Friday, December 31, 2021

Vaishno Devi Stampede: वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ के पहले का वीडियो, भीड़ इतनी कि पैर रखने की भी नहीं थी जगह

नए साल के जश्न के बीच जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसे में 12 लोगों की जान चली गई। नए साल पर दर्शन करने के लिए शुक्रवार रात से ही यहां भक्तों की भीड़ लगी थी। करीब पौने तीन बजे यहां कुछ युवकों के बीच किसी बात पर झड़प हुई और देखते ही देखते ही वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ के चलते 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 13 घायल हैं। घायलों को माता वैष्णो देवी नारायणा सुपरस्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से पहले का वीडियो भी सामने आया है कि जिसमें मंदिर परिसर में भारी भीड़ दिखाई दे रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3zefE0Z

Vaishno Devi Stampede News: माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ से 12 लोगों की मौत, नए साल पर जुटे थे श्रद्धालु

नए साल का पहला दिन माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए कुछ श्रद्धालुओं के लिए काल बनकर आया। देश-दुनिया जब नए साल के जश्न में डूबी थी, उसी दौरान करीब सवा दो बजे माता वैष्णो देवी धाम में भगदड़ की दर्दनाक घटना हुई। इसमें अभी तक मिली आधिकारिक जानकारी में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 20 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। ये भगदड़ क्यों मची, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना लगभग 2:45 बजे हुई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे भगदड़ मच गई।

मौके पर के पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। जेके एलजी मनोज सिन्हा, मंत्री जितेंद्र से बात की करके वहां के हालातों का जायजा लिया है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। एलजी मनोज सिन्हा ने मरने वालों के परिवार वालों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। #VaishnoDeviStampede #VaishnoDevi #Stampede




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3zediPN

Jammu News : वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ के बाद बड़ा हादसा, देखिए NBT की ग्राउंड रिपोर्ट

जम्मू: नए साल के पहली रात में ही जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से बड़ा हादसा हुआ है। इसमें अब तक 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। NBT की टीम आपको मौके से ग्राउंड रिपोर्ट दे रही है। ताराकोट में NBT संवाददाता मुकेश कुमार ने हादसे के बाद हालात का जायजा लिया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3eFxxMU

Mumbai Schools & Universities Rise Above in Excellence at the Times Education Icons 2021 Award Ceremony



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3mLN6Hc

Actors Suniel Shetty, Kiara Advani and Nushrratt Bharuccha Grace the Times Education Icons 2021 Award Ceremony



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/31dxJzL

Amit Shah in Ayodhya: रामनगरी में घना कोहरा, देरी से अयोध्या पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, देखें वीड‍ियो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को अयोध्‍या के जीआईसी ग्राउंड पर एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट का शिलान्‍यास भी कर सकते हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत गृहमंत्री श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी लेंगे। शुक्रवार को अयोध्‍या में घने कोहरे के कारण अमित शाह 30 मिनट देर से यहां पहुंचेंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3EHwari

Thursday, December 30, 2021

Prayagraj News: प्रयागराज में छाया घना कोहरा, सड़कों पर चलना मुश्किल, ट्रेनें लेट, देखें वीड‍ियो

प्रयागराज में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे की वजह से लोगों का चलना मुश्किल हो गया। आलम यह है कि बाइक सवार को अपनी बाइक और इंडिकेटर जाना पड़ रहा है। यही नहीं कार चालक को भी लाइट और इंडिकेटर इस्तेमाल करना पड़ रहा है। राहगीरों के मुताबिक, आज प्रयागराज में सबसे अधिक कोहरा है। इसकी वजह से सड़कों पर चलना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। बाइक चलाते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sJQYfs

मिल्खा सिंह के सपने पर नीरज चोपड़ा का जवाब सुन गर्व महसूस करेंगे आप | Neeraj Chopra On Milkha Singh's Wish

नीरज चोपड़ा ने बताया है किया कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण जीतकर और महान एथलीट मिल्खा सिंह की इच्छा को पूरा करने के बाद वह अभिभूत महसूस कर रहे हैं। मिल्खा की इच्छा थी कोई भारतीय एथलीट ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक गोल्ड लेकर आए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mK5Re5

Assam Class X, XII students to be jabbed before March board exams



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3EB2TPa

MP Minister Cleaning Drain : घुटनों तक कीचड़ में खड़े होकर नाले की सफाई कर रहे एमपी में मंत्री, लोगों ने पूछा- नगर निगम कहां है?

ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। गुरुवार को भी ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शिंदे की छावनी में अपनी चित परिचित कार्यशैली में नजर आए। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नाले में उतरकर घुटनों तक कीचड़ में खड़े होकर फावड़े से नाले के कीचड़ की सफाई की। दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर गुरुवार को शिंदे की छावनी इलाके में पहुंचे थे। यहां पर जब उन्होंने देखा कि शिंदे की छावनी का नाला कीचड़ की वजह से पूरी तरह भर गया है तो ऊर्जा मंत्री से रहा नहीं गया।

Chhindwara BJP-Congress Clash : शिवराज के पुतला जलाने पर बवाल, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट

उन्होंने तुरंत एक फावड़ा मंगा लिया। पहले तो एक कर्मचारी ने फावड़ा चलाया, इसके बाद ऊर्जा मंत्री खुद अपने हाथों में फावड़ा लेकर सफाई करने के लिए उतर गए। शुरुआत में उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नाले के ऊपर खड़े होकर फावड़ा चला कर नाले से कीचड़ को बाहर निकालते रहे। कुछ देर बाद ही ऊर्जा मंत्री नाले के अंदर कीचड़ में ही उतर गए। घुटने तक कीचड़ में खड़े होकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नाले के अंदर की कीचड़ को फावड़े से नाले के बाहर फेंकना शुरू कर दिया। मौके पर नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे। नगर निगम के कर्मचारियों के सामने ही ऊर्जा मंत्री नाले की कीचड़ को साफ करते नजर आए।

इंदौर में बिजनेसमैन की पत्नी ने छठी मंजिल से लगाई छलांग, बच्चे न होने से थी परेशान

काफी देर तक कीचड़ की सफाई करने के बाद ऊर्जा मंत्री ने नगर निगम के अमले को नाले की सफाई करने के सख्त निर्देश दिए। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने आसपास सफाई रखी जाए। उन्होंने स्थानीय लोगों से एक तरफ जहां नाले में गंदगी नहीं करने की अपील की, वहीं दूसरी तरफ इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है।#MPMinisterCleaningDrain #EnergyMinisterPradyumanSinghTomar #MPVideo




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3n6ASJx

Nalanda News : सीएम नीतीश के गृह जिले में बीजेपी नेता को मार दी गोली, हिलसा बाजार में मची अफरा-तफरी

प्रणय राज, नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में गुरुवार को अपराधियों ने कोहराम मचा दिया। हिलसा में दिन दहाड़े एक बीजेपी नेता को हमलावरों ने गोली मार दी। ये वारदात हिलसा शहर के वरुण कल चौराहा के नजदीक अंजाम दी गई। जिनको गोली लगी है वो बीजेपी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय सागर हैं। गांववालों की मदद से उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके बाद अनुमंडल अस्पताल से उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। वहीं इस वारदात के बाद पूरे हिलसा बाजार में अफरातफरी मच गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32FOynf

Bettiah News : बेतिया में एयरगन के छर्रे ने ले ली बच्चे की जान, आरोपियों को ढूंढ रही पुलिस

नागेंद्र नारायण, बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में एयरगन (गुब्बारे फोड़ने वाली बंदूक) के छर्रे ने एक बच्चे की जान ले ली। मामला श्रीनगर थाना इलाके के रनहा बिनटोली का है। बताया जा रहा है कि गांव के रकटु साह का दस साल का बेटा भूटून कुमार अपने दोस्तों के साथ गांव में ही खेलने गया था। तभी गांव के तीन अज्ञात लोग एअर गन लेकर वहां पहुंच गए और बच्चों को डराने लगे। इस दौरान वहां मौजूद 9 बच्चे तो वहां से भाग गए लेकिन एयरगन से निकला छर्रा भुटून के गले में लग गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा घरवालों को सौंप दिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sKRdao

Chhattisgarh Vs MP On Kalicharan : कालीचरण पर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में 'महाभारत' क्यों? समझिए

रायपुर
कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ और एमपी सरकार में ठन गई है। एमपी सरकार को कालीचरण की गिरफ्तारी के तरीकों पर ऐतराज है। रायपुर पुलिस ने छतरपुर में कार्रवाई के बारे में एमपी सरकार को कोई जानकारी नहीं दी है। इसे लेकर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के डीजीपी को छत्तीसगढ़ डीजीपी से बात करने के लिए कहा है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल का भी इस पर जवाब आया है।

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर भड़की एमपी सरकार, सीएम भूपेश बघेल ने दिया जवाब

एमपी के डीजीपी ने छत्तीसगढ़ डीजीपी से बात कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कर पूरे मसले पर स्पष्टीकरण मांगा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार को प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था। संघीय मर्यादा इसकी इजाजत नहीं देती है। उन्हें सूचना देनी चाहिए थी। छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें नोटिस देकर भी बुला सकती थी। मैंने एमपी के डीजीपी को छत्तीसगढ़ पुलिस से बात करने को कहा है।

Kalicharan Arrested Video : खजुराहो के होटल में छुपा था कालीचरण महाराज, पुलिस के सामने निकली हेकड़ी

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कालीचरण के परिवार और उनके वकील को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। 24 घंटे से पहले उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। समझिए यह पूरा विवाद है क्या। इस मामले में जिम्मेदार लोगों की प्रतिक्रिया क्या है। #KalicharanControversy #MadhyaPradeshVsChhattisgarh #KalicharanArrest




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3EJrlhg

Wednesday, December 29, 2021

BJP की जन विश्वास यात्रा लेकर काशी पहुंचे स्‍वतंत्र देव स‍िंह, कहा- योगी जी ने गुंडागर्दी को जड़ से उखाड़ दिया

