Monday, November 30, 2020

UP Assistant Teacher Recruitment 2020: Second phase list for 36590 candidates released, counselling from Dec 2



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/33yiVJP

बिहार न्यूज: भागलपुर के बाद छपरा में अपराधियों के निशाने पर पुलिस, जेल ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान को मारी गोली

अमित गिरी, सारण: छपरा मंडल कारा में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान रामाशंकर को अपराधियों ने सोमवार की रात गोली मार दी। अपराधियों की गोली से जख्मी होमगार्ड जवान को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अपराधी बाइक से आए थे और जेल गेट पर ही फायरिंग शुरू कर दी जिसमें रामाशंकर को गोली लगी और वह गिर पड़े, जिसके बाद अपराधी फरार हो गए। जेल के पुलिसकर्मियों ने रामाशंकर को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3lwLoWQ

Medical, paramedical colleges reopen in Karnataka



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3lq07CK

Karnataka launches learning management system to help 4.5L students



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3fQhM5s

' प्रकट भये नंदलाला' : 8 महीनों बाद आज दर्शन देंगे जयपुर के आराध्य गोविंद देव, Video से जानें कैसे होगा मंदिर में प्रवेश

जयपुर
पिंकसिटी में गोविंद देव मंदिर के दर्शन के साथ अपने दिन की शुरुआत करने वालों के लिए खुशखबरी है। कोविड -19 महामारी (Coronavirus pandemic) के चलते पिछले 8 माह से बंद मंदिर श्री गोविंद देव जी मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए आज से खुले रहेंगे। नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालु सुबह सुबह 7.45 बजे से दोपहर 12 बजे की झांकियों के दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक भी भक्त मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे। हांलाकि नाइट कर्फ्यू के चलते मंगला और शयन झांकी के दर्शन फिलहाल लोगों का प्रवेश निषेध रखा गया है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण बचाव के चलते मंदिर प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। साथ ही विशेष एहतियात के इंतजाम भी किए हैं।

Kisan Andolan: किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान की इस बच्ची ने भरी हुंकार, देखें - viral video

4 कतार में 6-6 फीट की दूरी पर गोले
मिली जानकारी के अनुसार गोविंद देवजी के दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश जलेबी चौक मुख्य गेट और जयनिवास बाग कुएं का गेट से होगा। दोनों प्रवेश द्वारों पर आयुर्वेदिक सैनिटाइजर रख दिया गया है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जलेब चौक गेट की ओर से आने वाले भक्तों को चार लाइनों में और जयनिवास बाग से आने वालों को दो लाइन में लगकर प्रवेश दिया जाएगा। जलेब चौक पर बनाई गई चार कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए 6-6 फीट की दूरी पर गोले बनाए गए हैं। इसके अलावा बिना मास्क भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Corona Death In Rajasthan: पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी का निधन, देखें- कोरोना अब तक इनकी भी ले चुका है जान

तुलसी और चंदन का फिलहाल नहीं होगा वितरण
मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से आग्रह किया है कि जो भक्त एक बार दर्शन कर लें, वो रेगुलर नहीं आए, ताकि भीड़ नियंत्रण हो सके। भक्त परिक्रमा आदि अभी नहीं होगी। साथ ही तुलसी और चंदन का वितरण भी नहीं होगा। कमेटी ने आग्रह किया है कि भक्त चार लाइनों के जरिए कम समय में प्रवेश कर तुरंत दर्शन कर बाहर आ जाएं। इसके अलावा यह भी अपील की गई है कि रोग ग्रसित और गर्भवती महिलाएं भक्त दर्शनार्थ नहीं आये ।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ls3kSh

Odisha medical colleges to reopen from Tuesday



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/33zzKnU

UGC NET result 2020 released by NTA, check here

UGC NET result has been made accessible on the official portal of NTA. UGC NET June 2020 examination was held between September 24 and November 13. Out of 8,60,976 candidates registered, 5,26,707 had appeared for the test.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2JriKcp

Chhattisgarh : ...जब बोर से अचानक निकलने लगी आग की तेज लपटें, देखें वीडियो

कोरिया
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के केल्हारी के पास बिरौरीडांड के गोठान में नलकूप खनन के 4 घंटे बाद अचानक आग लग गई। उसके बाद बोर से आग की तेज लपटें आने लगी हैं। ग्रामीणों ने इसे बुझाने का काफी प्रयास किया है। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बोर के अंदर से तेजी से गैस निकल रही है।

छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग में विस्फोट, सीआरपीएफ का अधिकारी शहीद, नौ कमांडो घायल

दरअसल, मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिरौरीडांड़ स्थित गोठान में रविवार दोपहर करीब 1 बजे हैंडपंप का उत्खनन कराया गया था। खुदाई के दौरान 2 इंच पानी (Water) निकला तो उत्खनन बंद करा दिया गया। बोर उत्खनन के करीब 4 घंटे बाद शाम 5 बजे अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। यह देख बोरिंग मशीन के स्टॉफ और वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। धीरे-धीरे यह बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोगों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा।

दोस्त को धमकाकर भगाया, फिर सुनसान जगह ले जाकर 4 लोगों ने किया गैंगरेप

रात 8 बजे तक बोर से आग (Fire From Bore) निकलती रही। बोर से आग निकलने की खबर पर मनेन्द्रगढ़ से रेस्क्यू टीम और जिला मुख्यालय से नगर सेना की फायर फाइटर की 3 टीम और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।

