Wednesday, August 31, 2022

PM Modi Ganesh Pooja: गणेश चतुर्थी पर मंत्री पीयूष गोयल के घर पहुंचे मोदी, बप्पा की आरती की

पूरे देश में बुधवार को गणेश उत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पीएम मोदी भी इस उत्सव में शामिल हुए। पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर पहंच गणेश पूजा की। पीएम मोदी हल्के केसरिया रंग के कुर्ते में केंद्रीय मंत्री के घर पहुचे और गणेश पूजा में शामिल हुए। उन्होंने बप्पा की आरती भी उतारी। इस दौरान पीयूष गोयल के घर पर कई लोग मौजूद थे जिनका लौटते समय पीएम मोदी ने अभिवादन किया। इसके पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर के देश वासियों को गणेश चतुर्थी की दी बधाई दी थी। प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए संस्कृत में एक श्लोक साझा किया और ट्विटर पर लिखा, 'गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर हमेशा बनी रहे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/RGqEhdA

सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के साथ धरने पर बैठे शिवपाल, बोले...

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में चल रही 600 सुरक्षा कर्मियों सहित संविदा कर्मियों की हड़ताल को लेकर उनके साथ धरने पर बैठे थे। साथ ही उनकी उचित मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी वार्ता की, जिसके बाद वहां पर नए टेंडर को निरस्त कर दिया गया और फिर से पुरानी एजेंसी को बहाल करते हुए सभी कर्मचारियों को पुनः अपने कार्य पर नियुक्त कर दिया गया।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बिना किसी सूचना के अधिकारियों की कमीशन खोरी के चलते यह दूसरा टेंडर किया गया था। नया टेंडर लागू होते ही पुराने लोगों को हटाकर यहां लोगों की भर्ती की जाती, जिस पर सुरक्षाकर्मियों सहित संविदा कर्मियों की हड़ताल को सपोर्ट किया और उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता की,जिस पर उन्होंने नए टेंडर को निरस्त करते हुए पुराने टेंडर को बाहर कर दिया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/vz9IxcN

Bihar Minister Kartikey Singh Resigns: नीतीश ने छीना कानून मंत्रालय, कार्तिकय सिंह ने दिया इस्तीफा

बिहार के मंत्री कार्तिकेय सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सीएम नीतीश कुमार ने उनसे कानून मंत्रालय छीनकर गन्ना उद्योग मंत्री बना दिया गया था। बताया जा रहा है कि कार्तिकेय सिंह इस बात से नाराज थे। नीतीश ने उनका इस्तीफा मंजूर करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी सिफारिश भेज दी है। आपको बता दें कि वारंट विवाद के बाद नीतीश ने ये कार्रवाई की थी। महागठबंधन सरकार बनने के एक महीने के अंदर ही मंत्री का इस्तीफा होने पर बीजेपी ने तंज कसा है। सुशील मोदी ने कहा कि अभी एक विकेट गिरा है, आगे और गिरेंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/8jBvgNc

Tuesday, August 30, 2022

Keshav Prasad Maurya: 2024 और 2027 भी हारेंगे अखिलेश यादव, केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर बोला हमला

प्रयागराज: प्रयागराज में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी। उपमुख्यमंत्री के साथ क्षेत्र के सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहे। केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो 2014 से हार रहे हैं और 2024 और 2027 भी हारेंगे।
इनपुट- शिवपूजन सिंह




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/qucHdjn

UP cabinet approves new guidelines for teachers' award

Under the amended rules, the secondary education department has linked the award with the performance of students in the board exam. Teachers vying for the award should ensure that the performance of students in Board examinations is not less than 90% for the past five years.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/aoFGjuQ

Narendra Modi: डिजिटल गांव बनाने वाले शख्स की मन की बात में मोदी ने की तारीफ

उन्नाव: आप अभी तक पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन के नाम से ही जानते और पहचानते रहे होंगे, लेकिन आज मिलिए उन्नाव के डिजिटल मैन से जिनको खुद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस उपाधि से नवाजा है। बीते रविवार को पीएम ने अपने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में उन्नाव के रहने वाले ओमप्रकाश की तारीफ की थी और उन्हें डिजिटल मैन की उपाधि दी थी । पीएम से अपने कार्य की तारीफ सुनकर ओमप्रकाश बेहद खुश हैं। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने 2015- 2016 में डिजिटल गांव बनाने की योजना की शुरुआत थी । डिजिटल गांव में उन्नाव से हसनगंज को चुना गया था ।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/J6cbSWH

CUET-UG registers 60% attendance; Delhi registers 80%

The CUET-UG finally came to an end registering 60% attendance. Delhi recorded the highest attendance with nearly 80% while states from the North East region, especially the hill states registering around 35% attendance. However, the test for 103 candidates from Jharkhand will be conducted again shortly as the Centre Radha Govind University, Ramgarh, Jharkhand faced slow internet issues on Tuesday.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/06ZGms9