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की अगुवाई में जन विश्वास यात्रा चल रही है। बुधवार को यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जन विश्वास यात्रा के बहाने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा क‍ि योगी सरकार ने गुंडागर्दी को जड़ से उखाड़ दिया है। भ्रष्टाचार के मामले में एक रुपये का भी आरोप बीजेपी पर कोई नहीं लगा सकता। जनता के विश्वास से 300 प्लस सीट जीतकर एक बार फ‍िर से सरकार बनाएंगे।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तैयारी शुरू हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए ये चुनाव फरवरी से अप्रैल के बीच हो सकते हैं। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।

वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3FRKmPO

Finance And Savings Related Changes : 1 जनवरी से क्या-क्या महंगा होने जा रहा? जानिए नया नियम

भारत में एक जनवरी साल 2022 से महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। नए साल से आम आदमी को कई चीजों पर बढ़ने वाले टैक्स का सामना करना पड़ेगा। ऐसा होने पर कई चीजों के दाम बढ़ जाएंगे। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। ये बदलाव रुपए पैसों से जुड़े हैं और आम लोगों से लेकर कारोबारियों तक को प्रभावित करेंगे। आइए जानते हैं कि 1 जनवरी 2022 से किन चीजों के दाम बढ़ जाएंगे।

कपड़े और जूते हो जाएंगे महंगे
अगले साल 1 जनवरी से कपड़े और जूते महंगे होने वाले हैं। इसकी वजह है कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने कई तरह के कपड़ों और जूतों के लिए वस्तु एवं सेवा कर की दर को 12% कर दिया है। पहले यह दर 5 फीसदी थी। नई जीएसटी दर 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। हालांकि, कुछ सिंथेटिक फाइबर और यार्न के लिए जीएसटी दरों को 18% से घटाकर 12% कर दिया गया है।

ऑनलाइन फूड पड़ेगा महंगा
अगर आप भी ऑनलाइन खाना मंगाने के शौकीन हैं तो आपकी जेब पर महंगाई का असर पड़ने वाला है। क्योंकि 1 जनवरी से ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो और स्विगी से खाना ऑर्डर करने पर कंपनियों को टैक्स का भी भुगतान करना होगा। नए साल से इन फूड डिलीवरी ऐप्स पर भी 5% GST लगेगा। यह टैक्स ग्राहकों से नहीं, बल्कि ऐप कंपनियों से वसूला जाएगा, लेकिन इसका बोझ इनडायरेक्टली तरीके से ग्राहकों पर पड़ेगा। ऐसे में नया साल ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वालों के लिए भारी पड़ने वाला है।

ATM से कैश निकालना महंगा
1 जनवरी 2022 से एटीएम से कैश निकालना महंगा हो जाएगा। एक जनवरी से ग्राहकों को फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की सीमा खत्म होने के बाद किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर अभी की तुलना में अधिक शुल्क देना होगा। जून के महीने में ही भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे लेकर शुल्क बढ़ाने की इजाजत दे दी थी।

जीएसटी कानून में महत्वपूर्ण बदलाव
जीएसटी के गलत रिटर्न भरना नए साल में महंगा पड़ने वाला है। एक जनवरी से वस्तु एवं सेवा कर अधिकारी गलत जीएसटी रिटर्न भरने वाले व्यापारियों के खिलाफ वसूली के लिए सीधे कदम उठा सकेंगे। अक्सर यह शिकायत मिलती है कि अपने मासिक जीएसटीआर-1 फॉर्म में ज्यादा बिक्री दिखाने वाले कारोबारी कर देनदारी को कम करने के लिए भुगतान से संबंधित जीएसटीआर-3बी फॉर्म में इसे कम करके दिखाते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नए चार्ज
IPPB यानी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को एक लिमिट से अधिक कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर अब चार्ज देना होगा। IPPB में यह नियम 1 जनवरी से लागू होने जा रहा है। सेविंग्स और करंट अकाउंट में बिना चार्ज के महीने में आप केवल 10,000 रुपये ही जमा कर पाएंगे। इस लिमिट से ज्यादा रकम डिपॉजिट करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। इसी तरह सेविंग्स और करंट अकाउंट से हर महीने 25 हजार रुपये तक का कैश विदड्रॉल मुफ्त में होगा और उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.50 फीसदी चार्ज देना होगा।

#NewYear2022 #1January2022 #FinanceAndSavingsRelatedChanges




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/349yomU

BSP नेता सतीश चंद्र मिश्रा बोले- BJP और सपा ने यूपी में खत्‍म कर दीं सरकारी नौकरियां

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) बुधवार को बस्ती पहुंचे। जिले की महादेवा विधानसभा के बेलवाडाड में उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी और सपा पर जमकर हमला बोला। सतीश म‍िश्रा ने कहा क‍ि बीजेपी और सपा ने यूपी में सरकारी नौकरियां खत्म कर दीं। हमारी सरकार में 6 से 6.5 हजार मेगावाट बिजली पूरे उत्तर प्रदेश में थी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उसको 13.5 हजार मेगावाट किया था। प्रदेश को अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाने का काम बहन मायावती ने किया।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तैयारी शुरू हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए ये चुनाव फरवरी से अप्रैल के बीच हो सकते हैं। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।

वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3eQRzEh

Kalicharan Arrested Video : खजुराहो के होटल में छुपा था कालीचरण महाराज, पुलिस के सामने निकली हेकड़ी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने वाले कथित संत कालीचरण महाराज (Raipur Police Arrest Kalicharan Maharaj) को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद कालीचरण भागा फिर रहा था। वह महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला है। कालीचरण पर महाराष्ट्र में भी एफआईआर दर्ज हुआ था। रायपुर पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पुलिस की टीम ने उसे खजुराहो से गिरफ्तार किया है।रायपुर पुलिस कालीचरण को अब रायपुर लाने की तैयारी कर रही है।

Kalicharan Arrest : रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को खजुराहो से किया गिरफ्तार

उसकी गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गिरफ्तारी के लिए भेजी गई थी। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दिल्ली में कालीचरण को पुलिस की टीमें तलाश कर रही थीं। रायपुर पुलिस के सात सदस्यीय टीम को खजुराहो में यह कामयाबी मिली है। कालीचरण धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देकर फरार चल रहा था। इसके बाद उसने वीडियो जारी कर आग उगला था। इसके बाद रायपुर पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। महाराष्ट्र के अकोला स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी। मगर वह नहीं मिला था।#KalicharanMaharaj #RaipurPolice #Khajuraho




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3FFvOmx

ISB, Jharkhand govt to work on boosting forest economy

Premier city-based B-school, Indian School of Business (ISB) on Wednesday said it will be working with the government of Jharkhand to empower the state’s forest economy.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3ezpFMF

KIIT tops Atal rankings 2021 in self-financing institutions category

The Centre on Wednesday announced the Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements (ARIIA), 2021. KIIT deemed to be University, Bhubaneswar secured Rank 1 among self-financing/private institutions of the country in this ranking framework.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3JtOVCo

Tuesday, December 28, 2021

BJP में नहीं हुए बड़े घोटाले, इंस्पेक्टर ने 100 रुपये ले लिए हों तो अलग बात: राम नरेश पासवान

यूपी के कौशांबी आए ST/SC आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान (Ram Naresh Paswan) ने योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार की उपलब्‍धियां ग‍िनाई। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि बीजेपी सरकार में बड़े घोटाले नहीं हुए लेकिन थानेदार ने 100 रुपये ले लिए हों तो अलग बात है। उन्‍होंने कहा क‍ि योगी सरकार ने समाज के लोगों को ही आयोग का अध्यक्ष बनाया। पिछली सरकार में समाज के लोगों को कोई वरीयता नहीं देती थी। अनुसूचित समाज का सबसे बड़ा विरोधी दल सपा और बसपा हैं।


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तैयारी शुरू हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए ये चुनाव फरवरी से अप्रैल के बीच हो सकते हैं। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3eyZ2Yo

Delhi Metro News : मेट्रो में आधी सीटें खाली लेकिन स्‍टेशन के बाहर लोगों का हुजूम... देखें वीडियो

उमेश कुमार, एनबीटी
Delhi Metro Latest News : ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच, दिल्‍ली-एनसीआर में पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। सबसे करारी मार नौकरीपेशा लोगों पर पड़ी है। रोज मेट्रो और बसों से ऑफिस आने-जाने वाले खासे परेशान हैं। ग्रैप के येलो अलर्ट के तहत मेट्रो और बसों में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी गई है। सीटें भी आधी खाली रहेंगी। बुधवार सुबह, गाजियाबाद के शहीद स्‍थल (न्‍यू बस अड्डा) मेट्रो स्‍टेशन के बाहर भारी भीड़ दिखी। लंबी-लंबी कतारों में खड़े लोग सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आए।

आधे गेट ही खोले जाएंगे : DMRC
डीएमआरसी के इग्जेक्युटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने मंगलवार शाम एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए जारी की गई नई गाइडलाइंस के अनुसार मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी रहेगी। ट्रेन में आधी सीटों पर ही बैठकर लोग यात्रा कर सकेंगे। नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो में यात्रियों की एंट्री को रेगुलेट किया जाएगा। कुछ गेट्स बंद किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, मेट्रो नेटवर्क के 259 स्टेशनों पर बने 721 एंट्री-एग्जिट गेटों में से केवल 444 गेटों को ही यात्रियों की आवाजाही के लिए खुला रखा जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32NYkny

Struggling Garo schools in Assam set to revive



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/32JKhPv

Weather Update: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश, शीत लहर बढ़ी, देखें वीड‍ियो

नए साल से पहले उत्तर प्रदेश शीतलहर (Weather Update In UP) की चपेट में है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बार‍िश हो रही है। मंगलवार से शुरू हुआ बार‍िश का स‍िलस‍िला बुधवार को भी जारी है। बार‍िश के चलते ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के कई पर्वतीय इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी की खबर है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3HgIcd5

Schools in Assam to be turned into jab centres for children vaccination



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/32H9IBA

Bharatpur News : कांग्रेस की स्थापना दिवस पर नहीं पहुंचे दिग्गज नेता, जानिए क्या है पूरा मामला