Chhattisgarh : घर में मिला महिला जज का शव, जांच में जुटी पुलिस

आग कैसे लगी
रेस्क्यू टीम के अधिकारी ने बताया कि वहां पर कोल सिम होने की वजह से मीथेन गैस निकल रही थी, जिसके कारण आग लगी है। आग को तकनीकी तौर पर उसे बुझा कर उसे बंद करने की कोशिश की है, रात में वहीं हमने कैंप किया, निगरानी रखी जा रही है, यदि गैस का रिसाव बढ़ता है तो प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2HY3jrC

बिहार न्यूज: शादी के पटाखों की आड़ में डबल मर्डर, गोली मारकर उतारा मौत के घाट

अमित गिरी, छपरा: शादी के पटाखों की आड़ लेते हुए अपराधियों ने जिले को डबल मर्डर से दहला दिया। वारदात एकमा थाना इलाके के केसरी गांव में हुई सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है लेकिन अभी तक घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

अपराधियों ने ऐसे की हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक के घर के बगल में शादी समारोह चल रहा था तभी किसी ने सूचना दी कि दोनों लोग जख्मी हालत में पड़े हुए हैं तब जब परिजन पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में रोहित कुमार तिवारी और मनोरंजन राय का नाम शामिल है। मृतक के परिजन मुन्ना तिवारी ने बताया कि दोनों लोग घर के बाहर थे और घर के बगल में शादी समारोह था। शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी भी हो रही थी जिसके कारण फायरिंग का पता नहीं चल पाया। बाद में जब लोगों ने बताया कि दोनों लोग गिरे हुए हैं तब परिजन दौड़कर पहुंचे और अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मुन्ना तिवारी ने बताया कि उन्हें घटना को लेकर किसी से कोई शक नहीं है। उधर सदर डीएसपी एमपी सिंह ने कहा की शादी समारोह के दौरान विवाद की बात सामने आई है हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। हाल के दिनों में जिस तरह आपराधिक घटनाएं बढ़ी है उसे छपरा के विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने विधि व्यवस्था के सवाल पर सरकार को पूरी तरह से विफल बताया है और कहा है कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं जबकि सरकार अपराध की रोकथाम में विफल है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3qcV2kO

Pune architecture students win The Drawing Board-2020 competition



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/33wuDoo

IIT BBS study confirms a social distancing of 6ft to prevent Covid-19 transmission



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/37lRhky

वीडियो: जंगली हाथियों ने कर लिया रेलवे क्रॉसिंग पर कब्जा, ये सीन विदेशी नहीं है

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया रेलवे स्टेशन के निकट सुनसुनिया जंगल के बीच रेलवे फाटक पर 25 जंगली हाथियों के झुंड ने कब्जा कर लिया, जिसके कारण करीब दो घंटे तक हावड़ा मुंबई और हावड़ा-नई दिल्ली लाइन बाधित रही। इस दौरान रेलकर्मी हाथियों को रेल पटरी से हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन बाद में जंगली हाथी खुद ही फाटक से दूर आबादी वाले गांव की ओर से चले गये। इस दौरान करीब दो घंटे तक हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-नई दिल्ली लाइन बाधित रही।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fQmq3l

Sunday, November 29, 2020

TNUSRB hall ticket 2020 released for Constable exam; download here



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3mkCKMg

Zojila Pass Avalanche: बर्फीले तूफान में फंसी गाड़ी को BRO ने किया रेस्क्यू, 5 लोगों की बचाई जान

श्रीनगर में जोजिला पास पर बर्फीले तूफान और हिमस्खलन की चपेट में आकर ये गाड़ी कुछ इस कदर फंस गई कि उसका टम से मस होना मुश्किल हो गया था। चारों तरफ बर्फ और बीच मेंधंसी इस गाड़ी का सिर्फ ऊपर हिस्सा नजर आ रहा था। जहां सामान लदा था। सबसे बड़ी चिंता ये थी कि गाड़ी के अंदर पांच लोग मौजूद थे, जिनकी सांसें अटकी हुई थीं। अगर वक्त रहते बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का दल यहां नहीं पहुंचता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। BRO के दल ने पहले बर्फ को काटकर हटाया और फिर गाड़ी को क्रेन की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया और तब जाकर गाड़ी में फंसे लोगों की जान में जान आई। हाल के दिनों में BRO ने बर्फ में फंसी ऐसी कई गाड़ियों को रेस्क्यू किया है। बचाए गए लोगों के लिए बीआरओ कैंप में खाने और ठहरने का इंतजाम भी किया गया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fO1s56

बिहार: गंगा नदी में रात के ढाई बजे से ही लगातार गश्त कर रही NDRF की टीमें, जानिए क्यों

हनुमतेश्वर दयाल, पटना: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर आपदा से निपटने के लिए 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर मुस्तैदी से तैनात दिख रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 9वीं बटालियन एनडीआरएफ बिहटा की दो टीमें अपनी रेस्‍क्‍यू बोट्स और बाकी अत्याधुनिक बचाव उपकरणों के साथ असिस्टेंट कमांडेंट जय प्रकाश प्रसाद और कमाडेंट विजय सिन्‍हा की निगरानी में पटना में गंगा नदी के अलग-अलग घाटों पर मुस्तैदी से तैनात हैं। एनडीआरएफ के ये बचावकर्मी कल देर शाम ही विभिन्न घाटों पर पहुंच कर रात के करीब 2:30 बजे से ही अपनी बोटों पर घाटों के किनारे नदी में गश्त करते नजर आए। मकसद यही है कि किसी भी अनहोनी से वक्त रहते निपटा जा सके।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fLH6cO

