Wednesday, June 30, 2021
BPSC 65th Combined Competitive Main exam result declared
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3ydGtAS
Nestled in the bustling city of Pune, the Orbis School has a cheerful motto “Celebrate Learning”
Blended Curriculum of Business Applications and Technology – Advantage MCA
Cotton Celebrates National Statistics Day
Nitte to offer two UG courses in compliance with NEP
261 students receive their degrees at IIIT-Sri City convocation 2021
ओडिशा के मयूरभंज में अपने झुंड से बिछड़कर गांव में घूमने लगा हाथी
ओडिशा के मयूरभंज जिले के गोपाबंधुनगर ब्लॉक के एक गांव में हाथी घूमता हुआ पाया गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया था, जो पश्चिम बंगाल की तरफ से आए थे। हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने की कोशिश की गई। गांव की गलियों में हाथी को घूमता देख, काफी संख्या में बच्चे और ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xaXVWu
Bihar News : मोबाइल का वीडियो वायरल होने के बाद छपरा जेल में रेड, लेकिन नहीं मिला कुछ भी
छपरा: जिले की छपरा मंडल कारा में कैदियों के मोबाइल इस्तेमाल का वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जेल में छापेमारी की। हालांकि 2 घंटे चली छापेमारी के बाद यहां कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद इस छापे से पहले 24 घंटे के भीतर जेल प्रशासन लगातार कार्रवाई कर जेल से छह मोबाइल बरामद कर चुकी है। जिससे जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एसपी संतोष कुमार ने जेल की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है और कहा है कि जेल में किसी हालत में मोबाइल नहीं जा पाए।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3h72WcW
Coronavirus India Update: लगातार तीसरे दिन 50 हजार से कम नए केस, मौतें का आंकड़ा भी घटा
नई दिल्ली
कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझने के बाद अब भारत में हालात सुधरने लगे हैं। लगातार तीसरे दिन कोरोनावायरस मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 45,951 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,03,62,848 तक पहुंच गई। जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन 1,000 से कम बनी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 817 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 3,98,454 हो गयी है। एक दिन में कोरोनावायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह संख्या 81 दिनों में सबसे कम है। भारत में कोरोनावायरस से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 60,729 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं यानी कि कल 15,595 एक्टिव केस कम हो गए। देश में फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 5,37,064 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.77 प्रतिशत है जबकि कोरोना से रिकवरी रेट 96.92 प्रतिशत है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2TkGGDo
Chhapra News: घोघारी नदी पर बना जमीनदारी बांध टूटा, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल जलमग्न... मंडराया बाढ़ का खतरा
छपरा। सारण जिले के पानापुर मशरक प्रखंड की सीमा से गुजरने वाली घोघारी नदी पर रसौली गांव में बना जमींदारी बांध अत्यधिक पानी के दबाव की वजह से ध्वस्त हो गया। जमींदारी बांध टूटते ही घोघारी नदी का पानी तेजी से रसौली और बकवा पंचायत के गांवों में फैलने लगा। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गयी।
ऊंचे स्थानों पर लगी फसलें भी डूबी
मामला मंगलवार का है। रसौली, धनौती, बकवा, पानापुर आदि गांवों के निचले इलाकों में लगी धान सहित अन्य फसलें पिछले दो सप्ताह से हो रही बारिश के कारण पहले ही डूबी थी। वहीं जमींदारी बांध के टूटने के कारण ऊंचे स्थानों पर लगी फसलें भी डूबने लगी हैं। लगातार हो रही बारिश और जून में ही उफनाई घोघारी नदी को लेकर ग्रामीण डरे हुए हैं।
'मवेशियों के लिए चारे की समस्या हो जाएगी'
ग्रामीणों ने बताया कि चंवर में पानी तेजी से फैल रहा है। जिससे अब मवेशियों के लिए चारे की समस्या भी उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने बताया कि संभावित बाढ़ की आशंका से निचले इलाकों में बसे ग्रामीण अब विस्थापन की तैयारी में जुटे हैं।
पिछले साल भी टूट गया था जमींदारी बांध: ग्रामीण
