Thursday, March 31, 2022
Amavasya in April 2022: Check Dates, Days and Significance
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/DBdL61o
Career Opportunities for Management Professionals
Sonia Gandhi on Mnarega: लोकसभा में मनरेगा को लेकर सोनिया ने मोदी पर कसा तंज, अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के बजट में कटौती की गई है जिसके कारण मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में सरकार को पर्याप्त आवंटन सुनिश्चित करना चाहिए। सोनिया गांधी ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।
सोनिया गांधी ने शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'मनरेगा का कुछ साल पहले कई लोगों ने मजाक उड़ाया था, उसी मनरेगा ने कोविड और बार-बार के लॉकडाउन में प्रभावित करोड़ों गरीब परिवारों को ठीक समय पर सहायता प्रदान करते हुए सरकार के बचाव में एक सार्थक भूमिका निभाई है।'
खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'यूपीए के समय आवंटित बजट खर्च नहीं होता था। लेकिन मोदी सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया। इनके (कांग्रेस) समय सिर्फ भ्रष्टाचार होता था।'
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/mfPKy8d
120 Mumbai University colleges seek to increase seats, streams
PM Modi to address 5th edition of 'Pariksha Pe Charcha' today, shares snippets of a series of videos on his YouTube channel
क्या आपने देखी है पंखे वाली टोपी? कभी भी कहीं भी देती है हवा
कर्नाटक के कलबुर्गी में गर्मी से राहत पाने के एक व्यक्ति ने पंखे वाली एक अनोखी टोपी बनाई है। उन्होंने बताया कि मार्च से ही गर्मी बढ़ रही है, गर्मी को देखते हुए इस टोपी पर सोलर लगाकर पंखा लगाया है, इसे पहनकर ही अब बाहर निकलते हैं। इस टोपी के सबसे ऊपर सोलर प्लेट लगी है। धूप से यह चार्ज होती है और उससे पंखा चलता है जो चेहरे पर सीधे हवा फेंकता है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/I2WCAnp
Sanjay Singh Speech in Rajya Sabha: मजदूरों की बदहाली से लेकर बुलडोजर तक का जिक्र, क्या-क्या बोले संजय सिंह
राज्यसभा में बुधवार को श्रम और रोजगार मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कोरोना काल में श्रमिकों की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार ने उस वक्त उनका ठीक से ख्याल नहीं रखा। संजय सिंह ने अपने भाषण में नोएडा के एक वायरल वीडियो का जिक्र भी किया जिसमें एक गन्ने का जूस बेचने वाले के ठेले को बुलडोजर से हटा दिया गया था। उन्होंने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग बुलडोजर वाले लोग हैं, गरीबों को भी उजाड़ देते हैं। सुनिए उनका पूरा भाषण।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/WhRutkQ
Wednesday, March 30, 2022
JEE Main 2022 application last date for April Session today, apply at jeemain.nta.nic.in
JEE, NEET, CET entrance exams free coaching platform kicks off
NEET-UG exam 2022 on July 17, enrolment from April 2022, NEET notification soon
Haryana board class 12 Hindi paper leaked, exam cancelled
सीतारामदास महाराज पर शिवराज सिंह चौहान के तेवर, अधिकारियों से कहा- बुलडोजर कब काम आएंगे
रीवा : एमपी के रीवा जिले स्थित सर्किट हाउस में रेप के आरोपी बाबा सीतारामदास महाराज (sitaramdas maharaj news) को सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भागने की फिराक में था। घटना के अगले ही दिन 30 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan fierce on sitaramdas) रीवा पहुंचे थे। इस दौरान रेप के आरोपी बाबा पर कार्रवाई के लिए शिवराज सिंह चौहान ने मंच से रौद्र रूप दिखाया है। शिवराज ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा है कि ये बुलडोजर किस दिन काम आएंगे। बेटियों के दुश्मनों को पूरी तरह से तोड़ और कुचल दो। सर्किट हाउस की घटना शर्मसार करने वाली है।
ये तस्वीर कुछ कहती है! PM मोदी से सपरिवार मिले ज्योतिरादित्य, सियासत में जूनियर सिंधिया को लॉन्च करने की है तैयारी?
शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि मैं कहना चाहता हूं यहां, कलेक्टर और एसपी यहीं पर हैं। मैं पिछले दिनों एक घटना के बारे में पढ़ा हूं। यह घटना यहां के राजनिवास में हुई है। एक बात साफ सुन लें, बेटी के साथ अगर किसी ने दुराचार किया तो किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। सीएम ने मंच से ही पूछा कि आईजी, कलेक्टर और एसपी कहां हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ये बलुडोजर कब काम आएंगे। इसके बाद एसपी सीएम के पास पहुंचते हैं। सीएम कहते हैं कि ऐसे गुंडों और बदमाशों को पूरी तरह से तोड़ दो। #ShivrajSinghChouhanFierce #MPNews #SitaramdasMaharaj
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/LbxEaRY
Civils exam free coaching for tribal youth
Industrial houses now allowed to open engineering colleges
Bolero Theft CCTV Video: गोरखपुर में कार चोरों की तिकड़म देखिए, 40 सेकेंड में बोलेरो चुराकर हुए फुर्र
यूपी के गोरखपुर का मोहद्दीपुर चौराहा। रात के 11 बजने वाले थे। सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही कम हो चुकी थी। A-1 अस्पताल के सामने ये बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। इस गाड़ी के अलावा कोई और वाहन यहां पार्क नहीं किया गया था। 10.57 मिनट पर यहां से दो बाइक सवार गुजरते हैं। बाइक की स्पीड कुछ खास नहीं थी और पीछे सफेद शर्ट पहले शख्स की नजर अस्पताल की ओर थी। खैर, ये बाइक यहां से आगे निकल जाती है।
लेकिन 40-45 सेकेंड बाद ही बाइक के पीछे बैठा शख्स पैदल लौटता है। सफेद शर्ट, काली पैंट और चेहरे पर मास्क। चाल ऐसी कि किसी को शक भी ना हो सके कि ये क्या कांड करने जा रहा है। ये शख्स आते ही बोलेरे के दरवाजे पर लगे लॉक के बटन को पेचकस जैसी किसी चीज की मदद से चंद सेकंड में तोड़ देता है और गाड़ी के अंदर दाखिल हो जाता है। इस दौरान कुछ लोग पास से गुजरते हैं, पर किसी को चोरी का शक नहीं होता। ड्राइविंग सीट पर बैठते ही ये शख्स कुछ और तिकड़म भिड़ाता है और गाड़ी चंद पलों में स्टार्ट हो जाती है। गाड़ी लेकर ये शख्स मौके से रफूचक्कर हो जाता है।
मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की ये वारदात रिकॉर्ड हो गई जिसे खुद गाड़ी के मालिक शशांक त्रिपाठी ने शेयर किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, पर पीड़ित का कहना है कि अभी तक उनकी गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जबकि पुलिस चोरों को जल्द पकड़ लेने का दावा कर रही है।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स शक जता रहे हैं कि इस वारदात में ए वन हॉस्पिटल के स्टाफ की मिलीभगत हो सकती है क्योंकि इसके पहले भी यहां से गाड़ी चोरी हो चुकी है। गाड़ी चोरी होने के तुरंत बाद बाहर निकले अस्पताल के इस कर्मचारी पर भी कुछ लोग शक जता रहे हैं। एक बात और लोगों को चौंका रही है। वो ये कि चोर ने मास्क के अलावा अपनी पहचान छुपाने के लिए कुछ खास नहीं किया। अब या तो उसे सीसीटीवी कैमरा लगे होने की जानकारी नहीं थी या फिर उसे यकीन था कि उसे कोई नहीं पकड़ पाएगा। चोर की गलतफहमी दूर हो और लोगों का भरोसा कानून पर कायम रहे, ये साबित करने का जिम्मा अब पुलिस का है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/lwRJHWF
Petrol Diesel Price Hike Today: 9 दिन में 8वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, सरकार बोली- चुनाव से लेना-देना नहीं
पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price Hike) में बढ़ोतरी का सिलसिला आज भी जारी रहा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। इस तरह नौ दिन में आठवीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये और डीजल की कीमत 92.27 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। इस बढ़ोतरी के साथ मुंबई में पेट्रोल की कीमत पहुंच गई है 115.88 जबकि डीजल भी 100 रुपये के पार हो गया है।
इस बीच विपक्ष तेल की महंगाई को लगातार मुद्दा बना रहा है। विपक्ष की मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को रोलबैक करे। विपक्ष ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने के लिए भी मांग की है। वहीं सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को विनियोग विधेयक 2022 (Appropriation Bill 2022) और वित्त विधेयक 2022 (Finance Bill 2022,) पर चर्चा के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के लिए आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में युद्ध के चलते दुनिया के तमाम देश प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसका चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है। यूक्रेन में हो रहे युद्ध का सभी देशों पर प्रभाव पड़ा है।
सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में ये भी बताया कि पेट्रोल और डीजल पर रोड और इन्फ्रा सेस (Petrol-diesel Road Infra Cess ) से पिछले दस सालों में 11.32 लाख करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया गया है। यह आंकड़ा साल 2010-11 से 2022-23 के बीच की अवधि का है, यानी औसतन हर साल करीब एक लाख करोड़ रुपये सेस से प्राप्त हुआ है।
बहरहाल, आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आगे भी जारी रहने की पूरी संभावना है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था, जिसकी भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15-20 रुपए तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/g5RnPQI
Tuesday, March 29, 2022
Schools need not stretch to May if syllabus covered: Maharashtra govt
Maths not must for 1/3rd of engineering courses
जब ट्रंप को ब्लॉक कर सकते हो तो फिर....दिल्ली हाई कोर्ट ने हिंदू देवी देवताओं से जुड़े मामले पर ट्विटर को लगाई लताड़
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की जमकर खिंचाई कर दी। एक मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूछा कि जब आप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं, तो हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले अकाउंट्स पर बैन क्यों नहीं लगाते? कोर्ट ने ट्विटर के रवैए पर उसे जमकर लताड़ लगाई।
जानिए क्या था पूरा मामला
दरअसल, ‘एथीइस्ट रिपब्लिक’ नाम के ट्विटर अकाउंट से मां काली पर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। इसके खिलाफ 2021 में हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने इसी को लेकर सुनवाई करते हुए ट्विटर से पूछा कि आपने इस अकाउंट के खिलाफ क्या कार्रवाई की?
हाईकोर्ट ने ट्विटर से मांगा जवाब
ट्विटर की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि ट्विटर ने आपत्तिजनक पोस्ट को हटा दिया है, साथ ही मामले में FIR भी दर्ज की है। कोर्ट ने कहा कि ट्विटर इस तरह के अकाउंट को ब्लॉक क्यों नहीं करता। ट्विटर की ओर से कहा गया कि अदालत के आदेश के अभाव में वो 'किसी व्यक्ति को ब्लॉक नहीं कर सकता'। इस पर अदालत ने पूछा, ‘अगर यही तर्क है तो आपने डोनाल्ड ट्रंप को क्यों ब्लॉक किया था?’ कोर्ट ने कहा कि आपका रवैया बताता है कि ट्विटर ऐसे संवेदनशील मसलों के प्रति कितना गंभीर है।
बेंच ने ये भी कहा कि 'अगर इस तरह की घटना किसी और धर्म के साथ हुई होती तो ट्विटर ज्यादा सावधान और संवेदनशील होता।' बहरहाल, बेंच ने ट्विटर को निर्देश दिया कि वह किसी यूजर का खाता स्थायी तौर पर निलंबित करने से जुड़ी अपनी नीति को स्पष्ट करते हुए जवाब दाखिल करे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/9JimNjM
Monday, March 28, 2022
CNLU shines in law education
Jamia Millia Islamia adopts CUET for 8 of 59 undergraduate courses, minimum 50% in board exams
IAS Teena Dabi Marriage: 13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से शादी रचाने जा रहीं टीना डाबी, 2 साल पहले हुआ था तलाक
साल 2015 में UPSC की टॉपर रहीं IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) दोबारा शादी करने जा रही हैं। 2016 राजस्थान कैडर की अफसर टीना ने 2013 बैच के IAS प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) को अपना हमसफर चुना है। दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं।
टीना ने खुद शेयर की जानकारी
टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम) पर अपने होने वाले पति के साथ तस्वीरें साझा करते हुए ये जानकारी दी है। तस्वीर में टीना और प्रदीप हाथ में हाथ डाले पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं। वहीं एक दूसरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। लाल रंग की साड़ी पहने टीना और लाल रंग के कुर्ते में प्रदीप की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। फोटो के साथ टीना ने कैप्शन लिखा है- ' मैं वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुमने मुझे दी है।'