MP : दमोह में जुआ फड़ पर छापेमारी, 2 दर्जन जुआरी पकड़े गए, 5 कार बरामद

दमोह
एमपी में दमोह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देर रात जुआ फड़ पर छापेमारी की है। इस दौरान दो दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 5 कार और बाइक भी बरामद किया है। एसपी हेमंत चौहान के निर्देश पर मड़ियादो, पटेरा, हिंडोरिया और नोहटा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने छापेमारी की है।

शादी के एक दिन पहले दुल्हन पहुंची थाना, फ्लैट के लिए 25 लाख मांग रहे डॉक्टर दूल्हे पर कराई FIR

दमोह-छतरपुर जिले की सीमा पर चल रहे हाईप्रोफाइल रिस्क जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मौके से 5 कार, आधा दर्जन बाइक, नगदी और मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं, कई जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल से रकम लेकर भाग खड़े हुए। पकड़े गए जुआरियों में दमोह, पन्ना, छतरपुर, आदि जिलों के जुआरी शामिल हैं।

Madhya Pradesh में कब खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री से जानिए

दरअसल, दमोह एसपी को लंबे समय से दमोह-छतरपुर जिले की सीमा पर जुनेरी, नगदा गांव के जंगलों में हाईप्रोफाइल जुआ फड़ संचालित होने की शिकायतें मिल रही थी। जिसमें आसपास के सैकड़ों जिलों से जुआरी आकर लाखों के दांव लगाने आते थे। रविवार देर शाम जब संयुक्त पुलिस टीम यहां कार्रवाई करने पहुंची। उससे पूर्व ही कई जुआरी जंगल में भाग निकले। जुआरियों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई जारी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2JoFSrV

Kisan Andolan News: गाजीपुर बॉर्डर पर कड़कड़ाती ठंड में गा-बजाकर वक्त काट रहे किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। ये तस्वीरें गाजीपुर बॉर्डर की हैं जहां कड़कड़ती ठंड में किसान रात पर बैठ रहे हैं। इस दारौन किसान वक्त काटने के लिए संगीत का सहारा ले रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Jc4CE5

किसानों को भड़का रही कांग्रेस? MP के कृषि मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप

होशंगाबाद
कृषि बिल को लेकर दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है। किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं। वहीं, इसे लेकर सियासत भी खूब हो रही है। अब एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री कमल पटेल ने कुछ किसान संगठनों पर किसानों के नाम पर रोजी रोटी चलाने का आरोप लगया है। उन्होंने कहा कि कुछ संगठन किसानों को बहका रहे हैं और बिचौलिए अच्छा माल लेते हैं।

Madhya Pradesh में कब खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री से जानिए

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई मंडी बंद नहीं होगी। मंडियों को मिलट्री कैंटीन की तरह स्मार्ट किया जा रहा है। स्मार्ट कृषि मंडी में किसानों को डीजल खाद्य और बीज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित है। पंजाब के कुछ किसानों को बहका कर उनसे आंदोलन करवाया जा रहा है। एमपी के किसानों को इससे कोई लेना देना नहीं है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39spJwA

देव दीपावली पर गोबर के दीपक, महंत ने बताया 'छिपा संदेश'

मनकामेश्वर मंदिर के घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों दीपों को प्रज्वलित करने के साथ ही सिखों के आदिगुरु नानक का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। दो लाख से अधिक दीपकों से रोशन होगा मनकामेश्वर घाट मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी ने एनबीटी ऑनलाइन से बात करते हुए बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा रविवार 29 नवम्बर को दोपहर 12:33 से सोमवार 30 नवम्बर को दोपहर 2:26 बजे तक रहेगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fQd33F

Cambridge signs MoU to provide English language learning



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2HPwMUu

Odisha NEET 2020 counselling Round 1 result announced, 1279 candidates get allotments



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2Vi1rNq

Merriam-Webster announces 'pandemic' as its 2020 word of the year



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2VhZvVa

Madhya Pradesh में कब खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री से जानिए

शाजापुर
मार्च के बाद से ही एमपी स्कूल बंद हैं। अब हर दिन लोगों के मन में यहीं सवाल है कि प्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे। एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसे लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण अभी पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलना उचित नहीं है। बच्चों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है।

फेसबुक फ्रेंड से मिलने नेपाल से MP पहुंची 16 साल की लड़की, दोस्त ने पुलिस को दी खबर

उन्होंने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के स्कूल खोले जाने की स्थिति अभी नहीं है। हमारे लिए शिक्षा के साथ ही बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए विभिन्न माध्यमों से अध्यापन कराया जा रहा है। बच्चों की शैक्षणिक स्थिति और कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा पद्धति में भी बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ही आगामी निर्णय लिए जाएंगे।

Morena : कृषि मंडी में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक किसान घायल

मंत्री परमार ने कहा कि हाई स्कूल और हायर सेंकडरी कक्षा के विद्यार्थियों को जरूर पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए हमारा प्रयास है कि वह स्कूल आएं और शिक्षक भी उनके लिए उपलब्ध रहें। संक्रमण से बचाव के गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए अध्यापन कराया जाए। स्कूल फीस को लेकर उन्होंने कहा कि इसे लेकर शासन ने सभी कलेक्टर को दिशा निर्देश दिए हैं। उन्हें जो भी शिकायत मिलेगी, उस पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी।

