Monday, May 31, 2021

Mentally not in the right space for June test: Delhi University students

Conducting examinations has become a bone of contention between educational institutions and students. Even as a debate is raging over holding the Class XII board exams, Delhi University and other institutions have announced that exams will be conducted in June.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3wO2p4M

KEAM 2021: Application process begins at cee.kerala.gov.in



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3wLJesb

बिहार में खौफनाक कांड, 7 महीने की गर्भवती की पीट-पीटकर हत्या... फिर शव को लटका दिया फंदे से

आकाश कुमार, औरंगाबाद: जिला एक खौफनाक हत्याकांड के बाद थर्रा उठा है। औरंगाबाद के जम्हौर में एक गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद लाश को फंदे से लटका दिया गया। हत्या की खबर जैसे ही मृतका के पिता एवं परिजनों को लगी तो वो घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि उनकी बेटी की मारपीट कर गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई है। मृतका के पिता हरिहरगंज थाना क्षेत्र के टेम्बा गांव के रहने वाले हैं। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना जम्होर थाना को दी और पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।

ससुराल वाले ही बने हैवान- परिजन
मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सरिता की शादी बड़े ही धूमधाम से जम्होर के चिरैया होल्ट गुमटी निवासी सुदेश्वर पासवान के साथ की थी। मगर शादी के बाद लगातार दहेज को लेकर उनकी बेटी को न सिर्फ प्रताड़ित किया जाता था बल्कि मारपीट भी की जाती थी। इसको लेकर भी कई बार समझौते किये गए लेकिन बावजूद इसके दहेज और देने का दबाव बनाया जाने लगा। आखिरकार जब उनकी इच्छाओं की पूर्ति नही हुई तो उसे मारपीट कर फांसी पर लटका दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौप दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fIyyVP

कोरोना से मौत, डेथ सर्टिफिकेट के लिए भटक रहे अपने, अधिकारी से बात करने निगम ऑफिस पहुंचे विधायक

ग्वालियर
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नगर निगम प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों की कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण मौत हुई है। उनके मृत्यु प्रमाण पत्र पर कॉज ऑफ डेथ में कोविड-19 नहीं लिखा जा रहा है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। जबकि उनका इलाज कोरोना का ही चला है। लेकिन मरने से ठीक एक या दो दिन पहले अचानक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है और फिर मृतक के परिजन नगर निगम के अधिकारियों के चक्कर लगाते घूमते हैं।इसी को लेकर विधायक ने स्थानीय बाल भवन में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र अधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

दबंगों ने जबलपुर में दलित युवक को दी प्रेम करने की सजा, जूतों की माला, थूक चटवाया और बाल काट घुमाया

उनका कहना है कि जो लोग अपने परिजनों को खो चुके हैं, उनके मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में नगर निगम के अधिकारी टालम टोली कर रहे हैं। वहीं, चिकित्सक भी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। जबकि वे इलाज शुरू से कोरोना का ही कर रहे थे। ऐसे ही कुछ लोगों को जब स्टेडियम के नजदीक स्थित बाल भवन में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा के प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव ने लौटाया तो वे कांग्रेसी विधायक प्रवीण पाठक के पास पहुंच गए। विधायक पाठक ने लोगों की समस्या समझने के लिए खुद बाल भवन पहुंचे और प्रभारी से पूछताछ की। जन्म प्रमाण पत्र शाखा के अधिकारी ने बिना डॉक्टरी रिपोर्ट के मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना लिखने से आपत्ति जताई। इसके लिए उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों का हवाला दिया। इस पर विधायक पाठक ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम और कमिश्नर शुभम वर्मा को फोन लगाकर उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करके लोगों को जन्म प्रमाण पत्र की समस्या से शाम तक अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

Bhopal Unlock Update : शराब की दुकानें खुलेंगी, मॉल-सिनेमा हॉल रहेंगे बंद, भोपाल अनलॉक के बारे में जानें सब कुछ

उन्होंने ने कहा कि लोग अपने परिजनों को खोने के बाद वैसे ही परेशान हैं। उसके ऊपर नगर निगम का रवैया उन्हें और ज्यादा परेशान कर रहा है। इसलिए जिन लोगों का कोरोना का इलाज चला है, उनकी मृत्यु का कारण कोरोना लिखा जाए। दरअसल, प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि कोरोना से मृत्यु पर लोगों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके घर का मुख्य कर्ताधर्ता ही इस बीमारी की भेंट चढ़ गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2R8nqrA

Bhojpur News : आरा जेल की दीवार गिरी, खतरे में पड़ी सुरक्षा... देखिए वीडियो

चंदन कुमार, भोजपुर: यास की वजह से भारी बारिश खत्म होने के बाद भी जगह-जगह असर दिख रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को आरा मंडल कारा की दीवार ढह गई। दरअसल आरा जेल में सुरक्षा को लेकर दो बाउंड्री है। इसमें एक ओर जहां आरा शहर की सघन आबादी है। जेल भी घनी आबादी वाले इलाके में ही है। जाहिर है कि इससे जेल के अंदर और बाहर की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। इस बारे में जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने बताया कि आरा मंडल कारा की सुरक्षा के लिए दो बड़ी दीवारें बनाई गई हैं। जिसमें से एक दीवार भारी बारिश और पानी लगने के कारण गिर गई है। सघन आबादी होने के कारण वहां सुरक्षा में जवान तैनात कर दिए गए हैं और जल्द ही इस चारदीवारी का निर्माण करा दिया जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vDCgFu

1 जून से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए कहां-कहां होगा बदलाव?