अब जानिए कौन हैं प्रदीप गवांडे
प्रदीप 2013 बैच के IAS अफसर हैं और राजस्थान के चुरू जिले के कलेक्टर रहे हैं। प्रदीप गवांडे की भी ये दूसरी शादी है। IAS बनने से पहले प्रदीप डॉक्टर थे। गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। करियर में वो टीना से 3 साल सीनियर हैं, लेकिन उम्र में 13 साल बड़े हैं। उनका जन्म 1980 का है, जबकि टीना का 1993 में हुआ था।
अतहर से हुआ था टीना का तलाक
टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी। लेकिन दोनों की शादी दो साल ही टिक सकी। 2020 में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया था। अतहर खान 2016 में यूपीएससी के सेकेंड टॉपर थे। ट्रेनिंग के दौरान ही टीना और अतहर को प्यार हुआ और 2018 में जब दोनों की शादी हुई तो उसने काफी सुर्खियां बटोरी। अतहर भी पहलेे राजस्थान में ही पोस्टेड थे, लेकिन टीना से तलाक होने के बाद वो जम्मू-कश्मीर कैडर लेकर अपने राज्य चले गए।
कब होगी टीना-प्रदीप की शादी?
टीना और प्रदीप की शादी 22 अप्रैल को विवाह होगी। बताया जा रहा है कि जयपुर के एक होटल में पूरा फंक्शन होगा।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं टीना
आपको बता दें कि टीना डाबी उन IAS अफसरों में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फोटोज़ शेयर करती रहती हैं। दिल्ली की रहने वाली टीना की बहन रिया ने भी पिछले साल UPSC क्लियर किया था। 23 साल की रिया सबसे कम उम्र में इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स में से एक थीं। टीना ने उस वक्त अपनी बहन का फोटो शेयर किया था।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/cpY1Uyd
More colleges could teach engineering in regional languages
7.8L UP board students skip exams in four days
BSEB Bihar Class X Result 2022: Matric results likely to be released tomorrow
दिल्ली में ये कैसा ब्लास्ट, धमाके से हिल गई कार, दो घायल
दिल्ली के रंजीत नगर में एक ब्लास्ट की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ब्लास्ट इतना तेज है कि आसपास धुआं फैल जाता है। इस घटना में दो लोग के घायल होने की खबर है। अभी इस मामले में पुलिस का कोई बयान नहीं आया है। ब्लास्ट के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। (वीडियो- अमनदीप सिंह)
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/9ecgNFR
Petrol Diesel Price Hike Today: छह किस्तों में इतने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितना हुआ Rate
पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price Hike Today) में तेजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी। पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। पिछले सात दिन में छठी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपये और डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
चार नवंबर के बाद 22 मार्च को पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव का सिलसिला शुरू हुआ था। पिछले सात दिन में पेट्रोल की कीमत में चार रुपये और डीजल की कीमत 4.10 रुपये का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 114.19 रुपये और डीजल 98.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 95.33 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब पेट्रोल के लिए 108.85 रुपये चुकाने होंगे, जबकि डीजल के लिए 93.92 रुपये देने पड़ेंगे।
छह दिन में ही चार रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
पिछले साल नवंबर से इस साल 21 मार्च तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे। इस बीच उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव का कार्यक्रम चला। इन राज्यों में चुनाव खत्म होते ही 22 मार्च 2022 से पेट्रोलियम ईंधनों में दाम वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ। तब से सिर्फ एक दिन छोड़ कर शेष छह दिन दाम बढ़े। इस तरह से छह दिनों में ही पेट्रोल चार रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। इसी तरह छह दिन में ही डीजल हुआ 4.10 रुपये महंगा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/sdh4Bbl
Sunday, March 27, 2022
Exams of Utkal University, RDW University postponed for Bharat Bandh
Madras University Results for November 2021 examination announced, check here
Bharat Bandh 2022: Rama Devi Women’s University postpones examination