रसौली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि चंवर में कृषि कार्य को गति देने और रिहायशी इलाकों से जलनिकासी के लिए जमींदारी बांध का निर्माण हुआ था। लेकिन विगत कई वर्षों से यह किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले साल भी जमींदारी बांध ध्वस्त हो गया था, जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसले जलमग्न हो गयी थी। ग्रामीणों ने बताया कि जमींदारी बांध की मरम्मती के लिए स्थानीय सांसद, विधायक एवं मुखिया से कई बार गुहार लगायी गयी लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हो पायी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2TiYgaI
Live Video : मुजफ्फरपुर में ठेकेदार की गोलियों से भूनकर हत्या, नेता भाई को भी दिल्ली के गैंगस्टर कालिया ने ऐसे ही उतरवाया था मौत के घाट
संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में बाइक सवार अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग कर ठेकेदार नवल सिंह की हत्या कर दी। मारे गए नवल सिंह विधानसभा प्रत्याशी श्री नारायण सिंह का छोटा भाई था। श्री नारायण सिंह की हत्या भी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी जिसमें तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी विकास कालिया का नाम सामने आया था। विकास कालिया ने अपने शूटरों से इस वारदात को अंजाम दिया था।
पिस्टल की दो भरी मैगजीन ठेकेदार पर की गई फायर
अंधाधुंध फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की 6 बजे सुबह दो बाइक पर सवार लोगों ने बाइक से ही जा रहे नवल सिंह को रोका। इसके बाद उन्हें पिस्टल की गोलियों से छलनी कर दिया गया। अपराधी सिर्फ हत्या की नीयत से ही आए थे। इसका पता इसी बात से चलता है कि ठेकेदार नवल सिंह पर पिस्टल की दो मैगजीन की गोलियां दाग दी गईं। अहियापुर थानाप्रभारी सुनील रजक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2UfxTCB
Coronavirus India Update: लगातार तीसरे दिन 50 हजार से कम नए केस, मौतें का आंकड़ा भी घटा
नई दिल्ली
कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझने के बाद अब भारत में हालात सुधरने लगे हैं। लगातार तीसरे दिन कोरोनावायरस मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 45,951 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,03,62,848 तक पहुंच गई। जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन 1,000 से कम बनी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 817 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 3,98,454 हो गयी है। एक दिन में कोरोनावायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह संख्या 81 दिनों में सबसे कम है। भारत में कोरोनावायरस से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 60,729 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं यानी कि कल 15,595 एक्टिव केस कम हो गए। देश में फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 5,37,064 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.77 प्रतिशत है जबकि कोरोना से रिकवरी रेट 96.92 प्रतिशत है।
देश में लगातार 48वें दिन कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं। कोरोनावायरस के एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। 29 जून तक देशभर में 33 करोड़ 28 लाख कोरोनावायरस वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 36.51 लाख टीके लगाए गए। वहीं अबतक 41 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dp9PEc
रीवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
रीवा
एमपी के रीवा जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरफान खान को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की टीम इरफान खान को लेकर कंट्रोल रूम पहुंची। उसके बाद वहां कानून कार्रवाई की है। दरअसल, आरोपी इरफान खान ने शिकायतकर्ता अनीश खान से शिकायत को दबाने के एवज में पांच लाख रुपए रकम की मांग की थी। वहीं, आरोपी के पिता ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।
इंदौर में दुनिया का पांचवां सबसे लंबा हाई स्पीड कार टेस्टिंग ट्रैक, देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता अनीश खान वक्फ बोर्ड के सदस्य हैं जो छोटी दरगाह में मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे। इस दौरान उनके कार्य में लापरवाही को लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के पास शिकायत पहुंची।