एक जून 2021 से भारत में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का आम व्यक्ति की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। इनमें से कुछ बदलाव तो ऐसे हैं कि अगर इन पर ध्यान नहीं दिया तो आपका नुकसान भी हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं उन बदलावों के बारे में...बदलेगा चेक से पेमेंट का तरीकाबैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए 1 जून 2021 से चेक से पेमेंट का तरीका बदलने वाला है। धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाने के लिए बैंक ने ग्राहकों के ​लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन अनिवार्य किया है। पॉजिटिव पे सिस्टम एक प्रकार से फ्रॉड पकड़ने वाला टूल है। बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को तभी रिकन्फर्म करना होगा, जब वे 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा के बैंक चेक जारी करेंगे। यह नियम 1 जून 2021 से लागू होगा।बदलेगा जीमेल से जुड़ा नियम1 जून से गूगल ने अपने प्रॉडक्ट गूगल फोटोज में बड़ा बदलाव किया है। अब आप गूगल फोटोज में अनलिमिटेड फोटोज अपलोड नहीं कर सकेंगे। गूगल के मुताबिक, 15GB का स्पेस हर जीमेल यूजर्स को दिया जाएगा। इस स्पेस में जीमेल के ईमेल्स भी शामिल हैं और साथ ही आपके फोटोज भी शामिल होते हैं। इसमें गूगल ड्राइव भी शामिल है जहां आप बैकअप लेते हैं। अगर 15GB से ज्यादा स्पेस यूज करना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे।सिंडिकेट बैंक का बदलेगा IFSC कोडसिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय के बाद सभी सिंडिकेट IFSC कोड बदल गए हैं। केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि सिंडिकेट बैंक के ग्राहक IFSC कोड 30 जून तक अपडेट कर लें, क्योंकि 1 जुलाई से उनका पुराना IFSC कोड अमान्य हो जाएगा। पीएफ अकाउंट आधार से लिंक करना जरूरीईपीएफओ के नए नियम यह कहा गया है कि हर खाताधारक का पीएफ अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए। अगर 1 जून तक कोई कर्मचारी ऐसा नहीं करता है तो उसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जैसे पीएफ खाते में आने वाला उसका नियोक्ता योगदान रोका जा सकता है। ईपीएफओ की ओर से इसके बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।बदल सकते हैं LPG के दाम1 जून को LPG के दाम में बदलाव हो सकता है। फिलहाल LPG के दाम 809 रुपये हैं। उम्मीद की जा रही है कि तेल कंपनियां हर महीने LPG सिलेंडर के नए दाम जारी करती हैं, तो इस महीने भी कीमतों में बदलाव हो सकता है। फिलहाल 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 809 रुपये है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3p88qq9

Kerala Plus one timetable 2021 released, exam to begin on Sept 6



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3c7ARzv

Data of 78,000 Maharashtra students goes missing



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3fBqxS9

Telangana: Students with fee dues likely to miss out on virtual classes

Students with fee dues from the previous academic year will most likely miss out on attending virtual classes as many schools are only admitting a student to the next class if the dues are cleared.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3vG47or

CBSE schools keep XII students in exam mode



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/34A8uG0

Uphold decision to cancel SSC exams: Maharashtra govt to HC



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3i3H1nW

Corona Update: कम जरूर हो रहे कोरोना के केस, पर ध्यान से सुनिए डॉक्टर की सलाह

देश में कोरोना के मामले पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले काफी कम हो गए हैं, पर अब भी किसी तरह की ढिलाई भारी पड़ सकती है। दिल्ली के डॉक्टर अमरेंद्र कुमार झा ने कहा कि लॉकडाउन और टेस्ट की संख्या बढ़ने की वजह से कोरोना के मामले काफी कंट्रोल में आ गए हैं, लेकिन मौत के आंकड़े अब भी चिंताजनक बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी हाल में लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने में देर ना करें और तुंरत अस्पताल जाएं या डॉक्टरों से सलाह लें।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34yGrXq

अब जागा अलीगढ़ प्रशासन! 50 हजार का इनामी शराब माफिया विपिन यादव अरेस्ट

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh Latest News Hindi) में जहरीली शराब से मौतों के बाद प्रशासनिक अमला जागा है। अब प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब माफिया विपिन यादव समेत कई अन्य को गिरफ्तार किया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3uAo52N

कोरोना की तीसरी लहर से पहले IMA ने किया बिहार सरकार को आगाह

पटना: कोरोना की तीसरी संभावित लहर से पहले बिहार सरकार को आगाह करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आगाह करते हुए अहम सलाह दी है। आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद ने कहा है कि संगठन अपने इतने मित्रों को खोने के बाद भी कोरोना को हर हाल में हराने के लिए काम कर रहा है। लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बिहार सरकार को अभी से तैयारी करनी चाहिए। IMA अध्यक्ष सहजानंद ने बिहार सरकार को सलाह दी है कि जो डॉक्टर अभी विदेशों से पढ़ाई कर लौटे है और घर में बैठे हैं, उनकी नियुक्ति ग्रामीण इलाके में की जाए। थर्ड वेव की संभावना को देखते हुए से अस्पतालों को भी कोरोना के इलाज की इजाजत देनी चाहिए जो अप्लाई कर चुके हैं और लाइन में है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fWrgwl

तंबाकू निषेध दिवस पर फाइन आर्ट्स के छात्रों ने यूं दिया दुनिया को मेसेज

विश्व तंबाकू निषेध दिवस...इस दिन के साथ बताने की कोशिश है कि तंबाकू लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स के छात्रों ने एक खूबसूरत सैंड आर्ट के जरिए लोगों को मेसेज दिया। अजय कुमार गुप्ता और उनके सहयोगी की ओर से तैयार की गई इस आर्ट की जमकर तारीफ हो रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vBjA9y

Coronavirus India Update: दूसरी लहर तोड़ रही दम! मौत के आंकड़ों में भी राहत

नई दिल्ली
COVID-19 Latest News: कोरोनावायरस (Coronavirus India update) की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिख रही है। भारत में करीब 50 दिन बाद एक दिन में सबसे कम नए केस (COVID-19 Cases in India) रिकॉर्ड हुए हैं, साथ ही मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है

रविवार को खत्‍म हुए सप्‍ताह में, राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मौतों की संख्‍या में 17% की कमी आई। यह पिछले 12 हफ्तों में पहली बार है, जब मृत्‍यु-दर घटी हो। दैनिक आधार पर देखें तो 34 दिन बाद, 3,000 से कम मौतें दर्ज की गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,734 नए केस (Coronavirus New Cases) सामने आए हैं, जबकि 3,128 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है (COVID-19 Death India)।

भारत में लगातार नए मामलों की संख्या में कमी आने यानी पॉजिटिविटी रेट घटने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से रिकवर (Coronavirus Recovery India) होने वालों की राष्ट्रीय दर 91.60 प्रतिशत है। देश में फिलहाल 20 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं।

