Thursday, September 30, 2021
Study Forensic Science for unique investigative jobs
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3kXnRB9
AP ICET Result 2021 to announce today, here's how to check
Natwar Singh on Gandhi Family: खुद को तीस मार खां समझते हैं...दिग्गज कांग्रेसी रहे नटवर सिंह ने गांधी परिवार को खूब सुनाया!
पूर्व विदेश मंत्री और कभी कांग्रेस के बड़े नेता रहे नटवर सिंह ने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा है। नटवर सिंह यहां तक कह गए कि ये लोग खुद को तीस मार खां समझते हैं। पंजाब संकट और 5 राज्यों के आगामी चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं से जुड़े सवाल पर नटवर ने कहा कि इन्हें कोई सुनेगा तक नहीं। इन्हें सलाह देने वाला अब कोई नहीं है और ये खुद को तीस मार खां समझते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39ReDjy
Nawada News : बिहार में इस जगह के पत्थर भी बात करते हैं, इसीलिए इसका नाम है बोलता पहाड़
अमन राज, नवादा: ये है बिहार के नवादा जिले का बोलता पहाड़...यहां के लोग इसे बोलता पहाड़ क्यों कहते हैं ये तो आपको समझ आ ही गया होगा। पहाड़ से कुछ दूरी पर खड़े होकर आप जोर से कुछ भी कहेंगे तो पहाड़ की तरफ से आपको वही आवाज सुनाई देगी। वैज्ञानिक भाषा में कहा जाए तो इसे ध्वनि परावर्तन यानी साउंड रिफ्लेक्शन कहा जाता है। लेकिन स्थानीय लोग इसे सरल भाषा में बोलता पहाड़ कह देते हैं। कौआकोल प्रखंड के तरौन गांव में स्थित ये बोलता पहाड़ जिला मुख्यालय से 41 किलोमीटर की दूरी पर है। ये पहाड़ ही इस इलाके का सबसे बड़ी पहचान बन चुका है। इलाके की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। जंगलों के बीच मनोरम वादियों में स्थित इस पहाड़ को देखने आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं। खास बात ये है कि यहां दुर्लभ जंगली जड़ी-बूटियां भी मिलती हैं। आयुर्वेद के जानका यहां से जड़ी-बूटी ले भी जाते हैं। लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इस इलाके के विकास और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कुछ नहीं किया। अगर इसे विकसित किया जाता तो पर्यटकों के आने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होता।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3kUCtBo
AP ECET result 2021 to be declared today
Govt to develop portal for employment seeking senior citizens
Shimla Building Collapse Viral Video: पल भर में मलबे में तब्दील हो गई आठ मंजिला इमारत, देखिए
शिमला में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में बहुमंजिला इमारत ढह गई है, जिससे पास के दो ढांचे भी क्षतिग्रस्त हो गए। आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। गिरने की आशंका के चलते इमारत को पहले ही खाली करा लिया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता के अनुसार, हाल में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी में आठ मंजिला इमारत बृहस्पतिवार दोपहर ढह गई। उन्होंने बताया कि आठ मंजिला भवन के हिस्से अन्य दो मंजिला इमारतों पर गिरे, जिससे वे भी क्षतिग्रस्त हो गईं। एक होटल सहित आसपास की दो इमारतों पर अब भी खतरा बना हुआ है। मोख्ता ने बताया कि जिला प्रशासन ने इमारत में रहने वालों को वित्तीय सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3AZdr9P
PM Modi से CM Shivraj Singh Chauhan की मुलाकात, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई बात
भोपाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास के मुद्दों पर बात की है। साथ ही सीएम ने पीएम मोदी के सामने प्रदेश के कार्यों के बारे में ब्रीफ भी किया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को एमपी आने का न्यौता भी दिया है। मुलाकात के बाद बाहर निकले सीएम शिवारज ने मीडिया से बात की है।
भिंड में बस और डंपर में जोरदार टक्कर, सात की मौत, 15 घायल
