Sunday, February 28, 2021
UP primary schools welcome students with balloons, flowers
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3dWlxY8
युवक ने Amzon को लगाया 17 लाख का चूना, ऑर्डर कैसिंल कर वापस करता था नकली सामान
ग्वालियर
शहर की साइबर क्राइम पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। वह ऑनलाइन शॉपिंग साइट से धोखाधड़ी करता था। पहले वह सामान ऑर्डर करता था, सामान पहुंचने पर वह उसे कैंसिल कर रिफंड लेता था। साथ ही सामान को शातिराना अंदाज में बदल कर उसे वापस करते थे। इस दौरान वह अपना भेजा हुआ पैसा कंपनी से वापस हासिल कर लेता था। शातिर ठग विभिन्न कंपनियों को डुप्लीकेट कंप्यूटर, आईफोन, प्रोसेसर, एलईडी, और मदर बोर्ड आदि भेज देता था।
दमोह के दंगल में 'जोर' लगा रही है बीजेपी, सामने हैं ये मुश्किलें
पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 17 लाख का माल बरामद किया है। दरअसल, अमेजन कंपनी के प्रतिनिधि ने पिछले दिनों साइबर क्राइम पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि कोई युवक उन्हें पहले सामान का ऑर्डर करता है और बाद में कैंसिल करके उनके असल सामान को बदल देता है और डुप्लीकेट सामान भेज देता है। अभी तक यह शातिर उन्हें यानी अमेजन कंपनी को 17 लाख रुपए की चपत लगा चुका है।
MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, 'पीएम ने टीका लगवाकर तोड़ा भ्रम, विद्वानों के मुंह पर लगा ताला'
सूचना पर सक्रिय हुई साइबर क्राइम पुलिस ने जब सोशल साइट पर शॉपिंग करने वालों का रिकॉर्ड खंगाला तो उसकी नजर में दिव्यांशु चौहान नामक एक युवक आया जो साइंस ग्रेजुएट होने के साथ ही ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में रहता था। उसे पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने कई शॉपिंग साइट पर फ्रॉड करने की बात कबूली है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2ObvDcA
MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, 'पीएम ने टीका लगवाकर तोड़ा भ्रम, विद्वानों के मुंह पर लगा ताला'
भोपाल
पीएम मोदी ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने टीका लगवाकर लोगों का भ्रम तोड़ा है। साथ ही उन लोगों के मुंह पर ताला लग गया है जो वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे थे।
दमोह के दंगल में 'जोर' लगा रही है बीजेपी, सामने हैं ये मुश्किलें
उन्होंने कहा कि भ्रम फैला रहे विद्वानों के मुंह पर अब ताला लग गया है। अब लोगों में कोरोना वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ेगा। वहीं, गुलाम नबी आजाद की तारीफ पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब हम नहीं कहते, जमाना कहता है जो नेता परिवारवाद से अलग है, वो मोदी की तारीफ करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया है।
भोपाल में कहां लगेगा फ्री में कोरोना का टीका, किन अस्पतालों में देने होंगे पैसे, जानें सब कुछ
नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की मां पर हमले को लेकर कहा कि बौखलाहट और अकुलाहट अब ममता बनर्जी में दिख रही है। बुजुर्ग मां पर हमला उसी का नतीजा है। इसके साथ ही सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में त्रिशंकु सरकार बनी तो ममता बनर्जी बीजेपी के साथ होंगी। इस पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब किसी का गठबंधन आप्रसंगिक हो चुका है। पश्चिम बंगाल में किसी गठबंधन को कोई फायदा नहीं होगा। भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाएगी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3r8A2vM
छत्तीसगढ़ के मंत्री का अलग अंदाज, धार्मिक आयोजन में ऐसा झूमे गुलाब कमरो कि लोगों ने कहा- ‘देवी तो नहीं आ गई’, देखें Video
कोरिया
रविवार को छत्तीसगढ़ के राज्य मंत्री गुलाब कमरो का अलग ही रूप देखने को मिला। भागवत कथा के दौरान गुलाब कमरो झूमते नजर आए। भागवत कथा के दौरान राज्यमंत्री भजन करते-करते झुमने लगे। मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा धाम में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजन किया गया है। कथा सुनने पहुंचे कमरो अचानक तेजी से सिर हिलाने लगे। वे कभी घुटने के बल बैठकर झूमने लगे तो कभी लेट कर अजीब हरकतें करने लगे। उनकी ये हरकतें देख लोग परेशान हो गए तो सुरक्षाकर्मियों को भी चिंता होने लगी। लोग कहने लगे कि इन्हें कहीं देवी तो नहीं आ गई हैं। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
कमरो कुछ देर तक मंच के नीचे रहे। फिर वे सीधे मंच पर जा चढ़े और कथावाचकों के संगीत पर थिरकने लगे। लोगों ने उन पर पानी के छींटे भी मारे, लेकिन मंत्री जी पर कोई असर नहीं हुआ। कुछ देर बाद वे खुद ही शांत हो गए और कार्यक्रम से चले गए। कमरो भरतपुर सोनहत से कांग्रेस के विधायक हैं और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं। कुछ दिनों पहले कमरो का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे स्टेज पर एक महिला डांसर के साथ ठुमके लगाते नजर आए थे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3r6ugum
Coronavirus Vaccination India: पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, टीका लगवाने के बाद क्या बोले?