बेटी के चुनाव में ₹10 लाख खर्चे पर मंत्री मुरारीलाल मीणा ने दिया ये जवाब, वायरल वीडियो भी देखें

दौसा: राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव (rajasthan university student union elections 2022) में बेटी निहारिका (niharika meena) की हार के बाद राजस्थान सरकार (rajasthan sarkar) के कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा (murarilal meena) दौसा में पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने दौसा में खुलकर बात की और कहा कि टिकट वितरण में गलती हुई थी। यदि टिकट सही बंटते तो एनएसयूआई (nsui) समर्थित प्रत्याशी ही जीतता। उन्होंने कहा कि 90% लोगों को गलतफहमी है कि यह सिंबल का चुनाव होता है यह एक विचारधारा का चुनाव है। हालांकि जब उनसे चुनाव में 10 लाख रुपए देने पर सवाल पूछा गया तो वो टाल गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय का मामला है, मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है।

छात्रसंघ चुनाव में मंत्री मुरारीलाल मीणा के बेटी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से दावेदारी पेश की थी। एनएसयूआई से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतरीं, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी से शिकस्त मिली। चुनाव के बाद निहारिका का चुनावी प्रबंधन देखने वाले एक पूर्व छात्र नेता का वीडियो वायरल हुआ। इसमें उसने मंत्री से चुनावी खर्च के लिए 10 लाख रुपए लेने का दावा किया था। हालांकि मंत्री ने इससे पल्ला झाल लिया है।

एनएसयूआई समर्थन पर मंत्री की दलील
एनएसयूआई से बेटी के टिकट पर मंत्री ने कहा, एनएसयूआई केवल समर्थन करता है। ऐसे में 5 छात्र जब टिकट मांगते हैं तो एनएसयूआई केवल एक को ही समर्थन कर पाता है। बाकी भी चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आरयू चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला है, क्योंकि एनएसयूआई के ही बागी ने चुनाव जीता है। और बीजेपी समर्थित एबीवीपी के प्रत्याशी की जमानत जप्त हो गई।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/QsLT4Wp

कुएं पर पानी भर रही थी महिला, तभी बंदर ने पीछे से धक्का दिया, फिर...

पानी भरने के दौरान अक्सर लोगों के कुएं में गिरने की घटनाएं आपने सुनी होंगी लेकिन महाराष्ट्र के नांदेड़ में जब एक महिला कुएं से पानी भर रही थी। तब उसे एक बंदर में कुएं में धकेल दिया। इस वजह से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है। फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज शुरू है। गनीमत रही कि जब यह घटना हुई तब कुएं के पास ही कुछ लोग मौजूद थे। जिन्होंने समय रहते जख्मी महिला को कुएं से बाहर निकाला। इस तरह नांदेड़ के नांदगांव की महिला की जान बची। हालांकि इस बाबत ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय वनविभाग को बंदरों के आतंक की कहानी बताई है। बावजूद इसके संबंधित विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

कुएं पर पानी भरते समय हुआ हादसा

यह घटना महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के किनवट तहसील के नंदगांव की है। हमेशा की तरह पल्लवी पंडित कुएं पर पानी भर रही थीं। तभी वहां पर मौजूद एक बंदर ने महिला को कुएं में धक्का दे दिया। इस हादसे में पीड़ित महिला घायल हो गयी है। फ़िलहाल उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ग्रामीणों की माने तो नंदगांव समेत कई गावों में बंदरों का आतंक है। बंदरों की वजह से अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। बावजूद इसके वनविभाग कोई कार्रवाई नहीं करता। जिसका खामियाजा नागरिकों को उठाना पड़ता है।

इस्लामपुर ग्राम पंचायत ने वन विभाग को कई बार बंदरों की शिकायत भेजी है लेकिन अभी तक कोई खास करवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों बचने के लिए सुरक्षा की भी मांग की थी। हालांकि इस मांग पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस्लामपुर में बंदरों ने कई महिलाओं को जख्मी किया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/47CsibJ

Monday, August 29, 2022

कांग्रेस खत्म, अब अखिलेश को राजनीतिक शो करना चाहिए, भाजपा नेता नरेश अग्रवाल का हमला

हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो संभव ही नहीं है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी खड़ी हो सके,बल्कि देश के कई हिस्सों से पार्टी साफ होती चली जा रही है।उन्होंने कहा कांग्रेस मुक्त भारत का जो संकल्प था वह लगभग पूरा हो रहा है। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसा और कहा कि अखिलेश यादव को अब अपने को राजनीतिक शो करना चाहिए अन्यथा नुकसान में रहेंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3icJXKS

NEET-PG counselling deferred for seat addition



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/fh8VsyK

1.1 lakh CUET-UG candidates to take exam on final day today

Other than those whose exams were cancelled due to technical glitches or centre issues, the National Testing Agency (NTA) has allotted Tuesday to around 30,000 candidates to take the exam. On the final day of the Common University Entrance Test-Undergraduate (CUET-UG) on Tuesday, over 1.1 lakh candidates will take the exam.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/37Ne0Uk

