Tuesday, August 31, 2021

Leh schools to reopen from September 6 for classes 6 to 8



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3t0ezH2

Kanpur schools reopen for primary classes from today



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2Yjw7Tn

Over 4.38 lakh students have registered on DU admission portal



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2V4hceh

DSEU offers advanced diploma in software programming for women, trans women



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3mR1H58

AP Inter Admissions 2021: APBIE online intermediate admissions second phase to begin today

Andhra Pradesh's Board of Intermediate Education (BIE) on Tuesday said the second phase of online admissions will commence from Wednesday.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2WC4ZOW

Delhi University approves implementation of NEP from 2022-23 session



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3yAlaca

Delhi schools reopen for classes 9 to 12, with Covid-19 protocols in place



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3Bum38d

TNDTE Diploma Result April 2021 declared at tndte.gov.in, here's direct link



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3BsMVFB

Bihar News : CM नीतीश पर तेजस्वी का कटाक्ष, कहा- BJP वाले बताएंगे पीएम का पद रिक्त है या नहीं

पटना।
पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने मुजफ्फरपुर के शरद कुमार को टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में स्पोर्ट्स का बंटाधार हो चुका है। वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह तो बीजेपी वाले ही बताएंगे कि बिहार के तीसरे नंबर की पार्टी वाले के लिए पीएम का पद रिक्त है या नहीं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3zDmfS0

टोक्यो पैरालंपिक : बिहार के लाल ने किया कमाल, मुजफ्फरपुर के शरद कुमार ने भारत के लिए जीता कांस्य पदक

मुजफ्फरपुर।
टोक्यो पैरालंपिक में भारत को दो और मेडल मिले हैं. मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर और मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के रहने वाले शरद कुमार ने ब्रॉन्ज जीता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लाल शरद कुमार को भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के शरद कुमार के कांस्य पदक जीतने पर बिहार के साथ ही पूरा देश गौरवान्वित है। नीतीश कुमार ने कहा कि शरद कुमार की कड़ी मेहनत स्पर्धा के प्रति जुनून और उनके दृढ़संकल्प के कारण ही उन्हें आज यह मुकाम हासिल हो सका है। केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने भी शरद कुमार को जीत की बधाई दी है। पुरुषों की ऊंची कूद टी63 में शरद कुमार ने 1.83 मीटर कूद लगाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने की खबर मिलते ही परिवार के साथ पूरे मुजफ्फरपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3kCWtXT

फिरोजाबाद में मौत का कहर, क्या है अस्पतालों का हाल, ग्राउंड रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर कम नहीं हो रहा है। यहां पिछले 10 दिनों में 32 बच्चों समेत 39 लोगों की मौत हो गई है। डेंगू के कहर को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 6 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों (बच्चों) के परिजनों से मुलाकात की।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3DpPji6

दिल्ली: शिपिंग कंटेनर में तैयार मोहल्ला क्लीनिक, जानिए खासियत

दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक अब एक अलग ही रूप में नजर आएंगे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि बाहर से लाल रंग के यह मोहल्ला क्लीनिक जितने आकर्षक लग रहे हैं, अंदर से भी उतने ही खूबसूरत हैं। इसमें बकायदा वुडन वर्क का काम किया गया है। मरीजों और डॉक्टरों को कोई परेशानी न हो, इसलिए इसमें एसी भी लगाए गए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3BqJWgL

ICHR Poster Controversy: 'नेहरू की तस्वीर नहीं' पर थरूर का तंज- बिना हीरो के फिल्मी पोस्टर जैसा

आजादी के 75वें साल पर बने पोस्टर में जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर नहीं होने पर सियासत तेज तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र को निशाने पर लिया। शशि थरूर बोले- इन पोस्टरों पर नेहरू की तस्वीर नहीं होना ऐसा है, जैसे कोई फिल्म का पोस्टर बन रहा हो, लेकिन उस पर हीरो की तस्वीर ही न हो। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर इन पोस्टरों पर होनी ही चाहिए। क्या इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश नहीं होनी चाहिए? आपको बता दें कि विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि नेहरू की फोटो जानबूझकर हटाई गई।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Y6Yd3T

KBC -13 में जाकर बुरे फंस गए देशबंधु पांडे , रेलवे ने थमाई चार्जशीट, तीन साल का इंक्रीमेंट भी रोका

