पटना: भोजपुरी अभिनेता रवि किशन शनिवार को पटना पहुंचे। वह कुढ़नी उपचुनाव में प्रचार के लिए बिहार के दौरे पर आए हैं। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में रवि किशन ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की गलतियों की वजह से बिहार 80 और 90 के दशक का दौर भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हुए हैं बिहार में पुराना दौर लौट आया है। रवि किशन ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद से बिहार के बिजनेसमैन एक बार फिर से परिवार के साथ पलायन कर रहे हैं। बिहार की यह दुर्गति नहीं होनी चाहिए थी। नीतीश कुमार को बिहार को जवाब देना चाहिए, कि उन्होंने इस राज्य को इस स्थिति में ला दिया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/5qC4Tej
No comments:
Post a Comment