पीएम मोदी ने आज दिल्ली AIIMS में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने के साथ ही पीएम मोदी ने सभी लोगों से भारत को कोरोनावायरस मुक्त करने में योगदान देने की अपील भी किया। PM मोदी ने कहा, 'यह उल्लेखनीय है कि हमारे डॉक्टर्स और साइंटिस्ट ने बहुत कम समय में कोरोनावायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने का काम किया है। मैं उन सभी लोगों से व्यक्ति लगवाने का अनुरोध करता हूं, जो इसके योग्य हैं। आइए साथ मिलकर हम भारत को कोरोनावायरस मुक्त करने में योगदान दें।' आपको बता दें कि देश में आज से कोरोनावायरस वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग वैक्सीन ले सकेंगे। सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। खास बात यह है कि इस बार सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। निजी अस्पतालों में कोरोनावायरस वैक्सीन के एक डोज की कीमत केंद्र सरकार ने अधिकतम 250 रुपये तय की है। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन पहले की तरह फ्री रहेगी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2ZZgYE3
Bihar News : पंचायत चुनाव से पहले ही खून-खराबा, छपरा में मुखिया के पोते की हत्या
छपरा: जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में बीती देर रात्रि मुखिया पौत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मारी थी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पट्टी गांव निवासी मुखिया सियादेवी का पौत्र और शैलेंद्र उपाध्याय का 24 साल का बेटा आकाश कुमार बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह रात में गांव स्थित अपने चिमनी पर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
सोमवार की सुबह मिली लाश
सोमवार की सुबह जब उसके परिजनों ने खोजबीन की तो आकाश का शव चिमनी स्थित कच्ची ईंट के समीप से बरामद किया गया। गोली उसके सिर में मारी गई थी और उसका मोबाइल भी पास पड़ा हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। हालांकि इस मामले में परिजन अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3e8Ce2L
Bihar Primary School reopen: एक साल बाद स्कूल पहुंचे नौनिहाल, टीका-आरती से हुआ खास स्वागत
चंदन कुमार, आरा
कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते करीब एक साल से बंद प्राइमरी स्कूलों में एक बार फिर से रौनक लौटने लगी है। बिहार में आज से पहली से 5वीं तक के स्कूल खुल गए। लंबे अंतराल के बाद विद्यालय खुलने पर जब छोटे-छोटे बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनका खास स्वागत किया गया। उनको आरती-टीका लगाया गया और फूल देकर स्वागत किया गया। आरा के स्कूल में पहुंचे नौनिहालों की खुशी देखने लायक थी।
स्कूल पहुंचने पर जहां बच्चों का स्वागत आरती उतार कर टीका लगाते हुए फूलों से किया गया। साथ ही कोशिश की गई कि छात्र-छात्राओं को कोई कमी महसूस नहीं हो सके। इस दौरान कोरोना वायरस के गाइडलाइन का भी पालन किया गया। मास्क के साथ ही उनको क्लास रूम में ले जाया गया। बच्चों को खास डिस्टेंस बनाकर बेंच पर बैठाया गया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/301kf60
Bihar Politics : पिता को याद कर कार्यकारिणी में भावुक हुए चिराग, फिर बोला सीएम नीतीश पर हमला
पटना: रविवार को LJP पार्टी ऑफिस कार्यकारिणी की बैठक के दौरान चिराग पासवान भावुक हो गए। दरअसल चिराग अपने सम्बोधन की शुरुआत में अपने पिता रामविलास पासवान को याद कर काफी भावुक हो गए। उनके अंतिम समय के संस्मरण को याद करते समय चिराग की आखों में आंसू तक आ गए। लेकिन चिराग ने अपनी पार्टी के नेताओं के सामने सबकुछ रखा और चुनाव के समय की बातों के साथ साथ अपने पिता की सीख और नीतीश कुमार से अपनी अदावत को भी अपने पार्टी नेताओं के सामने रखकर उनको सम्बोधित किया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3pXnfLa
JNU allows final-year M.Phil students on campus from March 8
Army nixes exam to recruit soldiers after paper leak
Bihar News : पटना में युवक की सरेशाम गोली मार कर हत्या, अपराधियों ने फिर दी पुलिस को खुली चुनौती
हनुमतेश्वर दयाल, मनेर: पटना से सटे मनेर में रविवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से फरार तक हो गए। ये वारदात मनेर थानाक्षेत्र के चिनौटी कुंआ के पास रविवार की देर शाम हुई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मनेर थाने की पुलिस शव और बाइक को जब्त कर थाना लाई। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक को अपराधियों ने दो गोली मारी है। हालांकि युवक के पास से कोई पहचान पत्र पुलिस ने बरामद नहीं किया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कर छापेमारी में जुटी हुई है।
पुलिस करवा रही मृतक की पहचान
इस संबंध में मनेर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाई है। युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, साथ ही मृतक युवक की पहचान भी नहीं हो पाई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस कोशिश कर रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2OaORzi