महामारी की दूसरी लहर अब पूर्वोत्‍तर के कुछ राज्‍यों और लद्दाख को छोड़कर बाकी सभी राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कमजोर पड़ने लगी है। लगातार तीसरे सप्‍ताह कोरोना के ताजा मामलों में गिरावट देखी गई है। हालांकि इस सप्‍ताह के आंकड़ों ने ज्‍यादा राहत दी है क्‍योंकि पिछले हफ्ते तक जिन राज्‍यों में केसेज बढ़ रहे थे, वहां भी संक्रमण घटने लगा है।

24 मई से 30 मई के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के 12.95 लाख मामले सामने आए। पिछले सप्‍ताह के मुकाबले मामलों की संख्‍या में 27% की कमी दर्ज हुई। यह दूसरी लहर में अबतक की सबसे तेज गिरावट है। इस दौरान 24,372 मरीजों की मौत हुई जो इससे पहले वाले हफ्ते में हुईं 29,331 मौतों से करीब 5,000 कम है। इन में महाराष्‍ट्र और उत्‍तराखंड की तरफ से आंकड़ों में शामिल की गईं पिछली मौतें भी शामिल हैं।

इस हफ्ते से पहले, लगातार 11 हफ्तों तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती रही थी। दूसरी लहर ने देश के हेल्‍थ इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को पूरी तरह ध्‍वस्‍त कर दिया था। इससे पहले, 1-7 मार्च वाले हफ्ते में कोरोना मौतों की संख्‍या में गिरावट देखी गई थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3i6Feyf

पटरियों पर लेटा, ट्रेन गुजरी लेकिन वो फिर भी बच गया, बोला- यह धोखा है

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित राया थाना क्षेत्र में मांट रेलवे क्रॉसिंग है। यहां गजेंद्र नाम का एक शख्स रेल की पटरियों पर लेट गया। दूसरी तरफ से तेज रफ्तार ट्रेन शख्स के ऊपर से गुजर गई। नजदीक रेल फाटक पर मौजूद गेटमैन तेजी से आगे बढ़ा। ट्रेन गुजरने के बाद गेटमैन ने देखा कि गजेंद्र सुरक्षित था। इस घटना के बाद शख्स को राया पुलिस स्टेशन ले जाया गया। शख्स ने बताया कि पत्नी से झगड़े के बीच उसने यह कदम उठाया था।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3yNYtTp

बुंदेलखंड में कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूकता अभियान, लोकगीतों के जरिये लोगों को मनाने की कोशिश

बुंदेलखंड क्षेत्र के टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह नहीं दिख रहा। कुछ इलाकों में तो वैक्सीन के डर से लोग गांव छोड़ कर चले गए हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं अब गांवों में घूम-घूम कर लोकगीत गा रही हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3p42s9M

कान्हा नेशनल पार्क में हाथियों का बढ़ा कुनबा, 'वनमाला' ने जन्मा बच्चा

मंडला
कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की रेंज स्थित हाथी कैंप में एक नया सदस्य आया है। हथिनी वनमाला ने एक स्वस्थ नर बच्चे को जन्म दिया है। इससे कान्हा टाइगर रिजर्व के हाथियों के कुनबे में एक और सदस्य बढ़ गया है। नए सदस्य के आने से कान्हा में हाथियों की संख्या 18 हो गई है। इनमें 9 नर और 9 मादा हैं। इन सभी हाथियों में से 6 वर्ष से कम उम्र के 4 बच्चे हैं।

दूल्हा-दुल्हन को चेहरा दिखाना पड़ा महंगा, प्रशासन ने लिया 'नेग'

एक नवजात को छोड़कर तीन बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कान्हा टाइगर रिजर्व की सुरक्षा में ये हाथी खास भूमिका निभाते हैं। खासकर बारिश के दौरान हाथी पार्क में मॉनिटरिंग और पेट्रोलिंग का जिम्मा संभालते है। पिछले एक दशक से वर्षाकाल में कान्हा प्रबंधन की तरफ से हाथी रेजुविनेशन कैम्प आयोजित कर हाथियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। इससे हाथियों को एक साथ रहने, खाने और विभिन्न गतिविधियों से इनका मनोवैज्ञानिक रूप से लाभ मिलता है। इस तरह के कैंप आयोजित होने से हाथियों में नई ऊर्जा का संचार होने के साथ ही इन सामाजिक प्राणियों को एक साथ समय बिताने का अवसर मिलता है।

यूपी से 100 मजदूरों को लेकर मुंबई जा रही बस एमपी में पलटी, 21 घायल, एक की मौत

पिछले साल दिसंबर माह में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ और प्रदेश के विभिन्न वनक्षेत्रों से भटककर कान्हा परिक्षेत्र में एक जंगली हाथी ने प्रवेश किया था। कान्हा टाइगर प्रबंधन उसे पकड़कर क्राल में रखकर 4 महीने तक प्रशिक्षित किया। इस जंगली हाथी को क्राल से बाहर निकालकर अन्य विभागीय हाथियों के साथ रखकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fAskar

UP Police SI Recruitment 2021: Online application registration last date extended to June 16



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3wLZOIA

Punjab Police Constable recruitment 2021 notice issued, check details here

Young candidates (men and women) who wish to join the Punjab police are advised to visit the official website — punjabpolice.gov.in — regularly to get the latest updates on the Punjab Police constable recruitment 2021.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3yS8HCj

दूल्हा-दुल्हन को चेहरा दिखाना पड़ा महंगा, प्रशासन ने लिया 'नेग'

बैतूल
एमपी के बैतूल में दूल्हा-दुल्हन का चालान बनने का मामला सामने आया है। बैतूल के भैंसदेही में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए हो रही चेकिंग के दौरान एक चार पहिया जा रहा था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बैठे थे और मास्क नही लगाए थे। नगर परिषद ने दोनों का चालान बना दिया। भैंसदेही प्रशासन शहर के शीतला माता चौक, शिव मंदिर चौक और सिटी ग्राउंड चौक पर निरंतर चालानी कार्रवाई कर रही है।

कोरोना कर्फ्यू में इंदौर के सिंधी कॉलोनी में उमड़ी भीड़, पुलिस ने 151 लोगों पर की कार्रवाई, रास्तों को किया सील