रात में जवानों ने रोकी मंत्री जी की गाड़ी, अगले दिन वह फूल-माला लेकर पहुंच गए इनाम देने

उन्होंने कहा कि फीस को लेकर कई मामले सामने आए हैं। लेकिन कार्रवाई के लिए पालकों को आगे आना होगा। जिस भी पालक को इस संबंध में शिकायत है, उन्हें व्यक्तिगत रूप से शिकायत करनी होगी। व्यक्तिगत रूप से तथ्यों के साथ की गई शिकायत पर कलेक्टर प्राथमिकता से कार्रवाई करेंगे। मंत्री ने स्पष्ट किया कि स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं। इसके अलावा वह कोई और शुल्क वसूलेंगे तो उन पर कार्रवाई तय है। बस जरूरत तथ्यों के साथ शिकायत की है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fMwxpX

बिहार के साथ झारखंड में भी कोरोना पर भारी आस्था, देखिए कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों की भीड़

अशोक तुलस्यान, चतरा (झारखंड): कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आज चतरा जिले के कई नदियों और तालाबों में लोगों ने श्रद्धा की डुबकियां लगायीं। वहीं इस मौके पर नदियों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती देखी गई। नजारा ऐसा मानो मेला का आयोजन हो। लॉकडाउन और संक्रमण के खतरों के बीच सरकारी निर्देशों के बावजूद लोगों की भीड़ नदियों और मंदिरों में उमड़ी। लोगों ने इस डर को दरकिनार करते हुए पहले नदी में आस्था की डुबकी लगाई फिर मन्दिरों में रीति रिवाज के साथ पूजा पाठ किया गया। इस मौके पर चतरा में लोगों ने हेरु व बलबल तथा महाने नदी समेत कई अन्य नदियों में आस्था की डुबकी लगाई और भक्तों ने स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना की।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fMwsCF

kartik purnima 2020 : शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देखें वीडियो

उज्जैन
कार्तिक पूर्णिमा के दिन एमपी में सभी प्रमुख नदियों में स्नान के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी थी। उज्जैन के शिप्रा नदी में भी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। कोरोना के नियमों को दरकिनार के अहले सुबह ही भक्तों की भीड़ नदी के तट पर जमा हो गई थी। यहां सुबह 4 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का स्नान आरंभ हो गया था। मान्यता है कि आज पवित्र नदियों में स्नान पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

शादी के एक दिन पहले दुल्हन पहुंची थाना, फ्लैट के लिए 25 लाख मांग रहे डॉक्टर दूल्हे पर कराई FIR

साथ ही मोक्षदायनी शिप्रा नदी में कार्तिक माह की पूर्णिमा पर स्नान करने मात्र से सब पापों और दुखों से मुक्ति मिल जाती है।श्रद्धालु स्नान के बाद यहां दान-पुण्य भी करते हैं। उसके बाद अपने घर लौटते हैं। कई लोग यहां स्नान के लिए पूरे परिवार के साथ आए थे। शिप्रा में स्नान के लिए सिर्फ उज्जैन ही नहीं, पूरे प्रदेश से लोग आते हैं। स्नान के बाद कई लोग महाकाल के दर्शन के लिए भी जाते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2VgyMIz

Hyderabad GHMC Election: रोहिंग्या पर भिड़े ओवैसी और शाह, देखिए कैसे हुआ वार पलटवार

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी और AIMIM नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगतार बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर ये कहते हुए निशाना साध रहे थे कि अगर हैदराबाद में रोहिंग्या मुसलमान हैं तो अमित शाह क्या सो रहे हैं, उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की। हैदराबाद दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से जब पत्रकारों ने इस बारे में सवाल पूछा तो देखिए उन्होंने क्या जवाब दिया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/36mCLd3

बिहार: शादी में भोज खाने के नाम पर घर में घुस गए चोर, देखिए फिर क्या हुआ

अमित गिरी, छपरा: छपरा में शादी वाले घर में दो चोर घुस गए और उन्होंने कई कीमती सामानों पर हाथ भी साफ कर दिया। लेकिन घरवालों की तेज नजर से बच नहीं पाए और दोनों चोर दबोच लिए गए। घटना मुफसिल थाना क्षेत्र शेरपुर पंचायत के घेघटा गांव के संजय सिंह की घर की है। जहां उनके घर मे भतीजी की शादी समारोह की तैयारी चल रही थी। तभी दो अनजान युवक उनके घर में घूमते नजर आए। महिलाओं को शक हुआ तो उन्होंने लोगों से कहा, लोगों की नजर पड़ते ही चोर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन दबोच लिए गए। हालांकि इन दोनों के साथ आए इनके कुछ साथी फरार हो गए। दोनों नवयुवकों का कहना है कि वो सिर्फ भोज खाने के लिए घर में घुसे थे। उधर घर के मालिक के मुताबिक उनके यहां से दो मोबाइल सेट गायब हैं। शादी समारोह में आई महिलाओं के मुताबिक घर से कुछ सामान भी गायब है जिसमें गहने भी शामिल हैं। उधर हद तो तब हो गई जब पकड़े गए चोर की घटना मुफसिल थाना को दी गई लेकिन पुलिस ने 2 किलोमीटर की दूरी तय करने में दो घंटे लगा दिए। हालांकि लोगों ने पुलिस प्रशासन के आने के बाद प्राथमिकी कर आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया । बताया जाता है दोनों आरोपी चोर शेरपुर नया बस्ती के रहने वाले हैं और पकड़े जाने के दौरान शराब में नशे में भी चूर थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3lleVT8