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/gwalior/gwailor-airbase-security-security-beefed-up-at-gwalior-airbase-army-cantt-and-drdo-lab-after-drone-attack-in-jammu-and-kashmir/articleshow/83975654.cms
इसी को दबाने के लिए अध्यक्ष इरफान खान ने पांच लाख रुपये की मांग की थी। इसे लेकर अनीश खान ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। लोकायुक्त ने सत्यापन के बाद कार्रवाई की है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3y59wX6
UP NHM Recruitment 2021: Application invited for 2,800 vacancies, check details here
Bihar Postal GDS recruitment 2021: Last date to apply for 1940 vacancies extended till July 14
NALCO Graduate Engineer Trainee 2020 exam result released
Task force will decide on school reopening: Karnataka education minister
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3jsBJ6f
DSSSB PGT Tier I admit card released, here's link
Separate Bihar DPRO recruitment exam to bring right talent
Indian students can use Aadhaar Card as ID for taking TOEFL and GRE tests
What makes fully residential schools safer than ordinary day schools- The Scindia School, Gwalior shows the way
NBE FMGE Result 2021 to be released today at natboard.edu.in
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3w4IKN5
Delhi Metro News: ऐसे कैसे कोरोना से बचेंगे? राजीव चौक के बाहर लंबी-लंबी कतारें, भीषण गर्मी में यात्री परेशान
नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन के बाहर यात्रियों की ये लंबी कतार अब रोजाना की बात हो गई है। कोविड गाइडलाइंस को फॉलो कराने के चक्कर में कोरोना नियम ही टूट रहे हैं। दरअसल, कोविड गाइडलाइंस के तहत मेट्रो के अंदर अंदर खड़े होकर यात्रा करने की मनाही है। इसके चलते भीड़ बढ़ने पर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए जाते हैं, जिसका नतीजा ये होता है कि मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।
भीषण गर्मी में ये इंतजार यात्रियों को काफी भारी पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि डीएमआरसी चाहे लाख दावे करे, पर मेट्रो में सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रख पाना और 50 फीसदी क्षमता के साथ यात्रा लगभग नामुमकिन है।
बताया जा रहा है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एक गेट पर औसत प्रतीक्षा समय मंगलवार को लगभग दो घंटे तक 60 मिनट तक खिंच गया। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हुई, लेकिन अपनी मंजिल तक पहुंचने का सबसे आसान और सस्ता साधन उनके लिए दिल्ली मेट्रो ही है, इसलिए इंतजार ही सही, लेकिन लोग मेट्रो में ही सफर करना प्रेफर करते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dvH3Si
Boat Capsized : बिहार की गंडक नदी में नाव पलटी, 7 लोगों को बचाया गया लेकिन दो लापता
नागेंद्र नारायण, बगहा: बगहा में बुधवार को गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई है। नाव पर कुल 9 लोग सवार थे और सभी लोग बगहा के कैलाश नगर घाट से दियारा जा रहे थे। अचानक नाव नदी में खड़े खंबे से टकरा कर पलट गई। नाव पलटने की सूचना के बाद स्थानीय नाविकों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। लेकिन अभी भी दो लोग नदी में लापता हैं। खबर लिखे जाने तक इनकी तलाश की जा रही थी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3x71vAS
इंदौर में दुनिया का पांचवां सबसे लंबा हाई स्पीड कार टेस्टिंग ट्रैक, देखें वीडियो
इंदौर
एमपी इंदौर जिले स्थित पीथमपुर (Pithampur High Speed Car Testing Track) में एशिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। सोमवार को वर्चुअली केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उसका उद्घाटन किया है। इस ट्रैक पर 250 किमी की रफ्तार से सुपर कार (Super Car High Speed Testing Track) की टेस्टिंग हो सकेगी। पीथमपुर में बने ट्रैक की लंबाई 11.30 किलोमीटर है। दुनिया में सबसे लंबे ट्रैक की लंबाई 21 किलोमीटर है, जो जर्मनी में है। पीथमपुर ट्रैक दुनिया में पांचवां सबसे लंबा है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'वफादार' मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से भिड़ीं उनकी बुआ यशोधरा राजे, शिवराज ने कराया शांत!
