Sunday, July 31, 2022

Indore Sex Racket: इंदौर में सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी, छह लड़कियों समेत नौ लोग गिरफ्तार

इंदौर: पुलिस ने सेक्स रैकेट का इंदौर में भंडाफोड़ किया है। लड़की की शिकायत पर जांच करने पहुंची को यह कामयाबी हाथ लगी है। डायल 100 पर लड़की ने अपने साथ जोर-जबरदस्ती की शिकायत की थी। इस पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि वह सेक्स रैकेट से जुड़ी है। उसकी निशानदेही पर इंदौर के इंदिरा कॉम्प्लेक्स स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी की, जहां लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली है।


पुलिस ने छह लड़कियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, सरगना छापेमारी के दौरान मौके से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार लड़कियां महाराष्ट्र, पंजाब, कोलकाता और भोपाल की हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/fwpnlje

Application process for Special OJEE 2022 begins today

The Second or Special OJEE for BTech, lateral entry to BTech (diploma), lateral entry to BTech (BSc), MBA, MCA, B Pharm and M Pharm will be held in the last week of August or first week of September (tentative).

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/ksSMvjO

UP News: Ram नाम लिखा पत्थर यूपी की ईसन नदीं में तैरता मिला, गांव के लोग करने लगे पूजा-पाठ

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ईसन नदी में एक पत्थर तैरने का वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर राम लिखा है और यह पत्थर पानी में डूब नही रहा है। पत्थर का बजन 5.700 किलोग्राम बताया गया है। पानी मे तैरने बाला ये पत्थर लोगों के कौतूहल का विषय बना हुआ है। राम रावण युद्ध के दौरान नल नील ने जो पुल बनाया था, उसके पत्थर से जोड़कर लोग इसे देख रहे है। बताया जा रहा है कि आस्था से जोड़कर लोग इसे पूजा अर्चना के लिए मंदिर के पास कुंड़ी बनाकर उसमें रखना चाहते हैं।

वायरल वीडियो थाना बेवर इलाके के अहमलपुर गांव के निकट से होकर गुजर रही ईसन नदी का है। बताया जा रहा है कि बीती 30 जुलाई की सुबह गांव के कुछ छोटे बच्चे नदी में मछलियां पकड़ रहे थे। इसी दौरान उन्हें नदी के किनारे एक काला सा पत्थर तैरता हुआ दिखाई दिया। पत्थर को बच्चों ने नदी से निकाल लिया, जिस पर राम लिखा हुआ है।

लोग पत्थर को मंदिर में करना चाहते है स्थापित
पत्थर को तोड़कर देखा तो ठोस निकला, इसके बाद पत्थर को पुनः जोड़ दिया। लोग इस पत्थर को धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे है। लोगों का मानना है कि राम रावण के युद्ध के दौरान नल नील ने जो पुल बनाया था, उसका भी ये पत्थर हो सकता है। स्थानीय लोग पूजा पाठ के लिए इस चमत्कारी पत्थर को एक मंदिर के पास स्थापित करना चाहते है। हालांकि इस पत्थर का वजन आकार के सापेक्ष काफी कम है। हालांकि काफी दूर-दूर से लोग एक पत्थर को देखने के लिए गांव में पहुंच रहे हैं।
रिपोर्ट - आशीष कुमार सक्सेना




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Ev3wJ4p

TS EAMCET 2022 Answer Key, Response Sheet released; check last date to raise objections

The Jawaharlal Nehru Technological University, Hyderabad has released the Telangana State Engineering, Agriculture and Medical Common Entrance Test, TS EAMCET answer key and response sheet for the Engineering exam.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/l08TYSP