Nalnda Top 5 News: नालंदा में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 यात्री घायल... देखिए जिले की पांच बड़ी खबरें
प्रणय राज, नालंदा: बिहार के नालंदा जिले की पहली बड़ी खबर की बात करें तो बड़ी खबर गिरियक थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के समीप नवादा से बिहारशरीफ आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इससे बस में सवार करीब 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरियक लायी, जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी लोगों को वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी रेफर किया गया। बताया जाता है कि तेज गति होने के कारण ड्राइवर का बस से संतुलन खो गया। जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। गिरियक थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
दूसरी बड़ी खबर की बात करें तो दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बायपास स्थित व्यवसायी के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 5 लाख नगदी समेत 20 लाख के सामान को चुरा लिया। गणेश गल्ला भंडार के संचालक व्यवसायी विवेक साव ने बताया कि पिछले 22 मार्च को तीर्थयात्रा के लिए पूरे परिवार के साथ वैष्णो देवी गए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर और दुकान में रखे 5 लाख नगद व जेवरात समेत करीब 20 लाख की संपत्ति को चुरा ली।
तीसरी खबर बिहारशरीफ के आईएमए सभागार में नालंदा जिला औषधि विक्रेता संघ के आम सभा सह चुनाव सत्र का आयोजन किया गया। इसमें निर्विरोध अमरेंद्र कुमार मुखिया जी को अध्यक्ष तो सचिव अजय कुमार गुप्ता चुने गए। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि दवा का व्यापार एक मानवता का व्यापार है। यह व्यापार के साथ-साथ यह मानव सेवा एवं समाज सेवा से जुड़ा हुआ है। बाकी की खबरों के लिए वीडियो देखिए
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2KHj6DE
'पानी जहाज हादसा प्राकृतक नहीं, मानवकृत है', बाबूलाल मरांडी बोले- डीसी झूठ बोल रहे हैं... देखिए रांची की पांच खबरें
रवि सिन्हा, रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि 24 मार्च की देर रात साहिबगंज से मनीहारी जा रहा मालवाहक पानी जहाज का गंगा नदी में डूबना प्राकृतिक नहीं, बल्कि मानवकृत हादसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में साहिबगंज के उपायुक्त की ओर से झूठ बोला जा रहा हैं। मामले की उच्चस्तरीय या सीबीआई जैसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच होनी चाहिए।
इधर, राज्य में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने को लेकर पार्टी के ग्रास रूट कार्यकर्त्ताओं की ओर से 29 मार्च को रांची में संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर आज पार्टी नेताओं की बैठक हुई, जिसमें ग्रास रूट कांग्रेस के कार्यकर्त्ता सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ ही कार्यक्रम के एजेंडा पर भी चर्चा हुई।
28 और 29 मार्च की देश व्यापी हडताल को लेकर ट्रेड यूनियन पूरी तैयारी में है। श्रमिक संगठन के नेताओं का दावा है कि हड़ताल ऐतिहासिक होगी। बाकी की खबरों के लिए वीडियो देखें
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/py7lJdL
चंद्रकांत पाटिल की बात सुनकर प्रधानमंत्री की 2 घंटे की नींद उड़ी, संजय राउत का कटाक्ष, देखें वीडियो
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। संजय राउत ने चंद्रकांत पाटिल (BJP President Chandrakant Patil) की ओर से नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 24 घंटे जागने पर दिए बयान तीखा तंज कसा। संजय राउत ने कहा कि चमचागिरी की हद है। कांग्रेस के दौर में दिल्ली से मुंबई तक चमचों का बोलबाला था। अब मोदी युग में चमचों की जगह अंधभक्तों ने ले ली है लेकिन इनका भी काम वही है। राउत ने कहा कि चंद्रकांत पाटील कहते हैं कि नरेंद्र मोदी लगातार मेहनत करते हैं। वह 22 घंटे काम करते हैं और सिर्फ 2 घंटे सोते हैं। ऐसे में अब उनको 2 घंटे भी नींद न आए, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। संजय राउत ने कहा कि पाटील की ऐसी बातें सुनने के बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की 2 घंटे की नींद भी उड़ गई होगी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/HuK69i4
Bengal Violence को लेकर बीजेपी सांसद और टीएमसी सांसद आमने-सामने क्यों हैं?