अर्जुन अरविंद
कोटा।
कौन बनेगा करोड़पति यानी (केबीसी ) में जाने की खुशी बयान करने वाले इन शख्स का नाम देशबंधु पांडे है। देशबंधु पांडे रेलवे में अफसर है और कोटा रेल मंडल के स्थानीय खरीद अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। वहीं हाल की केबीसी सीजन -13 के एक कंटेस्टेंट के तौर पर भी नजर आए थे और उन्होंने हॉटसीट पर बैठकर ₹3,20,000 की धनराशि भी जीती थी । लेकिन अब पता चला है कि केबीसी कांटेस्ट बनना उन्हें बहुत महंगा पड़ गया है। दरअसल पांडे के लिए माहौल ऐसा बना कि, केबीसी में जाने के दौरान रेल प्रशासन ने उन्हें कड़ी सजा दे दी । दरअसल रेलवे प्रशासन ने उन्हें चार्जशीट थमा दी। इतना ही नहीं पांडे की 3 साल के लिए वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी। दरअसल अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह पर महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने की खुशी रखने वाले देशबंधु पांडे ने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।


रेलवे ने उनके कृत्य को माना लापरवाही
मिली जानकारी के अनुसार केबीसी में भाग लेने के लिए पांडे 9 से 13 अगस्त तक मुंबई में रहे थे। इसके लिए पांडे ने अधिकारियों को अवकाश की सूचना दी थी। लेकिन अधिकारियों की ओर से पांडे के आवेदन पर कोई विचार नहीं किया। लिहाजा इसके बाद पांडे बिना छुट्टी के ही केबीसी शूटिंग के लिए मुंबई चले गए।लेकिन रेलवे ने उनके इस कृत्य को लापरवाही के तौर पर लिया और विभागीय कार्रवाई कर दी।

कर्मचारी संगठनों में इस तरह की कार्रवाई का विरोध
फिलहाल चार्ट शीट को लेकर पांडे अब तनाव में हैं कि वह रेलवे प्रशासन के खिलाफ कुछ भी बोलने को कैमरे के सामने तैयार नहीं है। हालांकि पांडे ने उन्हें मिली चार्ट शीट का जवाब रेलवे प्रशासन को दिया है। इधर, रेलवे प्रशासन के द्वारा इस तरह की कार्रवाई पर कर्मचारी संगठनों ने विरोध जताया है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव खालिद कहा है कि देशबंधु पांडे के साथ रेल प्रशासन ने ठीक नहीं किया है। पांडे के लिए मजदूर संघ न्याय की लड़ाई लड़ेगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3jtgxML

जन्माष्टमी पर तेज प्रताप ने खास अंदाज में की श्रीकृष्ण की पूजा, पिता लालू यादव भी वीडियो कॉल से हुए शामिल, देखिए VIDEO

पटना
जन्माष्टमी के मौके पर आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित अपने आवास पर खास आयोजन किया। जिसमें भजन संध्या के साथ-साथ उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की। यही नहीं तेज प्रताप ने वीडियो कॉल के जरिए पिता लालू यादव को भी इस आयोजन में शामिल किया। उन्हें ऑनलाइन ही पूरे कार्यक्रम को दिखाया।

हाल ही में अपने बगावती तेवर की वजह से लगातार सुर्खियों में बने तेज प्रताप यादव जन्माष्टमी पर बेहद सुकून में नजर आए। उन्होंने पीले रंग का कुर्ता पहन रखा था। उन्होंने बांके बिहारी को दूध से स्नान कराया। फिर उन्हें अच्छे से तैयार किया और फिर पूजा की। पूजा के दौरान तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव को नहीं भूले, उन्हें वीडियो कॉल के जरिए पूरे आयोजन को दिखाते नजर आए।
(वीडियो साभार तेज प्रताप यादव के फेसबुक वॉल से)




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3BtawG2

पैरालिंपिक: सुमित ने रचा इतिहास, फोन पर क्या बोले पीएम मोदी?

PM Modi congratulates Sumit Antil: भारत के स्टार ऐथलीट सुमित अंतिल ने तोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत के लिये पुरुषों की भालाफेंक एफ64 स्पर्धा में विश्व रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 68.55 मीटर का थ्रो करते हुए इतिहास रचा। भारत का यह दूसरा स्वर्ण है। इससे पहले महिला निशानेबाज अवनि लेखरा ने आज सुबह स्वर्ण जीता था। भारत का इस पैरालंपिक में यह दूसरा स्वर्ण पदक है जबकि उसने कुल सात पदक अपने नाम किए हैं। उनके गोल्ड जीतते ही सोशल मीडिया बधाइयों का ताता लग गया। पीएम मोदी सहित तमाम दिग्गजों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Dv2M8v