सीएम ने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत हरदा जिला में हमने 100 फीसदी पात्रों को अधिकार पत्र देने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के लिए मैंने पीएम को निमंत्रण दिया है। सीएम ने कहा कि मंत्रियों और उनके स्टॉफ की कैपसिटी बिल्डिंग का कार्य निरंतर चलते रहना चाहिए। एमपी में भी काम चल रहा है। सिकल सेल्स, एनीमिया के उपचार को लेकर भी पीएम मोदी से मेरी चर्चा हुई है।
एक अक्टूबर से 326 ट्रेनों का समय बदला, घर से निकलने से पहले 139 पर करें कॉल, देखें पूरी लिस्ट
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम से भेंटकर एमपी में कोविड-19 के नियंत्रित और प्रथम डोज के 88 फीसदी टीकाकरण होने, अति वर्षा से उत्पन्न स्थिति, सीएम राइज स्कूल की योजना और अन्य आवश्यक विषयों से अवगत कराया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। वहीं, पीएम मोदी 15 नवंबर को एमपी आ सकते हैं। इस दौरान पीएम हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर सकते हैं। साथ ही बिरसा मुंडा जयंती पर होने वाले जनजातीय गौरव दिवस में भी पीएम भाग ले सकते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ooUHNA
Stroke awareness programmes during October: ISA member Dr Vijaya
कई घर, गाड़ियां, प्लॉट, दुकान और ऐशोआराम की जिंदगी- धनकुबेर निकला टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का बाबू
इंदौर के पास देवास में पदस्थ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मानचित्रकार विजय दरियानी के घर EOW के छापे में करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली है। आरोपी के तीन घर, तीन कारें, दुकान, प्लॉट और फार्म होने का पता चला है। लाखों की नकदी और कई फाइलें भी घर से जब्त की गई हैं। दरियानी पहले इंदौर में पदस्थ था और मास्टर प्लान का दुरूपयोग कर कर बेशुमार काली कमाई की। वह फिलहाल देवास और शाजापुर का प्रभारी है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3AY6Z2R
विधायकों के दिल्ली जाने पर सीएम बघेल की सफाई- घूमने भी नहीं जा सकते क्या, कपिल सिब्बल पर भी साधा निशाना
रायपुर
छत्तीसगढ़ के एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस विधायकों के दिल्ली पहुंचने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है। बघेल ने इसे ज्यादा तवज्जो देने से इनकार करते हुए कहा है कि विधायक भी कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। बघेल ने यह भी कहा कि रमन सिंह इसको लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। इसे ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए क्योंकि रमन सिंह को उनकी पार्टी में भी तवज्जो नहीं मिलती।
बघेल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल पर भी निशाना साधा। बघेल ने कहा कि सोनिया गांधी को पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सबने स्वीकार किया है। उसके बाद नेतृत्व को लेकर सवाल उठाना हास्यास्पद है। बुधवार को सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है। फिर पार्टी से संबंधित फैसले कौन ले रहा है, यह समझना मुश्किल है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3kTQqPZ
Only 1 teacher managing 225 students at UP school
टीएस सिंहदेव बनेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री? भूपेश बघेल के समर्थक विधायक बृहस्पत सिंह का धाकड़ इंटरव्यू
रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Congress News Update) में सियासी संकट के बीच सीएम भूपेश बघेल की तरफदारी पूरे दमखम के साथ कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (Congress MLA Camps In Delhi) कर रहे हैं। बृहस्पत सिंह ने ही कुछ महीने पहले टीएस सिंहदेव पर जानलेवा हमला करवाने का आरोप लगाकर छत्तीसगढ़ की सियासत में आग लगाई थी। अब 15-16 विधायकों के साथ बृहस्पत सिंह दिल्ली में कैंप किए हुए हैं। उन्होंने नवभारत टाइम्स.कॉम से फोन पर एक्सक्लूसिव बातचीत की है। इस दौरान बृहस्पत सिंह ने कई खुलासे किए हैं।
क्या बचेगी भूपेश बघेल सरकार, नवजोत सिंह सिद्धू की राह पर टीएस सिंहदेव.. पढ़िए दोनों खेमों में कितने और कौन-कौन विधायक