राजस्थान SC आयोग अध्यक्ष और कांग्रेस M:LA खिलाड़ीलाल बैरवा बोले- पायलट को बनाओ सीएम

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत गुट के कांग्रेस विधायक और एसएसी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा ने पाला बदल लिया है। बैरवा ने अब खुलेआम सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई है। सोमवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए बैरवा ने साफ कहा कि सचिन पायलट को वादों के साथ मानेसर से वापस लाया गया था। अभी जो हालात हैं, उसके हिसाब से पायलट को सीएम बनाना चाहिए। यह सबकी भावना है। बैरवा ने कहा कि मैं भी उसी भावना की बात कर रहा हूं। बैरवा ने यहां तक कह दिया कि अगर जनभावना का आदर नहीं करके मनमानी की गई तो पार्टी को नुकसान भुगतना होगा।

पायलट के सीएम बनने में क्या दिक्कत है, 100 फीसदी युवा उनके साथ हैं - बैरवा

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि बदलाव तो होते रहने चाहिए। हालांकि आलाकमान सब कुछ तय करता है लेकिन सब लोगों की भावना पर विचार किया जाना चाहिए। इन दिनों मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाएं चल रही है। पहले जब अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे। तब पायलट को डिप्टी सीएम बनाया गया था। बाद में पायलट मानेसर चले गए तो उन्हें वादों के साथ पार्टी में वापस लाया गया था। बैरवा ने कहा कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने में क्या दिक्कत है। प्रदेश का 100 फीसदी युवा पायलट के साथ हैं।

सेकिंड लाइन को राजनीति में आगे किया जाना चाहिए

खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि अशोक गहलोत 40 साल से राजनीति में है। तीन बार मुख्यमंत्री बन गए। केन्द्रीय मंत्री रहने के साथ बड़े बड़े पदों पर भी रह चुके। अब उन्हें खुद सेकिंड लाइन तैयार करके उन्हें राजनीति में आगे करना चाहिए। इन दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चाओं में अशोक गहलोत का नाम मीडिया रिपोर्ट में चल रहा है। अगर ऐसा है तो गहलोत को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए। बैरवा ने कहा कि जब राहुल गांधी कह चुके हैं कि गांधी परिवार के बाहर से अध्यक्ष बनना चाहिए तो उनकी इच्छा का सम्मान करना चाहिए। उनका फैसला बदलने के लिए दबाव बनाना उचित नहीं है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Yos56FG

जयकारों से गूंजा रामदेवरा मंदिर, रूणिचा धाम में शुरू हुआ बाबा रामदेव मेला, Tina Dabi के हाथों आगाज

जैसलमेर: पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहे जाने वाला बाबा रामदेव मेला सोमवार को शुरू हुआ। लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर इस 638वां अंतरप्रांतीय भादवा मेले की शुरुआत अलसुबह अभिषेक और मंगला आरती के साथ हुई। पहले दिन से ही मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। बाबा रामदेव के प्रति श्रद्धालुओं की अपार आस्था का आलम ऐसा था कि मेले के आगाज पर ही करीब 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि के दर्शन किए।
मेले में पहुंचने वाले लाखों लोगों के चलते ही यहां शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये करीब 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पहले दिन बाबा रामेदव की मंगला आरती के साथ मेले की विधिवत शुरुआत हुई। समाधि पर जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी भंवरसिंह नाथावत समेत स्थानीय जन प्रतिनिधि, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने विशेष पूजा अर्चना कर अभिषेक किया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/T0jd4RH

Sonali Phogat Murder Case: टॉयलेट में सोनाली के साथ 2 घंटे तक रहे दोनों आरोपी, जानिए उस रात क्या-क्या हुआ?

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या मामले में धीरे-धीरे कई राज खुल रहे हैं। लेकिन अभी भी ये सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों आरोपी 2 घंटे तक सोनाली के साथ लेडीस बाथरूम में क्या कर रहे थे?

गोवा आईजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''सामने आए सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनाली फोगाट दूसरे के सहारे चल रही हैं और लगभग बदहवाश दिख रही हैं। सुबह 4:30 बजे जब सोनाली फोगाट बिल्कुल अपने कंट्रोल में नहीं थीं। इसी बीच आरोपी सोनाली को बाथरूम में ले गए और 2 घंटे तक सोनाली के साथ वहां अंदर वह रहे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/uYrLkan

Arvind Kejriwal News: विश्‍वास मत पेश कर केंद्र पर बरसे सीएम केजरीवाल, बोले- 'आजादी के बाद सबसे भ्रष्‍ट सरकार'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज विधानसभा के विशेष सत्र में विश्‍वास मत का प्रस्‍ताव पेश किया। इस दौरान केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि "आजादी के बाद से बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है। बीजेपी ने पिछले 5 साल में 277 विधायक खरीदे। बीजेपी झारखंड में भी सरकार गिरा सकती है।"