अफजाल अंसारी ने गुजरात मॉडल पर साधा निशाना, कही बड़ी बात, देखें वीडियो

गाजीपुर में पुलिस प्रशासन ने बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। इस एक्शन के बाद अब सांसद अफजाल अंसारी का बयान सामने आया है। इस कार्यवाही को लेकर अफजाल ने कहा है कि यह मेरे लिए पुरस्कार जैसा है। उनका कहना था कि 40-45 साल जिस पथ पर चला ये उसी का पुरस्कार है। शनिवार को जिला योजना की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अंसारी ने गुजरात और यूपी मॉडल को लेकर बीजेपी पर तंज किया है। अफजल ने कहा कि किसी भी मॉडल का निर्धारण उसके नाम से नहीं होता है, किसी भी मॉडल का निर्धारण उसके काम से होता है। उन्होंने कहा कि चाहें गुजरात मॉडल हो या कोई और मॉडल, तभी सफल माना जा सकता हैं, जब पब्लिक को उस मॉडल के लागू होने से राहत मिले।रिपोर्ट : अमितेश कुमार सिंह




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/FQMG9jz

Saturday, July 30, 2022

DU UG course fees to rise with introduction of charges towards EWS support fund, varsity facilities

The Delhi University (DU) has decided to raise fees for its UG courses from the academic session 2022-23 by introducing charges under new heads such as for varsity facilities and economically weaker section (EWS) support fund.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/jztZMy2

Pachhunga University College awarded A+ grade by NAAC

Pachhunga University College (PUC), the constituent college of Mizoram University, has achieved the coveted A + grade in National Assessment and Accreditation Council (NAAC) evaluation.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/YMW9rIn

0 percentile can get super specialty medical seat

With 748 super speciality seats unfilled after four rounds of admission, the Medical Counselling Committee (MCC) has removed the qualifying mark criterion for aspirants. So, rock-bottom scores or a zero percentile would be acceptable for a course at this level. As a one-time measure, any candidate who had taken the NEET super speciality 2021 exam can participate in the special mop-up admission round irrespective of scores.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/vnkyljx

बांके बिहारी से मांगी कौन सी विश, सुनिए Shilpa Shetty ने Vrindavan पहुंचकर क्या कहा?

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) शनिवार को मथुरा जिले के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में दर्शन के लिए पहुंचीं। शिल्पा ने यहां पर भगवान बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया। बताया गया कि भरतपुर के घना पक्षी विहार से दिल्ली वापस जाने के दौरान उन्होंने अचानक वृंदावन आने का गोपनीय कार्यक्रम बनाया। पुलिस सुरक्षा के बीच बिहारी जी मंदिर पहुंचकर शिल्पा शेट्टी ने दर्शन और पूजन किया।

शिल्पा शेट्टी करीब 20 मिनट तक बिहारी जी मंदिर में रहीं। उन्होंने ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के गर्भगृह की देहरी के दर्शन कर वहां माथा टेका। इस दौरान उन्होंने अपने साथ मौजूद लोगों और मंदिर के सेवायत गोस्वामियों से कुछ जानकारी भी प्राप्त की।

मंदिर के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने शिल्पा शेट्टी को राधे-राधे कहकर उनका स्वागत किया तो उन्होंने भी बड़े उत्साह के साथ मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर सभी का राधे-राधे कहकर अभिवादन किया। बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद शिल्पा शेट्टी प्रेम मंदिर भी गईं और यहां मंदिर प्रबंधन के लोगों से भी मुलाकात की।

#BollywoodNews #UPNews #ShilpaShetty




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/u03yYdg

Adhir Ranjan Chowdhury ने राष्ट्रपति पर विवादित बयान के बाद अब बीजेपी और आदिवासियों को लेकर क्या कहा?

नई दिल्ली : राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी को लेकर घिरे हैं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury)। कहा- मैं इंतजार कर रहा कि कब बीजेपी मुझे आतंकी तक बता डाले और यूएपीए समेत जाने कौन-कौन से चार्ज लगाकर मुझे जेल में डाल दे। कहा- “बीजेपी आदिवासियों के खिलाफ, पर दिखना चाहती है हितैषी। देश में आदिवासियों पर हमले हो रहे, सदन में इसकी भी चर्चा होनी चाहिए।”




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/n2Sdazc

Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari का ये बयान वहां की पॉलिटिक्स को नया मुद्दा दे देगा!

मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) ने एक ऐसा बयान दिया है, जो राज्य की सियासत को नया मुद्दा दे सकता है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा- "अगर महाराष्ट्र, ख़ासकर मुंबई और पुणे से गुजरात और राजस्थान के लोगों को हटा दिया जाए तो यहां पैसा बचेगा ही नहीं। न ही ये फाइनेंशियल कैपिटल बचेगी।"




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/ZbWgduV

Friday, July 29, 2022

Karnataka CET Results announced, check details here

The Karnataka Examinations Authority announced the Karnataka Common Entrance Test, KCET 2022 results on Saturday.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/hfTCytF

ATMA Result 2022 declared @atmaaims.com, read to know more

The ATMA 2022 results were released on July 29, 2022. Association of Indian Management Schools, AIMS has released the ATMA Result 2022 on its official website - atmaaims. com.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/yk6Mz1d

बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया.. 'अकाल मृत्यु' की चेतावनी लत की आग कैसे बुझाएगी?

नई दिल्ली: भारत में हर साल 13 लाख लोगों की मौत तंबाकू उत्पादों के सेवन से होती है और तंबाकू की इकॉनमी 27 अरब डॉलर की है। यानी तंबाकू लॉबी और सरकारी अनदेखी के कारण तंबाकू के खतरनाक उत्पादों को हम नजरअंदाज करते जा रहे हैं। इस बीच सरकार ने ऐलान किया है कि अब सिगरेट और गुटखा के पैकेट्स पर चेतावनदी का दायरा बढ़ाया जाएगा। मतलब दिसंबर से पैकेट के 80 प्रतिशत हिस्से पर वॉर्निग होगी - अकाल मृत्यु। पहले लिखा होता था - दर्दनाक मौत। अब ये समझ से परे है कि अकाल मृत्यु लिख देने से क्या इसका सेवन रुक जाएगा। #TobaccoDeaths #Cigarette #PanMasala




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/NhtZon5

TSLPRB SCT SI admit card released @tslprb.in, exam to be held in August

Telangana State Level Police Recruitment Board has released the SCT SI Civil admit card and for the equivalent posts. Candidates can now download their hall tickets from the official website - tslprb.in.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/TMHr0hU

RSMSSB VDO Mains Result 2022 declared @rsmssb.rajasthan.gov.in, here's how to download

The Rajasthan Subordinate and Ministerial Staff Selection Board has declared the RSMSSB VDO Mains Result 2022. Candidates who appeared for the exam can now check and download their result from the official website.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/cnvQfN4

Thursday, July 28, 2022

Adhir Ranjan on Smriti Irani: अधीर रंजन का दावा- स्मृति ईरानी बीच में कूदीं, सोनिया गांधी को अनाप-शनाप कहा

संसद में सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच हुई नोकझोंक का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से इस मुद्दे पर लगातार बयानबाजी जारी है। राष्ट्रपति पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि सोनिया गांधी बीजेपी सांसद रमा देवी से बात कर रही थीं, तभी स्मृति ईरानी बीच में कूद पड़ीं और अनाप शनाप बोलने लगीं। इसके बाद सभी बीजेपी सांसद नारेबाजी करने लग गए। चौधरी ने कहा कि आरोप उन पर है तो बीजेपी को उनसे लड़ना चाहिए, वो जवाब देंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/fSIGY2x

JIPMAT Score Card 2022 released at jipmat.nta.ac.in; download here

National Testing Agency (NTA) on Thursday released the Joint Integrated Programme in Management Admission Test (JIPMAT) – 2022 Result for admission to Five Year Integrated Programme in Management at Indian Institute of Management - Bodh Gaya and Indian Institute of Management - Jammu.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/k7IAopn

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2021 released at ssc.nic.in, download here

Candidates can download their SSC CGL Tier 2 admit cards from the official website - ssc.nic.in. The Combined Graduate Level(Tier-II) 2021 examinations are to be held from August 8 to 10, 2022.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/iFeXdwY