इसी दौरान महाराष्ट्र पासिंग का वाहन, जिसमें दूल्हा-दुल्हन एवं परिवार के दूसरे सदस्य वाहन में बैठे थे, लेकिन जब नगर परिषद सीएमओ कारुसिंग उईके ने वाहन को रोका तो किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था। उसके बाद दूल्हा-दुल्हन का चालान काट दिया। दूल्हा-दुल्हन को शपथ भी दिलाई कि अब रोजाना मास्क पहनेंगे।

एक साल पहले शादी, घर से पढ़ाई-कमाई के लिए निकलीं बाहर, पत्नियों के कारनामे जान पति छिपा रहे मुंह

भैंसदेही नगर परिषद सीएमओ कारुसिंग उईके ने कहा कि महाराष्ट्र पासिंग का एक वाहन, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए थे, लेकिन किसी के चेहरे पर फेस मास्क नहीं था। इसके बाद उन लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3wKT0Lf

NCVT ITI Result 2021 declared, download marksheet here



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3uvl1VC

Chhapra News : खतरे में खाकी, यहां कब सिर पर गिर जाए 'आसमान' कोई ठिकाना नहीं

अमित गिरी, छपरा
बिहार के छपरा में दूसरों को सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मी ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये जिस मकान में रह रहे हैं उसकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। बताया जा रहा कि मांझी थाना भवन, जहां ये पुलिसकर्मी रहते हैं वो करीब 50 साल पुराना है। समय के साथ इसकी हालत खराब हो चुकी, छत से प्लास्टर और कंकड़ के बड़े-बड़े टुकड़े अक्सर गिरते रहते हैं।

हालांकि, पुलिसकर्मी खुद को मजबूर समझकर किसी तरह ड्यूटी करने को विवश हैं। उन्होंने बताया कि बार-बार आग्रह के बावजूद विभाग भवन की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। मांझी थाने में पदस्थापित जवान जिन मकानों में रहते हैं, उनका हाल इसी समझ सकते हैं यहां बारिश का पानी छत से रिसकर कमरे के अंदर पहुंच जाता है।

इसे भी पढ़ें:- ऊपर गोभी और नीचे शराब, पटना पुलिस ने ऐसे किया तस्करों की नई ट्रिक का पर्दाफाश

यही नहीं पुलिसकर्मियों ने घर की छत को बल्लियों का सहारा दे रखा है, जिससे कोई अनहोनी नहीं हो जाए। इन मकानों की मरम्मत को लेकर सरकार और प्रशासन को जल्द से जल्द ध्यान देने की जरुरत है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2TtlN8O

पटना के इस गांव में हिरण को कुलांचे मारते देख लोग हुए खुश, तभी कुत्तों के झुंड ने किया हमला, फिर...

हनुमतेश्वर दयाल, नौबतपुर: पटना से सटे नौबतपुर के शहर रामपुर गांव में सुबह-सुबह खेतों पर टहलने निकले ग्रामीणों ने खेत में हिरण को कुलांचे मारते देखा तो खुश हो गए। लेकिन तभी इस हिरण पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। लेकिन इसी दौरान गांववालों ने कुत्तों के झुंड को लाठी डंडे से खदेड़ दिया और हिरण को बचाकर गांव में ले आए। इस बीच किसी ने गांव के बधार में हिरण के होने की सूचना नौबतपुर थाने को दे दी। पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को खबर दे बुलवा लिया। तबतक पुलिस भी बधार में पहुंच चुकी थी। इधर कुछ ही देर बाद वन विभाग के लोग भी आ पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद हिरन को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। इस बीच वन विभाग के अधिकारियों ने शहर रामपुर वासियों को हिरण को बचाने के लिए शुक्रिया भी कहा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fC48nU

कोरोना कर्फ्यू में इंदौर के सिंधी कॉलोनी में उमड़ी भीड़, पुलिस ने 151 लोगों पर की कार्रवाई

इंदौर
समझाइश के बाद भी इंदौर में कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को लॉकडाउन होने के बावजूदी सिंधी कॉलोनी में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। बड़ी संख्या में लोग फल और सब्जी खरीदने के लिए उमड़ पड़े थे। भीड़ देखकर तो यहीं लग रहा था कि लोग फिर से कोरोना को न्यौता देने पहुंच गए हैं।

एक साल पहले शादी, घर से पढ़ाई-कमाई के लिए निकलीं बाहर, पत्नियों के कारनामे जान पति छिपा रहे मुंह

पुलिस और प्रशासन के लोगों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे। कोरोना के कहर के बीच भीड़ देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। उसके बाद कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने मौके से फल और सब्जी बेच रहे 151 लोगों पर कार्रवाई की है। उन्हें गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेजा है। उसके बाद पूरी कॉलोनी के रास्तों को प्रशासन ने सील कर दिया है।

पानी के साथ नल से निकल रहे हैं सांप, मोहल्ले के लोगों में मचा हड़कंप

दरअसल, पुलिस इन इलाकों में लगातार लोगों को समझाइश दे रही है कि आप कोरोना कर्फ्यू का पालन करें और अपने घरों से नहीं निकलें। इसके बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं। फल और सब्जी वालों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं। ये सब कुछ तब हो रहा है, जब एमपी को एक जून से अनलॉक करने की तैयारी चल रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3uCgnF6

Sunday, May 30, 2021

Patna News : ऊपर गोभी और नीचे शराब, पटना पुलिस ने ऐसे किया तस्करों की नई ट्रिक का पर्दाफाश

हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज: पटना पुलिस ने शराब तस्करों की नई ट्रिक को बेनकाब कर दिया है। मामला पटना से सटे पालीगंज का है जहां रविवार को पुलिस ने शक होने पर गोभी भरी एक गाड़ी को रोका। पुलिस ने इस पिकअप वैन को को एसएच-2 पर कुरकुरी पुल के पास रोक लिया। जांच के दौरान पुलिस ने पिकअप पर लादे गोभी के बोरियों के नीचे छिपाकर रखे कार्टनों पर नजर चली गई। जब तलाशी ली गई तो पिकअप पर गोभी के नीचे छिपाकर 102 कार्टन शराब मिले। शराब के साथ पुलिस ने इस धंधे में शामिल विमल कुमार और सुबोध कुमार को इनोवा कार के साथ हिरासत में लिया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3p3GfZq