दिल्ली जाने के सवाल पर बृहस्पत सिंह ने कहा कि हमलोग दिल्ली में राहुल गांधी से टाइम मांगने के लिए आए हैं। छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का कार्यक्रम है। अगर कार्यक्रम तय हो जाएगा तो हमलोग कैसे उनसे मांग पाएंगे। इसलिए दिल्ली आए हैं। वह छत्तीसगढ़ आए तो हमारे क्षेत्र में भी आएं। टीएस सिंह देव के बयान पर बृहस्पत सिंह ने कहा कि इसकी समझदारी हमलोगों को है। हमलगो पिछली बार भी आए थे। राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। राहुल गांधी से मिलने के लिए किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3F4zkHb
Need for Reform of Civil Service Coaching
Dibrugarh University Results 2021 for BA, BCom, BSc CBCS to be released soon at dibru.ac.in
Internship embedded programmes to create young talent pool
Shaheen Cyclone Alert: शाहीन तूफान में तब्दील होगा गुलाब, मौसम विभाग ने इन दो राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
गुलाब चक्रवाती तूफान अब शाहीन तूफान में तब्दील होकर नया खतरा बन सकता है। मौसम विभाग ने शाहीन तूफान को लेकर महाराष्ट्र और गुजरात में अलर्ट जारी किया है और मछुआरों के 3 अक्टूबर तक समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 अक्टूबर से 'शाहीन' नाम का एक नया चक्रवात बन जाएगा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3D1Lgr9
कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले सिब्बल को अजय माकन ने जमकर लताड़ा, देखिए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कापिल सिब्बल की ओर से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने सिब्बल पर निशाना साधा और कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया, उसे नीचा नहीं दिखाना चाहिए। माकन ने आरोप लगाया कि सिब्बल जैसे नेता पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का हौसला पस्त कर रहे हैं जो कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा किजिन सोनिया गांधी पर वो सवाल उठा रहे हैं, उन्होंने ही ये सुनिश्चित किया था कि यूपीए की सरकार में वो केंद्रीय मंत्री बनें।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mddGHX
दिग्विजय के भाई ने सिंधिया की ‘गरीबी’ पर मारा ताना, पंजाब में कांग्रेस की ‘गलती’ की ओर भी किया इशारा
राजगढ़
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गरीब कहा है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में खेत किसान पदयात्रा में शामिल होने आए लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस के 15 महीने की सरकार गिरने के लिए सिंधिया को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इसमें कांग्रेस की कोई गलती नहीं थी। विधायकों की खरीद-फरोख्त की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि सिंधिया गरीब हैं और उनके पास पैसों की कमी थी। बीजेपी में जाने से थोड़ी मदद हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि सिंधिया खेमे में शामिल मंत्री भी बेहद गरीब थे।
लक्ष्मण सिंह ने इस दौरान पंजाब कांग्रेस में चल रहे अंतर्कलह पर भी बड़ा बयान दिया। पंजाब में कांग्रेस के गलत फैसलों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की सीमाएं दूसरे देशों से मिलती हैं। यदि कोई गलत फैसला हुआ है तो उसे ठीक किया जाना जरूरी है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3maXo2p
Wednesday, September 29, 2021
AP ICET 2021 results to be released today at sche.ap.gov.in
कांग्रेस नेतृत्व पर सिब्बल के सवालों से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता, घर के बाहर किया प्रदर्शन, बताया बीजेपी का दलाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की ओर से पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किये जाने के बाद पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सिब्बल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। सिब्बल के आवास के बाहर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती ले रखी थी जिस पर ‘गेट वेल सून सिब्बल’ (सिब्बल आप जल्द स्वस्थ हों) लिखा हुआ था। कई कार्यकर्ता इतने गुस्से में थे कि उन्होंने सिब्बल के घर पर टमाटर भी फेंके और उनपर बीजेपीकी दलाली करने का आरोप भी मढ़ दिया
