Monday, January 31, 2022
Maharashtra students protests outside State School Education Minster's residence against offline exams
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/U4jnfHyak
Nagpur schools, colleges to reopen for offline classes from today
Bengal schools, colleges to reopen on February 3
All higher education institutions in Chandigarh to reopen today on February 1
Jharkhand schools, colleges reopen from today
Delhi Noida Weather Video : बजट वाले दिन नोएडा में घना कोहरा, दिल्ली में तेज हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी
नई दिल्ली : शीतलहर का प्रकोप भले ही कम हुआ हो, मगर दिल्ली- एनसीआर में अभी घना कोहरा (Fog In Delhi-NCR) पड़ रहा है। सुबह-सुबह 100 मीटर से ज्यादा दूर देखना मुश्किल होता है। मंगलवार सुबह भी ऐसा ही आलम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते सुबह-रात घना कोहरा रहेगा। 3 और 4 फरवरी को बारिश का भी अनुमान है। मंगलवार को भी आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रह सकता है। यह जनवरी साल-1951 से अब तक की सबसे ठंडी जनवरी है। इस साल जनवरी का औसत अधिकतम तापमान महज 18 डिग्री रहा। इससे कम औसत अधिकतम तापमान साल 2003 में रहा था, जब औसत अधिकतम तापमान महज 17.6 डिग्री पर सिमट गया था। हालांकि इस बीच साल 2015 की जनवरी में भी इतनी ही ठंड रही थी। उस साल भी औसत अधिकतम तापमान 18 डिग्री ही रहा था।
फरवरी में बारिश तोड़ सकती है रेकॉर्ड
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में औसत बारिश सामान्य से अधिक हो सकती है। दिल्ली के अलावा पूर्वी और पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में सामान्य से 121 फीसदी अधिक बारिश हो सकती है। फरवरी में दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रहेगा। वहीं, 3 और 4 फरवरी को बारिश की संभावना है। बारिश की वजह से दिन के तापमान एक बार फिर तेजी से कम होंगे और ठंड का अहसास एक बार फिर बढ़ जाएगा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/AwNXH4mPx
Omicron Variant Study: इतनी तेजी से क्यों फैल रहा ओमीक्रोन? इस नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा
कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट प्लास्टिक की सतह पर आठ दिनों तक जिंदा रह सकता है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि ओमीक्रोन त्वचा पर 21 घंटे तक एक्टिव रहता है। अलग-अलग सतहों पर सबसे ज्यादा समय तक जिंदा रहने को ही ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा संक्रामक होने की मुख्य वजह माना जा रहा है।
इस स्टडी को जापान के क्योटो में स्थित प्रिफेक्चरल यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने अंजाम दिया है। ओमीक्रोन वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही खतरनाक बता चुका है। अमेरिका, ब्रिटेन के अलावा कई यूरोपीय देशों में कोरोना के मामलों के बढ़ने के पीछे इस वेरिएंट को ही जिम्मेदार बताया गया है।
क्योटो प्रिफेक्चरल यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने सार्स-कोव-2 वायरस के वुहान में मिले स्वरूप के अलग-अलग सतहों पर जीवित रहने की क्षमता की तुलना अन्य गंभीर स्वरूपों से की। शोधकर्ताओं ने पाया कि अल्फा, बीटा, डेल्टा और ओमीक्रोन स्वरूप वायरस के वुहान वेरिएंट के मुकाबले त्वचा व प्लास्टिक की परत पर दोगुने से भी ज्यादा समय तक टिके रह सकते हैं।
यही कारण है कि इन स्वरूपों से संक्रमण की दर चीन के वुहान में मिले मूल वेरिएंट से कहीं ज्यादा दर्ज हुई है। हालांकि, इस अध्ययन की फिलहाल समीक्षा नहीं की गई है। शोधकर्ताओं ने कहा कि इस वेरिएंट की पर्यावरण स्थिरता काफी परेशान करने वाली है, क्योंकि यह संपर्क के जरिये फैलने के खतरे को बढ़ाते हैं।
शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि ओमिक्रोन वेरिएंट अन्य वेरिएंट के मुकाबले सबसे लंबे समय तक पर्यावरण में मौजूद रहता है और इसी वजह से इसका प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह वेरिएंट जल्द ही डेल्टा वेरिएंट की जगह ले सकता है।
#OmicronVariantAlert #Coronavirus #OmicronVariant
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/4dfk5mlJD
Sunday, January 30, 2022
UPPSC RO/ARO 2021 prelims result declared, here's link
Tamil Nadu to open counselling centres run by alumni at govt schools
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/wyiLFgmZs
Pune schools, colleges to reopen from tomorrow
Decision on reopening MP schools to be taken after consulting experts: CM
REET Jaipur coordinator Pradeep Parashar arrested in paper leak case
Bhangel Elevated Road Project Drone View: देखिए कैसे बन रहा नोएडा का दूसरा सबसे लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर
नोएडा में भंगेल एलिवेटेड फ्लाईओवर (Bhangel Elevated Road Project) का काम तेजी से चल रहा है। नोएडा अथॉरिटी की ओर से जारी किए गए इस ड्रोन वीडियो (Drone View) में देखा जा सकता है कि फ्लाइओवर के लिए अब स्लैब पड़ना शुरू हो गया है। अगाहपुर से नोएडा स्पेशल इकनॉमी जोन (NEPZ) तक बन रही 4.5 किलोमीटर लंबी भंगेल एलिवेटेड रोड में अब खंभों के ऊपर छत डालने का काम शुरू हो गया है। इस छत पर ही सड़क बननी है। ये छत सेक्टर-40 के सामने एलिवेटेड पर नजर भी आने लगी है। इसके पहले पिलर की बुनियाद और फिर पिलर खड़े कर गर्डर रखे गए हैं। गर्डर पर छत की तरह स्लेब डालकर सड़क की सतह तैयार की जा रही है। नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, सुरक्षा मानकों के साथ काम तेजी से करवाया जा रहा है।
अथॉरिटी इंजीनियरों ने बताया है कि ये एलिवेटेड रोड 143 पिलर पर टिका होगा। पिलर की बुनियाद (पाइलिंग) का काम 97.31 प्रतिशत पूरा हो गया है। पाइल के ऊपर काम शुरू करने के लिए पाइल कैप बनते हैं। पाइल कैप 123 बन चुके हैं और ये काम 84 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसके ऊपर स्ट्रक्चर तैयार होने के बाद ऊपर के काम के लिए पिअर और पिअर कैप बनते हैं। 117 पिअर बन चुके हैं और 65 पिअर कैप स्थापित किए जा चुके हैं। इन्हीं पिअर कैप के ऊपर गर्डर रखे जाते हैं। गर्डर के ऊपर डेक स्लैब डाली जाती है। ये स्लैब डालने की शुरुआत हो गई है। गर्डर भी रखे जा रहे हैं।
जून 2020 में शुरू हुआ था भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण
468 करोड़ की लागत से शहर के बीच बन रहे इस एलिवेटेड रोड का काम नोएडा अथॉरिटी ने जून-2020 में शुरू करवाया था। यह प्रॉजेक्ट पूरा हो जाने पर अगाहपुर से लेकर भंगेल, सलारपुर और बरौला के सामने तक जो जाम लगता है वो दूर हो जाएगा। इसके साथ ही सेक्टर-82 इंडस्ट्रियल एरिया में जाने वाले ट्रैफिक का आवागमन सीधे होगा। अथॉरिटी ने इस एलिवेटेड को बनाने का ठेका सेतु निगम को दिया हुआ है। कोविड की दूसरी लहर आने के पहले अथॉरिटी ने इस प्रॉजेक्ट में दिन रात काम बहुत ही तेजी में करवाया था। बीच में एक सरिया का जाल तिरछा होने पर भी काम कुछ दिनों के लिए बंद हुआ था।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/QBqGNjxWs