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/V1kyizO

आ चलके तुझे मैं ले के चलूं... विधानसभा परिसर में आधी रात को गिटार-ड्रम लेकर AAP विधायकों ने बनाया माहौल

दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना के इस्तीफे को लेकर अड़े आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा के बाहर भजन और फिल्मी गीत गाते हुए दिखाई दिए। गिटार पर हाथ साफ करते आप विधायक रोहित मेहरोलिया दिखे को वहीं ड्रम पर दिलीप पांडे थे। दिल्ली विधानसभा के बाहर खुले आसमान के तले उन्होंने गाने का भी सही चुनाव किया था। आप विधायकों ने आ चलके तुझे मैं ले के चलूं गाने पर सुर लगाते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें कि आप नेताओं का आरोप है कि दिल्ली के नए एलजी वीके सक्सेना ने नोटबंदी के समय1400 करोड़ का घोटाला किया था।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/kBDL5YH

पुलिस बनना चाहती थी दुमका की अंकिता, शाहरुख को फांसी पर लटकाओ...,बहन और दादी से जानें मासूम की लाइफ से जुड़ी बातें

दुमका: झारखंड के दुमका में मंगलवार को शाहरुख नामक एक युवक ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली युवती को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद प्रशासन ने वहां धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है। दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि घटना में झुलस युवती को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार तड़के ढाई बजे उसकी मौत हो गयी। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद युवती अंकिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके लिए युवती के जेरुवाडीह मोहल्ले स्थित घर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे।

अंकिता के साथ क्या हुआ, कैसे हुआ, शाहरुख कितने दिनों से परेशान कर रहा था इस सब सवालों का जवाब जानने के लिए नवभारत टाइम्स.कॉम के संवाददाता ने उनकी दादी और बहन से बात की।

10-15 दिनों ज्यादा परेशान कर रहा था शाहरुख
अंकिता की बहन ने बताया कि वह दो बहन और एक भाई हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10-15 दिनों से शाहरुख कुछ ज्यादा ही उग्र हो गया था। वह हाथा धोकर अंकिता के पीछे लग गया था। वह बार-बार बात करने के लिए और दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था। इसपर अंकिता ने कहा कि तुम अलग धर्म से हो इसलिए हमारी दोस्ती नहीं हो सकती है। उन्होंने बताया कि परिवार में दादा-दादी, पिता और भाई हैं। दो साल पहले ही कैंसर से मां की मौत हो चुकी है। मां के इलाज में घर की जमीन जायदाद और सारी सेविंग खर्च हो गए लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। तभी से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। इंटर की पढ़ाई के बाद ही अंकिता की बहन की शादी हो गई थी, वह अपने ससुराल में ही रहती है। बहन ने बताया कि अंकिता जिद्दी स्वभाव की थी। वह जो ठान लेती थी उसे ही करती थी। घर पर भी उसे जो चाहिए होता था वह उसी की जिद्द करती रहती थी। अंकिता पुलिस सेवा में जाना चाहती थी। वह उसी को ध्यान में रखकर अपनी फिजिकल फिटनेस पर भी ध्यान देती थी। पापा भी उसके इस ड्रीम को सपोर्ट कर रहे थे।

अंकिता की दादी की डिमांड, शाहरुख को हो फांसी
अंकिता की दादी ने बताया, 'मेरी पोती तो दुनिया से चली गई, शाहरुख को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उसने मेरी पोती की जिंदगी के साथ खेला किया है। उसको फांसी सजा देने में आगे पीछे हटिए मत। शाहरुख मेरी पोती को धमकी देता था, मैं तुम्हारी सुंदरता को खराब कर दूंगा। बाहर निकलो मैं तुम्हारा रूप बिगाड़ दूंगा। मेरी पोती नहीं डरती थी। वह कहती थी मैं तुम्हारे सामने झुकूंगी नहीं।'

बता दें कि एकतरफा प्यार में शाहरुख अंकिता से एकतरफा प्यार करता था। 23 अगस्त को अंकिता अपने कमरे में सो रही थी। कमरे का दरवाजा लॉक था, लेकिन खिड़की खुली थी। तभी शाहरुख ने बाहर से ही देख लिया कि अंकिता कमरे में सो रही है। तभी वह पेट्रोल लेकर खिड़की के रास्ते कमरे में दाखिल हुआ और सो रही अंकिता पर छिड़ककर उसे आग लगा दी। आग लगाने के बाद शाहरख खिड़की के रास्ते ही फरार हो गया। अंकिता की चीख पुकार सुनकर घर वाले आए और जैसे तैसे आग बुझाकर उसे दुमका के फूलों झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां पता चला कि अंकिता को इंटरनल इंजरी आई है। बेहतर इलाज के लिए अंकिता को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। रांची रिम्स में इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई। अंकिता की उम्र महज 15 साल 9 महीने और 2 दिन थी। झारखंड शिक्षा बोर्ड से जारी मैट्रिक के रिजल्ट कार्ड में उसकी उम्र यही दर्ज है।