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर के पीथमपुर में बने स्पीड टेस्टिंग ट्रैंक का उद्घाटन वर्चुअली किया है। इस ट्रैक पर 250 किमी की रफ्तार से हाई स्पीड कार की टेस्टिंग होगी। वहीं, कर्व पर 308 किलोमीटर की रफ्तार से टेस्टिंग संभव है। हालांकि स्ट्रेट लाइन पर इसकी कोई स्पीड लिमिट नहीं है। उद्घाटन से पहले लेंबागिनी कार की यहां स्पीड टेस्ट हुई थी। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। भारत ऑटो मोबाइल सेक्टर के लिए केंद्र है। उन्होंने कहा कि यह मेक इन इंडिया की उपलब्धि है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2SFIUNo
Tuesday, June 29, 2021
BSF Recruitment 2021: Application invited for various vacancies in Group C
Bihar Floods : बिहार में चूहों के बाद मगरमच्छ बने बांध के लिए खतरा, अंडे देख हैरान-परेशान इंजीनियर... देखिए चौंकानेवाला वीडियो
नागेंद्र नारायण, बगहा: साल 2017 में बिहार के तत्कालीन जल संसाधन राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का एक बयान सुर्खियों में आ गया था। उन्होंने कहा था कि बिहार के बांधों को चूहे नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन इस वीडियो को देखकर इंजीनियर भी हैरान-परेशान हो गए हैं। बिहार में चूहों के बाद अब मगरमच्छ बाढ़ से समय में बांध के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं।
चूहों के बाद मगरमच्छ से बांध को खतरा
बगहा के पिपरा पिपरासी तटबंध में मगरमच्छ के सुरंग बनाए जाने की सूचना के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई। सुरंग की सूचना के बाद जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रकाश दास के नेतृत्व में एक्सपर्ट की टीम ने तटबंध का जायजा लिया। यहां जो कुछ दिखा वो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी था। मगरमच्छों ने बांध के अंदर न सिर्फ सुरंग बना डाली है बल्कि वहां अंडे तक दे दिए हैं।
10 फीट की सुरंग में मगरमच्छ के अंडे मिले
जल संसाधन विभाग के अभियंताओ को आशंका है कि मगरमच्छ अन्य कई स्थानों पर सुरंग बना सकते हैं। ऐसे में पानी के दबाव के कारण बांध के क्षतिग्रस्त होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पिपरा पिपरा के तटबंध में पिपरासी के समीप कटावरोधी कार्य करने के दौरान मगरमच्छ के कई अंडे मिले जिसे करीब 10 फीट सुरंग बनाकर दिया गया था। अब मगरमच्छ के अंडों को वन विभाग ने बरामद कर सुरक्षित कर दिया है। वहीं निरीक्षण के बाद मुख्य अभियंता ने युद्धस्तर पर सभी सुरंग को बंद करने का आदेश दिया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3y7fc2J
IGNOU TEE June 2021 exam form submission last date today
West Bengal student credit card scheme to be launched today
ग्वालियर में बढ़ाई गई एयरबेस की सुरक्षा, एसपी से जानिए कहां-कहां बरती जा रही है चौकसी
ग्वालियर
जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन (Airforce Station News ) पर ड्रोन से हमले के बाद ग्वालियर स्थित एयरबेस पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ग्वालियर में एयरफोर्स (Gwalior Airbase News) के साथ-साथ आर्मी और डीआरडीओ का भी बड़ा केंद्र है। ऐसे में ग्वालियर हमेशा से संवेदनशील क्षेत्र है। ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन और आर्मी क्षेत्र के आसपास पुलिस ने पेट्रोलिंग तेज कर दी है। इसके साथ ही नाइट पेट्रोलिंग को भी अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही ड्रोन को उड़ाने पर सख्ती कर दी गई है।
बाइक सवार भाइयों पर तेंदुआ का हमला, बर्थडे केक से बची जिंदगी!