Over 4 lakh candidates appear for Odisha Combined Recruitment Exam
Kanpur Bus Accident: कानपुर में खूनी बस का तांडव, राहगीरों को रौंदा, 6 की मौत, देखें वीडियो
यूपी के कानपुर जिले में रविवार रात सनसनीखेज हादसा हुआ है। यहां एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस (Kanpur Bus Accident) ने कई राहगीरों को रौंद दिया। टाट मिल चौराहे (Kanpur Taat Mill Chauraha) पर हुई इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के बस पर से कंट्रोल खोने की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना के समय चौराहे पर भारी भीड़ होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक, घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही एक इलेक्ट्रिक सिटी बस रविवार रात जा रही थी। इस दौरान करीब पौने 12 बजे बस बेकाबू होकर ट्रैफिक बूथ से टकरा गई। बस की चपेट में आकर कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बूथ से टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था। बताते हैं कि बस ने कई राहगीरों और वाहनों को चपेट में ले लिया था। मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।
डीसीपी ने की 6 मौतों की पुष्टि
घटना को लेकर डीसीपी ईस्ट जोन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया था। हादसे में 5-6 लोगों की मौत हुई है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद बस का चालक फरार
उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद से कानपुर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद से बस ड्राइवर फरार है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। कानपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण मौके पर है, सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/UdeKac8Ng
UP Chunav: मेरी हत्या करवा सकते हैं BJP प्रत्याशी, आजम खां के बेटे अब्दुल्ला का सनसनीखेज आरोप, देखें वीडियो
समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां (Azam Khan) के बेटे और स्वार विधानसभा सीट से उम्मीदवार अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Khan ) ने बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। अब्दुला आजम ने कहा कि इससे पहले उनका नामांकन रद्द करने की साजिश बीजेपी कर रही थी लेकिन ऐसा नहीं कर सकी। अब्दुल्ला आजम ने कहा कि अब उनकी रैकी की जा रही है। उनका पीछा किया जा रहा है। उनको किसी फर्जी मुकदमे में दोबारा जेल भेजने की तैयारी है या किसी हादसे में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शहर और स्वार उम्मीदवार ने ये तय किया है कि किसी रोड एक्सीडेंट में या किसी भी तरीके से माहौल खराब कराकर उनकी हत्या कर सकते हैं।
7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।
वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/HeclO0W5P
Tipu Sultan क्या हिंदू विरोधी और आक्रमणकारी शासक था?
मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान के नाम को लेकर विवाद। राइट विंग संगठन टीपू को दमनकारी, हिंदू विरोधी बता रहे हैं। टीपू सुल्तान इतिहास के चर्चित योद्धा हैदर अली के पुत्र थे। टीपू को वीरता के कारण 'शेर-ए-मैसूर' कहा जाता है। अंग्रेजों के साथ-साथ निजाम और मराठे भी उनके शत्रु बन गए थे। चौथे एंग्लो-मैसूर युद्ध में 1799 में टीपू की मृत्यु हो गई थी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/ecH9qloWI
शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग से लटका दूंगा... विधायक ने नगर निगम के अधिकारियों को चमकाया
भिंड : बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा (Bhind MLA sanjeev kushwaha video viral) का नगर निगम के अधिकारियों पर भड़कने का वीडियो सामने आया है। विधायक संजीव सिंह शहर की हाउसिंग कॉलोनी में आरओ वॉटर लाइन (sanjeev kushwaha warns municipal officials) कार्य के बाद खोदी गयी सड़कों का मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। भिंड विधायक ने घटिया निर्माण देखकर ठेकेदारों की क्लास ले ली। विधायक ने मौके पर मौजूद नगर पालिका इंजीनियरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर काम समय पर और ठीक से नहीं हुआ तो वे शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग (hang from tallest building in city) पर ले जाकर लटका देंगे।
दरअसल, भिंड शहर में बीते दो सालों से टाटा कंपनी की तरफ से आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के तहत लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। लेकिन इस कार्य के लिए खोदी गई सड़कों का मरम्मत कार्य महीनों से अधूरा पड़ा हुआ है। जहां सड़क की मरम्मत का कार्य किया भी जा रहा है, वह बेहद गुणवत्ताहीन है। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों ने की थी। लोगों की शिकायत पर पहुंचे विधायक को नगर पालिका अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि यह दो दिन पहले ही डाली गयी है। विधायक ने इस पर जवाब दिया कि सीसी रोड एक रात में सेट हो जाती है।
इस तरह का घटिया निर्माण नहीं चलेगा, हम भुगतान पूरा करेंगे तो काम सही होना चाहिए। आप सोच रहे हैं कि ऐसा काम करके निकल जाएंगे, ये नहीं होगा। मैं विधानसभा में भी नगरपालिका से शहर की हर गली में हुए कार्य की जानकारी मांगूंगा। आप पांच-पांच महीनों से काम नहीं कर रहे, टाटा संस को तो कठघरे में खड़ा करा दूंगा, जेल भिजवाऊंगा और आप लोगों की तो दुर्गति कर दूंगा। उन्होंने सख्त लहजे में वार्निंग देते हुए कहा कि मेरे बताए समय तक काम सही तरीके से पूरा हो जाना चाहिए, नहीं तो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर लटका दूंगा।#BhindMLASanjeevKushwaha #MPNews #BhindVideo
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/wg9mfSiy7
2 राज्यों ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा मामले | Kerala Covid Cases
देश में शनिवार को 2.34 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 893 लोगों की मौत हो गई। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान 3.51 लाख लोग रिकवर भी हुए हैं। शुक्रवार को 2.35 लाख केस और 871 मौतें दर्ज की गई थीं। यानी पिछले दिन के मुकाबले नए केस कुछ कम हुए हैं। पिछले 9 दिनों से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। तीसरी लहर के दौरान 20 जनवरी को सबसे ज्यादा 3.47 लाख नए केस मिले थे। फिलहाल देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18.77 लाख है। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में करीब 4.10 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/DLFMyt87P
Saturday, January 29, 2022
क्या लोक गायिका Neha Singh Rathore अपने गानों से कर रही हैं BJP के खिलाफ प्रचार ? देखिए ये खास इंटर्व्यू