रिपोर्ट: उत्तम आनंद




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/woX7WRn

Twin Tower Black Box: ब्लैक बॉक्स बताएगा ब्लास्ट के समय कैसा था ट्विन टावर के अंदर का नजारा

नोएडा के ट्विन टॉवर को गिरते और उड़ते धूल के गुबार को तो सभी ने देखा है। लेकिन बिल्डिंग के भीतर के मंजर का गवाह दस ब्लैक बॉक्स हैं, जिन्हें सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) रुड़की के वैज्ञानिकों ने बिल्डिंग के भीतर इस मकसद से स्थापित किया था, कि भविष्य में इस तरह के ध्वस्तीकरण पर और बारीकि से अध्ययन किया जा सके। इस दौरान आसपास कैसा कंपन (वाइब्रेशन) महसूस किया गया, इसका राज ध्वस्तीकरण के दौरान बिल्डिंग में लगाए गए ब्लैक बॉक्स से खुलेगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/AYnFXV7

आखिरकार जिंदगी जंग हार गई दुमका की अंकिता, आरोपी शाहरुख को फांसी पर लटकाने की उठी मांग

दुमका: एकतरफा प्यार की शिकार हुई अंकिता का अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया है। धारा 144 के बीच अंकिता की शवयात्रा निकली गई। कोई विवाद ना हो इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। मोहल्ले और आस-पड़ोस के लोगों को छोड़कर किसी को भी वहां जाने की इजाज़त नहीं दी गई। अंकिता का अंतिम संस्कार दुमका के बेदिया घाट में किया गया। अंकिता सिंह को श्रद्धांजलि देने और उसके हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग करने को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन तेज करने की बात कही है। रांची के रिम्स में मौत और जिंदगी की जंग में लड़ते लड़ते दम तोड़ने से पहले अंकिता ने पुलिस के सामने उसके साथ अंजाम दिए गए हर उस जुल्म की दास्तान कलमबद्ध कराई है जो उस सनकी शाहरुख को ताउम्र सलाखों में कैद करने के लिए काफी है। पुलिस के मुताबिक, अंकिता का डाइंग डिक्लियरेशन बेहद दर्दनाक है। मामले की सुनवाई फार्स्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने की तैयारी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/MLywabH

Sunday, August 28, 2022

India Beats Pakistan: पाकिस्तान पर रोमांचक जीत का रातभर मना जश्न, फैंस ने सड़कों पर मनाई 'दिवाली'

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई और इसी के साथ पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। क्रिकेट फैंस तिरंगा लेकर सड़कों पर निकल आए और जमकर आतिशबाजी की गई। रातभर नाच गाना चलता रहा। देश के कई शहरों में टीम इंडिया की जीत पर जोरदार जश्न देखने को मिला।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/NpCr2aA

जब दोस्त ने दी कांग्रेस जॉइन करने की सलाह, गडकरी बोले- कुएं में कूद जाऊंगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि एक बार उन्हें एक दोस्त ने कांग्रेस जॉइन करने की सलाह दी थी। दोस्त ने उन्हें कहा था कि तुम अच्छे राजनेता हो, तुम्हारा भविष्य अच्छा है, पर तुम्हारी पार्टी गलत है, तुम कांग्रेस जॉइन कर लो। इस पर गडकरी ने उन्हें जवाब दिया कि मैं कुएं में कूद जाऊंगा, पर कांग्रेस जॉइन नहीं करूंगा। मुझे कांग्रेस की विचारधारा पसंद नहीं है। एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया गडकरी का ये बयान अब वायरल हो रहा है। गडकरी को लेकर इन दिनों राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/V2gPL5b

UGC set to launch portal for redressal of grievances



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/bKjPmkx

ट्विन टावर ब्लास्ट का यह ड्रोन शॉट देखा क्या? ऐसे भरभरा कर गिरा और बन गया मलबे का ढेर

Noida Twin Tower Demolition Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 93ए स्थित ट्विन टावर आखिरकार विस्फोट में उड़ा दिया गया। इसी के साथ भ्रष्टाचार की इमारत टूट गई। प्रदेश में इस इमारत को लेकर लगातार विवाद गरमाता रहा था। राजनीतिक आरोप लगते रहे हैं। अब उन विवादों का अंत हुआ है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/DQerj2T

Noida Twin Tower Demolition के वक्त पुलिस जो हेलमेट लगाएगी, वो बहुत खास हैं

नोएडा : नोएडा में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सुपरटेक के ट्विन टॉवर्स 28 अगस्त को गिराये जा रहे हैं। जब ये टॉवर गिराये जाएंगे तो भारी पुलिस बल भी तैनात रहेगा। पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं। खास तरह के हेलमेट भी पुलिस को दिए गए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/eXBctTN