Govt to take action against pvt schools denying admission under RTE Act

​Some activists and parents have lodged grievances against several private schools which are not admitting students against the reserved seats under the RTE Act. It has come to the notice of the government, said an official of the department.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/cGeBZdO

Gujarat HC issues notice over challenge to Central University VC's appointment

The Gujarat high court on Thursday issued notice to the Centre, the University Grants Commission and other authorities concerned over a petition seeking removal of Rama Dubey from the post of vice-chancellor of the Central University of Gujarat claiming that Dubey’s appointment is illegal.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/GcDtPB4

Red Cross teaches society-oriented, disciplined life: MU registrar

Kishore Kumar CK was addressing the gathering after inauguration of a two-day workshop jointly organized by Indian Red Cross Society, Karnataka State Branch and Mangalore University Youth Red Cross for Youth Red Cross programme officers at University College, Mangaluru.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/cJa3CBR

Will soon come out with regulations for hybrid learning: AICTE chairman

Speaking at a programme on hybrid learning workshop for college leaders in Bengaluru by AICTE and Tech Avant Garde last week, the chairman said that it will soon specify details including infrastructure,dos and donts, faculty training among others.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/b19s5Dz

Wednesday, July 27, 2022

Bihar Board 10th, 12th form for Dummy Registration Card released, download here

The dummy registrations for the BSEB Matric and Intermediate Board Exams 2023 registration have started on the official website of the Board.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/EGqSIDc

OJEE Result 2022: Counselling to begin from August 10, check details here

Shradharabinda Samantray and Ishant Kumar Nayak secured the top position in MBA and MCA respectively in the Odisha Joint Entrance Examination (OJEE), 2022, the results of which were declared on Wednesday.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/4ntCAfx

OHRC directs police to register case against pvt college for not issuing final certificates

The Odisha Human Rights Commission (OHRC) has directed the Pahala police station here to register a case against a private college and take appropriate action against the persons of the institute for not issuing final degree certificates and the grade sheets of 438 passed out students of 2018-19 batch.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/NWXQ6kb

PFI को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, DGP एसके सिंघल ने दरभंगा में 3 जिलों के SP के साथ की बैठक

दरभंगा: पटना के फुलवारीशरीफ में आतंकी गतिविधियों के खुलासे के बाद बिहार पुलिस अलर्ट पर है। खास तौर पर इसके तार दरभंगा और मिथिला से जुड़े होने को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसी को लेकर बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बुधवार की शाम दरभंगा में एक बैठक की। इस बैठक में दरभंगा एसएसपी, समस्तीपुर एसपी और मधुबनी एसएसपी के साथ तीनों जिलों के सीनियर पुलिस ऑफिसर शामिल हुए।

दरभंगा में डीजीपी एसके सिंघल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फुलवारीशरीफ का यह जो मुद्दा है, वह बहुत ही संवेदनशील है। इसके भीतर देश की बहुत सी जांच एजेंसियां काम कर रही हैं। इसके अंदर सूचनाओं का अभी संकलन किया जा रहा है। बहुत सी जो सूचनाएं देश और देश के बाहर से मिली हैं, उन पर काम चल रहा है। इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिन पर अएनआईए जांच कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस एजेंसियां समय-समय पर जो सूचनाएं देती हैं, उसको लेकर जिलों में अलर्ट जारी किया जाता है। उसी को लेकर दरभंगा में यह बैठक की गई है।

बता दें कि फुलवारीशरीफ में आतंकी साजिश का खुलासा होने के बाद गिरफ्तार पीएफआई के संदिग्धों से जो इनपुट मिला था, उसके तहत कुल 26 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनमें 3 दरभंगा के रहनेवाले थे। इनमें से एक नुरूद्दीन जंगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। जबकि मो. मुस्तिकिन और मो. सनाउल्लाह की तलाश अब भी जारी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Lq3lIW5

MP School Children With Umbrella: एमपी में सरकारी स्कूल का हाल, बारिश के बाद छाता लगाकर पढ़ते हैं बच्चे