Tamil Nadu Assembly Elections 2021: अमित शाह का कांग्रेस पर अटैक, कहा- सोनिया को सिर्फ ये 'एक चिंता'
Tamil nadu Assembly elections 2021 का ऐलान होते ही BJP ने चुनाव प्रचार पर जोरो-शोरों से शुरू कर दिया है। रविवार को Home Minister Amit Shah ने तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में जानकीपुरम इलाके में चुनावी रैली की। कांग्रेस पर अटैक करते हुए अमित शाह ने कहा, एक ओर एआईएडीएमके-भाजपा NDA है जो देश को सुरक्षित करने, गरीबों का उत्थान करना चाहते हैं, देश के अर्थतंत्र को पटरी पर चलाना चाहते हैं और दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस पार्टी है जो अपने परिवार की ही चिंता करती है, भ्रष्टाचार से लिप्त रहती है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2PmOfHp
CBSE Syllabus: No further slash in curriculum, Institutes
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3uItJkw
Become exam warrior, not worrier: PM Modi to students
Exam burden issue reaches NHRC, Child panel
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2NRI5ym
कोलकाता पहुंचकर ममता पर बरसे शिवराज सिंह, जानिए क्या कहा
विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बाद पश्चिम बंगाल में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं। शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 2 मई, दीदी गई, बीजेपी आई। शिवराज ने कोलकाता में कालीघाट मंदिर में दर्शन किए। कोलकाता पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में बदलाव की लहर है। टीएमसी ने किसानों और गरीबों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं देने दिया। राज्य में हिंसा और भ्रष्टाचार है।' शिवराज सिंह ने आगे कहा, 'पहले वामदल और कांग्रेस ने बंगाल को बर्बाद है और अब टीएमसी। 2 मई दीदी गई, बीजेपी आई।' शिवराज सिंह चौहान आज कोलकाता के निकट धुलागोरी मोड़ से हावड़ा साउथ तक बीजेपी की परिवर्तन रैली में शामिल होंगे। सीएम शिवराज धुलागोरी मोड़, आलमपुर और हावड़ा साउथ में आम सभा को भी संबोधित करेंगे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/37SOBMc
देखें, अपनी बारी आने पर पीएम मोदी ने एम्स में लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के AIIMS में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने के साथ ही पीएम मोदी ने सभी लोगों से भारत को कोविड-19 मुक्त करने में योगदान देने की अपील भी किया। पीएम मोदी को भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' की पहली डोज लगाई गई है जिसे पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने लगाया है। कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने इसके लिए पीएम मोदी की सराहना की और कहा कि इससे आम जनता का भरोसा बढ़ेगा। (वीडियोः ANI)
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2PlzTHf
चेन्नई पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पुडुचेरी में राहुल पर बोला हमला
पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पार्टियों के प्रचार-प्रसार का काम तेज हो गया है। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के करईकल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे। कोई समर्पित मत्स्य मंत्रालय नहीं होने का दावा करने को लेकर अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता 'छुट्टी' पर थे और एनडीए ने साल 2019 में ही इसका गठन कर दिया था।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3bROIsO
मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली जिलेटिन स्टिक्स मामले में जैश-उल-हिन्द ने ली जिम्मेदारी
मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली जिलेटिन स्टिक्स से एक बार फिर किसी बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। इस मामले की जांच मुंबई की क्राइम ब्रांच कर रही है। इस मामले में जैश-उल-हिन्द ने जिम्मेदारी ली है। जिलेटिन स्टिक वही विस्फोटक है, जिससे कुछ दिनों पहले कर्नाटक में दो बड़े धमाकों में भारी जनहानि हुई थी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3pZdlsl
NIFT TEA students attempt Limca book of records with mandala art
New Covid-19 guidelines ask schools to hold exams online in Odisha
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3stfAWu
Begusarai News : गिरिराज ने राहुल गांधी को बता दिया हिटलर के मंत्री जैसा, कहा- संसद में हमेशा करते हैं बचकानी बातें
बेगूसराय: बेगूसराय में प्रधानमंत्री के मन की बात को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुना। मन की बात सुनने के बाद गिरिराज सिंह ने जहां पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की वहीं राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के ट्वीट पर कहा कि हिम्मत है राहुल किसान की बात करें। गिरिराज ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो हमेशा संसद में बचकानी बातें करते हैं। गिरिराज के मुताबिक राहुल गांधी हिटलर के मंत्री गोएब्लस की सिद्धांत को स्थापित करने में जुटे हैं। गिरिराज ने यहां तक कहा कि राहुल गांधी को गांव की ओर जाना चाहिए और सोचना चाहिए कि गांव के लोग उनका किस तरह से मजाक बनाते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3b0HmUi