भरतपुर
कांग्रेस का मंगलवार को 137वां स्थापना दिवस मनाया गया। हालांकि, इस दौरान भरतपुर में आयोजित समारोह में कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया। यहां सात कांग्रेस विधायक और चार मंत्री हैं उसके बाद भी स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता और नेता नदारद ही रहे। कार्यक्रम में कुछ ही कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इसके अलावा नाराज नेताओं ने अपने विधायकों और मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने और पार्टी को खत्म करने की बात कही। जानिए क्या कहा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/31bR9oI

तस्वीरें डरा रही हैं, बर्फबारी का मजा कही बन ना जाए सजा ! | Omicron Third Wave

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की चिंता के बीच पहाड़ में पर्यटक बेफिक्र हैं। पर्यटन स्थलों पर कोरोना नियमों की अनदेखी हो रही है। कुछ ऐसे ही हालात हैं जम्मू के जहां लोग बर्फबारी का आनंद तो ले रहे हैं लेकिन जान हथेली पर रखकर।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mYMM8f

Piyush Jain raid: पीयूष जैन के घर पर बना तहखाना देखा आपने? सोने के बिस्किट, नोटों की गड्डियां ये सब कुछ मिला

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी का मामला लगातार सुर्खियों में हैं। कारोबारी के कन्नौज स्थित घर पर 13 घंटे तक नोटों की गिनती चली जिसके बाद कुल 19 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ। पीयूष जैन के घर पर दीवारें तोड़कर तहखाना ढूंढ निकाला गया जिसमें नोटों की गड्डियां और सोने के बार मिले हैं। पीयूष के घर से 23 किलो सोने के बिस्किट मिले हैं, जिन पर विदेशी मार्क हैं। घर में छिपाकर रखा गया 600 किलो चंदन का तेल भी मिला है। बाजार में इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये हैं। जांच एजेंसियों की टीम ने सीलिंग की फैंसी लाइट और बेड के पीछे लगा रेक्सीन भी निकाल लिया। पैसों की गिनती कर एसबीआई की टीम वापस लौट गई है। मंगलवार को घर से कैश निकालने की उम्मीद है। जीएसटी विजिलेंस के अफसर आज बयान जारी कर सकते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3EB17gV

UP ELection: बाप-बेटे या मां-बेटे की लिमिटेड कंपनी नहीं है बीजेपी, साक्षी महाराज ने सपा-कांग्रेस पर कसा तंज

उत्‍तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (up assembly election) नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में BJP सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Mahraj) ने महोबा में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा, बसपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा क‍ि भाजपा का अर्थ समझते हैं आप, ये बाप-बेटों की सैफई वाली सपा की तरह लिमिटेड कंपनी नहीं है, ना ही यह इटली वाले मां-बेटे की तरह कांग्रेस लिमिटेड कंपनी है। ये बहन मायावती की लिमिटेड कंपनी नहीं है। यह भाजपा है, भाजपा जो कहती है पहले भारत, भारत के बाद भारत की जनता।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mFiDdE

Monday, December 27, 2021

Congress Campaign in UP: 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के बैनर पर कांग्रेस की मैराथन, जुटीं हजारों लड़कियां

यूपी में अगले साल होने वाले व‍िधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस की ओर से यूपी में ' लड़की हूं लड़ सकती हूं' ('Ladki hoon, lad sakti hoon') की मुह‍िम शुरू की गई है। इस क्रम में मंगलवार को कांग्रेस की ओर से राजधानी लखनऊ में महिला मैराथन दौड़ की शुरुआत की गई। इकाना स्टेडियम से यह मैराथन दौड़ शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़कियों ने ह‍िस्‍सा ल‍िया। (संदीप त‍िवारी)




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32vySmP

The McDonald’s APA Next program supports education goals through counselling and mentoring



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3z301JN

Congress Foundation Day: जब सोनिया गांधी के हाथों में आ गिरा कांग्रेस का झंडा, देखिए Video

दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा था। इस दौरान जब सोनिया गांधी पार्टी का झंडा फहराने के लिए आईं, तो झंडा डोर के साथ सोनिया गांधी के हाथ में जा गिरा। शायद झंडे को ठीक से बांधा नहीं गया था। इसके बाद सोनिया ने कांग्रेस वर्कर्स की मदद से नीचे हाथ से ही झंडा फहरा दिया। #Congress #CongressFlag #SoniaGandhi




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3eqGqK5

13 students of Pune college test positive for coronavirus



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3EuQP1Y

Jitan Ram Manjhi News : मांझी के आवास पर देखिए ब्राह्मण दलित एकता महाभोज की तैयारी, बिना लहसुन प्याज की बन रही सब्जी

पटना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के पटना स्थित सरकारी आवास पर ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया है। पटना में आज के इस ब्राह्मण दलित एकता महाभोज की तैयारी तेजी से आगे बढ़ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित भोज में बिना लहसुन प्याज वाली सब्जी बनाई गई है। इसके साथ ही चूड़ा दही और गुड़ के साथ गया का तिलकुट भी शामिल है। देखिए भोज की कैसी है तैयारी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3z18NYx