Indian Coast Guard Navik recruitment application begins at joinindiancoastguard.gov.in



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3mqmmty

बिहार: कोरोना पर भारी आस्था, कार्तिक पूर्णिमा में गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

संदीप कुमार, बेगूसराय: कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिले की प्रसिद्ध उत्तर दायिनी सिमरिया गंगा घाट, झमटिया गंगा घाट समेत अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही है। कोरोना पर आस्था भारी दिख रही है। दरअसल बिहार के 6 जिलों में कोरोना के बढ़ते रफ्तार में बेगूसराय भी शामिल है। इस को लेकर जिला प्रशासन सरकार के आदेश पर गाइडलाइन भी जारी किया है इसके बावजूद गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ विभिन्न गंगा घाटों पर जुटी है। श्रद्धालु गंगा स्नान करने के बाद पूजा अर्चना कर सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। हालांकि जिला प्रशासन गंगा घाटों पर भीड़ रोकने के लिए बछवारा थाना के टोल प्लाजा के पास छोटे गाड़ियों को रोक भी रहा है। इसके बावजूद लोग पैदल ही गंगा घाट पर पहुंच स्नान कर रहे हैं । वहीं दूसरी ओर सिमरिया घाट पर भी हजारों की भीड़ गंगा स्नान करने पहुंची है। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा घाटों पर मुंडन संस्कार भी कराए जा रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3lkuJ8O

Schools, colleges in J&K to remain closed till December 31



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/33K4UZV

Sastra University invites application for its PhD programme on media



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/39q9XC9

JEE Main 2020 scam: Assam police arrest proxy candidate in Delhi

The Assam police on Sunday arrested the most wanted proxy candidate, Pradip Kumar, who had written the Joint Entrance Examination (Mains) 2020 for Neel Nakshatra Das, who secured 99.8 per cent marks and became one of the toppers in the all India engineering entrance test, officials said.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3qbNxui

बिहार: दारोगा जी छिप कर प्रेमिका से मिलने गए थे, घरवालों ने पकड़ कर तय कर दी शादी

संजीव तरुण, समस्तीपुर: समस्तीपुर में झारखंड के एक दारोगा को आशिकमिजाजी महंगी पड़ गई। चोरी चुपके प्रेमिका से मिलने गए दारोगा को गांववालों ने बंधक बना लिया। मामला विभूतिपुर थाना इलाके का है जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे दारोगा को लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और प्रेमी को बंधक बना लिया। इसके बाद दारोगा प्रेमी से उसके घर फोन कराया गया, फिर जाकर दारोगा के परिजन थाने पहुंचे। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। लड़की के परिजन और ग्रामीण प्रेमी दरोगा पर शादी का दबाव बना रहे थे। करीब पूरी रात यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में प्रेमी दारोगा ने जब शादी की रजामंदी वाला बॉन्ड भर दिया तब जाकर उन्हें गांव वालों ने छोड़ा। बताया जा रहा है कि दारोगा और उनकी प्रेमिका के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इस मामले में सामाजिक स्तर पर बनी सहमति के बाद 10 दिसम्बर को शादी की तारीख मुकर्रर की गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3qbdYAo

Madhya Pradesh : 50 लाख के साथ रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई युवती, एक हुई फरार

जबलपुर
आरपीएफ ने रविवार की रात रेलवे स्टेशन से एक युवती के पास से हवाला के 50 लाख रुपए बरामद किए हैं। हवाला का ये रुपया महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई ले जाया जा रहा था। आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रविवार की रात महानगरी एक्सप्रेस से दो युवतियां हवाला का 50 लाख रुपया लेकर मुंबई जा रही है। आरपीएफ ने जबलपुर स्टेशन पर महानगरी एक्सप्रेस के पहुंचते ही दो युवतियों को संदिग्ध अवस्था में देखा था।

रात में जवानों ने रोकी मंत्री जी की गाड़ी, अगले दिन वह फूल-माला लेकर पहुंच गए इनाम देने

युवतियों के पास जब आरपीएफ पहुंची तो एक युवती भागने में सफल हो गई जबकि दूसरी युवती को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती की जब तलाशी ली गई तो आरपीएफ भी हैरान रह गई। बैग में तकरीबन 50 लाख रुपया भरा हुआ था जो कि रेलवे मार्ग से मुंबई ले जाया जा रहा था।

Madhya Pradesh : शिवराज ने अफसरों को किया टाइट, कहा- अपराधियों को दफन करो

वहीं, आरपीएफ ने कहा कि ट्रेन की चेकिंग के दौरान युवती संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी तो उसे पकड़ा है। उसकी तलाशी के दौरान बैग से 50 लाख रुपए बरामद किए गए। पकड़ी गयी युवती से रुपए के बारे में और भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। 10 लाख रुपए से ज्यादा की राशि होने पर आरपीएफ पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया है। इनकम टैक्स के अधिकारी भी मौके पहुंचकर युवती से पूछताछ कर रहे हैं।

18 महीने से हर दिन खा रहा है खाना, 1 दिन भी शौच नहीं गया यह लड़का, डॉक्टर भी हैं दंग