सिवनी: एमपी के सिवनी जिले का एक वीडियो सरकारी स्कूलों में व्यवस्था की पोल खोल दी है। आदिवासी विकासखंड घंसौर के खैरीकलां गांव स्कूल के अंदर छाता लगाकर बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। इस स्कूल में बारिश के बाद छत से पानी टपकने लगता है। छात्रों के सामने मजबूरी यह है कि बारिश में वह पढ़ाई के लिए कहां जाएं। ऐसे में छात्रों ने जुगाड़ निकाला है। छाता लगाकर क्लास में पढ़ाई के लिए बैठ जाते हैं।


स्कूल के अंदर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद विपक्ष ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। स्थानीय अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि विद्यालय के निर्माण के लिए पत्र लिखा गया है। वहीं, सालों से इस गांव के छात्र इसी हालत में पढ़ाई के लिए मजबूर है। स्कूली बच्चों ने बताया है कि एक दिन बारिश होने के बाद कई दिनों तक स्कूल में पानी रिसता है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/U2u7NvQ

Ghulam Nabi Azad on Sonia Gandhi: जंग में भी औरत, बीमार पर हाथ नही उठाते थे...सोनिया के बचाव में बोले आजाद

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का बुधवार को तीसरा दौर है। इसे लेकर कांग्रेस के चार बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोदी सरकार पर निशाना साधा। खास बात ये रही कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा भी शामिल हुए जो पार्टी से हाल के दिनों में नाराज बताए जाते रहे हैं। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पुराने जमाने में जब जंग हुआ करती थी, तो उसके भी नियम होते थे जिसमें बादशाह का आदेश होता था कि औरतों और बीमार पर हाथ ना उठाया जाए। आजाद ने कहा, 'जंग में भी नियम होते थे कि औरत और बीमार पर हाथ नहीं उठाना है। तबीयत ठीक नहीं है, उन बेचारी को क्यों परेशान कर रहे हैं? ये जरूरत से ज्यादा हो रहा हैं। सोनिया गांधी की सेहत के साथ खेलना अच्छा नहीं होगा'।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/HSdlG4W

Bhola Yadav Giraftar: लालू यादव की 'परछाई' कहे जाने वाले भोला यादव को CBI ने किया अरेस्ट, रेलवे भर्ती घोटाले में हुई कार्रवाई

दरभंगा/नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद यादव के पूर्व ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेश ड्यूटी) भोला यादव को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एजेंसी मामले की जांच के सिलसिले में बिहार की राजधानी पटना में दो और दरभंगा जिले में दो स्थानों पर छापेमारी कर रही है। भोला यादव 2005 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी थे। उन्होंने बताया कि आरोप है कि पटना में कुछ संपत्तियों के मालिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को रेलवे में नौकरी देने के बदले में उनकी संपत्तियों को पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों को बेच दिया गया था या भेंट के तौर पर दे दी गई थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/6TQIfD0

Ghaziabad Monkeypox Case : केरल और दिल्ली से आगे बढ़ा मंकीपॉक्स? अब इस शहर से जांच के लिए भेजे गए सैंपल

गाजियाबाद : गाजियाबाद में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिला है। मरीज के सैंपल की जांच हो रही है। मरीज फिलहाल आइसोलेट है और सैंपल्स को जांच के लिए पुणे भेजा गया है। इससे पहले दिल्ली में भी मंकीपॉक्स का कन्फर्म केस मिला था। दिल्ली में मिले मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी, फिर भी संक्रमित हो गया। हाई फीवर, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द जैसे लक्षण हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Q9oJl6L

Tuesday, July 26, 2022

NEET MDS 2022 score card releasing today @ nbe.edu.in

Today, July 27, 2022 NEET MDS 2022 Score Card will be released for all the candidates who got their NEET MDS Result 2022.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/8YBpDGm

MPSOS Open School 10th and 12th results 2022 announced at mpsos.nic.in under Ruk Jana Nahi scheme, direct link