कोलकाता : बंगाल हिंसा की बात कर रास में रो पड़ी थीं रूपा गांगुली। BJP सांसद पर TMC सांसद डोला सेन ने तंज कसा था। रूपा का जवाब- उन्हें मेरी एक्टिंग पसंद, मेरा बोलना नापसंद। “डोला सेन वरिष्ठ, पर इतनी बड़ी घटना उन्हें ड्रामा लगती है”। रूपा ने फिर बीरभूमि हिंसा को लेकर ममता सरकार को घेरा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/xhFc8al
Saturday, March 26, 2022
Only one medical seat left in govt colleges for spot round
JKBOSE 11th result 2022 declared for Kashmir Division, here's direct link
Coal Shortage in India : कोयला मंत्री ने बताया कि देश में कोयले का कितना स्टॉक बचा है
गुवाहाटी : क्या देश में कोयले की कमी है? कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने दिया जवाब। बोले- "देश में कोयले की कोई कमी नहीं है। बस कोयले का स्टोरेज कम हुआ है, कमी नहीं आई है। जो स्टोरेज 17-18 दिन का रहता था, वो अब 12-13 दिन का। ऊर्जा उत्पादन कम नहीं, पावर डिमांड ज्यादा हुई है। रूस से गैस न मिलने के कारण कोयला पर प्रेशर बढ़ा।"
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/rCdJkeM
Purnia News : 7 साल के नलीनाक्ष की ऊंची उड़ान, यूएस जूनियर वर्ल्ड गोल्फ टूर्नामेंट में चयन
नमिता कुमारी ,पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में 7 साल नलीनाक्ष (Purnia Boy Nalinaksha News) की प्रतिभा का इन दिनों हर तरफ डंका बज रहा है। उन्होंने महज 7 साल की उम्र में गोल्फ में ऐसा धमाल मचाया कि यूएस किड्स वर्ल्ड गोल्फ टूर्नामेंट का ऑफर मिला। इसके अलावा यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका समेत कई जगह से उन्हें ऑफर मिल चुका है। नलीनाक्ष ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से गोल्फ खेलना सीखा। आगे वह देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। देश के लिए मेडल लाना चाहते हैं।
नलीनाक्ष के पिता नीरज मधुप ने कहा कि वह मूल रूप से धमदाहा थाना के प्रियंकर गांव के रहने वाले हैं। नलीनाक्ष में शुरू से ही प्रतिभा थी। जब वह खेलने जाता था तो वो भी उसके साथ जाते थे। वहां उनके बेटे की प्रतिभा को देखकर बड़े कोच मनीष बिंद्रा ने कहा कि यह काफी नाम करेगा। उन्होंने ही ट्रेनिंग दिया और आज कई देशों से बेटे को ऑफर मिल रहा है। यूएस जूनियर वर्ल्ड गोल्फ टूर्नामेंट के लिए भी नलीनाक्ष का चयन हुआ। 4 से 6 अगस्त तक उत्तर अमेरिका में ये प्रतियोगिता है। वहीं नलीनाक्ष के नाना-नानी भी उनकी सफलता से काफी खुश हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/QjrOnRs
कांग्रेस MLA के बेटे पर लगा रेप का आरोप तो बीजेपी ने पूछा- इसीलिए बलात्कारियों को मर्द बता रहे मंत्री!