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जबलपुर के करमचंद चौक से रोजाना हवाला का ये रुपया मुंबई ले जाया जा रहा है। युवती के पकड़े जाने के बाद अब आरपीएफ और जानकारी प्राप्त करने में लगी हुई है। हालांकि आरपीएफ ने युवती की पहचान को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3oaRCwW

यूपी में 'घर वापसी' पर धर्मांतरण रोधी अध्यादेश नहीं होगा लागू, देखें टॉप-5 न्यूज

यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 'उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020' को शनिवार को मंजूरी दे दी है। अब यह पूरे प्रदेश में लागू हो गया है। कोई व्यक्ति यदि अपने पहले के धर्म में वापसी करता है तो यह अध्यादेश उस पर लागू नहीं होगा। अध्यादेश में साफ है कि जबरन धर्मांतरण करवाने वाले पर जेल-जुर्माना तो होगा ही साथ ही उसे पीड़ित को पांच लाख रुपये तक की क्षतिपूर्ति भी देनी होगी। दोबारा अपराध करने पर सजा दोगुनी हो जाएगी। अध्यादेश के मुताबिक अगर कोई भी जबरन, लालच देकर, दबाव बनाकर या अपने प्रभाव में लेकर किसी का धर्म परिवर्तन करवाता है तो उसके खिलाफ पीड़ित के माता, पिता, भाई, बहन या कोई भी सगा या विवाह संबंधी और गोद लिया हुआ व्यक्ति एफआईआर दर्ज करवा सकता है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2HTg1Ic

Ujjain : बाबा महाकाल की निकली सवारी, गोपाल मंदिर में हुआ भगवान विष्णु और शिव का हरिहर मिलन

उज्जैन
धर्म नगरी उज्जैन में कार्तिक माह की बैकुंठ चतुर्दशी की अर्धरात्रि को हरिहर मिलन का आयोजन होता है। यहां भगवान महाकाल सवारी के रूप में पालकी में बैठकर गोपाल मंदिर पहुंचे। परंपरा अनुसार यहां भगवान शिव भगवान विष्णु को पृथ्वी का भार सौंप कर कैलाश पर्वत चले गए हैं।

MP : कांग्रेस में कलह, पूर्व मंत्री से भिंड जिलाध्यक्ष की जान को खतरा, SP से मांगी सुरक्षा

भगवान विष्णु और शिव के इस मिलन को हरिहर मिलन कहते हैं। कोरोना गाइड लाइन के कारण यहां धारा 144 लगी हुई थी, जिसकी वजह से काफी कम संख्या में श्रद्धालु दिखाई दिए। साथ ही पूर्व के वर्षो की तुलना में इस वर्ष महाकाल सवारी में केवल पालकी ही शामिल की गई। बैंड, हाथी, घोड़े व भजन मंडली पर प्रतिबंध रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2J9hV8g

Saturday, November 28, 2020

MKU to hold distance education exams online in December

The Madurai Kamaraj University (MKU) is set to hold the April 2020 semester, non-semester and arrear exams for UG and PG distance education course students from December 2. In a statement, the MKU directorate of distance education (DDE), said the online exams will begin for B Ed courses from December 2 while for other courses it would begin from December 10.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2HMqHbm

IIT-BHU, IIT-Guwahati to start joint doctoral programme



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3q9Hbf5

MP : श्योपुर में कोविड कर्मचारियों ने कामकाज किया ठप, छंटनी का कर रहे विरोध

श्योपुर
एमपी के श्योपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अनुबंध खत्म करने और छंटनी किए जाने के विरोध में कोविड-19 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। यही वजह है कि जिले में कोरोना टेस्टिंग से लेकर पॉजिटिव मरीजों की देखभाल का काम बुरी तरह प्रभावित हो गया है। हड़ताल शुरू करने की परमिशन लेने पहुंचे कोविड19 कर्मचारियों का गुस्सा तब और बढ़ गया जब प्रशासन ने धरना की अनुमति देने में देर की है। आंदोलित कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा भी किया है।

MP : कांग्रेस में कलह, पूर्व मंत्री से भिंड जिलाध्यक्ष की जान को खतरा, SP से मांगी सुरक्षा

दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण की ड्यूटी के लिए शासन स्तर से 7 माह पूर्व अस्थायी रूप से भर्ती के गए 70 स्वास्थ्य कर्मचारी, जिनमें पैरामेडिकल स्टॉफ और चिकित्सक भी शामिल हैं। उनमें से कई कर्मचारियों का अस्थायी अनुबंध 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। वहीं, कुछ लोगों की छंटनी भी की जा रही है। इसी को लेकर सभी कोविड19 कर्मचारी एकजुट होकर कामकाज ठप्प कर आंदोलन पर उतर आए हैं। जिला अस्पताल में ड्यूटी छोड़कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। कर्मचारी जब धरना स्थल की मंजूरी लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वहां प्रशासन परमिशन देने में आनाकानी की तो कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने जमकर बवाल काटते हुए नारेबाजी की है।

Gwalior : 50 की मांग, 25 लाख में सिटी प्लानर ने किया डील, 5 Lakh लेते हुए EOW ने किया गिरफ्तार