बिहार में नहीं थम रही शराब की तस्करी: गाड़ी की हर सीट में बना रखा था तहखाना, ऐसे हुआ खुलासा

संदीप कुमार, बेगूसराय
बिहार में शराबबंदी लागू है, बावजूद इसके नए-नए खुफिया तरीके से आरोपी शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय में सामने आया, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने एक सुमो गाड़ी को जब्त किया है। जब इसकी जांच की गई तो शराब लाने के तरीके को देख अधिकारी भी दंग रह गए। दरअसल, गाड़ी में हर सीट के नीचे तहखाना बनाया गया था। जिसमें शराब छुपाकर रखी गई थी।

बताया जा रहा कि बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि झारखंड से एक गाड़ी में भारी मात्रा में शराब बिहार लाई जा रही। जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई और सुमो गाड़ी को पकड़ा। जिसमें शराब के 22 कार्टून बरामद हुए। पुलिस ने झारखंड बोकारो के रहने वाले शराब तस्कर अजय कुमार को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें:- रेमडेसिविर के बाद पटना के अस्पतालों में अब इस इंजेक्शन की किल्लत, ब्लैक फंगस के खिलाफ माना जाता है अचूक हथियार

बरामद शराब को बोकारो से समस्तीपुर पहुंचाना थी तभी उत्पाद विभाग की टीम ने बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया राजेंद्र पुल के पास से इसे जब्त कर लिया। चार पहिया वाहन में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी तो पुरानी बात है लेकिन सभी सीट के अंदर तहखाना बनाकर शराब छुपाने का ये तरीका बिल्कुल अलग ही था।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3iigtj5

Goa Board to look at Class IX marks while calculating Class X score



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3c87KMa

Andhra Pradesh school summer vacation till June 30

The AP school education department has extended summer vacation for teachers and students of classes I to X for all schools under all managements till June 30 due to the ongoing second wave of Covid-19.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3fAnlGH

CBSE threatens disaffiliation to schools over data disclosure



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3yM7yMq

Maharashtra SSC syllabus for FYJC test worries other board pupils



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/34zdXwt

वीडियो कॉल पर विधायक के सामने अश्लील हरकत करने वाला लड़का निकला, 21 लोगों को ऐसे फंसाया

छतरपुर
कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित केस में छतरपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। विधायक को आधी रात को एक कॉल आया था। वीडियो कॉल आने के बाद विधायक के सामने महिला अश्लील हरकत करने लगी थी। अगले दिन अश्लील वीडियो भेज विधायक को महिला ब्लैकमेल करने लगी थी। इसके बाद विधायक ने पुलिस में शिकायत कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद राजस्थान से युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ही महिला की आवाज में विधायक को फोन करता था।

महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को घर के सेप्टिक टैंक में किया दफन, पांच साल बाद खुलासा

दरअसल, कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने 22 तारीख को थाना गढ़ी मलहरा पहुंचकर मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में विधायक नीरज दीक्षित ने यह कहा था कि एक महिला ने उन्हें देर रात अश्लील वीडियो कॉल किया। सुबह में ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग करने लगी। इस मामले में छतरपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3wNvUU3

Anna University vice-chancellor search panel invites applications



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2SFdSoy

मास्क के लिए पुलिसकर्मियों से उलझा बीजेपी नेता, दिखाने लगा सत्ता धौंस, कहा- तुम मुझे जानते नहीं

जबलपुर
संस्कारधानी जबलपुर में पुलिस से बदसलूकी के कई मामले सामने आए हैं। ज्यादातर विवादों की वजह है, मास्क के लिए टोकना है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में एक बीजेपी नेता बिना मास्क के घूम रहा है। मास्क के लिए जब पुलिसकर्मी ने रोका तो वह भड़क गया है। पुलिसकर्मी को बीजेपी नेता ताव दिखाने लगा।

ग्वालियर सेंट्रल जेल में कैदी ने की जान देने की कोशिश, नींद की 20 गोलियां खाईं

पूरा मामला जबलपुर स्थित भानतलैया इलाके का है। रामू सोनकर नाम का व्यक्ति बिना मास्क के अपने परिवार के साथ दो पहिया वाहन से जा रहा था। पुलिस चेक पोस्ट पर जब पुलिस के जवानों ने उसे रोका तो वह सत्तारूढ़ पार्टी का हवाला देकर पुलिस से बहस करते लगा। पुलिस ने भी उसे समझाइश दी की मास्क पहनकर बाहर निकलना है, लेकिन रामू सोनकर उल्टा पुलिस वालों पर पार्टी का धौंस देता रहा। पुलिस से बहस करने वाले व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मोदी सरकार के सात साल, एमपी के सीएम शिवराज ने बताया कैसा रहा कार्यकाल

पुलिस ने जब उसे चालान कटाने को लेकर कहा तो वह ऐसे ही चला है। हनुमानताल प्रभारी उमेश गोलानी ने कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह वीडियो दो दिन पहले का है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3c4iBqz

Yaas News : DMCH के बाद दरभंगा में 'गया थाना पानी में', यकीन न आए तो ये वीडियो देख लीजिए

मुकुल कुमार, दरभंगा: जिले के सबसे बड़े अस्पताल DMCH के बाद अब दरभंगा में थाना भी पानी में तैरता मिला है। चौंकिए मत, हम सही कह रहे हैं... यकीन न आए तो ये वीडियो देख लीजिए। DMCH से ही सट दरभंगा मेडिकल कालेज कैम्पस के बेंता सहायक थाना है जहां यास तूफान के साथ हुई भारी बारिश ने हाल खराब कर दिया है। पूरे 24 घंटे से थाना पानी में डूबा पड़ा है।


