
from आज तक https://ift.tt/2YEFvML
जीरो स्क्रैप मिशन के तहत कबाड़ बेचकर पश्चिम रेलवे ने 537 करोड़ रुपये कमाकर एक नया रेकॉर्ड बनाया है। इस उपलब्धि के साथ ही पश्चिम रेलवे ने उत्तर रेलवे के 403 करोड़ रुपये (2011-12) के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। स्टेशनों और यार्ड में पड़े भंगार, लोहे के स्क्रैप और कबाड़ को खरीदने के लिए बाकायदा बोलियां लगती हैं। इन बोलियों से इस बार सबसे ज्यादा पैसे पश्चिम रेलवे ने कमाए हैं। पश्चिम रेलवे की सामग्री प्रबंधन टीम ने मिशन जीरो स्क्रैप के अंतर्गत पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में स्क्रैप आइडेंटिफिकेशन, मोबिलाइजेशन और विभिन्न रेलवे परिसरों में पड़े हुए स्क्रैप की बिक्री के लिए अभियान चलाया था।
2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी अमेठी के साथ केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे। ऐसा पहली बार होगा की वह दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। यह ऐलान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता AK एंटनी और रणदीप सुरजेवाला ने किया। एंटनी ने कहा कि केरल की वायनाड सीट सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। यह सीट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक को जोड़ती है। ऐसे में राहुल गांधी वायनाड सीट से लड़ेंगे तो यह एक तरह से पूरे दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व होगा।
दिल्ली पुलिस ने एक महिला की मौत के बाद खुद को MBBS-MD बताकर उसकी सर्जरी करने वाले फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। नीरज कुमार नाम के इस फर्जी डॉक्टर का बदरपुर में क्लिनिक था। वह अपोलो और जेपी हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने का दावा करता था। पत्नी को भी AIIMS में कार्यरत बताता था। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था। एक जानकार द्वारा सस्ते इलाज के आश्वासन के बाद बदरपुर निवासी अमित कुमार अपनी पत्नी नीलम (32) को लेकर नीरज हेल्थकेयर गए, जहां 6 फरवरी को पित्त की थैली में पथरी को निकालने की सर्जरी के दौरान नीलम की हालत बिगड़ गई। दो दिन बाद में नीलम ने GB पंत अस्पताल में दम तोड़ दिया।
वित्त वर्ष 2018-19 आज खत्म हो रहा है। 31 मार्च कई चीजों की डेडलाइन बन कर आई है, ऐसे में इन कामों को आज ही निपटाना पड़ेगा। इसमें आधार कार्ड को पैन नंबर से जोड़ना, टीवी चैनल चुनना, GST रिटर्न भरने जैसे जरूरी काम भी शामिल हैं। सरकार ने 31 मार्च तक PAN को आधार से लिंक करवाने की डेडलाइन रखी है। अगर ऐसा नहीं किया तो पैन कार्ड बेकार हो जाएगा। जिसकी वजह से आप फिर रिटर्न फाइल नहीं कर सकेंगे। टीवी पर कौन-से चैनल देखना चाहते हैं, ये आपने केबल/DTH ऑपरेटर को नहीं बताया तो कई पसंदीदा चैनल नहीं देख पाएंगे। 31 मार्च तक उन चैनल्स को चुन सकते हैं जिनके लिए आप भुगतान करना चाहते हैं। 2018-19 का इनकम टैक्स और GST रिटर्न भरने की लास्ट डेट है 31 मार्च। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल न करने पर 1000 से 10 हजार तक जुर्माना लगेगा।
बिहार के औरंगाबाद जिले में महागठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद एक हादसे का शिकार हो गये। एक तेज रफ़्तार SUV ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में उपेंद्र प्रसाद को मामूली चोट आई है। उपेंद्र प्रसाद हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता हैं। उन्होनें आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें अपने रास्ते से हटाने के लिए ये ऐक्सीडेंट करवाया। SUV में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा बिहार के बक्सर में SDM KK उपाध्याय के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जब SDM ने लोकसभा चुनाव से पहले आचार संहिता के उल्लंघन करने पर उनके काफिले को रोका तो केंद्रीय मंत्री SDM पर भड़क गये और उनको डाँटते हुए दिखाई दिए। केंद्रीय मंत्री के काफिले में कई वाहन थे, जिसकी वजह से उनको SDM द्वारा रोका गया। चौबे बक्सर निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि नेहरू-गांधी परिवार इस देश का प्रथम परिवार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश को इस परिवार के प्रति एहसानमंद रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि भारत आज भारत नेहरू के कारण है। चाको के इस बयान पर बीजेपी ने हमला किया है। पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि गांधी परिवार का महात्मा गांधी के परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ये चाटुकारिता की पराकाष्ठा है।
