
from आज तक http://bit.ly/2GRhQ4N
भारतीय सेना ने पहली बार हिममानव 'येती' की मौजूदगी को लेकर कुछ सबूत पेश किए हैं। इस संबंध में ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं जिसमें बर्फ पर पैरों के बड़े निशान नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये निशान हिममानव 'येती' के हो सकते हैं। सेना के जन सूचना विभाग की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है,'पहली बार भारतीय सेना की एक पर्वतारोही टीम ने मकालू बेस कैंप के करीब 32x15 इंच वाले रहस्यमयी हिममानव 'येती' के पैरों के निशान देखे हैं।
पाकिस्तान में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के जीवन पर एक फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म में वानी का किरदार पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन करने जा रहे हैं। लियाकत पाक के जाने-माने टीवी शो होस्ट भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन अयूब खोसा करेंगे।
चीन सैन्य ताकत को विस्तार देने के लिए लगातार खर्च बढ़ा रहा है। सेना पर चीन का खर्च भारत से 4 गुना अधिक है। अमेरिका को सीधे सैन्य क्षमता के आधार पर चुनौती देने के साथ ही चीन की नजरें साउथ चाइना सी में अपने दबदबे को बरकरार रखने पर है। भारतीय सेना दूसरी ओर आधुनिकीकरण के मोर्चे पर संघर्ष कर रही है।
भीषण गर्मी ने गुजरात के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है। स्वास्थ विभाग ने गर्मी के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी सूरज के प्रकोप का सामना कर रहे हैं। गर्मी को मात देने के लिए पशु-पक्षियों की मदद के लिए धर्मार्थ ट्रस्ट सामने आए हैं। पक्षियों को उपचार के रूप में ORS का पानी दिया जा रहा है। गुजरात के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अभी जिंदा है? जी हां, यह सवाल एक बार फिर दुनिया के सामने खड़ा हो गया है। दरअसल, सोमवार को आतंकी संगठन द्वारा जारी किए गए एक प्रॉपेगैंडा विडियो में IS का सरगना अबू बकर अल-बगदादी पिछले पांच वर्षों में पहली बार देखा गया है। अभी स्पष्ट नहीं है कि यह विडियो कब शूट किया गया। हालांकि सीरिया में आईएस के आखिरी गढ़ बागूज के लिए लड़ाई का बगदादी ने पास्ट टेंस में जिक्र किया है।
आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी के एक हाथ के कारीगर रुद्राक्ष रामलिंग सत्यनारायण ने पूरी तरह से हाथ से बुना हुआ राष्ट्रीय ध्वज तैयार किया है। तिरंगा बिना किसी टांके या जोड़ों के बनाया गया है जो अपने आप में ही बेहद अदभुत है। अन्य श्रमिकों के साथ मिलकर तिरंगे को तैयार करने में महीनों का समय लग गया. वह चाहते हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले पर यह झंडा फहराया जाए।
हेमंत करकरे पर पहले मालेगांव ब्लास्ट मामले की आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने बयान दिया था। अब लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने हेमंत करकरे पर नया बयान देकर सियासी खेमे में हड़कंप मचा दिया है। यही नहीं, सुमित्रा महाजन के बयान के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने उन पर निशाना साधा है।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने सोमवार को मुंबई के बांद्रा में पत्नी गौरी खान के साथ वोट डाला। उनके साथ उनके बेटे अबराम भी थे। किंग खान ने इस महीने की शुरुआत में मतदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक वीडियो भी जारी किया था। देश भर में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हुआ।
अपने राजनीतिक करियर के बारे में कुछ समय पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा था कि वह अपने फैन्स को निराश नहीं करेंगे। रजनीकांत ने कहा था, 'तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव जब भी होंगे, मैं लड़ने के लिए तैयार हूं।' रजनी ने अभी तक अपनी कोई पार्टी लॉन्च नहीं की है और वे 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 71 साल के हो जाएंगे। ऐसे में यह सवाल उठता है कि राजनीति में आने के लिए उन्होंने तमिलनाडु के बाकी नेताओं के मुकाबले काफी देरी नहीं कर दी है? अगर वह चुनाव लड़ते हैं और पर्याप्त सीटें हासिल कर लेते हैं तब वह तमिलनाडु के ऐसे पहले CM होंगे जो 71 साल की उम्र में राज्य की सत्ता पर पहली बार काबिज हुआ है।
