Monday, August 22, 2022

Motihari News: पीछे-पीछे आया बदमाश और ठोक दिया, अरेराज कोर्ट में हुए गोलीकांड का वीडियो देख हिल जाएंगे

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में अपराधियों ने 20 अगस्त की सुबह अरेराज व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट पर सब जज के आदेशपाल संजय ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आदेशपाल संजय ठाकुर हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बस से उतर कर कोर्ट की ओर जा रहे संजय ठाकुर को पीछे से एक अपराधी ने गोली मारी दी और भाग खड़ा हुआ। गोली लगने के बाद संजय ठाकुर दो से तीन कदम कदम आगे बढ़ता है और वहीं सड़क पर मुंह के बल गिर जाते हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि नीला रंग का शर्ट पहने और हाथ में टिफिन का डिब्बा लटकाए कोर्ट कर्मी संजय ठाकुर बस से उतरकर अपने कार्यालय की ओर बढ़ रहे हैं। इस बीच पीछे से गले में लाल गमछा लपेटे एक शख्स आता है और पीछे से गोली मारकर भाग निकलता है। इस बीच गोली लगने से संजय दो कदम चलने के बाद मौके पर ही गिर जाता है और जब तक उसे मोतिहारी लाया जाता, उससे पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तस्वीर भी पुलिस को हाथ लग गई है।

वहीं पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि घटना के 36 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी है। लेकिन जो तस्वीर सामने आयी है, उससे ऐसा लग रहा है कि अपराधियों के अंदर पुलिस का डर समाप्त हो चुका है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/kFSmdqx

No comments:

Post a Comment

Harvard’s Class of 2029: Financial aid grows for students, while minority enrollment drops

Harvard College's new student intake shows fewer Black and Hispanic students. This trend continues after the Supreme Court's decisio...