Kaushambi में Piyush Jain IT Raid का जिक्र कर CM Yogi का Samajwadi Party पर हमला

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पड़े IT के छापे का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग पांच साल पहले सत्ता से बाहर हो गए, उनके घर की दीवारों से नोट निकल रहे हैं। योगी ने कहा कि ये नोट खेत में नहीं उगे, पहले सरकारी योजनाओं का पैसा भ्रष्टाचार में चला जाता था। मुख्यंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को जो मुफ्त राशन दे रही हैं, उस पैसे का इस्तेमाल पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार के लिए किया जाता था। #CMYogi #Kaushambi #PiyushJain

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए एनबीटी ऑनलाइन से जुड़े रहें।

देश में सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इस बार उत्तर प्रदेश में 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए ये चुनाव होना है। बता दें 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है.17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। वहीं अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती की बीएसपी 19 सीटों पर सिमट गई।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Jl5Wi0

Sunday, December 26, 2021

अमित शाह बोले- यूपी वाले सपा की सरकार बनाएंगे तो राम मंदिर का काम बंद करा देंगे अख‍िलेश, देखें वीड‍ियो

यूपी के जालौन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जन विश्वास यात्रा लेकर पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि यूपी वाले अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बना देंगे, तो अख‍िलेश यादव की अगुवाई वाली सरकार राम मंद‍िर का न‍िर्माण रोक देगी। सपा के प्रदेश अध्यक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि सपा के गुंडे लोगों से हफ्ता वसूली करते थे। लेकिन बीजेपी सरकार बनते ही यूपी से गुंडा टैक्स वसूलने वाले गुंडे पलायन कर चुके हैं। यूपी में बीजेपी ने कानून कैसे व्यवस्था कायम की है। यहां महिलाओं और युवतियों पर कोई तंज नहीं कस सकता हैं। (विशाल वर्मा)




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32DOa8B

Omicron Update: अगर आप नए साल का जश्न मनाने की कर रहे हैं तैयारी तो ओमीक्रोन पर पहले ये सुन लीजिए

ओमीक्रोन के खतरे के बीच मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में नए साल की तैयारी भी चल रही है। अगर आप भी नए साल पर जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए थोड़ी चिंता का सबब हो सकता है। एलएनजेपी एमडी डॉ. सुरेश कुमार का ये बयान भी सुन लीजिए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3erRre2

Lucknow News: चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, देखें वीड‍ियो

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर सोमवार को यात्रियों ने जमकर काटा हंगामा। दरअसल सऊदी अरब जाने वाली स्पाइसजेट (SG 9575) की फ्लाइट अचानक रद्द हो जाने से यात्री नाराज थे। यात्रियों का कहना था क‍ि एयरपोर्ट की तरफ से ब‍िना सूचना द‍िए ये कदम उठाया गया। फ्लाइट रद्द होने से जरूरी काम से जा रहे यात्रियों ने खासी नाराजगी जाह‍िर की।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Hfw0cE

UP Election: इंटरनेट के इस युग में साइकिल से प्रचार, देख‍िए ये बेहतरीन वीडियो

गाजीपुर। चुनाव प्रचार साइबर युग मे प्रवेश कर चुका है। तमाम राजनीतिक दलों में साइबर कैंपेन को लेकर नई-नई स्ट्रेटेजी पर काम किया जा रहा है। तो वहीं गाजीपुर में एक ऐसे व्यक्ति हैं जो राजनीतिक मीटिंग, रैलियों आदि का प्रचार बेहद पारंपरिक तरीके से करते हैं। साइकिल पर एक बैटरी और एम्पलीफायर के साथ आगे माइक बांध प्रचार करते दिख जाते हैं। देखिए nbt online के लिए अमितेश कुमार सिंह की खास रिपोर्ट।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3yYy7yo

Omicron In Indore : मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन की दस्तक, इंदौर में मिले आठ मरीज

एमपी के इंदौर कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरियंट ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रोन के आठ मरीज इंदौर में मिले हैं। स्वास्थय विभाग की तरफ से शनिवार को इसे नकारा जा रहा था। वही रविवार की सुबह एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है कि इंदौर में ओमिक्रोन के आठ मरीज मिले हैं। इनमें से छह लोग ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी विदेश से लौटे थे।

एमपी में नहीं होंगे पंचायत चुनाव, कैबिनेट ने रद्द करने के प्रस्ताव पर लगाई मुहर, राज्यपाल के पास जाएगा प्रस्ताव

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग में इसकी पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विदेश से करीब 3 हजार लोग इंदौर आए थे, जिसमें 26 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आठ ओमिक्रोन से संक्रमित थे, छह की छुट्टी अस्पताल से हो गई है और दो का इलाज चल रहा है।


एमपी में आज कुल 42 कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। इनमें 22 मरीज इंदौर में और 12 मरीज भोपाल में मिले हैं। इसके बाद पांच मरीज उज्जैन में मिले हैं। गृह मंत्री ने कहा है कि प्रदेश के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। #OmicronInMadhyaPradesh #EightOmicronCaseInIndore




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3EsT5qn

धर्मांतरण पर बोले गुलाम नबी आजाद, 'तलवार दिखा कर नहीं होता धर्म परिवर्तन' | Ghulam Nabi Azad On Religion Conversion