पटना साहिब लोकसभा से उम्मीदवार व इसी सीट से वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को नॉमिनेशन दाखिल कर दिया। बेटे लव सिन्हा और कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह व समर्थकों के साथ पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार ने निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि के समक्ष समाहरणालय पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। बड़ी बात ये रही कि शत्रुघ्न सिन्हा के नॉमिनेशन में महागठबंधन का कोई बड़ा नेता दिखाई नहीं पड़ा।
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी आजकल IPL 2019 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, पर उनके निजी जीवन में परेशानियाँ ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने ससुराल में घुसकर हंगामा कर दिया। रविवार देर रात हसीन उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर गांव में अपने अपने पति शमी के घर पहुंच गई। जब उन्हें ससुरालवालों ने घर से बाहर जाने को कहा तो उन्होंने खुद को और अपने बच्चे को एक कमरे में बंद कर लिया। ससुरालवालों ने फोन कर पुलिस को वहाँ बुला लिया। पुलिस जब दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने में विफल रही तो फिर उन्होनें हसीन जहां को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में हसीन को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट पर मतदान से ठीक पहले पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया। SP नेताओं ने कहा की पुलिस ने रविवार शाम को ही पार्टी के स्थानीय नेताओं को नजरबंद कर दिया था। उन्होनें आरोप लगाया कि BJP चुनाव में गड़बड़ी करने की तैयारी में है और SP कार्यकर्ता उन्हें ऐसा करने से रोक ना पाएं इसलिए उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि कन्नौज लोककसभा सीट से SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और यहां की वर्तमान सांसद डिंपल यादव चुनाव लड़ रहीं है। उनका मुकाबला BJP के सुब्रत पाठक से है।
दिल्ली BJP के प्रवक्ता हरीश खुराना ने दिल्ली की एक अदालत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता के खिलाफ दो मतदाता पहचान पत्र रखने की शिकायत दर्ज करवाई है। खुराना ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है की सुनीता केजरीवाल का एक पहचान पत्र उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र का है और दूसरा दिल्ली के चांदनी संसदीय क्षेत्र का है। खुराना ने कहा, 'चुनावी प्रक्रियाओं और मानदंडों की पूरी अवहेलना और गलत तरीके से आम आदमी पार्टी (AAP) को फायदा पहुंचाने के लिए आरोपी ने जानबूझकर दो अलग-अलग स्थानों पर मतदाता सूची में अपना नाम बनाए रखा।'
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच पलामू संसदीय क्षेत्र के जगोडीह इलाके में 204 नंबर बूथ पर मतदान हुआ है। खास बात यह है कि यहां पहली बार मतदान हुआ है। जगोडीह पलामू जिले से करीब 30 किलोमीटर दूर एक छोटी सी जगह है। घने जंगल और पहाड़ियों से घिरा यह इलाका कई वर्षों तक नक्सलियों और तृतीय प्रस्तुति कमिटी का गढ़ रहा है। हालाँकि, इस बार मतदान कर इस क्षेत्र के मतदाताओं ने ख़ुशी जताई।
झारखंड के कोडरमा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा। PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मिशन महामिलावट यानी केंद्र में ऐसी खिचड़ी सरकार, जो कमजोर रहे, जिस सरकार में ये लोग करोड़ों-अरबों रुपए इधर से उधर कर पाएं, जो इनके परिवारों को, इनके रिश्तेदारों की गुलाम बनकर काम करे। कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर उसके सहयोग से कोई सरकार बनती है तो देशद्रोह का कानून हटा दिया जाएगा। यानी जो नक्सलियों को मदद देने वाले लोग हैं, उन पर कार्रवाई करना मुश्किल होगा। यह है कांग्रेस की सोच।'
मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा के रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस रोड शो का आयोजन भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के लिए लोकसभा चुनाव में जनसमर्थन जुटाने के लिए किया गया था। इस रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। रोड शो के बाद शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा की प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं और इंदौर की जनता उन्हें समर्थन दे।
कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर से एक विवादित बयान दिया है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, 'आपका गलत वोट आपके बच्चे को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है। इसलिए किसी को भी वोट करने से पहले सोचना चाहिए और फिर मतदान करना चाहिए।' इस ट्वीट से पहले सिद्धू ने कहा था की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रवाद के बारे में कुछ भी नहीं पता है और उन्हें UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी से सीखना चाहिए।
SP-BSP गठबंधन ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर काफी देर तक सस्पेंस बना रहा। BSF के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव और SP की पूर्व घोषित उम्मीदवार शालिनी यादव ने पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया। बाद मंर पार्टी ने स्पष्ट किया कि तेज बहादुर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके उम्मीदवार होंगे और शालिनी अपना नामांकन वापस लेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सेरमपुर में एक चुनावी रैली के दौरान दावा किया कि 40 तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संपर्क में हैं। BJP की जीत को लेकर आश्वस्त PM मोदी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात करने वाली दीदी, बस इतना समझ लो, ये देश की जनता गलती माफ कर सकती है लेकिन विश्वासघात को माफ नहीं कर सकती। दीदी, आपकी जमीन खिसक चुकी है। और दीदी देख लेना कि जब 23 तारीख को जब नतीजे आएंगे और जब चारों तरफ कमल खिलेगा तो तुम्हारे विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे दीदी। आज भी आपके 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं। दीदी आपका बचना मुश्किल है क्योंकि आपने विश्वासघात किया है।'
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान कानपुर में भाजपा नेता सुरेश अवस्थी का पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी का विडियो सामने आया है। विडियो में सुरेश अवस्थी और CO जनार्दन द्विवेदी के बीच बहस होती दिख रही है जिसके बाद अवस्थी अधिकारी के साथ बदसलूकी से पेश आते हुए नजर आ रहे हैं और यह भी कहते हुए दिख रहे हैं की चुनाव के बाद वे उस अधिकारी को देख लेंगे।
यूपी के सहारनपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पत्नी के साथ डांस कर संकट में घिर गए हैं। इमरान के डांस करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इमरान मसूद के खुलेआम डांस करने पर मुस्लिम संगठनों और मौलानाओं ने आपत्ति जताई है और इसे इस्लाम में हराम करार दिया है। उन्होंने कहा कि इमरान मसूद को इस जुर्म के लिए माफी मांगनी चाहिए।
जहाँ एक तरफ लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है और लोग बढ़ चढ़कर बूथों पर मतदान करने पहुंच रहे हैं वही कानपुर देहात के एक बूथ से ऐसी खबर आई है जिसकी वजह से इस बूथ के वोटर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल एक चुनाव अधिकारी कथित तौर पर शराब पीकर बूथ पर चुनाव ड्यूटी करने पहुंच गया। जब लोगों ने उसकी ऐसी हालत देखि तो शिकायत करने पर उसे प्राथमिक जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। विडियो में इस अधिकारी को मेडिकल जांच के बाद हाथ जोड़कर माफ़ी मांगते हुए भी देखा जा सकता है।
तूफान 'फनी' तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के करीब पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने आशंका व्यक्त की है कि यह तूफान तीव्र हो सकता है और ज्यादा तबाही मचा सकता है। पिछले साल भी तूफान गाजा ने तमिलनाडु के तटों पर तबाही मचाई थी। 20 लोगों ने जान गवां दी थी और काफी नुकसान भी हुआ था। इतिहास के 35 सबसे घातक उष्ण कटिबंधीय चक्रवात में से 26 चक्रवात बंगाल की खाड़ी में आए हैं। भारत में तूफानों से ओडिशा सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। 