Bihar News : नालंदा में प्रसाद खाकर 400 से ज्यादा लोग बीमार, गांव में पहुंची मेडिकल टीम
प्रणय राज, नालंदा: एक बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां प्रसाद खाने से 400 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। घटना परवलपुर प्रखंड क्षेत्र के पीलीछ गांव की है। ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर गांव के ही देवी मंदिर में आयोजित पूजा के मौके पर बने प्रसाद को लोगों ने खाया था। इसी के बाद सबकी तबीयत बिगड़ गई।
फिलहाल ग्रामीणों की हालत खतरे से बाहर
गांववालों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद भी स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ना ही मेडिकल टीम भेजा गया ना ही किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य सुविधा दी गई। अधिकतर लोग गांव के ही आरएमपी चिकित्सक से इलाज करा ठीक हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद रविवार को स्वास्थ्य महकमे के मेडिकल टीम गांव पहुंची। मिल रही जानकारी के अनुसार फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं और मेडिकल टीम गांव में प्रभावित लोगों का इलाज कर रही है। नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र कुमार राजेश ने बताया कि मेडिकल टीम गांव के लिए रवाना कर दी गई थी और फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sxgtgO
Araria News : हिरासत में मौत के बाद अररिया में जमकर बवाल... देखिए हंगामे का लाइव वीडियो
राहुल कुमार ठाकुर, अररिया: रविवार को अररिया जिले के बौसीं थाने की हाजत में हत्यारोपी हिरासत में खुदकुशी के बाद जमकर बवाल हुआ है। इस दौरान आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा मचाते हुए तोड़फोड़ की और लाखों रुपये मूल्य के संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। हंगामा कंट्रोल करने मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार समेत नगर थाना पुलिस को भी भीड़ ने खदेड़ दिया।
बाद में नगर थाना समेत आरएस थाना, बैरगाछी थाना, महिला थाना, एससी एसटी थाना सहित भारी संख्या रैपिड फोर्स ने मौके पर पहुंच कर हालात को संभाला। डीम प्रशांत कुमार, एसपी हृदयकान्त, एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, अपर एसडीएम राजू कुमार, सीओ गोपीनाथ मंडल, बीडीओ आशुतोष कुमार, नगर डीएसपी श्रीकांत सिंह मौके पर पहुंचे और रणक्षेत्र में तब्दील सदर अस्पताल परिसर में कमान संभालते हुए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी के शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया। हंगामे और तोड़फोड़ के दौरान अस्पताल में अराजकता का माहौल रहा और मरीज और परिजन समेत चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी जान बचाने के लिए भागते रहे।
आक्रोश के पीछे क्या है मामला
दरअसल बौसीं थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हत्या कर फेंकी गई एक महिला की लाश मिली। इस मामले में पुलिस संदेह के आधार पर मसैली गांव के मोहम्मद इमरान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान हत्यारोपी ने शनिवार की रात थाने की हाजत में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि हिरासत में लिए गए युवक की पुलिस की पिटाई के बाद मौत हुई और इसे छिपाने के लिए पुलिस ने शव को फांसी से लटकाकर खुदकुशी के रूप दे दिया। आला अफसर खुद पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3b2Z9dQ
Students, teachers want SPPU to announce exam timetable
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2ZUrfkY
Sitamarhi News : वायरल वीडियो में पिस्टल चमकाने वाला आरोपी दबोचा गया, खुद ही कबूली थी सीतामढ़ी में मर्डर की वारदात
अमर नाथ सहगल, सीतामढ़ी: पुलिस ने सीतामढ़ी के वायरल वीडियो में पिस्टल चमकाते दिख रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी वीडियो में एक मर्डर की बात खुद ही कबूल कर रहा था। इस वीडियो में वो बता रहा था कि उसे दिवाकर नामके शख्स को मारने के लिए कहा गया था लेकिन उसकी चलाई गोली जाहिर नाम के शख्स को लग गई।
दबोचा गया वीडियो में पिस्टल चमकाने वाला
पुलिस ने बताया कि 24 फरवरी कि रात 10 बजे के करीब बेलसंड थाना क्षेत्र के मध्यकाल इलाके में लाउद्दीन नाम के शख्स के दरवाजे पर एक जलसा हो रहा था। इसी दौरान आरोपी युवक विशाल मिश्रा ने गोली चला दी जो जाहिर को लग गई और उसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। इसी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था जिसमें आरोपी विशाल हाथ में पिस्टल लेकर पूरी वारदात की कहानी बता रहा था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार करने के साथ पिस्टल भी जब्त कर ली है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3r418nt
Saturday, February 27, 2021
Eight Telangana colleges accredited by NAAC
राजनाथ सिंह ने लिया था गोद, बना डॉक्टर, शादी में पहुंचे तो...
यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले जिस बच्चे को बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने गोद लिया था, आज उसी बच्चे की शादी कराने वह यहां पर पहुंच गए। गाजीपुर के रहने वाले बृजेंद्र वर्तमान में डॉक्टर हैं और वह शनिवार को परिणय सूत्र में बंधें। इस दौरान उन्हें दूल्हे की पगड़ी खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहनाई।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3b39p5P
DPS Srinagar rewards girl who braved odds
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3q1lQDe
viral video : कोटा में घूस लेने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, बताया कैसे चलता है रिश्वत का ' तंत्र '
कोटा।
पुलिसवालों की ओर से रिश्वत मांगने का मामला नया नहीं है। यह भी सही है कि पुलिस कर्मियों के द्वारा रिश्वत मांगना अब जनसाधारण की धारणा बन गई है। ताजा मामला राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा का है। यहां एक पुलिस कांस्टेबल बाइक को छोड़ने की एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगता कैमरे में कैद हो गया। यही नहीं रिश्वत नहीं देने पर कांस्टेबल ने युवक को यह तक धमकी दे दी कि वो उसे स्मेक का मुलजिम बना देना। कांस्टेबल यहां भी नहीं रूका , वो युवक को सीआई के नाम की धमकी भी देता रहा।
इस पूरे घटनाक्रम का क्लाईमैक्स कोटा शहर के गुमानपुरा इलाके में घटित हुआ। वहीं अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गोतस्करी में राजस्थान पुलिस पर फिर उछला कीचड़, तस्कर के कबूलनामे का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर उठ रहे हैं सवाल
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद अब लोग कोटा पुलिस चरित्र के सवाल उठा रही है। लोगों का कहना है कि आखिर राजस्थान की पुलिस किस हद तक पहुंच रही है। बाइक को छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले पुलिस कांस्टेबल का नाम पांचाराम बताया जा रहा है।
कैसे घटित हुई घटना
आपको बता दें कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बोल रहा है कि वह भी दो-तीन पुलिसकर्मियों को भी जानता है। तब कांस्टेबल पाचाराम बोल रहा है कि किसी के जानने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मामले में हम चार आदमी हैं। जिनके नाम भी वह बोल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो 26 फरवरी को रिकॉर्ड हुआ है।
viral video : भरतपुर में युवक की पेड़ से बांधकर की पिटाई, मामला दर्ज
पुलिस जुटी जांच में
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो सामने आने के बाद अब कोटा शहर जिला पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है। साथी वीडियो में नजर आ रहा पुलिस कॉन्स्टेबल पाचाराम, जिन पुलिसकर्मियों के नाम ले रहा है उसकी भी पुलिस जांच की जा रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3swB4lq
Begusarai News : बेगूसराय में बेखौफ अपराधी, युवक के मुंह में पिस्टल डाल धमकी देने का वीडियो वायरल
संदीप कुमार, बेगूसराय: बेगूसराय में बदमाश कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक युवक को बदमाशों ने पिस्टल मुंह में सटाकर ना सिर्फ हत्या की धमकी दे रहे हैं बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं बदमाशों की इस दबंगई का विडियो भी बनाया गया जो अब वायरल हो रहा है। वायरल विडियो जहां प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस बात की पुष्टि कर रही है कि बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल किस तरह चरम पर है।
वीरपुर थाना इलाके का बताया जा रहा वीडियो
हालांकि अब तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि यह वीडियो वीरपुर थाना क्षेत्र का है। वीडियो वायरल होने के बाद वीरपुर थाना पुलिस वीडियो में दिख रहा एक बाइक नंबर के सहारे बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। वायरल वीडियो में एक युवक की पिटाई की जा रही है और उस पर पिस्तौल भिड़ाकर दहशत कायम करने की कोशिश की जा रही है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह अपराधी युवक की कनपटी में पिस्तौल सटाकर उसे भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं और उसकी पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान अपराधी ये भी कहते हैं कि तुम सरदार को नहीं पहचानते हो। साथ ही धमकी दी जा रही कि इतनी पिटाई की जायेगी कि डॉक्टर भी इलाज नहीं करेगा । बाद में जब युवक बेहोश होकर गिर गया तब अपराधी वहां से चलते बने।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sAgznO
शिवराज के सामने दमोह के लोगों ने की 'मन की बात', CM ने कहा- कोई कसर नहीं छोड़ूंगा
दमोह
सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमहो शहर के बुद्धिजीवियों के बीच लंबा समय बिताया और विकास के बारे में विस्तार से बात की है। इस दौरान शहर के लोगों ने भी दिल खोलकर सीएम के सामने बात रखी है। सीएम ने भी लोगों को भरोसा दिया है कि विकास में मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अफीम, एक पैकेट की कीमत 3 हजार, SP ने समझाया कैसे होती थी पैकिंग
दरअसल, दमोह विधानसभा सीट पर कुछ दिनों बाद उपचुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम ने शनिवार को दमोह के विकास को लेकर वहां के बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा की है। इस दौरान लोगों ने दमोह में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन को लेकर सीएम का आभार जताया है। इसके साथ ही शहर के लोगों ने फिर से सीएम के सामने यूनिवर्सिटी की पुरानी मांग रखी है। इस दौरान जिले के गांवों से महानगरों की तरफ होने वाले पलायन को रोकने के संबंध में भी बुद्धिजीवियों ने योजना बनाने की मांग रखी।