जम्मू-कश्मीर में हुए ड्रोन हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी हालात पर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से ग्वालियर देश के महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों में शामिल है, यहां एयरफोर्स स्टेशन है, आर्मी छावनी, डीआरडीओ की लैब है। इसके साथ ही बीएसएफ और सीआरपीएफ का बेस कैंप है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/35ZcO24
SET admit card 2021 releasing today, exam from July 10
Decisions to hold SSLC exams was not unilateral: Karnataka CM
Indore News : मामूली विवाद के बाद इंदौर में बदमाशों ने की दनादन फायरिंग, सीसीटीवी वीडियो आया सामने
इंदौर
शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में बदमाशों ने गोलियां चलाई हैं। मामूली विवाद के बाद तीन युवकों ने हवाई फायर किए और वहां से फरार हो गए। बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।शहर अनलॉक होते ही बदमाश सक्रिय हो गए हैं, ताजा मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है।
12 साल के बच्चे ने खरीदा 3.2 लाख रुपये का 'हथियार', टीचर मां के उड़े होश
रविवार को मामूली विवाद के बाद तीन युवकों ने एक युवक के घर के बाहर गोलियां चलाई। फरियादी रौनक उपाध्याय निवासी सुखलिया की शिकायत पर आरोपी संस्कार वैष्णव, पीयूष यादव उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इंदौर में दो पक्षों के मामूली विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर के बाहर हवाई फायर कर दिए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच में एक एप को लेकर विवाद हुआ था। यह विवाद इतना बढ़ा कि संस्कार वैष्णव अपने साथियों को लेकर रौनक के घर पहुंचा और वहां हवाई फायर कर डाले। हवाई फायर की वजह से इलाके में दहशत फैल गई।
भिंड में अचानक फटी जमीन, एक फीट चौड़ी है दरार, अनहोनी के डर से खौफ में ग्रामीण
पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, फिलहाल आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी रसूखदार परिवार से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3jCxqFB
Monday, June 28, 2021
UPSC NDA & NA Exam II: Application process to end today at upsconline.nic.in
Tamil Nadu cannot form panel to go into impact of NEET without leave of SC: Madras high court
TNVAS University Recruitment 2021: Application process begins, apply till July 26
Delhi Yamuna River News: यमुना में लगातार बन रहा जहरीला सफेद झाग, बदबू से लोग परेशान
दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी में जहरीले सफेद झाग का बनना जारी है। नदी में सफेद झाग की चादर बिछी नजर आ रही है। झाग के चलते इलाके में बदबू भी फैल रही है और लोगों का यहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों की मांग है कि सरकार इसे ठीक करने के लिए जल्द कोई कदम उठाए।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2UDikVB
Odisha minister allays students admission concerns over class 10 results
पर्यटकों के सामने से जब एक साथ गुजरे तीन बाघ, देखें कैसे थम गईं सांसें
पन्ना
एक समय में पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क में बाघों की संख्या शून्य हो गई थी, लेकिन 2009 में बाघ पुनर्स्थापना योजना लागू होने के बाद पार्क में बाघों की संख्या काफी बढ़ गई है। पहले यहां आने वाले पर्यटक बाघ देखने के लिए तरसते थे। अब पर्यटक आसानी से बाघों का दीदार कर लेते हैं।
हर दिन जान जोखिम डालकर पुल पार करते लोग, हुआ बड़ा हादसा
पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन बाघ पर्यटकों के सामने से गुजर रहे हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सामने आया है, जिसमे पर्यटकों के सामने से एक या दो नहीं, पूरे तीन बाघ गुजर रहे हैं। सामने से बाघ को गुजरते देख पर्यटकों की सांसे थम गई थीं। इस दौरान जिप्सी पर खड़े होकर लोग वीडियो बनाते रहे हैं।
भिंड में अचानक फटी जमीन, एक फीट चौड़ी है दरार, अनहोनी के डर से खौफ में ग्रामीण