धर्म परिवर्तन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी का धर्म परिवर्तन करा रहा है तो वह तलवार की नोंक पर तो करा नहीं रहा है, आजकल तो उसका इस्तेमाल भी नहीं होता है। किसी व्यक्ति का अच्छा चरित्र, उसके अच्छे काम से ही लोग प्रेरित होकर धर्म परिवर्तित करा रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3qt0DUS

Bihar News : ड्रोन पकड़ेगा दारु, बिहार के शराब माफिया पर अब आसमान में उड़ता 'बाज' रखेगा नजर

पटना: बिहार में अब देसी ही देसी पर नजर रखेगा। देसी मतलब देसी शराब और पहले देसी का मतलब देसी ड्रोन। पटना के दियारा में देसी शराब के धंधेबाजों को ढूंढने के लिए मद्य निषेद विभाग ने शनिवार को पटना में इसका ट्रायल किया। ये ट्रायल पटना के दीघा घाट पर किया गया। ट्रायल सफल होने के बाद राज्य के कई जिलों में ड्रोन की मदद से निगरानी का काम शुरू हो जाएगा। इन ड्रोन के जरिए बड़े इलाके की जांच कर पता लगाया जाएगा कि कहीं इलाके में शराब के अवैध भट्ठियां तो नहीं चल रही है। यही नहीं ड्रोन की मदद से नाव परिचालन पर भी नजर रखी जा सकेगी। सबसे बड़ी बात ये कि ड्रोन पूरी तरह से स्वदेशी है। ये सारे ड्रोन स्वदेशी यंत्र से भी लैस हैं यानि मेक इन इंडिया ड्रोन, जो अब शराब के अवैध धंधे को नेस्तनाबूद करने में मदद करेंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32DAYRr

Jalaun: एसपी के सामने पिस्टल नहीं खोल पाये दरोगी जी, जमकर लगी फटकार

जालौन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जालौन के सीनियर सब इंस्पेक्टर दिलीप मिश्र, एसपी रवि कुमार के सामने पिस्टल नहीं खोल पाये। पिस्टल न खोल पाने पर एसपी ने दरोगा को फटकार लगाई। एसपी रवि कुमार मालखाने का निरीक्षण करने जालौन कोतवाली पहुंचे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3FthMUX

Bihar Police Bharti : बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा, देखिए आरा में कैसा चल रहा एक्जाम

भोजपुर: रविवार को बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा ली जा रही है। ये परीक्षा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के तत्वधान में पुलिस अवर निरीक्षक एवं आरक्षक अवर निरीक्षक परिचारी के पद पर नियुक्ति के लिए है। ये वीडियो भोजपुर जिले के आरा शहर का है जहां 17 केंद्रों पर आज परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 तक चलेगी। परीक्षा हॉल के अंदर अभ्यर्थियों को मोबाइल-कैल्क्यूलेटर सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं ओमक्रोन के खतरे को देखते हुए परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी कराया जा रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sB6udE

राजस्थान सरकार के UDH मंत्री को आया गुस्सा, ठेकेदार पर 1 करोड़ जुर्माना ठोकने के निर्देश!

कोटा। राजस्थान की गहलोत सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शनिवार को कोटा शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चिंतित नजर आए। डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का मौके पर जायजा लेने पहुंचे धारीवाल ने कामकाज में ढिलाई और देरी पर ठेकेदारों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। दरअसल, मंत्री के बार-बार समय पर काम करने के निर्देश को भी ठेकेदार नजर अंदाज कर रहे हैं। ऐसे में निर्माण कार्यों में देरी हो रही है। शहर जगह-जगह खुदा पड़ा हैं। और जनता धूल मिट्टी और रास्ते अवरुद्ध होने से दुखी है। यहीं वजह है, कोटा में कदम रखते ही मंत्री शांति धारीवाल तनाव में आ गए।

शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री यहां काम की धीमी रफ़्तार देख ठेकेदारों पर गुस्से से झला पड़े। मंत्री ने अफसरों को यहां तक कह दिया कि मार्च तक काम पूरा नहीं होता है तो ठेकेदार पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोकना है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3eomEP9

गौमांस पर दिग्विजय सिंह का विवादित बयान, सावरकर का नाम लेकर बोली ये बात |Digvijaya Singh Statement On Beef

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है 'जो गाय अपने मल में ही लोट ले, वो हमारी माता कैसे हो सकती है, गोमांस खाने में भी कोई बुराई नहीं है।' हालांकि दिग्विजय सिंह ने किताब का नाम नहीं बताया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3er4gVP

Gopalganj News : बिहार में चोरों की करतूत, ATM काटने के चक्कर में जला डाले रुपये, ये कांड आपको हैरान कर देगा

मुकेश कुमार, गोपालगंज
बिहार के गोपालगंज (Gopalganj Latest News) में चौंकाने वाला मामला सामने आया जब कुछ चोर गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी की फिराक में थे। अचानक ही एटीएम में आग लग गई, जिससे उसमें मौजूद कैश जलकर राख हो गए। घटना माझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार की है। बताया जा रहा कि बेखौफ चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटने की कोशिश की। जब वे एटीएम मशीन को काट रहे थे इसी दौरान एटीएम में आग लग गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए

मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को सुबह में मिली। उन्होंने तुरंत ही पुलिस (Gopalgabj Police) को सूचना दी, जिसके बाद पहुंची टीम ने एटीएम से गैस कटर और घरेलू गैस का सिलेंडर जब्त किया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि एटीएम में कितनी रकम थी। पुलिस इंडिकेश एटीएम से जुड़े अधिकारियो से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। जिससे जली हुई रकम की आधिकारिक पुष्टि हो सके। वही पुलिस सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की कोशिश में जुट गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3eraPbc

Saturday, December 25, 2021

'नाम फिरोजाबाद है इसलिए बाबा को बुखार है', ओवैसी ने सीएम योगी पर कुछ ऐसे बोला हमला | Owaisi On CM Yogi

असदुद्दीन ओवैसी ने फिरोजाबाद में सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगस्त-सितंबर में लगभग 45 से 200 बच्चों की मौत हुई. तो बाबा बोलेंगे नाम फिरोजाबाद है, इसलिए बुखार आ गया. बाबा के दिमाग पर नाम हटाने का बुखार है. मुख्यमंत्री के दिमाग में ये नहीं आता कि बच्चे क्यों मर रहे हैं.'




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3zctXTX

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान से OBC आरक्षण पर शिवराज सिंह चौहान की बढ़ेगी टेंशन!

एमपी (Madhya Pradesh OBC Reservation) में ओबीसी आरक्षण को लेकर शिवराज सरकार उल्टे ही फंस गई है। सरकार अब ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है। साथ ही अपने प्रयासों को गिना रही है। मगर शिवराज सिंह चौहान की सरकार अपने अपनों के निशाने पर आई है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने छिंदवाड़ा में चेताया है कि पिछोड़ों को आग में ना झोकें तो अच्छा होगा। इससे साफ है कि शिवराज सरकार इस मसले पर बुरी तरह से घिर गई है।

सिंधिया के एल्बो शेक से सीखेंगे शिवराज! भीड़ वाले कार्यक्रमों में बिना मास्क के शामिल हो रहे मुख्यमंत्री

छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब कभी हमें चुनावी राजनीति में आरक्षण की बात करनी थी तो या तो हमें SC जाना था या फिर सदन में। उसमें जो चूक जिन सरकारों ने की है, उसे दुरुस्त करने के लिए एक बेहतर तरीका ये है कि हम संयम का परिचय दें। पिछडों को आग में ना झोकें तो अच्छा होगा। इस बयान से साफ है कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का यह संदेश अपनी ही सरकार के लिए हैं। #OBCReservation #MPNews #PrahladPatel #ShivrajSinghChauhan




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3JiQXoM

Precaution Dose: ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने किया 'प्रीकॉशन डोज' का ऐलान, जानिए किन्हें और कब लगेगी

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन की चिंता के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम ने कई बड़े ऐलान किए। इनमें कोरोना वॉरियर्स को 'बूस्‍टर' डोज (Precaution Dose) देने के अलावा 15-18 साल की उम्र के बच्‍चों का वैक्‍सीनेशन शुरू करना शामिल है।

पीएम ने वैक्‍सीनेशन का पूरा रोडमैप पेश किया है। उन्‍होंने घोषणा की कि एहतियात की दृष्टि से सरकार ने हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की 'बूस्‍टर' डोज (Precaution Dose) देने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत 2022 में 10 जनवरी सोमवार के दिन से की जाएगी। पीएम ने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज का विकल्प उपलब्ध होगा। यह ऑप्‍शन भी 10 जनवरी से ही मिलेगा। #BoosterDose #PrecautionDose #PMModi




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32iaKEl

दो साल, तीन आईएएस, 8 आवेदन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को नहीं मिली व्हीलचेयर

एमपी के छतरपुर में रहने वाले राज्य दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, लेकिन दो साल से एक व्हीलचेयर के लिए परेशान हैं। वे तीन कलेक्टरों को आठ बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। प्रैक्टिस के लिए स्पोर्ट्स व्हीलचेयर के बिना उनका परफॉर्मेंस प्रभावित हो रहा है।

छतरपुर के मस्तानशाह कॉलोनी में रहने वाले दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी रिज़वान अहमद खान पिछले दो वर्षों से एक व्हीलचेयर के लिए परेशान हैं। रिज़वान तीन कलेक्टरों को आठ बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन किसी ने उनके आवदेन को ठीक से पढ़ा तक नहीं और न ही उनसे बात की है।

29 साल के रिज़वान क्रिकेट व्हीलचेयर इंडिया के लिए खेलते हैं। वे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। रिज़वान के पिता जावेद इकबाल साइकिल का काम करते हैं। रिज़वान खुद कम्प्यूटर का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वे भारत की व्हील चेयर क्रिकेट टीम में 13वें नम्बर के खिलाड़ी हैं और मध्य प्रदेश के कप्तान भी हैं। #Chhatarpur, #MPNews, #rizwanahmad




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3er1DDs

Bihar School Holidays 2025: Official list of holidays announced, check summer vacation dates and more

Bihar School Holidays 2025: The Bihar Education Department announces the 2025 school holiday calendar with 72 holidays. Key breaks include a...