नई दिल्ली/लखनऊ: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। टेनी वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत को 'दो कौड़ी का आदमी' बताते नजर आ रहे हैं। टेनी वीडियो में कहते हैं, 'मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। दो कौड़ी का आदमी है। हम लोगों ने देखा है कि दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई। इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता।' टेनी ने कहा कि विवादों से ही टिकैत की रोजी-रोटी चलती है। टेनी ने दावा किया कि उन्होंने आजतक कोई गलत काम नहीं किया है। यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कबका है और किस जगह लिया गया है।
सरकार ने देश को अंधेरे में रखा: टिकैत
टिकैत ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर समिति नहीं बनाना चाहती और इस मामले में देश को अंधेरे में रखा जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर hअपने उन उद्योगपति दोस्तों की मदद करने के लिए एमएसपी पर कानून नहीं बनाने का आरोप लगाया, जो कम दरों पर किसानों से फसल खरीदते हैं और उच्च कीमतों पर प्रसंस्कृत उत्पाद बेचते हैं'। टिकैत ने कहा, 'दूसरा मुद्दा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का है। सरकार ने यह कहकर देश को लंबे समय तक अंधेरे में रखा कि वह एक समिति बना रही है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा (समिति के सदस्यों के) नाम नहीं दे रहा है।' उन्होंने कहा, 'जब समिति बनाने का समय था, तब उन्होंने कहा कि हमें नाम दें और हम समिति की घोषणा करेंगे। लेकिन वह एमएसपी के लिए समिति नहीं थी! इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि सरकार एमएसपी के लिए समिति नहीं बनाना चाहती।'
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/QjSc2y5
No comments:
Post a Comment