बताया जा रहा है कि बीते 15 दिनों से पर्यटकों को हर दिन बाघ के दर्शन हो रहे हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व ने एक वीडियो जारी करते हुए खुशी जताई है। यही कारण है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 70 से अधिक हो गई है और आए दिन अब बाघ कोर जोन से निकलकर कभी बफर जोन में पहुंच रहे हैं। साथ ही कई बार रहवासी इलाकों में भी बाघ देखें गए हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hwu44j
Covid forced DU to hold online exams, give digital degrees
NU summer-21 exams from today, over 12k to appear
Gujarat varsities can hold offline exams
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3dHHt8z
MU students join hands with NGO to fight vaccine hesitancy
हिरणों के झुंड पर बाघिन का हमला, तीन कोशिश में भी कुछ हाथ नहीं आया, देखें वीडियो
सिवनी
एमपी के टाइगर रिजर्व पार्क (Tiger Reserve Park News) बाघों से गुलजार हैं। बाघों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve Park News Video)में बाघिन T20 को पर्यटकों ने शिकार करते हुए, अपने कैमरों में कैद किया है। बाघिन T20 को लंगड़ी बाघिन के नाम से जाना जाता है। पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से पार्क में प्रवेश होने वाले पर्यटकों को जूनावानी के नजदीक यह दिलचस्प नजारा देखने को मिला है।
एमपी के भिंड में 200 मीटर तक अचानक फट गई है जमीन, ग्रामीणों में भय
बताया जा रहा है हिरणों का झुंड जंगल से गुजरने वाली नदी पर पानी पी रहा था, तभी बाघिन T20 ने झुंड पर अचानक हमला बोल कर देती है। बाघिन को देख हिरण इधर-उधर भागने लगते हैं। इस बीच बाघिन कई बार झुंड में से किसी एक हिरण को दबोचने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन हिरण भागने में सफल हो जाते हैं। अपनी आंखों से यह नजारा देख पर्यटक कुछ देर के लिए हैरत में पड़ जाते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3w83m78
एमपी के भिंड में 200 मीटर तक अचानक फट गई है जमीन, ग्रामीणों में भय
भिंड
एमपी के भिंड जिले में जमीन फट (Land Exploded In Bhind) गई है। उसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना इंगरी बगुलरी गांव की है। गांव में अचानक जमीन फट जाने की वजह से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। गांव के ही एक हिस्से में एक फीट चौड़ी (One Foot Wide Crack) और 200 मीटर से ज्यादा लंबी जमीन का हिस्सा फट गया है। में अचानक जमीन फट जाने की वजह से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। गांव के ही एक हिस्से में 1 फुट चौड़ी और 200 मीटर से ज्यादा लंबी जमीन का हिस्सा फट गया है। जमीन फटने से आसपास के इलाके के लोग दहशत में हैं और प्रशासन से जमीन फटने का कारण पता लगाने की गुहार लगाई है। जिला कलेक्टर ने जीवाजी विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्रियों से मामले की जांच करवाने की बात कही है।
नदी में पानी पी रहे हिरणों के झुंड पर झपटी बाघिन, देखें फिर क्या हुआ
दरअसल, इंगरी बगुलरी गांव में शनिवार को अचानक जमीन फट गई। जमीन फटने का पता ग्रामीणों को उस वक्त लगा, जब कुछ चरवाहे उस तरफ पशु चराने पहुंचे। कुछ ही देर में गांव समेत आसपास के इलाके में जमीन फटने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dogfUc
Bihar Crime News: पटना सिटी में मर्डर से हड़कंप, बेखौफ बदमाशों ने नाश्ता कर रहे युवक की गोली मारकर की हत्या
पटना
राजधानी में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ताजा मामला है पटना सिटी के चौक थाना इलाके के मथनितल इलाके का है। जहां नाश्ता करने के दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में स्थानीय लोग उसको इलाज के लिए PMCH ले गए। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंचे पटना सिटी DSP ने बताया कि अपराधियों ने नास्ता कर रहे युवक की गोली मार कर हत्या की है। मृतक कौन है और कहा का रहने वाला इसका पता लगाया जा रहा। साथ ही अपराधियों की तलाश भी जारी है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hdaSbC
छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले से नाराज स्वास्थ्य मंत्री, सिंहदेव ने गिन-गिन कर बताई खामियां
रायपुर