करीब एक घंटे बाद एसडीएम की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ लेकिन कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। कोविड-19 कर्मचारियों के काम बंद करने के बाद जिला चिकित्सालय सहित सभी अस्पतालों में कोरोना की टेस्टिंग, मरीजों की खोज और पॉजिटिव मरीज की देखभाल के कार्य लड़खड़ा गया है। स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के पसीने छूट रहे हैं और वैकल्पिक रूप से कोरोना कार्य सुचारू रखने की कोशिशों में जुट गए हैं। कोविड-19 स्टॉफ का कहना है कि शासन हमें नियमित करे या संविदा में संविलयन किया जाए। हम लोगों ने जान जोखिम में डाल कर कोरोना में सेवाएं दी हैं लेकिन सरकार हमें अब हटा रही है। हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तो हम हड़ताल के बाद भूख हड़ताल भी करेंगे।

MP : 2 साल पहले मुस्लिम लड़के से शादी, उर्दू-अरबी न सीखने पर पिटाई, शिकायत पर MP में पहली गिरफ्तारी

वहीं, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और प्रशासन के अधिकारी इसे शासन स्तर का मामला बता कर कोविड कार्य को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश भर करने की बात कह रहे हैं। फिलहाल जिले में कोरोना का खतरा कम नहीं हो रहा है। ऐसे में कोविड-19 स्वास्थ्य कर्मचारियों के आंदोलन से निश्चित ही कोरोना मरीजों की खोज और टेस्टिंग से लेकर मरीजों की देखभाल पूरी तरह से चरमरा गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ljfRYe

बुलंदशहर में हेलिकॉप्टर से दुलहन को विदा कराकर लाया दूल्हा

शादियों दुलहन को हेलिकॉप्टर से विदा कराने का क्रेज अब बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की डिबाई तहसील के जिरौली गांव में जब एक शख्स अपनी दुलहन को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर लाया तो हेलिपैड के नजदीक लोगों को हुजूम इकट्ठा हो गया। इसके साथ ही अभी भी पूरे गांव में इस बात की चर्चा हो रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Ji0D8S

Bihar: Many students, teachers and parents favour delayed exams



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/33t6Sxr

Free tablets for all class 8 to 12 students of Haryana schools



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3q7d1ZU

Final MBBS exams deferred in Karnataka



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2Vey1Qo

MP : कांग्रेस में कलह, पूर्व मंत्री से भिंड जिलाध्यक्ष की जान को खतरा, SP से मांगी सुरक्षा

भिंड
कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने पूर्व मंत्री और लहार से कांग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह और उनके समर्थकों से खुद को जान का खतरा बताया है। सुरक्षा की मांग करते हुए जिला अध्यक्ष जय श्री राम बघेल ने एसपी मनोज सिंह को एक आवेदन भी दिया है।

Gwalior : 50 की मांग, 25 लाख में सिटी प्लानर ने किया डील, 5 Lakh लेते हुए EOW ने किया गिरफ्तार

जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने कहा है कि पिछले दिनों मेहगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक में सर्वसम्मति से लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था। इसी बात को लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह बौखलाए हुए हैं और उनके समर्थक भी बौखलाए हुए हैं।

MP : 2 साल पहले मुस्लिम लड़के से शादी, उर्दू-अरबी न सीखने पर पिटाई, शिकायत पर MP में पहली गिरफ्तारी

उन्होंने कहा कि उनके पास कई जगह से ऐसी सूचना मिली है कि डॉक्टर गोविंद सिंह या उनके समर्थक उनके ऊपर जानलेवा हमला कर सकते हैं। इसलिए अपनी जान की सलामती रखने के लिए जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी मनोज सिंह को एक आवेदन देकर शासकीय व्यय पर सुरक्षा गार्ड की मांग की है।


एसपी मनोज सिंह का कहना है कि उन्होंने जिला अध्यक्ष का आवेदन ले लिया है और इसे फॉरवर्ड करेंगे। आवेदन पर विचार करने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3qc6KfC

कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली की सीमा पर अड़े

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आंदोलनकारी किसानों से शनिवार को बुराड़ी ग्राउंड में जाकर धरना करने की अपील की थी। लेकिन किसानों का कहना है कि अभि इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है। हजारों किसान सिंघु, टिकरी और गाजीपुर सीमा पर रुके हुए हैं। इस जगहों पर भारी संख्या में पुलिस भी तैनात है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/37nSZ50

बिहार : सड़क पर ही भिड़ गए दो सरकारी अफसर, एक ने दूसरे से कहा- आपसे छोटा पद पर थोड़े न हैं

चंदन कुमार, आरा: भोजपुर जिले के आरा शहर में बीच सड़क पर दो सरकारी अफसरों ने ही बवाल काट दिया। हाल ये था कि अगर बीच बचाव न होता तो दोनों के बीच मारपीट के हालात बन गए थे। दोनों ही एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे थे। एक अफसर ने दूसरे ये यहां तक कह दिया कि 'आपसे छोटे पद पर थोड़े ही न हैं।'

इसलिए भिड़ गए दोनों ऑन ड्यूटी अफसर
मामला आरा शहर का ही है जहां अतिक्रमण हटाने के सवाल पर सदर अंचलाधिकारी और ड्यूटी पर तैनात जिले के ही बड़े पद पर तैनात अफसर एक दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की जमकर लानत मलामत की। तुम-ताम से लेकर इस बवाल में हाथापाई की नौबत आ गई थी। मौके पर मौजूद बाकी कर्मचारियों ने दोनों को एक दूसरे से अलग किया। लेकिन इस पूरे बवाल की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं। हालांकि झगड़ा किस बात पर शुरू हुआ ये पता नहीं चल पाया।

बिहार: नीतीश के सुशासन को अपराधियों दे दी खुली चुनौती, बीच सड़क पर पति के सामने पत्नी की हत्या