The candidates, who took the MP Open School Class 10 and 12 examinations in June 2022, can check and download their results online on the official website - http://mpsos.nic.in/.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/EJHS43K

Kargil Vijay Diwas: 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा को बहन ने किया याद, कही इमोशनल बात

करगिल विजय दिवस पर देश की वीर शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि दी। करगिल युद्ध में सिर्फ 24 साल की उम्र में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बहन ने अपने भाई को याद किया। सीमा बत्रा सेठी ने कहा कि वो बहुत प्यार करने वाले और जिम्मेदार थे। 23 साल हो गए लेकिन आज भी ऐसा नहीं लगता कि वह हमारे साथ नहीं हैं। हम हमेशा उन्हें अपने साथ महसूस करते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/5upLXV1

OJEE 2022 result to be declared shortly at ojee.nic.in, check details here

The results of the Odisha Joint Entrance Examination (OJEE) - 2022 will be declared at 11.30 am.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/aFr19Oc

Gujarat: Regulatory committee keeps medical, dental fees unchanged

The fee regulatory committee for medical colleges announced that the fee structures of medical and dental courses for year 2021-22, 2022-23 and 2023-24 have been kept unchanged from 2021-22 due to pandemic situation.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/hg27BbN

TS Inter Supplementary Hall Ticket 2022 released for 1st and 2nd year at tsbie.cgg.gov.in, check direct link here

Telangana State Board of Intermediate Education, TSBIE has released the Telangana Intermediate Supplementary Hall tickets 2022.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/15gNuLe

AP EAMCET Result 2022: Not even a single girl secured a place in top 10 ranks in Engineering stream

Boys achieved top 10 ranks in Engineering, Agriculture, Pharmacy, Common Entrance Test (APEAPCET-2022) results declared here on Tuesday. Boya Hiren Sathvik from Hindupur secured first rank in Engineering stream. Vajrala Dinesh Karthik Reddy from Guntur secured first rank in Agriculture and Pharmacy stream.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/o0hCpAI

AP TET Admit Card 2022 to be released today at aptet.apcfss.in, check other details here

Andhra Pradesh Government is going to release the Admit Card for Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test, AP TET 2022. The Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test, AP TET examination is scheduled to be conducted from 6 August and it will conclude on 21 August, 2022

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/i4PUAIJ

Monday, July 25, 2022

JEE (Mains) Session 2 Exam 2022: 86% attendance recorded on first day

The week-long session 2 of JEE (main) which commenced today recorded 86% attendance with 1 lakh of the 1.16 lakh registered candidates taking the test on day-one.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/KPY1HpC

Congress MPs Suspended: लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं मोदी...सांसदों के निलंबन पर भड़की कांग्रेस

लोकसभा में तख्तियां लहराकर महंगाई पर चर्चा की मांग करने वाले कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Manickam Tagore), ज्योतिमणि (Jothimani), राम्या हरिदास (Ramya Haridas) और टीएन प्रतापन (TN Prathapan) को बाकी बचे पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पीएम मोदी लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महंगाई पर सदन में चर्चा चाहती है। वहीं राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के हिसाब से सीट ना मिलने को लेकर भी उन्होंने सरकार पर हमला बोला। खड़गे ने कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को सबसे आगे वाली लाइन में बैठाया गया था, जबकि विपक्ष के नेताओं को सही जगह नहीं बैठाया गया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/RZ3dK9T

IARI Assistant Admit Card 2022 released at iari.res.in, here's the direct link

Candidates, who have applied for the IARI Assistant Examination 2022, can check and download their Admit Card online on the official website - iari.res.in.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/g23P9ld

AP EAPCET result 2022 today at 11 am on sche.ap.gov.in

The AP EAPCET 2022 results will be declared on Tuesday at 11 am on the official website of the Council - https://sche.ap.gov.in/.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/StOFU2E

TS LAWCET Answer Key 2022 to be released today, Results Expected in Aug at lawcet.tsche.ac.in