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का अंतर्विरोध एक बार फिर सतह पर आने का खतरा मंडराने लगा है। सरकार के एक फैसले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बीच का विवाद सोमवार को खुलकर सामने आ गया। ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों के लिए प्राइवेट सेक्टर को अनुदान देने के सरकार के फैसले को लेकर सिंहदेव ने अपनी नाराजगी जताई है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2T8zdr6
Kota News: यूडीएच मंत्री ने जारी किया बयान, अब बंद नहीं होगी कोटा थर्मल इकाईयां
कोटा। राजस्थान की ऊर्जा उत्पादन में कीर्तिस्तभ कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन की 110-110 मेगावाट की फर्स्ट और सैकंड यूनिट अब 30 जून को बंद नहीं होगी। सोमवार को राज्य सरकार बैकफुट पर आ गई है। यूनिट बंद होने के बढ़ते आक्रोश और पार्टी नेताओं की ओर से भविष्य में यूनिट्स बंद करने के फैसले से पार्टी को होने वाले नुकसान को चेताने पर सरकार ने फैसला बदल लिया है। कोटा थर्मल को लेकर लिए गए अपने निर्णय को बदलते हुए सरकार ने इन दोनों यूनिट को 31 दिसंबर 2022 तक चलाने का फैसला लिया हैं।एनबीटी ने भी इस पूरे मुद्दे को जनसरोकार निभाते हुए प्रमुखता से उठाया। सरकार के उर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उर्जा विभाग की ज्वाइंट सेक्रेट्री अनुपमा जोरवाल, आरयूवीएनएल के सीएमडी आरके शर्मा, कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के चीफ इंजीनियर से दोनों यूनिटों को बंद करने का कारण पूछा था। लेकिन सभी चुप्पी साध गए थे। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एनबीटी को आश्वत किया था कि, वह मामले में सोमवार को उर्जा मंत्री से वार्ता करेंगे। और सोमवार को एनबीटी की ओर से उठाए गए इस मुददे का बिग इंपैक्ट यह हुआ। यूडीएच मंत्री धारीवाल की उर्जा मंत्री बीडी कल्ला और उर्जा विभाग के सचिव दिनेश शर्मा से बातचीत की। इसके बाद शाम को मंत्री धारीवाल ने अपना वीडियो रिकॉर्ड बयान जारी किया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ha8eDk
West Champaran News: बेतिया में जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों का टूटा 'सब्र का बांध', रोड पर ही लगा दिया धान
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में नवलपुर थाना के सामने सड़क पर लोगों ने धान की रोपनी कर दी। दरअसल बिहार और यूपी को जोड़ने वाली 30 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य अधूरा हैं। जिसके चलते बारिश होते ही यहां पानी भर जाता है और सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती हैं। लिहाजा लोगों नवलपुर थाना के सामने धान की रोपनी कर लौरिया विधायक विनय बिहारी समेत वाल्मीकिनगर के जदयू सांसद सुनिल कुमार कुश्वाहा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस सड़क को बनवाने के लिए विधायक विनय बिहारी ने अपना कपड़ा भी त्याग दिया था और विधानसभा तक अर्धनग्न प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों के मुताबिक, दो साल पहले इस टू लेन सड़क निर्माण के लिए टेंडर हुआ लेकिन कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका हैं और निर्माण करने वाली एजेंसी काम छोड़ चुकी हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dnBmWw
Jharkhand News : धनबाद में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधक बनाकर लूट
धनबाद।
जिले के कतरास थाना क्षेत्र में रात को बम बाजी की घटना हुई तो सुबह में अपराधियों ने इलाके के पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दे डाला। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि लूट मामले में जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2U31iA1
Bihar School Holidays 2025: Official list of holidays announced, check summer vacation dates and more
Bihar School Holidays 2025: The Bihar Education Department announces the 2025 school holiday calendar with 72 holidays. Key breaks include a...
-
The West Bengal Joint Entrance Examination Board (WBJEEB) has released the OMR and response sheets for the ANM and GNM 2024 exams. Candidate...
-
The Reserve Bank of India (RBI) has released the admit card for the Grade B Phase 1 exam scheduled on 8 September 2024. Candidates can now d...
-
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2Twm...