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3CVZFFu
Gopalganj News : गोपालगंज में किराना कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दुकान में लूट भी
गोपालगंज: जिले में बेखौफ अपराधियों ने देर रात किराना व्यवसाई को गोली मार दी। गोली मारने के बाद लुटेरे काउंटर में रखे 15 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। लूटपाट की यह वारदात कुचायकोट के सासामुसा एनएच 27 पर बजरंग टॉकीज के पास की है। मृतक किराना व्यवसाई का नाम हरेराम सिंह है। वे कुचायकोट के बाबू सिरिसिया गांव के रहने वाले थे। मृतक के बेटे निशु कुमार ने बताया कि कल बुधवार की देर रात वे अपना किराना का दुकान बंद करने की तैयारी में थे। इसी दौरान कुचायकोट की तरफ से दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे। अपराधियों ने दुकान के आगे बाइक खड़ी की और काउंटर पर हिसाब कर रहे हरेराम सिंह को गोली मार दी। इसके बाद वो बेटे निशु का हाथ पकड़ कर अपने साथ अंदर ले गए। उससे पैसे के बारे में पूछताछ की। फिर काउंटर में रखे काउंटर में रखे 15 हजार लेकर फरार हो गए। एसपी आनंद कुमार ने कहा है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश की जा रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39O6pZF
Bihar News : बगहा में सनकी साधु का खौफ, महिला की हत्या के बाद 9 और लोगों के मर्डर की धमकी
नागेंद्र नारायण, बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा में एक सनकी साधु का खौफ पसरा हुआ है। इस साधु ने गांव में 9 लोगों को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। आरोप है कि 23 सितंबर को इसने दो बेटियों के सामने मां से दुष्कर्म की कोशिश की और रोकने पर महिला का गला काट कर उसे मार डाला। चौतरवा थाना के लक्ष्मीपुर गांव में हैवान साधु मोती लाल यादव के दहशत से ग्रामीण पूरी रात सो नहीं पा रहे हैं। मोती लाल यादव पूरे दिन गन्ने के खेत में छिपा रहता है। लेकिन जैसे ही शाम होती है वह गांव की तरफ आ जाता है। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत है। लाठी, डंडे व भला के सहारे पूरी रात ग्रामीण रातजगा कर पहरा दे रहे हैं। पड़ोस के गांव के लोगों से सनकी साधु ने संदेश तक भिजवाया है। उसे अगल-बगल के जो भी गांव वाले दिख रहे हैं, वो उनसे चिल्ला चिल्ला के कह रहा है कि 9 लोगों की हत्या और करनी है। इसकी खबर नजदीकी थाने को भी दी गई है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3D3hfrf
घात लगाए बैठे तेंदुए ने किया हमला तो बुजुर्ग महिला ने ऐसे किया पलटवार, देखें वीडियो
मुंबई के गोरेगांव इलाके से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यहां घर के बाहर बैठी महिला पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। महिला ने फुर्ती दिखाते हुए तेंदुए को छड़ी से मारकर खदेड़ा और अपनी जान बचाई। हालांकि हल्की चोट आने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक बुजुर्ग महिला घर के बाहर खुली जगह में बैठ रही है। पीछे झाड़ियों में छिपे तेंदुआ काफी देर से घात लगाए है। थोड़ी देर बाद वह महिला की तरफ बढ़ता है और धावा बोल देता है। लेकिन महिला ने डटकर तेंदुए का सामना किया और उसे वहां से भगा दिया।
इस दौरान महिला सिर के बल गिर गई थी जिसकी वजह से उन्हें हल्की चोट भी आई। सोशल मीडिया पर महिला की हिम्मत की दाद देने के साथ ही जंगली जानवरों के नैचुरल हैबिटेट कम करने पर गुस्सा जाहिर कर रह हैं। इनका कहना है कि आबादी बसाने के लिए जंगल काटे जा रहे हैं और इंसानों ने जानवरों के प्राकृतिक आवास पर कब्जा कर लिया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3EX7a0C
Punjab Police constable answer key released, here's link
Final decision on reopening of Delhi schools for classes 6-8 to be taken after festival season: LG
Mumbai schools to reopen for classes 8 to 12 from October 4
