Friday, September 2, 2022

Nitish Kumar politics: पटना में JDU के लगे बैनर-पोस्टर से समझिए नीतीश कुमार की आगे की पॉलिटिक्स

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश कुमार की क्या भूमिका होगी इसे लेकर जेडीयू ने बड़ा संकेत दे दिया है। पटना में लगे पोस्टरों के जरिए सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया जा रहा है। उन्हें पीएम मैटेरियल कह कर कई तरह की बातें की गई हैं। अब इस पर जेडीयू ने भी स्पष्ट संकेत देना शुरू कर दिया है। इसके लिए बाकायदा पटना में बड़े बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं। जेडीयू के पटना कार्यालय परिसर में नीतीश कुमार के चेहरेवाले बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। इसमें दो खास किस्म के नारे लिखे हैं जो भविष्य की राजनीति की ओर इशारा करते हैं। एक होर्डिंग में लिखा है- 'प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा। वहीं अन्य होर्डिंग में लिखा है 'जुमला नहीं, हकीकत'. माना जा रहा है कि ये नारे नीतीश कुमार के भविष्य की राजनीति के संकेत हैं।

जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू होने जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम कैंडिडेट होने की चर्चा के बीच इस बैठक को अहम माना जा रहा है। जेडीयू के इस मंथन शिविर में देश-प्रदेश के सैकड़ों नेता हिस्सा लेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी को मजबूत करने के लिए सांगठनिक तौर पर कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2hoJFxX

No comments:

Post a Comment

Who is James Fishback, anti-H1-B US investor targeting Indian talent?

James T. Fishback, a 30-year-old U.S. investor and co-founder of Azoria Partners, is a prominent critic of the H-1B visa programme. He studi...