दरभंगा में 'गया थाना पानी में'
थाने के अंदर जमे पानी में मछलियों के साथ साथ कीड़े मकोड़े भी तैरते नजर आ रहे हैं। गंदे पानी के बीच तैनात पुलिसवालों को सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जंतुओं का भी डर है। लोगों को अगर कोई शिकायत दर्ज करानी हो तो समझ लीजिए कि उसे एक दरिया ही पार करना पड़ेगा। थाने में ड्यूटी निभा रहे पुलिसवाले रामू प्रसाद ने बताया कि थाना परिसर में घुटनों भर पानी लगा है तो अंदर सभी कमरों में भी पानी अपना कब्जा जमाए बैठा है। इसी बरसाती पानी के बीच ही सभी काम को भी निपटाना है। इन्होंने सुना है कि ऊपर के अधिकारी पानी निकलवाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3c6lN4X

Purnea News : बिहार में DMCH के बाद पूर्णिया में अंधेरगर्दी की हद... JCB पर ले जाकर दफनाया कोरोना संक्रमित का शव

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में कोरोना से एक बुजुर्ग मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता सामने आई है। हुआ ये की बुजुर्ग मरीज की मौत के बाद उसके शव को जेसीबी से ढोकर नदी किनारे ले जाया गया, फिर दफना दिया गया। यही नहीं मृतक शख्स के परिजनों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया। हालांकि, मामले का जब खुलासा हुआ तो सिविल सर्जन ने अमौर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।

पूर्णिया में सामने आया चौंकाने वाला मामला
पूरा मामला पूर्णिया के अमौर प्रखंड के बेलगच्छी स्थित कोविड सेंटर का है, जहां भर्ती पांचू यादव की शनिवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। इसके बाद पीपीई कीट पहनकर दो स्वास्थ्यकर्मी स्ट्रेचर पर शव लेकर आते हैं और जेसीबी मशीन के आगे में डाल देते हैं। इसके बाद उसी जेसीबी से प्लास्टिक में लपटे शव को 2 किलोमीटर दूर पलसा पुल के नीचे ले जाकर गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया जाता है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3uCwimW

Jaisalmer news : नागरिकता के अभाव में पाक विस्थापितों को करना पड़ रहा कोरोना वैक्सीनेशन का भी इंतजार

जैसलमेर
भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे जैसलमेर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के पास एक बस्ती है । ये बस्ती पाक विस्थापितों की बस्ती है। कोरोना संकट काल में ये दोहरी मार झेल रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये हिंदू शराणर्थी कई साल बीत जाने के बाद अभी भी नागरिकता से वंचित है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते जहां मानवता का पाठ जोरों पर पढ़ाया जा रहा है । वहीं इन शरणार्थियों को नागरिकता के अभाव में आधारकार्ड न होने के कारण शिक्षा,बिजली,राशन के साथ ही कोरोना वैक्सीन तक से भी अछूता रखा जा रहा है। बिना आधारकार्ड ये वैक्सीन लगवाने में अक्षम है और हिन्दुस्तानी होने के प्रमाण पत्र का इंतज़ार कर रहे है।


3 हजार से ज्यादा शरणार्थी कर रहे है नागरिकता का इंतजार
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में बसे पाक विस्थापित हिन्दू शरणार्थियों में से तीन हजार को तो अब भी नागरिकता का इंतजार है। अब तक दस हजार को नागरिकता मिल चुकी है। भारतीय नागरिकता नहीं मिलने के कारण जहां पहले से ही ये लोग पढ़ाई, रोजगारी और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में असमर्थ थे। वहीं अब इन्हें वैक्सीन लगने को लेकर भी कोई राह निकलती नहीं दिखाई दे रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3i3ZFMk

Live video : घर के सामने बाइक पार्किंग के लिए मना, तो 15 दिन पहले खरीदी कार को कर गए चकनाचूर

कोटा, अर्जुन अरविंद
प्रदेश में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। ताजा मामला कोटा का है। यहां कोटा -लालसोट मेगा हाईवे पर गिरधरपुरा गांव स्थित साईनाथ रेस्टोरेंट पर हैरान करने वाली घटना घटी। यहां रेस्टोरेंट में आने वाले बदमाश ग्राहक युवकों ने तेजमल सुमन नामक व्यक्ति की कार के शीशों को डंडे , लोहे के पाइप और सरियों से चकचानूर कगर दिया।

पोकरण: कोरोना काल में तंगी बढ़ी तो 80% ने 'उज्जवला' छोड़ फिर से चूल्हा अपनाया

15 दिन पहले ही शोरूम से निकाली थी कार
घटना शनिवार रात 10 बजे की है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बताया गया है कि रेस्टोरेंट पर आने वाले ग्राहक युवकों को तेजमल ने उसके मकान के सामने बाइक हटाने और आगे से बाइक मकान के सामने खड़ी ना करने के लिए टोका था, जो बदमाशों को नागवार गुजरी। इसके बाद बीती रात को दो मोटरसाइकिल पर पांच युवक आए और तेजमल सुमन द्वारा 15 दिन पहले शोरूम से खरीदी 14 लाख की गाड़ी को बड़ा नुकसान कर चले गए।

Live मर्डर : डॉक्टर दंपती को गोलियों से भूना, प्रेमिका का भाई ही निकला हत्यारा

घटना का पता सीसीटीवी फुटेज से चला
घटना का पता कार मालिक तेजमल सुमन को सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से चला। इस मामले में कार मालिक ने अब कुन्हाड़ी थाना में शिकायत दी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3iaUHgK

Coronavirus India Update: दूसरी लहर में डबल स्‍पीड से कम हो रहा कोरोना, जानें अपडेट

नई दिल्ली
भारत में कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। रविवार को लगातार चौथा दिन रहा जब नए मामले 2 लाख से कम रहे। पूर्वोत्‍तर के कुछ राज्‍यों को छोड़ दें तो लगभग पूरे देश में केसेज घटे हैं। दूसरी लहर में कोरोनावायरस के मामलों में जितनी तेजी से इजाफा हुआ था, उतनी ही रफ्तार से केसेज कम भी हो रहे हैं।

दूसरी लहर में औसत डेली केसेज में 50% की गिरावट पहली लहर के मुकाबले आधे समय में दर्ज की गई है। पहली लहर में औसत डेली केसेज 17‍ सितंबर को पीक पर थे। छह हफ्तों बाद यानी 30 अक्‍टूबर को आंकड़ा आधा रह गया। हालांकि रोज मौतों के आंकड़े में उतनी तेज गिरावट नही देखी गई। 7 दिन के आधार पर डेली मौतों का औसत पीक से करीब 18% तक कम हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के एक दिन में 1,65,553 नए मामले आए जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,78,94,800 पर पहुंच गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34zKUZC