बिहार : बीच सड़क पर महिला की हत्या से घिरी सरकार, महागठबंधन की NDA को सड़क से सदन तक प्रदर्शन की चेतावनी
Bihar Farmers : पंजाब के किसानों के प्रदर्शन के बीच बिहार में किसानों के लिए खुशखबरी, इस बार 30 लाख टन लक्ष्य के लिए धान खरीद शुरू




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2KT5n5r

Gwalior : 50 की मांग, 25 लाख में सिटी प्लानर ने किया डील, 5 Lakh लेते हुए EOW ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर
एमपी में कार्रवाई के बावजूद भी भ्रष्ट अफसर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकारी दफ्तरों में बैठ कर कर्मचारी और अधिकारी रिश्वत ले रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। ग्वालियर में EOW की टीम ने 5 लाख की रिश्वत लेते हुए नगर निगम के सिटी प्लानर को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता से सिटी प्लानर ने 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

Indore : MP हाईकोर्ट की इंदौर पीठ के 52 कर्मचारी को कोरोना

EOW SP अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के गांधी नगर में रहने वाले बिल्डर धर्मेंद्र भारद्वाज ने रिश्वत को लेकर शिकायत की थी। आवेदन में उन्होंने बताया कि सुरेश नगर क्षेत्र में उनके कुछ रुके हुए निर्माण है और कुछ खाली जमीन पर निर्माण होना है। इसपर निर्माण शुरू करने की एवज में सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा 50 लाख रुपये मांग रहे हैं। उनका कहना है कि यदि रुपए दे देंगे तो नगर निगम परेशान नहीं करेगी और निर्माण के लिए परमिशन आदि वो करा देंगे। शिकायती आवेदन के बाद फरियादी के साथ एक योजना बनाई और उसके तहत शनिवार को दिन में प्रदीप वर्मा को 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

महेंद्र सिंह धोनी कर रहे जिस मुर्गे की फार्मिंग, कोरोना में बढ़ी उसकी मांग, 800 रुपए में मिल रहा एक मुर्गा

25 लाख में डील हुआ था फाइनल
एसपी अमित सिंह ने बताया कि आवेदक धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि प्रदीप वर्मा ने 50 लाख की रिश्वत मांगी थी लेकिन कई दौर की बात के बाद सौदा 25 लाख पर तय हुआ है। योजना के मुताबिक आज फरियादी ने प्रदीप वर्मा को रुपये लेने बुलाया है। उसे ट्रैप करने के लिए कई टीमें बनाई गई है। जैसे ही सिटी सेंटर में बाल भवन नगर निगम दफ्तर के पास प्रदीप वर्मा ने रिश्वत के 5 लाख रुपये लेकर अपनी कार में रखे। इशारा मिलते ही EOW ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हे विश्व विद्यालय थाने ले जाकर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

विद्या बालन ने वन मंत्री के डिनर का न्यौता ठुकराया तो अगले दिन रुक गईं फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग की गाड़ियां, कांग्रेस ने कहा- माफी मांगें मंत्री

घर की भी जांच
SP अमित सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने इनके निवास पर भी छापा मारा है। वहां दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। यदि दस्तावेजों में कुछ गड़बड़ी पाई जाती है या आय से अधिक संपत्ति सामने आती है तो फिर उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

MP : 2 साल पहले मुस्लिम लड़के से शादी, उर्दू-अरबी न सीखने पर पिटाई, शिकायत पर MP में पहली गिरफ्तारी

गौरतलब है कि नगर निगम के बहुत बड़े अधिकारी के खिलाफ रिश्वत लेने की कार्रवाई के बाद से नगर निगम गलियारों से लेकर ये शहर में चर्चा का विषय है। सरकारी दफ्तरों में बड़े से लेकर छोटे रिश्वतखोर अफसर और कर्मचारी घबराए हुए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ljHtME

बिहार : बीच सड़क पर महिला की हत्या पर विपक्षी महागठबंधन का हमला, सड़क से सदन तक प्रदर्शन की चेतावनी

पटना: राजधानी पटना में शनिवार की रात बीच सड़क पर महिला की हत्या को सियासी मुद्दा बना लिया है। महागठबंधन के नेताओं ने इसे सरकार के इकबाल पर हमला बताया है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस मामले पर सड़क से सदन तक प्रदर्शन की चेतावनी दी है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ही सवाल उठा दिए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/33qSu8Y

माओवादियों ने कोबरा टीम पर किया हमला, एक अधिकारी शहीद, 7 कमांडो घायल

माओवादियों द्वारा किये गए आईईडी धमाके में सीआरपीएफ की कोबरा टीम के एक अधिकारी शहीद हो गए और 7 कमांडो घायल हो गए हैं। यह घटना छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई। शनिवार की रात करीब 9 बजे चिंतलनार जंगल इलाके में धमाका हुआ।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2JlDUsm

साध्वी प्रज्ञा ने की लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून की मांग

बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ने लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह विदेशी ताकतों की साजिश है और इसमें दोषी को 10 साल की सजा का प्रावधान काफी नहीं है। उन्होंने मांग की कि इसमें आजीवन कारावास या मृत्यु दंड का प्रावधान होना चाहिये।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2JlPAv8

Bihar School Holidays 2025: Official list of holidays announced, check summer vacation dates and more

Bihar School Holidays 2025: The Bihar Education Department announces the 2025 school holiday calendar with 72 holidays. Key breaks include a...