कोटाः राजस्थान में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बलात्कारी मर्द वाले बयान पर जारी विवाद के बीच कांग्रेस नई मुसीबत में फंस गई है। अलवर राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा और उसके साथियों ने के खिलाफ नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बीजेपी इसको लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा के विधायक मदन दिलावर ने कहा है कि यूडीएच मंत्री की बात का अनुसरण करते हुए कांग्रेस विधायक के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग बालिका के साथ कई दिनों तक रेप किया। आरोपियों ने बालिका का अश्लील वीडियो बनाया और उसे डराया धमकाया। पीड़ित छात्रा के घर से 15 लाख रुपये और आभूषण भी उन्होंने ले लिए।
बीजेपी विधायक ने कहा कि अब प्रदेश की मां-बहनों के सिर से पानी ऊपर गुजर चुका है। प्रदेश बीजेपी अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। इसकी कार्य योजना जल्द तैयार की जाएगी। दिलावर ने कहा है कि सरकार को पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराने के साथ आरोपियों की संपत्ति को ज़ब्त करना चाहिए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/31WqzHd
Jyotiraditya Scindia Video: मंच से उतरे महाराज, महिला सफाईकर्मी का सम्मान किया और छू लिए पैर
ग्वालियरः शनिवार को ‘महाराज’ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, लेकिन इस अंदाज के चलते कुछ देर प्रशासन के अधिकारियों के भी होश उड़ गए। नगर निगम के स्वच्छता सम्मान समारोह में सिंधिया अचानक दीप प्रज्वलन कार्यक्रम को छोड़ मंच से नीचे उतर गए। वे किसी नाराजगी के कारण नीचे नहीं उतरे थे, बल्कि बबीता नाम की महिला सफाईकर्मी को लेने पहुंचे थे।
सिंधिया ने बबीता का हाथ पकड़ा और उ्हें अपने साथ मंच की ओर लेते हुए आगे बढ़ गए। सिंधिया ने बबीता के साथ खड़े होकर पहले मां सरस्वती का पूजन किया। दीप प्रज्वलित करने के बाद बबीता को अपने हाथों से कुर्सी पर बैठाया। फिर शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया और पैर भी छुए।
सिंधिया का यह अंदाज देखकर सभी हैरान रह गए तो वहां मौजूद प्रशासन के अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। सिंधिया का यह अलग अंदाज यहीं तक नहीं रुका। मंच पर जब स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करने बुलाया गया तो सिंधिया ने अपने हाथों से उन्हें टोपी जैकेट ग्लब्स पहनाया। महिला सफाईकर्मियों के पैर छूकर उनका अभिवादन भी किया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/NFIWgZo
Education sector allocated Rs 16,278 crore in Delhi budget
Odisha: School leadership training programme begins
Petrol Diesel Price Hike: एक सप्ताह में चौथी बार बढ़े तेल के दाम, जानिए अब कितने का हो गया पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Hike) में शनिवार को फिर बढ़ोतरी की गई है। इस हफ्ते पांच दिन में चौथी बार कीमत बढ़ाई गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। इसी तरह बाकी शहरों में भी पेट्रोल 100 से लेकर 113 रुपए के बीच मिल रहा है।
अभी कितनी बढ़ सकती है कीमत
मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पेट्रोल-डीजल की कीमत में जब आखिरी बार बदलाव हुआ था तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत करीब 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अभी 120 डॉलर के आसपास है। जानकारों के मुताबिक डीजल की कीमत में 13.1 रुपये से 24.9 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है। इसी तरह पेट्रोल की कीमत में 10.60 रुपये से 22.30 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।
इसके अलावा क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट की यही कहती है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपये का इजाफा करना होगा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/w9yT5u2
Satire: यूक्रेन में हुआ धमाका, गुड़गांव की सोसाइटी में आई दरार!
Friday, March 25, 2022
Keshav Prasad Maurya News: डिप्टी सीएम बनने के बाद केशव मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, बताया 2024 का लक्ष्य
सिराथू से चुनाव हारने के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) दूसरी बार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बन गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने सारे चुनावी वादे पूरे करेगी। साथ ही कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ केशव मौर्य ने 2024 का लक्ष्य भी बता दिया। उन्होंने कहा कि 2024 में 75+ के संकल्प के साथ हम आगे बढ़ेंगे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/MqzAYh7
Gwalior News : चलती ट्रेन से फिसला बुजुर्ग यात्री, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन ( Gwalior Railway Station ) पर एक बुजुर्ग हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे आ गया। हादसे के वक्त वहां मौजूद आरपीएफ जवानों ने देख लिया और चलती ट्रेन को रुकवाकर बुजुर्ग की जान बचाई।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इसी दौरान उसका पैर फिसल जाता है और वह ट्रेन के नीचे चला जाता है। हालांकि मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों की तत्परता से बुजुर्ग की जान बच गई।