मोदी सरकार के सात साल, एमपी के सीएम शिवराज ने बताया कैसा रहा कार्यकाल

भोपाल
मोदी सरकार के सात साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। बीजेपी इसे सेवा दिवस के रूप में मना रही है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी केंद्र की सरकार के सात साल पूरे होने पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के ऐतिहासिक 7 साल पूरे हो रहे हैं। एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण में यह 7 वर्ष मील के पत्थर के रूप में सदैव याद किए जाएंगे।

लॉकडाउन में घर से घूमने निकले लोग, पुलिस ने पकड़-पकड़कर करा दिया कोरोना टेस्ट

शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाते मैंने सदैव उनसे मार्गदर्शन पाया। जब भी समस्या आई मैंने मोदी जी से फोन पर बात की और उन्होंने समस्या का तत्काल समाधान दिया। वह दृढ़ इच्छाशक्ति वाले संवेदनशील ऐसे नेता हैं, जिनके दिल और दिमाग में 24 घंटे केवल देश की समृद्धि, प्रकृति, विकास और जनता के कल्याण के अलावा और कुछ है ही नहीं।उन्होंने कहा कि जिद, जुनून और जज्बा अपने देश की जनता के लिए है जो कि सदैव उनके दिल में रहता है।

हनीट्रैप की पेन ड्राइव रख फंसे कमलनाथ, एसआईटी ने जारी किया नोटिस, दो जून को पूछताछ भी करेगी

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी उसी जज्बे से काम कर रहे हैं। मैं देश प्रेम के और जनकल्याण के इस जज्बे को प्रणाम करता हूं। वहीं, एमपी में कई जगहों पर नेताओं ने आज सेवा भी की है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fwFlS3

Yaas News : नवादा में यास ने बरपाया गरीबों पर कहर, पूरी बस्ती डूबी... प्रशासन को खबर तक नहीं मिली

अमन राज, नवादा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के समीप महादलित टोला पूरी तरह डूब गया है। यास के असर से हुई भारी बारिश ने गरीबों के आशियाने को तबाह कर दिया। गांव के लोग बताते हैं कि नेशनल हाईवे 31 के निर्माण होने के कारण इस तरह के जलजमाव की समस्या हुई है जिससे लोगों को काफी क्षति पहुंची है। तेज बारिश के कारण गांव में लगभग 20 से ज्यादा घर डूब गए। हाल ये है कि गरीबों की बस्ती में पानी घुसने की खबर प्रशासन तक को नहीं थी। NBT संवाददाता मौके पर पहुंचने वाले पहले बाहरी शख्स थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vzfrTz

लॉकडाउन में घर से घूमने निकले लोग, पुलिस ने पकड़-पकड़कर करा दिया कोरोना टेस्ट

मंडला
जिले में 1 जून की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। कर्फ्यू की वजह से लोगों को बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी है, इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं। इस वजह से शनिवार को मंडला कोतवाली पुलिस ने अनलॉक होने से पहले सख्ती दिखाना शुरू कर दी है। पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को पकड़कर उनका कोरोना टेस्ट कराया है।

हनीट्रैप की पेन ड्राइव रख फंसे कमलनाथ, एसआईटी ने जारी किया नोटिस, दो जून को पूछताछ भी करेगी

कोरोना टेस्ट के नाम सुनते ही बेवजह घूमने वाले लोग चिल्लाने लगे और पुलिस के आगे हाथ जोड़ने लगे। बेवजह निकलने वालों ने कहा कि अब वह बेवजह नहीं निकलेंगे। इस दौरान कई लोगों ने पुलिस के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की। पुलिस इसके बावजूद उनका कोरोना टेस्ट करवाया है। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बेवजह घूमने वालों का कोरोना टेस्ट कराया है।

Tikamgarh News : दबंगों से विवाद, रात में आकर फूंक दिया गरीब का घर, भागकर बचाई जान

कोतवाली थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने कहा कि जो लोग सब्जी किराना का नाम लेकर बेवजह घर से निकल रहे हैं। आज उनको पकड़कर कोरोना टेस्ट कराया ताकि डर की वजह से वह अब बिना काम के नहीं निकले।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fwHOw0

Yaas News : यास ने अररिया की सूरत बिगाड़ी, भारी बारिश के बाद नर्क में तब्दील शहर देखिए

राहुल कुमार ठाकुर, अररिया: चक्रवाती तूफान यास भले ही थम गया हो,लेकिन उसका असर अभी भी है। यास तूफान के कारण मौसम के बदले मिजाज के बीच मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शनिवार के दिन हल्की धूप खिलने के बाद देर शाम से फिर मौसम ने मिजाज बदला और आसमान में घने काले बादल मंडराने शुरू हो गये और फिर देर रात से हो रही झमाझम बारिश शुरू हो गई।

बारिश से थमी जिंदगी
देर रात से हो रही बारिश के कारण लोगों की जिंदगी थम सी गयी है। लोग घरों में ही कैद है। कोरोनाकाल और लॉकडाउन में मिलने वाले रियायत समय में लोग अपनी जरूरत के सामानों की खरीददारी के लिए बाहर निकलते थे, लेकिन तेज बारिश के कारण घरों में ही दुबके रहने को लोग मजबूर हैं। बारिश के कारण सड़कों पर वीरानगी और सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह बाजार में दिखनी वाली भीड़ बारिश के कारण नदारद रही।

बाजार में जलजमाव और कीचड़
अररिया जिला का फारबिसगंज शहर बारिश के कारण जल जमाव की समस्या से जूझता नजर आया। मुख्य सड़क मार्ग में सदर रोड ने कई स्थानों पर जलजमाव हो जाने से लोग परेशान हैं। कई दुकानों और घरों में भी नाले का गंदा पानी प्रवेश कर गया है। वहीं फारबिसगंज नगर परिषद की ओर से कराये गये नाले की उड़ाही के बाद कचरों का उठाव नहीं होने से कई इलाकों में सड़क पर कीचड़ पसर गया




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fABxPG

Bihar News : पटना में जेडीयू नेता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, सनसनीखेज वारदात से इलाके में पसरा खौफ