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (UP Elections 2022) की बयार चल पड़ी है। तारीखों के एलान के बाद सभी पार्टिंयां अपने-अपने स्तर पर पूरा जोर लगा रही हैं। इस बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का बहुचर्चित गाना यूपी में का बा को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया में इस गाने को काफी लाइक मिल चुके हैं। लेकिन इस गाने पर लोगों को लगा रहा है कि ये यूपी चुनाव में बीजेपी (BJP) के खिलाफ प्रचार के लिए लाया गया है। नवभारत टाइम्स में खबरों का पंचनामा में आज हमने इन्हीं तमाम सवालों को लेकर नेहा सिंह से बातचीत की। देखिए ये खास इंटर्व्यू।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/WPEAJstHI
Shivraj Fulfills Promise: भजन मंडली के बीच बैठकर मुख्यमंत्री ने सुनी भगत, बजाया झांझ
सतना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj in Satna) शनिवार को सतना के रैगांव विधानसभा अंतर्गत दुर्गापुर गांव में हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए। गांव में प्रदेश करने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रवेशद्वार के पास स्थित ग्राम्य देवता ठाकुर बड़े देव बाबा का पूजन अर्चन किया। उन्होंने आदिवासियों के साथ भजन मंडली के बीच बैठ कर झांझ (Shivraj plays Jhanjh with Tribals) और खंजनी वाद्य यंत्र बजाया और भगत सुना। मुख्यमंत्री ने भजन मंडली के सदस्यों को अपनी ओर से 11 हजार रुपये भेंट भी दिया।
भजन मंडली को भगत गाते देख मुख्यमंत्री उनके बीच जाकर बैठ गए। उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने भी मंजीरा किताब पर जमकर भगत पर राग छेड़ा। इस मौके पर शिवराज ने कहा कि आंचलिक गीतों की अपनी विशेषता होती है। उनके माधुर्य में लोग बरबस ही खिंचे चले आते हैं। गीतों की मधुर स्वर लहरियां व स्थानीय संगीत वाद्य यंत्र मन को सहज ही मोह लेते हैं।
सीएम ने बूथ विस्तारक योजना के तहत कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर आदिवासी कल्याण सिंह के घर पर भोजन किया। आदिवासी परिवार ने सीएम के लिए रोटियों के साथ इंदहर कि कढ़ी, खीर,आलू-बैंगन-टमाटर का भर्ता, दाल-चावल और भुने आंवले की चटनी बनाई थी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ठाकुर बाबा स्थान में दो कमरे, पक्की दीवार और काली मंदिर बनाने की घोषणा की। इस दौरान वन मंत्री और प्रभारी मंत्री डा. कुंवर विजय शाह, राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद गणेश सिंह भी उपस्थित रहे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/1j0Xx7gM4
Odia books for engineering courses to be ready by March end
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/ylA0vLd1a
Friday, January 28, 2022
UP Chunav News : अखिलेश यादव-जयंत चौधरी के कार्यक्रम चले थप्पड़, सुरक्षाकर्मियों ने ही कर दी समर्थकों की पिटाई, देखिए VIDEO
मेरठ : यूपी चुनाव को लेकर प्रचार (UP Assembly Elections 2022) में जुटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के एक कार्यक्रम में काफी हंगामा देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे दोनों दिग्गजों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंच गए। जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हालात बिगड़ने पर अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और समर्थकों की ही पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।बताया जा रहा कि यूपी चुनाव को लेकर (UP Election 2022) समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने मेरठ में शुक्रवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ अखिलेश यादव से मिलने के लिए उनके पास आने लगी। बस फिर क्या था सपा मुखिया की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। जब वो नहीं माने तो सुरक्षाकर्मियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को संभालने के लिए बाद में कार्यक्रम वाली जगह का गेट बंद करना पड़ा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/video/news/akhilesh-yadav-jayant-chaudhary-ke-karyakram-me-supporters-ki-pitayi-up-chunav-2022-watch-video/videoshow/89191954.cms
Live Video of Boat Drowning: डगमग-डगमग करती नदी में डूबी नाव, फिर मच गई चीख-पुकार, दो बच्चों की तलाश जारी
भिंडः मध्य प्रदेश (MP News ) के भिंड ज़िले में शुक्रवार की शाम को हिलगंवा गांव के ग्रामीणों से भरी एक नाव सिंध नदी (Boat Drowned in Sindh River) में डूब गई। नाव में करीब 10 लोग सवार थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आठ लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दो बच्चे लापता हैं। पुलिस के साथ प्रशासन, होम गार्ड और एसडीआरएफ़ की टीम भी मौक़े पर पहुच चुकी है। फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।
घटना भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र के टेहनगुर में हुई है। हिलगंवा गांव से कुछ लोग नाव में सवार होकर सिंध नदी पार करके भंडारा खाने टेहनगुर आए थे। वापस जाते समय सिंध नदी में उनकी नाव पलट गई। हादसे के समय नाव में 10 लोगों के होने की सूचना मिली है। इनमें से आठ लोगों को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया जिसकी पुष्टि एडिशनल एसपी कमलेश खुरपुसे ने की है।नाव के डूबने का लाइव वीडियो (Live Video of Boat Drowning) भी सामने आया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3gd6OaV
Rajasthan New Guidelines: राजस्थान में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, वीकेंड कर्फ्यू हटाया
जयपुर: राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को कोरोना की नई गाइडलाइन्स जारी कर दी है। अब 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे। 10 फरवरी से 6वीं से 9वीं स्कूल खुलेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार की ओर से जारी इस गाइडलाइन में बताया गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट Omicron की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है। जन सामान्य की सुविधा एवं आवश्यक सेवाओं एवं वस्तुओं की निरंतर उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
1 फरवरी से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे
प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों के निजी / सरकारी विद्यालयों की कक्षा 10 से 12 तक की शैक्षणिक गतिविधियां 1 फरवरी, 2022 से और कक्षा 6 से 9 तक की शैक्षणिक गतिविधियां दिनांक 10 फरवरी, 2022 से संचालित की जा सकेंगी। विद्यार्थियों को माता-पिता / अभिभावक की लिखित सहमति पश्चात् ही अध्ययन हेतु परिसर में आने की अनुमति होगी।
ऑनलाइन क्लास की सुविधा निरन्तर संचालित रखी जायेगी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/340ypd8
Indian Pharma Billionaires: डॉ लाल पैथ लैब्स से Dolo 650 तक... जानिए भारतीय दवा उद्योग के मालिकों की कितनी बढ़ी संपत्ति
कोरोना काल में जहां एक तरफ आम आदमी बेहाल है, कईयों की नौकरी छिन गई, कई लोगों के बिजनस ठप हो गए। ऐसे समय में कुछ अरबपतियों की दौलत कई गुना बढ़ गई। बात करें भारत के दवा उद्योग की तो इस दौरान दवा कंपनी के मालिकों ने जमकर पैसा छापा। इसमें से कई ऐसे नाम हैं जो काफी चर्चा में रहे। आइए जानते हैं भारतीय दवा उद्योग के अरबपति और उनकी संपत्ति के बारे में....