Twin Towers: ट्विन टावर गिरने से पहले नोएडा सेक्टर 93ए से आवारा कुत्तों को रेस्क्यू किया गया

नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावरों को आज गिराया जाएगा। विध्वंस के बाद प्रदूषण स्तर की निगरानी के लिए विध्वंस स्थल पर स्पेशल डस्ट मशीन लगाई गई है। पुलिस और नोएडा प्राधिकरण पूरी तरह सतर्क है। कुत्ते पकड़ने के लिए 5 गाड़ियां लगाई गई हैं। 25-30 कुत्तों को रेस्क्यू कर के बाहर किया जा चुका है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/kHUyAvI

Saturday, August 27, 2022

student election result: राजस्थान यूनिवर्सिटी का चुनाव जीतते ही निर्मल चौधरी ने जोश में कह डाली ये बात

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बनने के बाद एनबीटी से बातचीत करते हुए निर्मल चौधरी ने कहा कि वे 1 महीने के अंदर राजस्थान विश्वविद्यालय को का नक्शा ही बदल देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विश्वविद्यालय में पूरी तरह से पढ़ाई का माहौल बनाना है। अभी तक अधिकतर प्रोफेसर प्रशासनिक पदों पर लगे हुए हैं। जिन शिक्षकों का काम छात्रों को अध्यापन कराने का है। वे अध्यापन के बजाय प्रशासनिक कार्यों में लगे हुए हैं। सबसे पहले उन सब प्रोफेसरों को उनके मूल काम में लगाने का काम करूंगा।

विश्वविद्यालय परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी विकसित करेंगे

नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल चौधरी का कहना है कि वर्तमान युग डिस्टल का युग है। अध्यापन कार्य के लिए डिजिटल सिस्टम डवलप होना बेहद जरूरी हो गया है। ऐसे में वे विश्वविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी विकसित करेंगे। जिससे कि छात्र छात्राओं को अध्ययन की हाईटेक सुविधा मिल सके।

गर्ल्स हॉस्टल में आने जाने की पाबंदी हटाएंगे

निर्मल चौधरी का कहना है कि गर्ल्स को हॉस्टल की तालाबंदी में बंद रखना उचित नहीं है। यहां रात्रि 9:00 बजे होटल के ताले लगा दिए जाते हैं। यह ठीक नहीं है। छात्राओं की सुरक्षा के लिए दूसरे इंतजाम किए जा सकते हैं। पढ़ाई के लिए उन्हें यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी और अन्य स्थानों पर अध्ययन करने के लिए जाने के लिए कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए।

छात्र हितों के लिए जारी रहेगा संघर्ष

निर्मल चौधरी का कहना है कि वे पिछले 4 साल से छात्र हितों के लिए संघर्ष करते आए हैं। इसी वजह से विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उन पर भरोसा किया। वे छात्र छात्राओं के भरोसे को नहीं तोड़ेंगे और छात्र हितों के लिए हमेशा आगे रहेंगे। उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। छात्र हितों के लिए भले ही उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन, पुलिस या राज्य सरकार से लड़ना पड़े, वे कभी पीछे नहीं हटेंगे। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़)




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2elSPzr

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सड़क धंसी, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, देखें वीडियो

नोएडा में गुरुवार को सेक्टर-96 के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सड़क धंस गयी। जिसके चलते सड़क पर 12 से 15 फीट लंबा और लगभग दो फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। इससे शाम को पीक आवर होने से महामाया फ्लाईओवर से लेकर अंडरपास तक लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। इस दौरान यहां ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेट लगाकर वाहनों को निकलवाया। बता दें कि एक्सप्रेसवे की रीसर्फेसिंग का काम किया जा रहा है। रिपोर्ट- मनीष सिंह




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/oDGO20B

Friday, August 26, 2022

Jharkhand JAC 11th Result likely today at jacresults.com, check details

JAC 11th class result is expected to be released today, on 27 August, 2022. The students would be able to check their result once the result is declared on its official website.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/GWT6zQK

Ghulam Nabi Azad Resignation Letter : गुलाम नबी का इस्तीफा, नाराज कांग्रेसियों ने कहा- वो संघर्ष नहीं कर सकते

नई दिल्ली : गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। सचिन पायलट बोले- भारत जोड़ो यात्रा के समय पार्टी छोड़ना गलत। पायलट बोले- जब संघर्ष करने की जरूरत थी तो वो पार्टी छोड़ गए। भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस ने आजाद को सम्मान दिया, बड़े पद दिए। बघेल बोले- गुलाम नबी के जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3YBlxnF

JEE Advanced 2022 Exam tomorrow, Here's the guidelines for candidates

The JEE Advanced 2022 exam is going to start from tomorrow, August 28, 2022. All the registered candidates for JEE Advanced Exam 2022 will be able to appear in the exam this time. The admit card for this has already been released on the website jeeadv.ac.in. Check the guidelines given below.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/YEU9LpZ