1891 से 2002 के बीच ओडिशा में 98 तूफान आए। हालांकि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं। बंगाल की खाड़ी में अरब सागर की तुलना में ज्यादा तूफान आते हैं। इसका कारण हवा का बहाव है। इससे पश्चिमी ओर का सागर ठंडा रहता है। ठंडे सागर में कम तूफान आते हैं। पश्चिमी तट पर बनने वाले ज्यादातर तूफान भी ओमान की ओर मुड़ जाते हैं। इसलिए यह भारतीय तटों की ओर नहीं बढ़ पाते हैं। पूर्वी तट पर बने तूफान ज्यादा ताकतवर होते हैं। वहीं पूर्वी तटों से लगने वाले राज्यों की भूमि भी ज्यादा समतल है, इसलिए यह तूफानों को मोड़ भी नहीं पाती है। जबकि पश्चिमी तट के तूफान मुड़ जाते हैं। तूफान का वर्गीकरण कम दबाव के क्षेत्र में हवा की रफ्तार से होता है। 62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले तूफान को उष्म कटिबंधीय तूफान कहते हैं। यह तीव्र तूफान में बदल जाता है अगर हवा की रफ्तार 89 से 118 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है। तूफान बेहद तीव्र हो जाता है अगर हवा 119 से 221 के बीच होती है। इससे तेज रफ्तार वाले तूफान सुपर उष्ण कटिबंधीय चक्रवात कहते हैं।
अभिनेता से नेता बने बॉलिवुड स्टार सनी देओल ने सोमवार को पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के दौरान सनी देओल के भाई बॉबी देओल भी मौजूद थे। नामांकन के समय सनी देओल ने पगड़ी पहन रखी थी। उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। नामांकन से पहले सनी देओल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर जाकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।
ऐसे दृश्य राजनीति में बहुत कम देखने को मिलते है, जो आज भोपाल में भाजपा की दो साध्वियों के बीच देखने को मिला। उमा भारती के बंगले पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर उनसे मिलने पहुंची, मुलाकात के बाद जब साध्वी प्रज्ञा को उमा भारती अपने घर से विदा करने आई तो दोनों भावुक हो गई। उमा भारती के गले से लिपटकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर फूट-फूट कर रोई।
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की तरफ से दायर अवमानना याचिका के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है। नए हलफनामे में भी कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने 'चौकीदार चोर है' बयान पर खेद ही जताया है, माफी नहीं मांगी है।
तमिलनाडु के मदुरै के एक मंदिर से 1915 में चुराई गई एक मूर्ति बरामद हुई है। 700 साल प्राचीन यह मूर्ति एक पुराने घर में दीवार के अंदर छिपाई गई थी। मदुरै के मेलूर में स्थित मंदिर के पुजारी करुप्पासामी पर मूर्ति चुराने का आरोप लगा था। पुलिस ने रविवार को 1.5 फीट लंबी द्रौपदी अम्मन की मूर्ति को बरामद कर लिया और इसे मंदिर प्रशासन को सौंप दिया गया। करुप्पासामी के पोते मुरुगेसन (60 वर्ष) ने सबसे पहले अपने परिवार का रहस्य उजागर किया था। मूर्ति विभाग के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि करुप्पासामी ने दूसरे पुजारी से झगड़े की वजह से मूर्ति चुरा ली थी। हालांकि उसी साल (1915) में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और ब्रिटिश पुलिस ने काफी जांच पड़ताल की लेकिन मामला सुलझ नहीं सका था।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्नी अल्का और बेटे नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा में वोटिंग की। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी हैं। वहीं कमलनाथ खुद छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से मैदान में हैं। छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है जहां से उन्होंने 9 बार लोकसभा का चुनाव जीता है।
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने सोमवार को अपना वोट डाला। भव्य पुरानी पार्टी ने उन्हें मुंबई साउथ से मैदान में उतारा। पत्रकारों से बात करते हुए, मिलिंद ने कहा, “मैंने 2004 और 2009 में इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और मैंने हमेशा मुंबई दक्षिण में सबको साथ लेकर चलने का काम किया। मैं सभी मतदाताओं से एक अच्छा और स्वच्छ उम्मीदवार चुनने की अपील करता हूं। ”नौ राज्यों में 72 निर्वाचन क्षेत्रों में चरण चार में मतदान जारी है। मतों की गिनती 23 मई को होगी।
Tech entrepreneur Jack Dorsey’s endorsement of Congressman Thomas Massie has spotlighted the Kentucky lawmaker’s independent and principled ...