दरअसल, आरपीएफ जवान ने हादसे के वक्त तुरंत ट्रेन में चढ़कर चेन पुलिंग की और ट्रेन को रोका। उसके बाद स्टेशन पर मौजूद अन्य जवानों ने बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे से निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बुजुर्ग हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बुजुर्ग नेभराग बत्रा जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर जा रहे थे। ग्वालियर स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे थे। उसी वक्त ट्रेन खुल गई। इसके बाद वे चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/12ObnAX
SSC GD Constable Result 2021 released, 2.85 lakh qualify for Physical tests; download result here
Kejriwal On The Kashmir Files: पुराने ट्वीट्स दिखा रहे हैं लोग, कश्मीर फाइल्स पर बोल कर ट्रोल हो गए केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विपक्ष के फिल्म कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को करमुफ्त (Tax Free) करने की मांग पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक फिल्म निर्देशक करोड़ों कमा रहा है और भाजपा के लोग पोस्टर लगा रहे हैं। अगर सबको फिल्म दिखानी है तो निर्देशक से कहो कि वह यू ट्यूब पर डाल दे, सब मुफ्त में देख पाएंगे। टैक्स में छूट देने की जरूरत क्या है। लेकिन कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमाया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों से अपील करता हूं कि वह अपने दिमाग से सोचें। जिसके बाद लोगों ने केजरीवाल को ट्विटर पर ट्रोल कर दिया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/sfGgioN
Kejriwal on Kashmir Files: YouTube पर अपलोड कर दो...कश्मीर फाइल्स को लेकर विधानसभा में BJP पर बरसे केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने (Kejriwal on Kashmir Files) गुरुवार को कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' को दिल्ली में कर मुक्त (टैक्स फ्री) करने की मांग कर रहे बीजेपी विधायकों को फिल्म को यूट्यूब पर ‘अपलोड’ कर इसे सबके लिए नि:शुल्क कर देना चाहिए। विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए फिल्म का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।
केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल के बुधवार को दिल्ली विधानसभा में अभिभाषण के दौरान बीजेपी नेताओं ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त करने की मांग की। केजरीवाल ने विधानसभा में कहा, “ वे (भाजपा) मांग कर रहे हैं कि दिल्ली में फिल्म को कर मुक्त किया जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दें, फिल्म सब के लिए नि:शुल्क हो जाएगी और हर कोई इसे देख पाएगा।”
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आठ साल तक देश पर शासन करने के बावजूद उन्हें राजनीतिक लाभ के लिए फिल्म का सहारा लेना पड़ रहा है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/S4WLNjf
Thursday, March 24, 2022
Maharashtra Thane Viral Video: रेलवे ट्रैक पर गिरा युवक, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने बचा ली युवक की जान
रेलवे ट्रैक के बीचों बीच जाकर खड़ा हुआ ये लड़का... लेकिन ट्रेन आने के कुछ सेकंड पहले पुलिस ने बचा ली जान... ये पूरी घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है। देखिए कैसे पीली शर्ट पहने ये लड़का ट्रेन आने का इंतजार कर रहा है। लेकिन ये क्या... थोड़ी देर बाद ही यह लड़का रेलवे ट्रैक पर कूद जाता है।
ट्रैक पर कूदते ही इस लड़के का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह ट्रैक पर ही बैठ जाता है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि कि यह लड़का तुरंत खड़ा होकर ट्रैक से हटता नहीं है बल्कि ट्रेन अपनी तरफ आते देखता रहता है। ये सब देख पुलिसकर्मी बिना समय गवाए और अपनी जान दांव पर लगाकर रेलवे ट्रैक पर कूद जाता है और इस लड़के को तुरंत वहां से हटा देता है।
अपनी जान दांव पर लगाकर यह पुलिसकर्मी इस लड़के की जान बचा लेता है। लोग इस वीडियो को शेयर कर पुलिसकर्मी की बहादुरी की काफी तारीफें कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये पूरी घटना महाराष्ट्र के ठाणे में विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर हुई। घटना का नजरा रेलवे स्टेशन पर मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गया। इस वीडियो को देखकर यही लग रहा है कि यह लड़का सुसाइड करने के मकसद से रेलवे ट्रैक पर कूदा था। लेकिन पुलिसकर्मी ने बहादुरी दिखाकर इसकी जान बचा ली।
#ViralVideo #MaharashtraThane #IndianRailway
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/cBDSWs9
Bihar School Holidays 2025: Official list of holidays announced, check summer vacation dates and more
Bihar School Holidays 2025: The Bihar Education Department announces the 2025 school holiday calendar with 72 holidays. Key breaks include a...
-
The West Bengal Joint Entrance Examination Board (WBJEEB) has released the OMR and response sheets for the ANM and GNM 2024 exams. Candidate...
-
The Reserve Bank of India (RBI) has released the admit card for the Grade B Phase 1 exam scheduled on 8 September 2024. Candidates can now d...
-
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2Twm...