खिड़की-दरवाजे बंद कर.... अनाउसमेंट के बाद ब्लास्ट और 3 सेकंड में मॉल जमींदोज, देखें वीडियो
लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दमोह के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि दमोह के सांसद प्रह्लाद पटेल केंद्र में मंत्री हैं और भोपाल में वह है। दोनों सरकारें मिलकर इलाके के विकास की नई इबारत लिखेंगी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3bJNQpP
‘KU VC threatens to fire employees protesting against non-implementation of enhanced salary’
Karnataka private schools must find solution to end fee standoff: Minister
Maharashtra board exam 2021: Registration for reader/writer begins
National Science Day 2021: Honouring the discovery of 'Raman effect'; history, theme of the year
Chatra News: 8 करोड़ की लागत से बने ITI कॉलेज का हाल, न शिक्षक हैं...न होती है क्लास, फिर भी छात्र हो रहे पास
अशोक तुलस्यान, चतरा
झारखंड सरकार भले ही उच्च शिक्षा को बढ़ावा देते हुए गरीब बच्चों को शिक्षित करने और रोजगार से जोड़ने के लाख दावे कर ले। हालांकि, हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। इसकी बानगी देखनी है तो चतरा जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूरी पर स्थित सिमरिया प्रखंड के इचाक कला गांव स्थित आईटीआई कॉलेज को देख सकते हैं।
दरअसल, यहां छात्रों का नामांकन तो किया जाता है, लेकिन पढ़ाई नहीं होती है। बिना ज्ञान पाए ही छात्रों के परीक्षा फार्म भी भरवाए जाते हैं। यानी बिना पढ़ाई और क्लास के ही छात्र पास कर दिए जाते हैं। चार साल बीत जाने के बावजूद इस संस्थान में एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो सकी है। छात्र औद्योगिक शिक्षा से दूर हैं। यहां हर साल 160 छात्रों का नामांकन का लक्ष्य है और इस संस्थान में छात्र जैसे- तैसे पढ़ाई कर सत्र पूरा कर रहे हैं। वहीं संस्थान के छात्र इलेक्ट्रिशियन, फिटर, डीजल, मैकेनिक और वेल्डर की प्रायोगिक प्रशिक्षण से काफी दूर हैं।
इसे भी पढ़ें:- चतरा में बेखौफ अपराधियों ने युवक के पेट में मारी दो गोलियां, नाजुक हालत में रिम्स रेफर
बहरहाल यहां रखे प्रायोगिक सामग्री जंग खाकर दम तोड़ने लगे हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 33 पद खाली पड़े हैं। जिनमें शिक्षक, गार्ड, क्लर्क और चपरासी आदि शामिल हैं। स्थानीय लोगों को भरोसा था कि आईटीआई कॉलेज खुलने से यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ने की सुविधा मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोगों का मानना है कि सरकार की शिक्षा योजना विफल हो रही है।
सूबे के श्रम और नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी निरीक्षण के दौरान कॉलेज में पढ़ाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तंत्र की उपेक्षा का दंश झेल रहे छात्रों की कठिनाइयों को देख कहा कि जल्द ही अब आईटीआई कॉलेज में शिक्षकों की बहाली कर छात्रों की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी।
तकरीबन 8 करोड़ की लागत से बने इस आईटीआई कॉलेज का विधिवत उद्घाटन 12 नवंबर 2016 को चतरा सांसद सुनील सिंह और पूर्व विधायक गणेश गंझू ने किया था। संस्थान खुलने से लोगों में उम्मीदों की किरण जगमगाई थी, किंतु छात्रों की मुराद पूरी नहीं होने से न सिर्फ शिक्षा पर सवाल उठ रहे हैं बल्कि छात्रों का भविष्य अधर में लटकने से लोगों में खासा आक्रोश है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3qXTbAi
कैडबरी चॉकलेट के रैपर से अफीम की तस्करी, तरीका देख पुलिस भी हैरान
एमपी के बैतूल जिले में कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अवैध मादक पदार्थ अफीम भरकर बेचने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो करोड़ रुपये की 5 किलो 6 सौ ग्राम अफीम बरामद की है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह अफीम चॉकलेट के रैपर में बेची जाती थी। दरअसल, कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अफीम भर कर ग्राहकों तक पहुंचाते थे। इससे किसी को शक नहीं होता था। पुलिस भी पहले इसे देख कर चौंक गई थी।
भारतीय सेना की मध्य कमान ने वीर जवानों को किया सम्मानित, वीरता के लिए 20 को सेना पदक
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक क्रिस्टा वाहन से अफीम ले जाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित कर वाहनों की चेकिंग की गई। तभी एक सफेद कलर की इनोवा में रखे बॉक्स में चॉकलेट निकली और जब इस चॉकलेट को खोलकर देखा तो उसमें अफीम भरी हुई थी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3szw2EN
भारतीय सेना की मध्य कमान ने वीर जवानों को किया सम्मानित, वीरता के लिए 20 को सेना पदक
जबलपुर
भारतीय सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह शनिवार को जबलपुर में आयोजित किया गया। छावनी स्थित ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के प्रतिष्ठित कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस समारोह का आयोजन भारतीय सेना के उन वीर जवानों और वीर शहीदों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा का प्रदर्शन किया है।
IAF ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को इस तरह दिया था अंजाम, देखें Video