Kerala education minister releases first uniform sign language alphabet in Malayalam
Himachal: Secondary examination of classes 9, 12 to be conducted in two terms on 50:50 syllabus basis
MHT CET 2021: Re-exam for candidates who couldn’t appear due to rains
Piyush Chanduka becomes OJEE 2021 BTech topper
Gopalganj News: ASI ने पेश की मिसाल, वोटिंग के लिए आई बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर बूथ तक ले गए, हो रही तारीफ
सुनीता सिंह, गोपालगंज
बिहार पंचायत चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग संपन्न हो गई। हालांकि, इस दौरान कुछ खास तस्वीरें भी देखने को मिली। ऐसा ही मामला गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में एक पोलिंग बूथ पर नजर आया। जहां तैनात एएसआई की ओर से बुजुर्ग महिला मतदाता को वोट दिलाने के लिए सार्थक प्रयास करते हुए देखा गया। दरअसल, बुजुर्ग महिला वोटिंग के लिए बूथ आ रही थीं लेकिन उन्हें चलने में परेशानी हो रही। एएसआई अनिल कुमार ने जब उन्हें देखा तो तुरंत ही उनकी मदद के लिए पहुंच गए।
अनिल कुमार तिवारी ने बुजुर्ग महिला को अपनी गोद में उठाकर मतदान कराने के लिए पोलिंग बूथ तक लाए। यही नहीं मतदान की प्रक्रिया पूरा करवाने में भी उनकी मदद की। एएसआई अनिल तिवारी आरा के रहने वाले हैं। उनकी ड्यूटी राजकीय मध्य विद्यालय विजयीपुर में लगी थी। इस मामले में एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस पब्लिक फ्रेंडली के तहत काम कर रही है। पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों को निर्देश दिया गया है कि वे बेहतर और अच्छे माहौल में मतदान कराए। जिसकी झलक एएसआई अनिल तिवारी में भी देखने को मिली। वहीं एएसआई के इस कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3upqFKj
Nawada News: पंचायत चुनाव में वोटिंग का जज्बा देखिए, टूटा था पैर फिर भी खाट पर मतदान के लिए पहुंचीं 72 साल की प्यारी देवी
अमन राज, नवादा
लोकतंत्र की यह तस्वीर देखते ही बन रही थी, जब लाचार महिला प्यारी देवी का पैर टूट गया। तब घर की दूसरी महिलाओं और परिजनों ने उन्हें खाट पर लेकर बूथ तक पहुंचे। फिर प्यारी देवी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जो महिलाएं उन्हें वोट के लिए लेकर गईं उन्होंने जिउतिया का निर्जला व्रत रखा था। महुलियाटांड़ नक्सल प्रभावित इलाका है।
कौवाकोल क्षेत्र में जबरदस्त वोटिंग के लिए लोग घरों से निकले। वहीं प्यारी देवी ने बताया कि हमें चलने में दिक्कत है। हमारा पैर टूट गया है। इसी कारण हमारे परिवार के लोग वोट करवाने को लेकर मतगणना केंद्र तक ले गए। हमने वोट डाल दिया है। प्यारी देवी की उम्र 72 साल है। वह अपने गांव के विकास को लेकर वोट देने के लिए आई थीं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3F1uWIR
Tuesday, September 28, 2021
NEET PG 2021 result declared at nbe.edu.in
Bihar Panchayat Election : भोजपुर में पीठासीन पदाधिकारी ही हिरासत में, जानिए वजह
चंदन कुमार, भोजपुर: जिले में पंचायत चुनाव के दौरान एक बुजुर्ग महिला मतदाता को सहयोग करने के मामले छछूडीह के पीठासीन पदाधिकारी को हिरासत में लिया गया है। मामला कटरिया पंचायत का है। पीठासीन पदाधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक बूथ संख्या -158 पर मतदान में लेट होने के कारण वो बुजुर्ग महिला मतदाता को वोटिंग में सहयोग कर रहे थे। इसी दौरान मुखिया प्रत्याशी ने उनकी शिकायत कर दी जिसके बाद अगिआंव बाजार थाना पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3kPFJ0C
Bihar Panchayat Election : पटना के पालीगंज में भी मतदान, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
पटना: पालीगंज में भी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। इस दौरान मौरी गांव के बूथ नंबर 293-94 पर आंगनबाड़ी सेविका के प्रत्याशी पति पर मतदान केंद्र में धांधली करवाने का आरोप लगा है। इसकी खबर बीडीओ को भी दी गई है। बाकी जगहों पर फिलहाल शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। पालीगंज के एक मतदान केंद्र का जायजा लिया NBT संवाददाता हनुमतेश्वर दयाल ने...