Telangana TS LAWCET 2022 Answer Key is expected to be released today on 26th July. Applicants can download and check their scores once released.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/a7vYh9G

Sunday, July 24, 2022

CBSE Revaluation process for class 10th and 12th answer books begins tomorrow on cbse.gov.in, check full schedule here

The Central Board of Secondary Examination (CBSE) will begin the revaluation process for the Class 10th and 12th students from tomorrow i.e., July 26, 2022.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/LT23mFu

Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022 Application process begins today, check details

Indian Navy has started online application process today, on 25 July, 2022 for the recruitment of Agniveer (MR) – 01/2022 (Dec 2022) under new Agnipath scheme. Interested and eligible unmarried male and female candidates can apply for the post on its official website - joinindiannavy. The candidates can fill their registration form till 30 July, 2022.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/bdUEvaR

Sawan Shivratri 2022: ओंकारेश्वर और उज्जैन में भक्तों का रेला, घर बैठे देखें भगवान शिव का अलौकिक रूप

खंडवा/उज्जैन: सावन की दूसरी सोमवारी (sawan second somwar worship video) पर मध्यप्रदेश स्थित दोनों ज्योतिर्लिंगों में भक्तों की भारी भीड़ है। उज्जैन में अहले सुबह मंदिर का पट खोल दिया गया है। इसके बाद महाकालेश्वर की भस्मारती की गई है। साथ ही महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया है। वहीं, ओंकारेश्वर में भी ज्योतिर्लिंग है तो भक्तों की भीड़ यहां काफी उमड़ रही है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग नर्मदा नदी के दक्षिण तट पर स्थित ओंकार पर्वत पर है। यह नर्मदा के मध्य में एक द्वीप पर स्थित है।सावन में ओंकारेश्वर में ज्योर्तिलिंग के दर्शन हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।


भक्तों को आसानी से भगवान के दर्शन हो सके, इसके लिए प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है। सावन की दूसरी सोमवारी पर भक्तों की काफी भीड़ ओंकारेश्वर में हैं। सावन माह में शिव भक्त भगवान शंकर से जुड़े 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा भी करते हैं। इन्हीं में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भी है। मध्यप्रदेश स्थित भगवान शिव के चौथे ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। इस मंदिर की महिमा का गुणगान पौराणिक कथाओं में भी मिलता है।


इस मंदिर की महिमा स्कन्द पुराण, शिवपुराण और वायुपुराण में भी वर्णित है। ओंकारेश्वर में कुल 68 तीर्थ हैं और 33 कोटि देवता परिवार समेत निवास करते हैं। इन तीर्थों की यात्रा और भगवान के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं। साथ ही कावड़िए कावड़ लेकर आते है और भगवान ओमकार नाथ और नर्मदा मैया के दर्शन करते हैं। अभी नर्मदा नदी का नजारा भी काफी भव्य है, नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदी में बहाव तेज होने की वजह से भक्तों को स्नान करने की इजाजत नहीं है। डैम से लगातार नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Dnr5isa

AP ECET Answer Key 2022 released; challenge up to July 26

Andhra Pradesh State Council of Higher Education (APSCHE) on Sunday released the AP ECET 2022 Answer Key on its official website.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/zqKBUs2

IIT Bhubaneswar gets approval for implementation of Chips to Startup programme

There is a reason to cheer for Odisha as IIT Bhubaneswar has received administrative approval from the ministry of electronics and information technology for implementation of the Chips to Startup (C2S) programme. C2S is a part of the Centre’s plan to transform India into the next semiconductor hub.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/QxR34XO

ISC: UP gets lion’s share with 7 first rank holders out of 18

Total 31 students from UP were on the list of top three rank-holders of which seven secured first and 12 each secured second and third ranks nationally.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/APx6vYW

Bihar School Holidays 2025: Official list of holidays announced, check summer vacation dates and more

Bihar School Holidays 2025: The Bihar Education Department announces the 2025 school holiday calendar with 72 holidays. Key breaks include a...