सीरम के अदार पूनावाला
अदार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। अदार पूनावाला बिजनेस जगत का काफी जाना पहचाना नाम है, लेकिन कोरोना वायरस के बाद जब दुनिया को वैक्सीन की जरूरत पड़ी तो सीरम इंस्टीट्यूट और अदार पूनावाला का नाम चर्चा में आया। अगर बात साइरस पूनावाला की संपत्ति की करें तो साल 2021 के अंत में उनकी संपत्ति 17 करोड़ अमेरिकी डालर पर पहुंच गई थी।
डॉ लाल पैथ लैब्स के अरविंद लाल
अरविंद लाल डॉ लाल पैथलैब्स के एग्जीक्युटिव चेयरमैन हैं। डॉ लाल पैथ लैब्स के आउटलेट देश के कोन-कोने में मौजूद हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक लाल पैथलैब्स की कुल संपत्ति 2021 में लगभग 10 बिलियन डॉलर थी।
माइक्रो लैब्स के दिलीप सुराणा
कोरोना संकट के दौर में बहुत से लोगों ने डोलो 650 नाम के टेबलेट की मदद ली है। देशभर में डोलो टेबलेट की बिक्री इतनी बड़ी कि इसे बनाने वाली कंपनी के मालिक अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं। डोलो 650 की शानदार बिक्री की वजह से दिलीप सुराणा अमीरों की संपत्ति में लिस्ट में शामिल हो गए हैं। साल 2020 में 1.6 अरब डॉलर की माइक्रो लैब्स की कुल संपत्ति बढ़कर 2.25 अरब डॉलर हो गई।
#IndianPharmaBillionaires #DrLalPathLabs #Dolo650 #IndianPharma
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3KUZajV
Bhaiyyu Ji Maharaj Case: मॉडलिंग से अध्यात्म की ओर आए भय्यू महाराज के प्यार, तकरार और सुसाइड की पूरी कहानी
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित संत भय्यूजी महाराज ने साल 2018 में इंदौर स्थित अपने आश्रम में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में इंदौर की अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है। तीन साल बाद आए इस फैसले में तीन लोग दोषी करार दिए गए हैं।
इंदौर सिविल कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी ने शिष्या पलक, मुख्य सेवादार विनायक और ड्राइवर शरद को दोषी ठहराया है। तीनों को छह-छह साल कैद की सजा सुनाई है। सेवादार विनायक पहले से ही इस मामले में जेल में बंद है।
राष्ट्रीय संत कहे जाने भय्यूजी महाराज ने 12 जून 2018 को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मॉडलिंग से अध्यात्म की ओर आए भय्यू महाराज प्यार और तकरार के ऐसे दलदल में फंसे कि उनको अपनी जान गंवानी पड़ी।
महाराज की जिंदगी में भूचाल दूसरी शादी के ख्वाब के बाद ज्यादा आ गया। गृहस्थ संत भय्यूजी महाराज की पहली पत्नी पत्नी माधवी का 2015 में निधन हो गया था। पत्नी के निधन के कुछ दिनों बाद महाराज की केयरटेकर पलक पुराणिक के साथ बढ़ी।
पलक महाराज के इतने करीब पहुंच गई थी कि वह शादी का ख्वाब देखने लगी थी। इस बीच ग्वालियर की शिष्या डॉ आयुषी के साथ भी नवंबर 2016 से महाराज की नजदीकियां बढ़ने लगी। महाराज को डॉ आयुषी इतनी पसंद आ गई है कि वह शादी का विचार करने लगे।
15 दिन बाद ही 20 नवंबर 2016 को महाराज ने आयुषी को प्रपोज कर दिया था। इसके बाद दोनों परिवारों की मर्जी से 25 जनवरी 2017 को डॉ आयुषी और भय्यूजी महाराज की कोर्ट मैरिज हुई थी। बताया जाता है कि शुरुआत में डॉ आयुषी के परिवार के लोग शादी के लिए तैयार नहीं थे। मगर महाराज ने उनके सामने मजबूरी बताई थी।
कोर्ट मैरिज के बाद दोनों ने धूमधाम से 30 अप्रैल 2017 को शादी रचाई थी। कोर्ट में दिए बयान में डॉ आयुषी ने कहा था कि भय्यूजी महाराज ने मुझसे और मेरे परिवार को बताया था कि मेरी आस्तीन में बहुत सांप हैं। जल्दी शादी करनी होगी। इसके साथ ही आयुषी ने यह भी कहा था कि पलक शादी के बाद महाराज को धमकी देकर गई थी।
पलक ने महाराज की बड़ी बहन से कहा था कि उन्होंने मुझसे शादी नहीं की तो परिणाम बहुत खराब होंगे। साथ में विनायक और शरद ने भी भय्यूजी महाराज को बर्बाद करने की धमकी दी थी। आयुषी ने बताया कि पलक, विनायक और शरद लगातार महाराज को ब्लैकमेल कर रहे थे। साथ ही हर महीने उनसे लाखों की वसूली करते थे। कई बार ये लोग कोरे चेक पर साइन करवाते थे।
साथ ही रेप केस में फंसाने की धमकी देते थे। महाराज सब कुछ सहन करते रहते थे। आज भी यह कयास लगाए जाते हैं कि महाराज ने इन्हीं लोगों से बचने के लिए डॉ आयुषी से शादी में जल्दबाजी की थी। मगर वह और उलझते गए। इस मामले में दोषियों को सजा तो हो गई है। मगर सवाल आज भी ये है कि भय्यूजी महाराज की संपत्ति पर हक किसका होगा।
#BhaiyyuJiMaharajCase #BhaiyyuJiMaharaj #IndoreCourt
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3r8m92Q
Raja Bhaiya: काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे राजा भैया, चुनाव जीतने का लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो
यूपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। ऐसे में तमाम नेता मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद जनता की अदालत का रुख कर रहे हैं। इसी क्रम में देर रात प्रतापगढ़ के कुंडा से मौजूदा विधायक और जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' (Raghuraj Pratap Singh 'Raja Bhaiya') काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) पहुंचे। राज भैया ने काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद घंटा भर मंदिर परिसर में ही बिताए। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को अलौकिक और अद्भुत बताया।
7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/video/news/raghuraj-pratap-singh-raja-bhaiya-arrived-kashi-vishwanath-temple-to-worship-watch-video/videoshow/89174692.cms
Weird Laws In The World: कहीं अंडरवियर सुखाने पर जेल तो कहीं कबूतरों को खाना खिलाना गैरकानूनी! इन देशों में अजीबोगरीब कानून
दुनिया में कई देश ऐसे हैं जिनके कानून जानकर काफी हैरानी होती है। कभी-कभी ऐसे कानून सुनने में बेहद मजाकिया भी लगते हैं, लेकिन ये एकदस सच हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही कानूनों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में सुनकर या तो आपको हंसी आएगी या फिर हैरानी भी हो सकती है।
अंडरवियर सुखाने पर हो सकती है जेल
अमेरिका के मिनीसोटा में एक ही डोरी पर महिलाओं और पुरुषों के अंडरवियर सुखाने पर जेल की सजा का प्रावधान है। इस कानून के बारे में सुनकर आपको अजीब जरूर लगेगा लेकिन यह सच है, यहां रहने वाले लोगों को इस कानून को फॉलो करना होता है।
विक्स का इस्तेमाल करना जापान में है बैन
एलर्जी या साइनस की दवाएं जिनमें स्यूडोए-फ़ेड्रिन और कोडीन मौजूद है, उनका इस्तेमाल करना जापान में बैन है और यहां का ऐसा कानून है कि इन चीजों को देश में नहीं लाया जाना चाहिए।
सड़कों पर कबूतरों को खाना खिलाना गैरकानूनी
सैन फ्रांसिस्को की सड़कों पर कबूतरों को खाना खिलाना गैरकानूनी है। ये शहर पक्षियों को बीमारी फैलाने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार ठहरता है। अगर आप शहर में कबूतरों को खाना खिलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। यहां तक कि नागरिकों को भी कबूतर को खाना खिलाने वाले की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
अमेरिका के इन राज्यों में होर्डिंग पर बैन
चार अमेरिकी राज्यों ने होर्डिंग पर प्रतिबंध लगा रखा है क्योंकि वे अपनी प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखना चाहते हैं। इससे उनका कहना है कि होर्डिंग न लगाने से पर्यटक उनके राज्य में आने के लिए आकर्षित होंगे।
डेनमार्क में पब्लिक में चेहरे को पूरी तरह से ढकना अवैध
2018 में, देश की संसद ने ऐसे कानून को भी मंजूरी दे रखी है कि पब्लिक में ऐसे चेहरे को ढकने वाले कपड़े पहनना अवैध है। उन्होंने कहा कि इस बैन से सार्वजनिक सुरक्षा और एकीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
श्रीलंका में बुद्ध के साथ सेल्फी लेना गैरकानूनी
श्रीलंका में बौद्ध प्रतिमाओं और कलाकृतियों के साथ दुर्व्यवहार पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। बुद्ध की ओर पीठ करके सेल्फी नहीं लेनी चाहिए क्योंकि यह यहां अपमानजनक माना जाता है। एक फ्रेंच पर्यटकों को इस सेक्शन में रखा गया था, क्योंकि वो बुद्ध को किस करते हुए फोटो खिंचवा रहे थे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/video/news/weird-laws-around-the-world-you-must-know-if-you-are-planning-to-settle-or-travelling-abroad/videoshow/89174150.cms
Khan Sir on Bihar Bandh: बाबू आप बात समझिए...छात्रों के बिहार बंद के खिलाफ खान सर की हाथ जोड़कर ये अपील
बिहार में RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर पिछले तीन दिनों से विरोध-प्रदर्शन चल रहा था। चौथे दिन यानि आज शुक्रवार को छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है। इस बंद को विपक्षी दलों का साथ मिला है। बंद को लेकर पुलिस की सतर्क है। इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद पटना वाले खान सर (Patna Khan Sir) सामने आए हैं। खान सर ने वीडियो (Khan Sir Video) जारी कर अपनी सफाई पेश की और छात्रों से 28 जनवरी 2022 को कोई भी हंगामा नहीं करने की अपील की।
पटना वाले खान सर अपने वीडियो में छात्रों से अपील करते हुए दिखाई देते हैं कि शुक्रवार को कोई छात्र प्रोटेस्ट न करे। खान सर ने छात्रों को समझाते हुए ये भी कहा कि बाबू आप लोग बात समझिए, हमारी मम्मी भी परेशान हैं। कौन चाहता है कि उसका परिवार परेशान हो। उन्होंने कहा कि रेलवे को इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मिली है कि गोरखपुर के कुछ छात्र गड़बड़ी कर सकते हैं। गोरखपुर के छात्र हम लोगों से अलग नहीं हैं। ऐसे में मेरी सभी सभी जिलों के छात्रों से अपील है कि कोई भी सड़क पर न उतरे और किसी प्रकार का प्रोटेस्ट न करे। अगर 28 को कुछ होगा तो हम भी अपनी बात पुलिस के सामने नहीं रख पाएंगे। वीडियो में देखिए और क्या क्या कहा पटना वाले खान सर ने...