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Y92h43
दिल्ली के स्कूलों के लिए 'देशभक्ति पाठ्यक्रम' लॉन्च, केजरीवाल ने बताया- देशभक्ति पढ़ाना क्यों जरूरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के महत्त्वाकांक्षी ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’ (Deshbhakti Curriculum) की मंगलवार को शुरूआत करते हुए कहा कि दिल्ली का हर बच्चा सच्चे अर्थों में देशभक्त होगा। क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल लोग केवल तिरंगा फहराने या राष्ट्रगान गाते वक्त ही देशभक्ति महसूस करते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि सभी तरह के पेशेवर सामने आ रहे हैं 'देशभक्त पेशेवर' विकसित नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि हम व्यवसायों को बढ़ावा नहीं देंगे। हम सभी प्रकार की शिक्षा का समर्थन करना जारी रखेंगे लेकिन हम उनमें देशभक्ति के मूल्यों को जोड़ेंगे। हम 'देशभक्त' डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, अभिनेता, गायक, कलाकार, पत्रकार आदि विकसित करेंगे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3igp5Ww
Purnea News : जब यूपीएससी टॉपर पहुंचे पूर्णिया के अपने स्कूल, सुनिए शिखर की कहानी शुभम की जुबानी
नमिता कुमारी, पूर्णिया: यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार ने बिहारी प्रतिभा का जलवा पूरे देश में मनवाया। इसी दौरान मंगलवार को वो पूर्णिया के अपने स्कूल विद्या विहार पहुंचे। शुभम ने पूर्णिया के विद्या विहार स्कूल से छठी से लेकर मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी की। जब शुभम स्कूल पहुंचे तो शिक्षकों और छात्रों ने बैंड बाजे और फूल बरसा कर उनका भव्य स्वागत किया। स्कूल पहुंचते ही शुभम ने अपने शिक्षकों को प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद शुभम मंच पर आए और बताया कि कैसे वो यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा के शिखर पर पहुंचे।
क्लास में रैंक था कम, मेहनत कर बढ़े आगे
शुभम ने बताया कि वो बचपन में एक साधारण छात्र थे। जब वो विद्या विहार में पढ़ते थे तो उनका रैंक काफी पीछे था। लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने धीरे धीरे अपना रैंक और सेक्शन ऊपर लाया और मैट्रिक की परीक्षा अच्छे अंको से पास की। इसमें उनके कई शिक्षक का काफी योगदान रहा। उन्होंने कहा कि विद्या विहार स्कूल के डायरेक्टर वासुदेवन सर, निखिल सर, गोपाल झा और राजेश मिश्र का उन्हें भरपूर सहयोग मिला। शुभम ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि सतत प्रयास करने से ही कोई आगे बढ़ता है और टॉपर बनने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी बहुत जरूरी है। खुद सुनिए शुभम के शीर्ष पर पहुंचने की कहानी...