इस खास मौके पर मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने 20 जाबांजों को उनकी शौर्य और वीरता के लिए सेना पदक (वीरता) से अलंकृत किया और विजेताओं को सम्मानित किया। इसके पहले अलंकरण समारोह की शुरुआत परेड की सलामी के साथ हुई।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंजः बीजेपी के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ‘पप्पू’ मछली पकड़ रहा है
लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने दो मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) सहित 20 वीरता पदक प्रदान किए। इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने 11 अन्य विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए 15 सेना इकाइयों को इकाई प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। इस मौके पर पुरस्कार पाने वालों जवानों के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिले के पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3bKBApc
'खिड़की-दरवाजे बंद कर.... अनाउसमेंट के बाद ब्लास्ट और 3 सेकंड में मॉल जमींदोज, देखें वीडियो
भोपाल
एमपी की राजधानी भोपाल में शनिवार को विस्फोटकों का इस्तेमाल कर प्रशासन ने एक अवैध तीन मंजिला बिल्डिंग को गिरा दिया है। इस कॉम्पलेक्स का निर्माण अवैध तरीके से हुआ था। एसडीएम विनीत तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन और भोपाल नगर निगम की संयुक्त टीम ने खजुरीकलां क्षेत्र में जनसहयोग हाउसिंग सोसायटी कॉलोनी में अवैध भवन को ध्वस्त कर दिया है।
Rewa में पूर्व सीएम कमलनाथ ने समझाया कृषि कानूनों का मतलब, अपनी '11 महीने' की सरकार का हिसाब भी दिया
उन्होंने कहा कि इमारत का निर्माण जिस जमीन पर किया गया है, वह समिति के संचालकों की स्वीकृति के बगैर दो लोगों को बेची गयी। एसडीएम ने कहा कि पिछले दो दशकों से सोसायटी के कई सदस्य अपने भूखंड पाने से वंचित रह गए थे। इन जमीनों पर अवैध रुप से इमारत बनाई गयी।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंजः बीजेपी के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ‘पप्पू’ मछली पकड़ रहा है
अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञों ने नियंत्रित विस्फोट सामग्री का उपयोग करके शनिवार को इस निर्माणाधीन इमारत को ध्वस्त कर दिया गया । इस इमारत का निर्माण लगभग 6,000 वर्ग फुट क्षेत्र के भूखंड पर पर किया गया था। जबकि संरचना का निर्मित क्षेत्र लगभग 18,000 वर्ग फुट था। उन्होंने कहा कि समिति के अन्य सदस्य अब अपने भूखंड प्राप्त कर सकेंगे।
सिवनीः अजीबोगरीब हादसे में टीआई और कॉन्स्टेबल की मौत, ट्रांसफॉर्मर से टकरा कर कुएं में जा गिरी उनकी स्कॉर्पियो
वहीं, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि गृह निर्माण समिति में कई सदस्यों को प्लॉट नहीं दिया गया था। इसकी शिकायत मेरे पास भी आई थी। कुछ लोगों ने बिना किसी मीटिंग के मॉल बनाने के लिए जमीन दे दिया था। उसके बाद मॉल को ब्लास्ट कर गिराया गया है। अब फरियादियों को प्लॉट उपल्बध करवाया जाएगा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3q3xNs9
India has potential to take world back to eco-friendly toys: PM Modi
बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ दहाड़ेंगे सीएम शिवराज, कोलकाता रवाना होने से पहले किया दावा- पूर्ण बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बंगाल दौरे पर रवाना हो रहे हैं। अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान शिवराज वहां आलमपुर और हावड़ा में रैलियों को संबोधित करेंगे और बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में भी शामिल होंगे। कोलकाता रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की बंगाल में हत्या हो रही है। जनता ममता बनर्जी से त्रस्त है। ममता दीदी घबराई और बौखलाई हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनावों के बाद बंगाल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
मुरैना नगर निगम को नहीं पता प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन! आमंत्रण कार्ड में भूपेंद्र सिंह को भी बता दिया सीएम
शिवराज की रैलियों की शुरुआत धूलागोरी बाजार से होगी। वे अपनी अंतिम रैली हावड़ा दक्षिण में संबोधित करेंगे। सीएम कालीघाट और दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा करने जाएंगे और वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2MuJLNH
अब दिल्ली में कोरोना का यू-टर्न! नए मामलों ने बढ़ाई टेंशन
महाराष्ट्र और केरल के अलावा देश के कई हिस्सों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 256 नए मामले दर्ज हुए हैं जो कि फरवरी में सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन 8 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए। दिल्ली में 16 फरवरी 2021 को सिर्फ 94 नए केस दर्ज किए गए थे। तब वह आंकड़ा पिछले नौ महीनों का सबसे कम था। पॉजिटिविटी रेट 0.17 प्रतिशत तक गिर गया था। उस दिन केवल एक मरीज की मौत हुई थी। इससे पहले 27 जनवरी 2021 को 96 नए कोरोनावायरस मामलों का पता चला था। हालांकि, दिल्ली में अब कोरोनावायरस यू-टर्न लेता दिख रहा है। शुक्रवार को दिल्ली से 256 नए मामले सामने आए। फरवरी के महीने में ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में नए कोरोनावायरस केसेज की संख्या 200 के आंकड़े को पार कर गई है। दिल्ली में ऐक्टिव केसेज अब 1,231 हो गए हैं। ऐसे में इस बात का डर सताने लगा है कि क्या दिल्ली एक बार फिर कोरोनावायरस पीक की ओर बढ़ रही है?