कानपुर: बर्थडे के काटने के बीच हर्ष फायरिंग, वायरल वीडियो

कानपुर (Kanpur Latest News Hindi) के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक से हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बर्थडे केक काटने के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की गई। इस घटना (Kanpur Viral Video) के बाद हड़कंप मच गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/38s3dSQ

TSPSC Hall Ticket 2021 for JA and SA exams released, here's download link



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3t8F1yk

Telangana HC stays govt order to reopen educational institutions from September 1



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3gHXb4X

Students allowed free travel in TN transport buses by showing ID cards

With higher classes for IX to XII reopening in Tamil Nadu, the state transport minister has ordered that the students can travel in government buses for free by showing their school identity cards.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3mMmjLv

Non-technical courses in regional languages will benefit more students

Since only 10% of Indians can speak a reasonable level of English, courses in regional languages will be helpful

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3zCUWHG

Monday, August 30, 2021

SSC Constable GD Recruitment 2021: Registration to end today



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3kGoZYu

NEP will strengthen regional languages: Karnataka Education Minister



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3zxdYPy

DU Admission 2021: Registration for UG programmes to end today



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3mOnrhQ

सीएम हाउस में जन्माष्टमी उत्सव, वीडियो में देखें शिवराज सिंह चौहान की भक्ति

पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम है। भोपाल स्थित एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास पर कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह श्री कृष्ण की भक्ति में लीन आए नजर आए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर गोपाल बनकर मटकी भी फोड़ी है।

28 की उम्र में पाकिस्तान जेल में पहुंचा यह शख्स, 30 साल बाद जन्माष्टमी के दिन भारत की भूमि पर रखा कदम

एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान के आए दिन अलग-अलग रूप देखने को मिलते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर सीएम हाउस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम परिवार के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे। सीएम हाउस में शाम से ही उत्सवी माहौल था। भजन-कीर्तन का दौर चल रहा था। भगवान के जन्म के साथ ही शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह पूजा पाठ में लीन हो गए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3gMp8II

Rajasthan D.El.Ed exam 2021 postponed, check revised schedule here

"In view of the conduct of the examination of PTET and SI, the revised schedule of D.El.Ed., the first and second year 2021 examinations have been announced," the department tweeted on Monday.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3mJVwPZ

Schools, colleges in Tamil Nadu to reopen as planned from Sept 1



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3yuFQ5E

रीवा में युवक की बर्बर पिटाई, जानिए क्या है ताजा अपडेट

मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक की बेरहमी से पिटाई मामले में पुलिस आरोपियों को जिलाबदर करने की तैयारी कर रही है। पुलिस इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है। पिटाई का वीडियो रविवार को सामने आया था जिसमें कुछ लोग चोरी के शक में एक युवक की पिटाई कर रहे थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/38qHWJ5

इलियास ने सांवरिया ऱखा था पानी-पूड़ी की दुकान की नाम, हुआ बवाल

एमपी के धार में हिंदू देवता के नाम पर अपनी दुकान का नाम रखना एक मुस्लिम युवक को भारी पड़ गया। ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वे पानी-पूड़ी बेचने वाले दुकानदार के पास पहुंचे और उसे खूब भला-बुरा कहा। जब तक युवक ने ठेले से हिंदू देवता का नाम नहीं हटाया, वे अड़े रहे। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3jsAMdt

शराब ठेकेदार की खड़ी कार में पेट्रोल छिड़क लगा दी आग, अलवर का बेखौफ अपराध CCTV कैमरे में कैद

अलवर
अलवर जिले के बानसूर में लगातार बदमाशों का आतंक फैला हुआ है। देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने बहराम का बास गांव में दो गाड़ियों को आग के हवाले कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें बदमाश बोतल में पेट्रोल लेकर आया और गाड़ियों के बोनट पर पेट्रोल डालकर उनमें आग लगाकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद आग की लपटें फैलने लगी और दो गाड़ियों जलकर खाक हो गई। घटना रात्रि करीब 2बजकर 4 मिनट की बताई जा रही है।

बानसूर में लगातार बढ़ रही है आपराधिक घटनाएं
मिली जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार की गाड़ियां ठेके के सामने खड़ी थी। इनमें बदमाशों ने आग लगाई है। इधर घटना के बाद बानसूर पुलिस बनी अनजान बनी हुई है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। बानसूर में आए दिन अपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे एसएचओ की की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ रही है।

पुलिस ने कहा - आरोपियों को किया जा रहा है चिन्हित
इस मामले में बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह गुर्जर का कहना है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है । शराब ठेकेदार ओर सेल्समैन से पूछताछ की जा रही है। अभी तक शराब ठेकेदार की ओर थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3zxkOo2