अर्जुन, पटना: दानापुर में रविवार को अपराधियों ने सत्ताधारी जेडीयू नेता को गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान JDU नेता को करीब से तीन गोलियां मारी हैं। दानापुर में हुए इस हमले में घायल नेता मोहम्मद अरशद को सगुना मोड़ के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मोहम्मद अरशद दानापुर कोर्ट में वकील भी है और जेडीयू के मुस्लिम प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। बताया जाता है कि हमलावर पांच की तादाद में आए थे। गोली मारने के बाद जेडीयू नेता को ईंट और पत्थर से भी मारा गया। घरवालों ने इस मामले में 4 लोगों पंचम, विधान राय, संटू राय और विक्की राय पर आरोप लगाया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34ss4nv

Nagpur University summer-2021 exams in 8 phases from June 15

Nagpur University declared its much-awaited schedule of summer 2021 examinations which were inordinately delayed due to the Covid-19 pandemic-induced lockdowns. It has also extended the last date of exam form filling, from May 29 to June 7, following complaints by students and college managements. Even the deadline for colleges to submit these forms in NU has been extended till June 10.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3p1cjgL

Samastipur News : समस्तीपुर में लेफ्ट विधायक पर हमले के बाद वामपंथी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

संजीव तरुण, समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में लेफ्ट विधायक पर हमले के बाद सियासी माहौल गरम हो उठा है। इसी दौरान रविवार को सीपीएम कार्यालय पर विभूतिपुर विधायक अजय कुमार पर हुए हमला के विरोध में वामपंथी दलों ने अस्पताल गोलम्बर पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा - पटना मार्ग को पटेल मैदान के पास सड़क जाम कर दिया है। सभी प्रदर्शकारी नेताओं ने एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला बीती रात का है जब 15 से 20 की संख्या में अपराधियों ने सीपीआईएम कार्यालय पर धावा बोल दिया और विधायक अजय कुमार पर हमला किया। इस दौरान उनका बॉडीगार्ड जख्मी हुआ है। फिलहाल पुलिस भी मामले की तफ्तीश कर रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vBqage

Yaas Update : मुजफ्फरपुर में यास का कहर, बागमती में उफान से 16 पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा

संदीप, मुजफ्फरपुर: चक्रवाती तूफान यास ने मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में कहर बरपाया है। खासतौर पर बागमती नदी के उफान की वजह से भारी नुकसान की खबर है। बढ़े जलस्तर के कारण मुजफ्फरपुर के कटरा और औराई समेत विभिन्न प्रखंडों में भारी बारिश से चचरी पुल और सड़कों के क्षतिग्रस्त हो जाने से 16 पंचायतों का सड़क संपर्क भंग हो गया है। कटरा के बकुची में बागमती पर बने पीपा पुल का पहुंच पथ डूब गया है जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। वहीं बसघटा डायवर्सन ध्वस्त होने से कटरा उत्तरी भाग की 16 पंचायतों का सड़क संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है। औराई में बागमती के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने से अतरारघाट पर बना चचरी पुल नदी की तेज धारा में बह गया। इसके ध्वस्त होने से छह पंचायतों की एक लाख से अधिक आबादी का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3yN4Kia

एमपी में अपनी सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा, बिजली ऑफिस में गद्दा डालकर लेट गए

रीवा
एमपी में बीजेपी की सरकार है। रीवा जिले के मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रीवा जिले स्थित पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ऑफिस में वह मौन धरने पर बैठ गए हैं। विधायक वह गद्दा और तकिया डालकर लेट गए, उसके बाद बिजली ऑफिस में हड़कंप मच गया है। किसी को यह समझ में नहीं आया है कि विधायक यहां धरने पर क्यों बैठे हैं।

कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मी पिता, डॉक्टर बेटा और बहू की तिकड़ी, जिले में खूब है इनके काम की चर्चा

मौन धरना होने की वजह से वह किसी से बात नहीं कर पा रहे थे। विधायक का यह रूप देखकर सभी लोग हैरान थे। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक शनिवार दोपहर एक बजे बीजेपी ऑफिस पहुंचे थे।विधायक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। बिजली विभाग के कर्मचारी से लेकर क्षेत्र के लोग तर इनके कारनामे से अचंभित हैं।

Tikamgarh News : दबंगों से विवाद, रात में आकर फूंक दिया गरीब का घर, भागकर बचाई जान

दरअसल, विधायक ने कुछ दिन पहले लो वोल्टेज और बिजली कटौती को लेकर शिकायत की थी। उसके बावजूद भी बिजली विभाग में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसी को लेकर विधायक नाराज थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3i2Re3T

Chhapra News : सस्ते सोने का खेल देख लीजिए... छपरा में पकड़ी गई दो ठग महिलाएं

अमित गिरी, छपरा: अगर राह चलते आपको कोई सोने का गहना दिखाकर सस्ते में बेचने की बात करे तो जरा होशियार ही रहिएगा। छपरा में ऐसा ही करते दो महिला ठगों को लोगों ने दबोच लिया। इन ठगों ने डॉक्टर से इलाज कराने पहुंची एक महिला से शातिर अंदाज में गहनों की ठगी शुरू कर दी। शनिवार को छपरा के रसूलपुर बाजार पर एक निजी क्लीनिक में इलाज करा कर एक महिला कुंती देवी दवा खरीद रही थी। तभी ठग महिला ने उसे रोका और कहा कि उसके पास चोरी के गहने हैं जिसे वो काफी कम दाम में दे देगी। इसी दौरान दोनों ठग महिलाएं पीड़ित को एकांत में ले जाकर उसके गहने उतरवाने लगीं। तब पीड़ित महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ये सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों ठग महिलाओं को रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार भारती ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2SGFWYo

Saturday, May 29, 2021

MP Board result 2021 for classes 9th and 11th declared, here's direct link

The MP Board has declared the results based on the revision test held in November and half-yearly examination conducted in February. However, the exams that have better marks have been considered for the preparation of results.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3uA0q2g

Bihar School Holidays 2025: Official list of holidays announced, check summer vacation dates and more

Bihar School Holidays 2025: The Bihar Education Department announces the 2025 school holiday calendar with 72 holidays. Key breaks include a...