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ku2WnB
पश्चिम बंगाल: BJP की प्रचार वैन पर हमला कर किया क्षतिग्रस्त
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से हिंसा हुई है। आरोप है कि शुक्रवार की रात को TMC के गुंडे भाजपा के गोदाम में घुस गए और पार्टी की पब्लिसिटी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में कोलकाता पुलिस के समक्ष एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। घटना फूल बागान पुलिस थाने की है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3q69rhC
उन्नाव मामला: तीसरी लड़की ने दिया बयान, जहरीले पानी से हुई बेहोश
यूपी के कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती उन्नाव की तीसरी लड़की की तबीयत अब ठीक है। मंगलवार को कानपुर से आई महिला मैजिस्ट्रेट के सामने लड़की ने 164 का बयान दर्ज करवाया। उन्नाव पुलिस ने 161 के तहत लड़की का बयान दर्ज किया। लड़की ने लगभग वही कहानी बताई, जो पुलिस ने बताई थी। लड़की ने बताया कि उसे सहेलियों समेत जहर दिया गया था और उनके साथ किसी तरह का यौन शोषण नहीं हुआ।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2ZShKmq
मुकेश अंबानी के घर के बाहर लावारिस कार मामले में CCTV से संदिग्ध की हुई पहचान
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो में मिले विस्फोटक मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ एनआईए (NIA) की टीम भी जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच चीफ मिलिंद भारंबे ने बताया कि इस मामले में हम टेरर एंगल समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने स्कॉर्पियो के मालिक हीरेन हसमुख हीरेन मनसुख से पूछताछ की। हीरे मनसुख की गाड़ी कुछ दिनों पहले विक्रोली इलाके से चोरी हो गई थी। इसी कार में जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई थीं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dVwdWP
गया में सुरक्षाबलों ने पकड़ा 83 आइईडी बम विस्फोटक
गया के सीमावर्ती क्षेत्र में सीआरपीएफ व कोबरा को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली। दो दिनों तक चले कांबिंग ऑपरेशन में 83 आइईडी विस्फोटक बरामद किए गए। बम निरोधक दस्ता ने उसे डिफ्यूज कर दिया। 159 एवं 47 बटालियन सीआरपीएफ व 205 बटालियन कोबरा के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3pVbHIp
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकी ठिकाने का भड़ाफोड़, हथियार और बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। साथ ही यहां से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। सिलधर, रंजती और रूसौली के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधि के बारे में एक विश्वसनीय स्रोत से मिसी जानकारी के आधार पर, पुलिस, सेना और CRPF की एक संयुक्त पार्टी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3q2XPM2
दिल्ली के प्रताप नगर में फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत
राजधानी दिल्ली के प्रताप नगर स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार तड़के आग लग गई। शनिवार तड़के हुए हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं। हादसे में एक व्यक्ति के मरने की खबर है। घटना में एक घायल फायर सर्विस कर्मी को भी अस्पताल ले जाया गया। फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग भड़क गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3bLPC9Y
Cisco, Nasscom to offer 20K virtual internships on cybersecurity
Bihar School Holidays 2025: Official list of holidays announced, check summer vacation dates and more
Bihar School Holidays 2025: The Bihar Education Department announces the 2025 school holiday calendar with 72 holidays. Key breaks include a...
-
The West Bengal Joint Entrance Examination Board (WBJEEB) has released the OMR and response sheets for the ANM and GNM 2024 exams. Candidate...
-
The Reserve Bank of India (RBI) has released the admit card for the Grade B Phase 1 exam scheduled on 8 September 2024. Candidates can now d...
-
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2Twm...