Krishna Janmashtami 2021 : बिहार में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, पटना के मंदिरों से लेकर बक्सर की जेल तक में जन्माष्टमी का जश्न

पटना
आज श्रीकृष्णा जन्माष्टमी है और राजधानी सहित पूरे बिहार में श्री कृष्ण के जन्म की धूम है। राजधानी पटना के शक्तिधाम दादी मंदिर हो या महाराणा प्रताप भवन हो, इन तमाम जगहों पर आकर्षक ढंग से कृष्ण जन्मष्टमी मनाई गई। कृष्ण की बाल लीलाएं की गई। कृष्ण के बाल रूप ने मटकी फोड़ी लोगों ने माखन के रूप में प्रसाद लिया और कृष्ण भजन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। राजधानी के दादी मंदिर में शाम से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। महाराणा प्रताप भवन में भजन कलाकारों ने कृष्ण और श्याम प्रभु के भजनों से लोगो को खूब भक्ति आनन्द दिया।कृष्ण भजन पर महिलाएं,बच्चे और बूढ़े सभी झूमते नजर आए।


शिवहर में मटका फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोज
शिवहर जिले के विभिन्न जगहों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर जगह-जगह मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिवहर प्रखण्ड क्षेत्र के मिर्ज़ापुर धोबाही में ग्रामीणों की मदद से मटका फ़ोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इसे देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता दिखी। इस दौरान पानी की बौछार, ढोल-झाल, नगाड़ा एवं बैंजों पार्टी के उत्साहवर्धक धुन के बीच उत्साही युवक ऊंचे-ऊंचे स्थानों पर लटकाए गए मटके को फोड़ने का करतब दिखाते रहे और अंत में युवकों ने मटका फ़ोड़ दिया।

बक्सर सेंट्रल जेल में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
बक्कर जिले की बक्सर सेन्ट्रल जेल के महिला मण्डल कारागार में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उल्लास और भक्तिमय माहौल में जेल प्रशासन और जेल में बन्द महिला बन्दियों ने भी बढ़-बढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर जेल में भक्तमय माहौल बना हुआ है। मण्डल कारा जेल अधीक्षक शालिनी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जेल की महिला बन्दियों समेत जेल प्रशासन के सभी पदों पर तैनात तैनात कर्मियों की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3BpAiLn

PM आवास की लाभार्थी से जब सीएम योगी ने पूछा- किसी ने घूस तो नहीं मांगी

मिर्जापुर स्थित कलेक्ट्रेट के एनआईसी में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र के लल्लाघाट की रहने वालीं निर्मला से सीएम योगी ने पूछा कि सरकारी योजनाओं के लाभ में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं हुई, किसी ने घूस तो नहीं मांगी...इन सवालों का महिला खुलकर जवाब दिया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3zvB214

सीएम योगी भाषण दे रहे थे तभी हुआ शॉर्ट सर्किट, टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने मथुरा पहुंचे। सीएम योगी ने यहां रामलीला मैदान में बनाए गए सांस्कृतिक मंच पर आयोजित कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान उन्‍होंने जनसभा को संबोध‍ित क‍िया। इस बीच उनके संबोधन के दौरान लाइट में शॉर्ट सर्किट हो गया। हालांक‍ि क‍िसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mIUHH9

आईएएस रजनीश दुबे के निजी सचिव ने बापू भवन में खुद को मारी गोली, मौत

नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने सोमवार को खुद को गोली मार ली। इस घटना के बाद उनकी मौत हो गई। विशंभर दयाल ने लखनऊ स्थित बापू भवन के 8वें फ्लोर स्थित कमरा नंबर 824 में खुद को गोली मारी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2WCCwb5

Pradhan urges Odisha CM to issue marksheets of UG students



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3jofsWG

Kargil schools allowed to reopen for classes 6-8



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3zvjVfJ

ICU Beds in Delhi: दिल्ली सरकार की आईसीयू बेड्स के लिए क्या तैयारी, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया

दिल्ली सरकार अगले 6 महीने में 6,800 बेड्स तैयार करेगी। ये जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना अब राजधानी में कंट्रोल में आ चुका है, लेकिन लोगों को कोरोना नियमों का पालन जारी रखना चाहिए। जैन ने बताया कि डेंगू के मामलों के लिए भी सरकार अभियान चलाने वाली है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3jqh3Lt