ICSI CS Result 2022 marks verification begins for Professional and Executive Programmes @ icsi.edu, Check Updates here

Institute of Company Secretaries of India (ICSI) has started CS Result Marks Verification for Professional and Executive from 26th August 2022 itself. All those candidates who appeared or qualified in the exam can submit their ICSI CS marks for verification on the official website - icsi.edu. Check the latest updates here.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/nsDWwJv

Odisha SAMS +2 Admission 2022 application date extended to August 30, Apply @ samsodisha.gov.in

The Department of Higher Education, Government of Odisha has extended the last date to apply for SAMS Odisha Plus 2 Admission 2022. The students who secured place in the first merit list will be eligible to apply for Odisha Plus 2 Admission 2022 on the official website samsodisha.gov.in. Check the latest updates given below for candidates reference.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/foXrE79

UGC flags 21 fake universities, 8 of them in Delhi



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/BTvmhos

Sonali Phogat Death Case : सोनाली के शरीर पर लगी चोटों पर गोवा पुलिस ने नई बात सामने रख दी!

पणजी : एक्ट्रेस से बीजेपी नेता बनीं सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत (Sonali Phogat Death Case) का मामला गरमाता जा रहा है। 25 अगस्त की शाम सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें उनके शरीर पर चोट के निशान होने की बात सामने आई। हालांकि गोवा पुलिस के आईजी ओएस बिश्नोई का कहना है कि ये निशान किसी नुकीली चीज से हमले के नहीं थे। उन्होंने ये भी बताया कि सोनाली के भाई की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/IS3adOE

Thursday, August 25, 2022

नोएडा सेक्टर 80 में आग, कई गाड़ियां बुझाने में जुटीं, देखें वीडियो

सेक्टर 80 में एक गद्दे की फैक्ट्री में गुरुवार रात आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गईं। शुक्रवार सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/PKuG6df

NEET-UG results to be declared to September 7

The results of the National Eligibility cum Entrance Test (UG) will be announced by September 7, 2022.Issuing a statement on Thursday, the National Testing Agency which conducted the medical/dental and allied courses for 18.72 lakh candidates on July 17, said that it will upload the provisional answer keys, scanned images of OMR answer sheet and recorded responses for NEET (UG) – 2022 on its website by August 30.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/WSqxVji

Padma Shree Dr Seth felicitated for his cycling mission from Kashmir to Kanyakumari

Pt Prem Nath Dogra Govt Degree College (PPND-GDC) Samba hosted a function on Thursday to felicitate Dr Kiran Seth, Padma Shree.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/1dgKXU7

TTD to organize training programs in organic farming across Andhra Pradesh: YV Subba Reddy

Tirumala Tirupati Devasthanams will soon organize training programs in organic farming across the state of Andhra Pradesh.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/HDotseY

500 pan India scholarships for children and youth from low socio-economic background

Total of 500 scholarships for the children and youth from low and socio-economic background is up for grab.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/F0wBa8I

Wednesday, August 24, 2022

SSC CGL Answer Key 2022: SSC CGL Tier-2 Answer key released, Check how to download

The Staff Selection Commission (SSC) released the SSC Tier-2 Answer Key 2022 in online mode on Wednesday, August 24, 2022. The link to download the answer key has been activated on the official website of SSC at ssc.nic.in. Along with the answer key, the commission has also released the response sheet of the candidates on the above link. Read below to know more about it.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/OlnWjLY

Bihar CM Nitish Kumar बोले- 2024 में ये काम हो जाए तो रिजल्ट अलग होगा!

पटना : बिहार विधानसभा में विपक्ष पर जमकर बोले सीएम नीतीश कुमार। बोले- मेरे खिलाफ बोलो, तभी कोई केंद्र वाला तुम्हें जगह देगा। “विपक्ष के कई नेताओं ने फोन करके कहा कि आपने सही किया”। बोले- सब लोग मिलकर लड़ें तो 2024 का रिजल्ट अलग होगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/YXI8VxN

Ganesh Chaturthi: चंदौसी में बन रहे स्वर्ण गणेश, 18 फीट होगी मूर्ति, देखें वीडियो

गणेश चतुर्थी के लिए यूपी के चंदौसी में सोने से सजे 'स्वर्ण गणेश' तैयार किए जा रहे हैं। यह 18 फीट लंबी मूर्ति होगी। इसे तिरुपति बालाजी की तर्ज पर सोने के सजावटी सामानों से तैयार किया जा रहा है। अजय आर्य कहते हैं कि मूर्ति में लगभग 40-50% सोने का इस्तेमाल किया जाएगा और बाकी को अन्य धातुओं से बनाया जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/w2A3PaM

T Raja Prophet Muhammad statement : ओवैसी ने तो बीजेपी विधायक पर और बड़ा आरोप लगा दिया!