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ATja0H
60 students of Bengaluru school test Covid positive
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3ofxgGa
Back to school from November 1 for primary students in Tamil Nadu
Bihar Panchayat Chunav : भोजपुर के पीरो में भिड़े मुखिया प्रत्याशी, बाकी जगह वोटिंग जारी
Bihar Panchayat Chunav : समस्तीपुर में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
समस्तीपुर: जिले में दूसरे चरण के मतदान के लिए समस्तीपुर, पूसा रोड, ताजपुर प्रखंड में मतदान शुरू हो गया है। यहां कुल 528 मतदान केंद्र बनाया गए हैं जिसमें पूजा में 187, ताजपुर में 150, समस्तीपुर प्रखंड में 191 बूथ हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। हालांकि जितिया पर्व को लेकर महिला वोटरों में काफी कमी देखने को मिल रही है। बावजूद इसके लोगों में खासा उत्साह भी नजर आ रहा है। यहां का जायजा लिया हमारे संवाददाता संजीव तरुण ने।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3zS5imf
Expect higher cut-offs this year: College principals to DU aspirants
PIL in Jharkhand HC against govt decision to exclude Hindi as language in staff selection exam
Educational institutions to reopen in Assam in phased manner from October 1
Karnataka to ink 3 MoUs with Infosys to achieve NEP objectives
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3m5cMxq
REET 2021 cheating case: 18 suspended over irregularities in Rajasthan teachers recruitment exam
Caste Census : उपेंद्र कुशवाहा को अब भी उम्मीद, जातीय जनगणना की मुहिम को आगे ले जाएंगे सीएम नीतीश, देखिए VIDEO
दिनकर, पटना
केंद्र की ओर जातीय जनगणना पर स्पष्ट रुख के बाद भी बिहार में इस मुद्दे पर घमासान थमता नहीं दिख रहा। अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों का यह कमिटमेंट है कि जातीय जनगणना होना चाहिए। अभी भी हमें उम्मीद है ये होगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को आगे बढ़ाना है। विशेष राज्य के दर्जे को लेकर मांझी के बयान पर उन्होंने कहा कि हमने अभी नहीं देखा है इसलिए इस पर अभी कमेंट नहीं किया जा सकता। जदयू की नई टीम पर कहा कि संगठन को मजबूत किया जा रहा है। सबको बधाई है। देखिए जेडीयू नेता ने क्या कहा...
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39Nsbwl
Bihar Politics : 'कैप्टन की गुगली में बोल्ड हो गए सिद्धू', नीतीश के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कन्हैया की कांग्रेस में एंट्री पर यूं कसा तंज
दिनकर, पटना
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू की पारी लम्बे समय तक बीजेपी के साथ चली क्योंकि हम लोग 'सबका साथ सबका विकास' के साथ थे। लेकिन उस पिच पर वो खेल नहीं पाए और कैप्टन की गुगली में बोल्ड हो गए।
बीजेपी नेता और श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा ने कन्हैया कुमार के कांग्रेस ज्वाइन करने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार कांग्रेस गई ज्वाइन कर रहे हैं, कांग्रेस आई ज्याइन करते तो ठीक रहता, वैसे हमको कोई चिंता नहीं है। कन्हैया के आने से महागठबंधन पर असर को लेकर मंत्री जीवेश मिश्रा ने क्या कहा देखिए।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3CSxCqh
खुले मैदान में आयोजित हो सकेगी रामलीला
देशभर में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच आगामी नवरात्र, दशहरा व दीपावली की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। ऐसे में हिन्दू पर्वों का सम्मान बनाए रखने के साथ महामारी को ध्यान में रखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से खास निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार, इस बार दशहरा से पूर्व मनाए जाने वाले रामलीला के कार्यक्रम को खुले में आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3F3Abbg
Bihar School Holidays 2025: Official list of holidays announced, check summer vacation dates and more
Bihar School Holidays 2025: The Bihar Education Department announces the 2025 school holiday calendar with 72 holidays. Key breaks include a...
-
The West Bengal Joint Entrance Examination Board (WBJEEB) has released the OMR and response sheets for the ANM and GNM 2024 exams. Candidate...
-
The Reserve Bank of India (RBI) has released the admit card for the Grade B Phase 1 exam scheduled on 8 September 2024. Candidates can now d...
-
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2Twm...