पुलिस की वर्दी पहनकर युवक को बेल्ट से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश के एटा में नन्नू मल चौराहा है। यहां पुलिस की वर्दी पहने हुए एक शख्स एक युवक को बेल्ट से पीटता रहा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने अब इस मामले में सफाई दी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mJmo2x

Tripura Police Rifleman Admit Card 2021 released, download here



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3BkTgD1

China bans exams for six-year-olds as Beijing retools education system



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3gKbplM

Teachers should be priority group for Covid jabs: WHO



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2V0CSIk

जन्माष्टमी का खास मौका, श्री कृष्ण जन्मभूमि में मंगला आरती

भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के खास मौके पर मथुरा, श्रीकृष्ण जन्मस्थान में मंगला आरती का भव्य आयोजन किया गया। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन होने वाली इस मंगला आरती का विशेष महत्व माना जाता है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3gGv9qA

श्रीकृष्ण जन्मभूमि से ढोल नगाड़े संग निकली शोभा यात्रा, झूमे बृजवासी

मथुरा (Krishna Janmashtami in Mathura) में जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान योगी सरकार के मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा (Srikant Sharma) समेत जन्मस्थान प्रबंधन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sVvmLn

Neemuch Viral Video: आदिवासी युवक को गाड़ी से घसीटकर मारने वाले आरोपियों के पुलिस ने ढहा दिए मकान

मध्य प्रदेश के नीमच में एक आदिवासी युवक को पीटने के बाद उसे पिकअप से घसीटकर मारने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने 8 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी की जांच की जा रही है। जांच में अवैध पाई गई संपत्ति को प्रशासन ढहा रहा है। मुख्य आरोपी महेंद्र गुर्जर के मकान को पुलिस प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। साथ ही आरोपी अमरचंद के मकान को भी तोड़ा गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Wx9A4n

Delhi: 50% students per classroom, staggered lunch breaks among DDMA guidelines for reopening



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/38qJt1D

K'taka set to reopen primary schools, expert committee to meet today

Karnataka government is all set to reopen primary schools in the state, as no untoward incident in connection with Covid-19 infection was reported from across the state. A final decision will be taken in the Technical Expert Committee meeting chaired by the Chief Minister Basavaraj Bommai, scheduled to be held on Monday.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3mL1mAS

Karnataka CET 2021: More than 95 pc students turn up for test on second day of exam



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3kzCB7Y

'अरे चिराग बाबू की बात क्यों करते हैं...', देखिए कैसे भतीजे के नाम पर झल्ला गए चाचा पशुपति पारस

दिनकर, पटना
एलजेपी में टूट के बाद चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान में दूरियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। शायद यही वजह है कि रविवार को पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से जब चिराग को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो वो कुछ खफा से हो गए। यही नहीं उन्होंने कहा कि 'अरे चिराग बाबू की बात क्यों करते हैं...।'

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस रविवार देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंत्री बनने के बाद मैं दूसरी बार पटना आया हूं। मैं विभाग के काम से पटना पहुंचा हूं और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करूंगा। अपने अधिकारियों के साथ बैठक करना है और उसके बाद पार्टी की बैठक को भी अटेंड करेंगे। हालांकि, जब उनसे चिराग पासवान के मामले सवाल किया गया तो वो झल्ला से गए। उन्होंने कहा कि 'अरे चिराग बाबू की बात क्यों करते हैं...वो अपना संगठन चलाते हैं, अपना दौरा करते हैं, मैं अपना संगठन चलाता हूं।'




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3kDD8FJ

Sunday, August 29, 2021

Old student to organise Diamond Jubilee of Sri Patibandla Sitaramaiah High School



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3mHd4fN

Rakesh Tikait on Karnal SDM: 'सिर फोड़ देना' वाले अफसर पर भड़के टिकैत, बताया सरकारी तालिबान का पहला कमांडर

हरियाणा के करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज और SDM आयुष सिन्हा के 'सिर फोड़ देना' वाले वायरल वीडियो लेकर किसान नेता राकेश टिकैत का गुस्सा फूट पड़ा है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में अब सरकारी तालिबानों का कब्जा हो चुका है और ये अफसर उसका पहला कमांडर है। उन्होंने कहा कि सरकार के लोग हमें खालिस्तानी कहते हैं। अगर हम खालिस्तानी हैं तो ये सरकारी तालिबान है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Y9DKeX

Bihar School Holidays 2025: Official list of holidays announced, check summer vacation dates and more

Bihar School Holidays 2025: The Bihar Education Department announces the 2025 school holiday calendar with 72 holidays. Key breaks include a...