यो यो हनी सिंह के गाने पर पिस्तौल लेकर नाचते दो लोगों ने एक विडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों कथित तौर पर खुद को अपराध की दुनिया में स्थापित करने की कोशिश में थे। इस विडियो में एक शख्स बंदूक दिखा रहा है और इसे कुछ लोग वहां देख रहे थे। भीड़ में इस तरह की हरकत करने में दोनों शख्स को किसी तरह का संकोच नहीं हो रहा था। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पंजाब के खरड़ में हुई ड्रग्स ऑफिसर नेहा शौरी की हत्या से सभी हतप्रभ हैं। 10 साल पुरानी रंजिश के कारण एक शख्स ने जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी के पद पर तैनात महिला अधिकारी नेहा शौरी की हत्या कर दी। नेहा ने साल 2009 में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर रहने के दौरान आरोपी की दवा की दुकान का लाइसेंस कैंसल किया था, जिसके बाद से वह नेहा से रंजिश रखने लगा था। घटना के बाद देशभर से लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है और वे उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने पुलवामा आतंकी हमला और 'शक्ति मिशन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलवामा में 40 जवानों के शहीद होने पर भी उन्हें शक है। इसके अलावा फारूक ने शक्ति मिशन को लेकर भी पीएम मोदी को घेरा और कहा कि वास्तव में इसका श्रेय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को जाना चाहिए। फरवरी में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर इसका बदला लिया था। हालांकि विपक्ष के कई नेताओं ने इस एयर स्ट्राइक पर शक जताया था। अब फारूक ने शहीद जवानों की संख्या पर भी शक जताया है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने धारा 370 को लेकर एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करती है तो जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच का रिश्ता भी खत्म हो जाएगा। महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को श्रीनगर के एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा,'जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 एक पुल की तरह है और अगर आप उसी पुल को तोड़ेंगे तो फिर जो महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर और हिंदुस्तान के संविधान की कसम खाती है और आवाज उठाती है तो फिर वह आवाज कैसे उठाएगी। फिर तो आपको दोबारा जम्मू-कश्मीर और हिंदुस्तान का रिश्ता बनाना होगा और इसकी नई शर्त होगी। क्या आप इसके लिए तैयार हैं, क्या आप एक मुस्लिम बहुसंख्यक प्रदेश के साथ फिर से मिलना चाहेंगे?'
देश में चुनावी माहौल गर्म है और फिल्मी सितारों का चुनाव प्रचार के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे राजनीति में शामिल भी हो रहे हैं। कई ऐसे हैं जो चुनाव भी लड़ रहे हैं। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और भारी अंतर से जीते भी थे। अमिताभ की लोकप्रियता उस दौर में ऐसी थी कि उनकी एक झलक देखने के लिए रैलियों में दूर-दराज से इलाकों से लोग आते थे। लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह उन्हें नहीं पहचानते थे। कहा जाता है कि अमिताभ उनसे मिलने के लिए तौलिए से मुंह ढककर जाया करते थे। वीपी सिंह पर लिखी किताब 'मंजिल से ज्यादा सफर' में दर्ज है कि फिल्मों से लगाव न होने के कारण ‘राजा’ अमिताभ को पहचानते भी नहीं थे।
शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और विपक्ष के पास कोई नेता नहीं है जो पीएम मोदी की बराबरी कर सके। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच जो मुद्दे थे उन्हें सुलझा लिया गया है। शिव सेना ने बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को शुभकामनाएं भी दीं। अमित शाह ने गांधीनगर से अपना नामांकन भरा है इस सीट से पहले लाल कृष्ण आडवाणी 5 बार जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक है हमारी विचारधारा और दिल एक है। हम हिंदुत्व के कारण एक-दूसरे से बंधे हुए हैं।
एतिहाद एयरवेज़ के बोर्ड की बैठक है, जिसमें जेट एयरवेज़ में हिस्सेदारी को बनाए रखने को लेकर फैसला लिया जाएगा। इस समय जेट एयरवेज़ में एतिहाद के 24 प्रतिशत शेयर हैं। एतिहाद के सीईओ टोनी डगलस ने नरेश गोयल ग्रुप को बोर्ड से हटाने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने घाटे में चल रही जेट एयरवेज़ के लिये डगलस बैंकों से ज्यादा ऋण की मांग भी की है। ताकि उसे पटरी पर लाया जा सके। डगलस का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो एतिहाद जेट एयरवेज़ से बाहर निकल जाएगा।
कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उत्तर-पूर्व के लोगों की आकांक्षाओं को कांग्रेस ने हमेशा नज़रअंदाज़ किया है। पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आधुनिक बुनियादी सुविधाएं आज की ज़रूरत है और कांग्रेस ने इस क्षेत्र के विकास पर आंखें मूंद ली थीं। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने यहां के लोगों के लिये काम किया है।
पाकिस्तान से आए हिंदुओं को भारत में कुछ भी अपरिचित नहीं लगता है। उन्हें यहां पर घर जैसा लगता है। दिल्ली के मजनूं का टीला और आदर्श नगर में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी टेंट और अस्थायी घरों में रह रहे हैं। यहां पर बुनियादी सुविधाओं की कमी हैं लेकिन इसके बावजूद भी इन शरणार्थियों का कहना है कि वे खुद को यहां पर आज़ाद महसूस करते हैं। पाकिस्तान में अपना घर छोड़ने का फैसला इनके लिये इतना आसान नहीं था, लेकिन उनके पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं था। धार्मिक उन्माद के कारण इन पाकिस्तानी हिंदुओं को अपना देश छोड़ना पड़ा। उनका कहना है कि पाकिस्तान में वह डर कर रहते थे, उन्हें धमकियां मिलती थीं और आर्थिक रूप से भी कमज़ोर किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा है कि देश के लोग पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर किये गए हमले से खुश और संतुष्ट हैं। लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी को इन उपलब्धियों से तकलीफ है। प्रधानमंत्री मोदी असम के मोरन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को जब लोग बीजेपी के लिये वोट देंगे तब दो जगह चुप्पी होगी, एक कांग्रेस परिवार और दूसरा आतंकवादी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए देशभर में 'मैं हूं चौकीदार' अभियान से जुड़े भाजपाइयों से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम प्रत्येक राज्य में एक लोकसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि अभियान "लोगों का आंदोलन" बन गया है क्योंकि 'मै हूं चौकीदार' हैशटैग ट्विटर पर 20 लाख बार ट्वीट किया गया. पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले अपने समर्थकों से 'मै हूं चौकीदार' की शपथ लेने का आग्रह किया था, जिसमें कहा गया था कि वह भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में अकेले नहीं हैं. उनकी अपील के बाद, पार्टी प्रमुख अमित शाह और केंद्रीय मंत्रियों सहित सभी भाजपा नेताओं ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में उनके नाम के साथ 'चौकीदार' शब्द का उपसर्ग किया क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में लोगों का समर्थन मांगा था।
एक भव्य रोड शो के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चीफ अमित शाह ने शनिवार को गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा भरा। पर्चा भरने से पहले शाह ने BJP के गढ़ कहे जाने वाले गांधीनगर में NDA के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया। शाह ने अपना नामांकन पर्चा शुभ मुहूर्त में भरा। यह रोड शो अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुरू हुआ और घाटलोदिया इलाके में पाटीदार चौक पर खत्म हुआ।
मलेशिया में बने दुनिया के सबसे ऊंचे जुड़वा टॉवर पेट्रोनास का प्रतिरूप बेंगलुरु में लगाया गया है. यह प्रतिरूप 90 फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा है और बेंगलुरु के बिन्नी मिल ग्राउंड में चल रहे नैशनल ग्राहक मेले में तैनात किया गया है. इन्हें बनाने में एक महीने का वक्त लगा और 50 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है. पेट्रोनास ट्विन टावर का प्रतिरूप देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुट रही है
पुणे में मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए की जा रही खुदाई के दौरान मिली ब्रिटिश काल की सुरंग का पता चला है. जानकारी के मुताबिक ये सुरंग जमीन से 4.5 मीटर नीचे स्वर्गाटे बस अड्डे के पास मिली है. शुरुआती जांच में अधिकारियों के मुताबिक यह सुरंग 1940 में पानी की सप्लाई और पंप्पिंग के लिए बनाई गई थी
तमिलनाडु के सलेम में रहने वाले पद्मराजन, जो की 'इलेक्शन किंग' के नाम से मशहूर हैं, चुनावों में हार का एक ऐसा रेकॉर्ड बनाना चाहते हैं जिसे कोई ना तोड़ सके। आपको बता दें की पद्मराजन अब तक 199 बार चुनाव हार चुके हैं। इस बार भी पद्मराजन ने तमिलनाडु की धर्मपुरी लोकसभा सीट से अपना 200वां नामांकन पर्चा दाखिल किया है। पद्मराजन पेशे से होम्योपैथिक डॉक्टर थे और बाद में वह बिजनस करने लगे। उनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, लेकिन वह देश के लगभग हर बड़े नेता के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।
The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...