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/video/news/bihar-bandh-updates-patna-khan-sir-video-appeal-against-students-protest-watch-video/videoshow/89172678.cms
UP Chunav: सपा पूर्व विधायक ने मंच से सुनाया शिव तांडव स्रोत, बीजेपी नेताओं को दी दोहराने की चुनौती, देखें वीडियो
यूपी चुनाव का शंखनाद हो चुका है। ऐसे में नेताओं पर वार-पलटवार का सिलसिला भी तेज हो गया है। इस बीच सपा के पूर्व विधायक अनूप सांडा (Anoop Sanda) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो बीजेपी पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने शिव तांडव सुनाया है और बीजेपी के नेताओं को उसे दोहराने की चुनौती दी है। अनूप सांडा ने कहा कि हम विवेकानंद को मानने वाले, गांधी को मानने वाले हिंदू हैं। हम सावरकर और नाथूराम गोडसे को मानने वाले हिंदू नहीं हैं।
7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।
वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।a
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/video/news/former-sp-mla-narrated-shiv-tandav-challenged-bjp-leaders-to-repeat-watch-video/videoshow/89170852.cms
Thursday, January 27, 2022
Delni-NCR Weather : सुबह-सुबह खिली धूप ने ठंड से दी राहत, नोएडा-दिल्ली के मौसम का हाल देखिए
नई दिल्ली : कई दिनों बाद राजधानी और आसपास के लोगों को धूप नसीब हुई। सुबह-सुबह खिली धूप ने गर्मी का अहसास भी दिलाया। हालांकि ठंडी हवाओं की वजह से कुछ जगहों पर शीतलहर (Cold Wave In Delhi-NCR) का असर बना हुआ है। अब अगले एक हफ्ते तक दिन में धूप खिलेगी, लेकिन ठंडी हवाओं का प्रकोप बना रहेगा। वहीं, सुबह शाम ठिठुरन का अहसास बना रहेगा।
दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली में शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है। अधिकतम तापमन 19 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पर रह सकता है। वहीं, फरवरी के शुरूआत में भी सुबह शाम ठिठुरन वाली ठंड बनी रहेगी। न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं, अधिकम तापमन 20 से 21 डिग्री के आसपास बना रहेगा।
स्काईमेट के अनुसार अब तक दिन के दौरान कड़ाके की ठंड रही। कई दिन तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। अब जनवरी के बाकी दिनों में और फरवरी के पहले कुछ दिनों में भी दिन में बेहतर मौसम की उम्मीद कर सकते हैं। अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री तक जा सकता है। हवा चलने की संभावना है, जिस कारण सर्दी का प्रभाव बना रहेगा। पहाड़ों की बर्फीली हवाएं दिल्ली में आती रहेंगी। हालांकि न्यूनतम तापमान में अधिक गिरावट की उम्मीद नहीं है, लेकिन यह 4-5 डिग्री के आसपास जा सकता है। मध्यम हवाएं ठंड को बढ़ाएगी और अगले हफ्ते के लिए ज्यादा ठंड का अहसास हो सकता है। 2 और 3 फरवरी को दिल्ली और आसपास में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। तेज हवाओं की वजह से लंबे समय तक घना कोहरा बने रहने की उम्मीद नहीं है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32CAGuf
Sagar Video: रणभूमि बना खुरई का महाकाली मंदिर परिसर, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चली लाठियां
सागरः मध्य प्रदेश में सागर के खुरई में गुरुवार को सेल्फी प्वाइंट का विवाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बवाल (Congress-BJP clash in Sagar) का कारण बन गया। सेल्फी प्वाइंट में हुई तोड़फोड़ को लेकर दोनों पार्टयों के कार्यकर्ता भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने भी लाठियां भाजीं। 100 से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हो गए। शाम होने से पहले प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठ गए। उन्होंने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Scindia Scolds Imarti: सिंधिया ने मास्क को लेकर टोका तो कान पकड़कर माफी मांगने लगीं इमरती देवी, देखें वीडियो
खुरई में एसडीएम बंगले के पास स्थित सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point in Khurai) में 17 जनवरी को तोड़फोड़ हुई थी। आरोपी ने सहोद्रा राय वार्ड में भी सेल्फी प्वाइंट को नुकसान पहुंचाया था। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था जिसमें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल थे। इसके बाद से कांग्रेस पार्टी प्रशासन से केस वापस लेने की मांग कर रही थी तो बीजेपी के कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। बीजेपी कार्यकर्ता किला मैदान से रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय की ओर जा रहे थे। टकराव की आशंका में प्रशासन ने रास्ते में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को महाकाली मंदिर के टीन शेड में भेज दिया।
सागर में तैयार हो गई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पहली सड़क, तस्वीरों में देखिए इसकी सुंदरता
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेसियों को उकसाने की कोशिश की। प्रशासन की मनाही के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीन शेड में जाने की कोशिश की। कांग्रेसियों ने इसका विरोध किया। दोनों पार्टियों के बीच विवाद शुरू हुआ जिसने बवाल का रूप धर लिया। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। मामला बिगड़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3r7651r
10 लाख की i20 कार के लकी ड्रा के नाम पर बदमाशों ने 63 लाख ठगे, ऐसे पकड़े गए
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने दिल्ली के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने उदयपुर के एक रिटायर्ड एईएन से 63 लाख रुपये की ठगी की है। यह ठगी एक आई20 कार के लकी ड्रा के नाम की। करीब 10 लाख रुपये की कार इनाम में देने का झांसा देकर तीनों ने बुजुर्ग की जिंदगी भर की कमाई छीन ली। हालांकि, उदयपुर पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को उनके ठिकाने से दबाचते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि 22 सितंबर को जलदाय विभाग के रिटायर्ड एईएन नंदकिशोर अरोड़ा ने मामला दर्ज करवाया था। अरोड़ा को एक नम्बर से कॉल आया और एक लॉटरी कंपनी का हवाला देकर उन्हें लकी ड्रा में आई20 कार जीतने की बात बताई। इसके बाद ठग ने उनसे नाम, पता और जानकारी मांगी। ठग रोजना अरोड़ा को कॉल करते और झांसे में लेते रहे। ठग कभी एक लाख, तो कभी 50 हजार रुपए चार्जेस के नाम पर अपने खाते में ट्रांसफर करवाते रहे। पीएचईडी से एईएन के पद पर रिटायर्ड अरोड़ा के खाते में रिटायरमेंट पर मिले 63 लाख रुपये जमा थे। ये सारे रुपये ठगों ने अरोड़ से ठग लिये।
मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। खाते से ट्रांजेक्शन स्टेटमेट चेक किया तो ठगी की बात सच साबित हुई। अब पुलिस ने बैंक खातों और आरोपियों की बताई कंपनी की पड़ताल शुरू की। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस दिल्ली पहुंची और मंगलवार को तीन बदमाशों को हिरासत में लिया। इनमें हरियाणा के फरीदाबाद निवासी गोपाल गोयल, त्रिभुवन यादव और दिल्ली के जैतपुर निवासी ऋषभ सिंह शामिल हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3IzVfHc