हैदराबाद : AIMIM चीफ ओवैसी ने बीजेपी विधायक टी राजा के बयान की निंदा की। बोले- मुस्लिमों का जान-बूझकर तकलीफ पहुंचाने की कोशिश की गई। “हिंदू-मुस्लिमों के आने वाले त्योहारों को खराब करने की कोशिश है”। ओवैसी बोले- बीजेपी विधायक को जेल भेजा जाना चाहिए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/XaKTNhH

Rajasthan Police Constable Result 2022 announced, check direct link here

Candidates, who took the Rajasthan Police Constable and Home Guard Examination 2022, can now check and download their results from the official website - police.rajasthan.gov.in.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/ERZLCDG

Sonali Phogat Death को लेकर परिवार ने उठाए सवाल- वो डरी हुई थी, आवाज कांपती थी

पणजी : बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की कथित तौर पर हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। हालांकि उनके भाई का आरोप है कि बहन को खाने में कुछ मिलाकर दिया जा रहा था। परिवार का आरोप है कि सोनाली को लगातार किसी की तरफ से धमकाया जा रहा था और इस मामले में जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। कहा- पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। सोनाली के भाई ने कहा कि उनकी बहन कई दिन से काफी डरी हुई थीं और उनकी आवाज तक कांपती थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/RLVntJD

CS Result 2022: ICSI CS Executive, Professional Result today at icsi.edu

The Institute of Company Secretaries of India (ICSI) is set to release the ICSI CS Executive, Professional Result 2022 today i. e., August 25, 2022.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2NoqLKn

Tuesday, August 23, 2022

CUET PG 2022 last date to submit application fee today @ cuet.nta.nic.in, Exam city slip expected soon

NTA is closing the CUET PG 2022 correction window today 24th August at 11.50 pm. The candidates are advised to make corrections in their application form at the earliest and submit the required fee on the official website cuet.nta.nic.in till date. CUET PG 2022 exam city slips expected soon. Read below to more details.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/kjaEfnI

Bihar JDU-RJD Govt Floor Test : नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव की सबसे बड़ी परीक्षा आज

पटना : बिहार में जेडीयू-आरजेडी सरकार की बड़ी परीक्षा। 24 अगस्त को होना है विधानसभा में फ्लोर टेस्ट। बिहार में 243 विस, बहुमत के लिए 122 सीट चाहिए। आरजेडी-जेडीयू का दावा- हमारे पास 165 विधायक। राज्य में इस समय आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/SY0I56J

TNPSC Field Surveyor Recruitment 2022: Apply for 1089 posts till August 27 at tnpsc.gov.in

Interested and eligible candidates can apply online through the official website - https://tnpsc.gov.in/. The candidates will be selected on the basis of the total marks obtained in the written examination.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/mgD8BHU

Raj Thackeray on Nupur Sharma : भरे मंच से राज ठाकरे ने नूपुर शर्मा वाले बयान पर क्या कहा?

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बीजेपी की पूर्व सदस्य नूपुर शर्मा का पैगंबर विवादित बयान मामले में पक्ष लिया है। एक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे ने कहा- " नूपुर शर्मा ने जो बात कही, वो सिर्फ उनके मन की बात नहीं थी बल्कि सच था। जाकिर नाईक से तो कोई माफी की मांग नहीं करता। जबकि उसने भी एक कार्यक्रम के दौरान ऐसी बात कही थी, जो आज नूपुर ने कही है।" मनसे चीफ बोले- नाईक ने भी नूपुर जैसी ही बातें कही थीं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/HUy7soq

UP News: चंबल नदी ने खतरे का निशान किया पार, निचले इलाकों में अलर्ट जारी, देखिए यहां के LIVE हालात

इटावा: यूपी के इटावा जनपद से निकलने वाली चंबल नदी 119.8 मीटर के खतरे के निशान को पार करती हुई 120 मीटर के ऊपर बह रही है। इस कारण इटावा जनपद के चंबल किनारे कई इलाकों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारी लगातार क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं और बाढ़ नियंत्रण राहत चौकियों का भी निचले इलाकों में तंबू गढ़ चुका है। लगातार राजस्थान के कोटा बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण इटावा में चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण चंबल नदी के किनारे बसे हुए गांव कभी भी चंबल के पानी की चपेट मे आ सकते, अधिकारी लगातार इन निचले इलाकों में दौरा कर रहे है। जरूरत के समय की दवाइयां और कैसे अगर बाढ़ के हालात बनते हैं तो लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने की व्यवस्था कर दी गई है। इटावा एडीएम जयप्रकाश सिंह ने बताया कि लोगों के लिए सभी संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। (वीडियो मधुर शर्मा)




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/4SxIYBd

Bihar School Holidays 2025: Official list of holidays announced, check summer vacation dates and more

Bihar School Holidays 2025: The Bihar Education Department announces the 2025 school holiday calendar with 72 holidays. Key breaks include a...