उदयपुर में MBBS परीक्षा में नकल के खेल का खुलासा, वाइस प्रिंसिपल समेत 2 गिरफ्तार
उदयपुर: राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए MBBS परीक्षा में चल रही घपलत का खुलासा किया। परीक्षा से पहले ही पेपर लीक कर परीक्षार्थियों को बेचा जा रहा था। पेपर के बदले 10-15 हजार रुपये भी वसूले जा रहे थे। पेपर लीक करने और नकल करवा रहे दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनमें एक नर्सिंग कॉलेज का वाइस प्रिंसिपल है जबकि दूसरा आरोपी नर्सिंगकर्मी है।
यह पूरा खेल एक्जाम से 30 मिनट पहले चला रहा था। हालांकि कॉलेज के प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और पूरा खुलासा हुआ। उदयपुर की हिरणमगरी पुलिस ने नकल के खेल के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में दोनों के बीच हुई पेपर की डील की मोबाइल पर बातचीत भी सामने आई है।
थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि एमबीबीएस परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया है। इसमें उमरड़ा स्थित मां गायत्री नर्सिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल करण सिंह और एक निजी हॉस्पिटल के कंपाउंडर अजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पेपर लीक कर परीक्षार्थियों को नकल करवाते थे। करण सिंह उसी कॉलेज में एग्जाम कार्डिनेटर भी था।
ऐसे पेपर लीक कर करवाते थे नकल
आरोपी करण सिंह यूनिवसिर्टी से ऑनलाइन पेपर मिलने के बाद ओटीपी डालकर डाउनलोड करता। उसे अपने साथी अजीत सिंह को वाट्सएप के जरिए भेजता। करण सिंह के पास कॉलेज में स्टूडेंन्ट्स तक लिफाफे में पेपर बांटने की जिम्मेदारी भी थी। उसे एग्जाम कॉर्डिनेटर बनाया हुआ था। इसी की आड़ में वह अपने साथी के साथ मिलकर परीक्षा से पहले 10-15 हजार रुपये में स्टूडेंन्ट्स को पेपर और नकल सामग्री बेचता था।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sfrpRV
Wednesday, January 26, 2022
Delhi govt to recommend reopening of schools in DDMA meeting on Thursday
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/35hJOFA
Vedas to Metaverse: Education Ministry tableau showcases key aspects of new educational policy
Railway Minister urges students not to take law in their hands, assures them of addressing their concerns after suspension of NTPC, Level 1 exams
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3r1UHUC
Ensure transparency in selection of VC: Save MKU Coalition
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3g0RzSx
Shweta Tiwari News : 'मेरी ब्रा का साइज...', भोपाल में ये क्या बोल गईं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी देखिए
भोपाल : वेब सीरीज की अनाउंसमेंट को लेकर भोपाल आईं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के एक बयान पर विवाद गहरा सकता है। श्वेता तिवारी ने कहा, 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे।' एक डिस्कशन कार्यक्रम के दौरान उनके मुंह से ये विवादित बयान सामने आया। दरअसल, फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट को लेकर इससे जुड़ी स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम भोपाल (Shweta Tiwari in Bhopal) पहुंची थीं। इसी दौरान मंच पर एक डिस्कशन में मजाक करते-करते श्वेता तिवारी ये विवादित बयान दे गईं। जानकारी के मुताबिक, भोपाल में ही इस वेब सीरीज की शूटिंग होने वाली है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3g0ENDA
पूर्व डकैत जगन गुर्जर के विधायक को खुले चैलेंज का वीडियो हुआ वायरल
धौलपुर: राजस्थान के पूर्व कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने एक बार फिर बाड़ी विधायक को धमकी दी है। सोशल मीडिया पर मंगलवार देर रात दो वीडियो जारी करते हुए जगन ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को खुली चुनौती दी है। पूर्व डकैत जगन गुर्जर ने वीडियो में विधायक पर भाजपा नेता जसवंत गुर्जर की हत्या की साजिश रचने का आरोप भी लगाया है। इसके बाद विधायक मलिंगा ने भी जवाबी हमला करते हुए मुकाबले के लिए तैयार होने की बात की है। साथ ही खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/33X6sCR
रायबरेली में जहरीली शराब का कहर, स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज से नाराजगी...यूपी की टॉप 5 खबरें
रायबरेली में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे छत्ता सिंह मजरे पहाड़पुर गांव में शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 से अधिक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज अभी चल रहा है। जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर और आबकारी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।
यूपी के शहरों में मना गणतंत्र दिवस का पर्व
यूपी के तमाम शहरों में बुधवार को गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के सामने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान किया। इसके बाद विधानसभा के सामने एक परेड का आयोजन भी हुआ। राजधानी लखनऊ के अलावा प्रदेश के तमाम अन्य जिलों में भी गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भाजपाई बने RPN सिंह पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के कांग्रेस पार्टी छोड़ने को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपना बयान दिया है। अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि वह एक गरीब के बेटे को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर नाराज थे और इसी कारण पार्टी से चले गए हैं। अजय कुमार लल्लू ने यह भी कहा आरपीएन सिंह के जाने से कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।
प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध
प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर राजनीति शुरू हो गई है। पुलिस की कार्रवाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया है। अखिलेश ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'इलाहाबाद में अपने रोज़गार के लिए हक़ की आवाज़ बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार… शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है। भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा। सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है!'
आजम खान ने जेल से भरा अपना नामांकन
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने जेल से ही अपना नामांकन दाखिल किया है। आजम फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं और कोर्ट के आदेश पर रिटर्निंग ऑफिसर और प्रस्तावकों ने जेल पहुंचकर उनका नामांकन फॉर्म भरवाया है। आजम खान के नामांकन करने की पुष्टि जेलर आरएस यादव ने की है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3G7HQV0
UP Election 2022 : एक नेता के निष्कासन से कैसे बदल गई यूपी की इस सीट की गणित?
Tuesday, January 25, 2022
पुल के नीचे 'टाइम बम', पांच मिनट पहले डिफ्यूज, चिट्ठी में यूपी सीएम का नाम... क्या है ये साजिश?
रीवा : गणतंत्र दिवस की चाकचौबंद व्यवस्था के बीच रीवा जिले के मनगवां ब्रिज (Time Bomb found at Mangawan over bridge) के नीचे एक बम मिला है। बम मिलने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। साथ ही मनगवां ओवर ब्रिज (bomb under Mangawan over bridge in rewa) पर परिचालन रोक दिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही बम स्क्वायड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद बम को डिफ्यूज (bomb Diffuse by police team) किया गया है। मौके से एक पर्ची मिली है, जिसमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (threat letter for yogi adityanath with bomb) का नाम लिखा है।
इसमें लिखा है कि रोक सकता है। इस ओवर ब्रिज के जरिए लोग प्रयागराज जाते हैं। धमकी भरी चिट्ठी में प्रयागराज पुलिस का भी जिक्र है। पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही लोग हैरान हैं। अगर समय रहते बम पर किसी की नजर नहीं पड़ती तो वहां बड़ा हादसा हो सकता था। यह ओवर ब्रिज एनएच-30 पर स्थित है। इसे टाइम बम का आकार दिया गया था।
रीवा के एडिशनल एसपी ने बताया कि बम को डिफ्यूज करने के बाद जब इसकी जांच की गई तो इसमें विस्फोटक नहीं था। मगर इसमें डिजिटल घड़ी लगाया गया था। पुल के नीचे इसे पूरी तरह से टाइम बम का आकार दिया गया था। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।#RewaBombNews #Yogiadityanath #TimebombInRewa
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34bVEQY
UP Chunav: मंत्रीजी कान खोलकर सुन लो.... हम हाथ काट देंगे, SP-RLD गठबंधन प्रत्याशी की धमकी, देखें वीडियो
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज होने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में वोटरों को लुभाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं भाजपा के उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के हाथ काटने की धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मथुरा की छाता विधान सभा से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए सपा रालोद के गठबंधन प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल सिंह कैबिनेट मंत्री और भाजपा के छाता विधानसभा प्रत्याशी के हाथ को काटने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में ठाकुर तेजपाल यह कहते नजर आ रहे हैं कि मंत्री जी हमारे पार्टी के किसी कार्यकर्ता या साथी पर आपने उंगली उठाने की कोशिश की तो हम उंगली नहीं पूरा हाथ काट देंगे।
7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।
वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fVLyqj
Republic Day: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, देखिए वीडियो
आज सारा देश गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के जश्न में डूबा हुआ है। आज ही के दिन 26 जनवरी, 1950 को देश का संविधान लागू (26 January Celebration) हुआ था। इस खास मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ (Delhi Gantantra Diwas Parade Live) पर भव्य परेड का आयोजन हो रहा है। इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि दी। देखिए वीडियो
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3KKspFR
UP Chunav 2022: खेत में घुसे आवारा पशु तो समझो पैदावार कई गुना, BJP विधायक का अनोखा ज्ञान, देखें वीडियो
यूपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। इस बार यूपी चुनाव में आवारा पशुओं को लेकर किसानों को रही दिक्कत का मुद्दा गरमाया हुआ है। ऐसे में फतेहपुर जिले की खागा विधानसभा सीट से विधायक और बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा पासवान (BJP MLA Krishna Paswan Khaga Assembly seat) ने अजीबोगरीब बयान दिया है। कृष्णा पासवान ने आवारा पशुओं को लेकर कहा कि विपक्ष भले ही अन्ना जानवरों का रोना रो रहा हो लेकिन इससे धान की पैदावार में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस खेत में गाय और सांड़ घुस जाते हैं उस खेत की पैदावार कई गुना बढ़ जाती है।
7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।
वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3IGrbtE
Republic Day ITBP Jawan Video: लद्दाख बॉर्डर पर -35 डिग्री के बीच जवानों का जोश हाई, फहराया तिरंगा
देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। सेना के जवान भी अपनी तैनाती वाले इलाकों में पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे हैं। ये वीडियो चीन सीमा से सटे लद्दाख इलाके का है, जहां 15 हजार फीड की ऊंचाई पर -35 डिग्री तापमान के बीच ITBP जवानों ने तरंगा फहराया और परेड निकाली। #RepublicDay #Ladakh #ITBP
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3tUKtqW
26 जनवरी- अनोखे नाम वाले इस शख्स से मिलिए
मंदसौरः देश का हर व्यक्ति 26 जनवरी (26 January) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) जरूर मनाता है, लेकिन क्या आप कभी 26 जनवरी से मिले हैं। सवाल अटपटा है, लेकिन आप वास्तव में 26 जनवरी से मिल सकते हैं। मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में रहने वाले एक शख्स का नाम 26 जनवरी (26 January in Mandsaur) है। आज जब सारा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, यह व्यक्ति अपना 56वां जन्मदिन मना रहा है।
अपने अनोखे नाम की वजह से 26 जनवरी को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके काम और व्यवहार के कारण वह अपने सहकर्मियों का चहेता है। उसे इस बात का गर्व भी है कि उसके जन्मदिन पर सारे देश में झंडा फहराया जाता है और उत्सव का माहौल होता है।
इनके पिता सत्यनारायण टेलर एक शिक्षक थे और 26 जनवरी के दिन सुबह अपने स्कूल में झंडा वंदन कार्यक्रम कर रहे थे। तभी उन्हें किसी ने खबर दी कि उनके घर बेटा हुआ है। गणतंत्र दिवस की खुशी और घर में बेटे के जन्म ने शिक्षक सत्यनारायण टेलर को इतना भावुक कर दिया कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम 26 जनवरी ही रख दिया।#26January, #RepublicDay, #Mandsaur
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3G2V7OO
SAT to be shorter, cover more topics & allow calculator
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3nZZrIl
Bihar School Holidays 2025: Official list of holidays announced, check summer vacation dates and more
Bihar School Holidays 2025: The Bihar Education Department announces the 2025 school holiday calendar with 72 holidays. Key breaks include a...
-
The West Bengal Joint Entrance Examination Board (WBJEEB) has released the OMR and response sheets for the ANM and GNM 2024 exams. Candidate...
-
The Reserve Bank of India (RBI) has released the admit card for the Grade B Phase 1 exam scheduled on 8 September 2024. Candidates can now d...
-
from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2Twm...